06 फ़रवरी 2021

टीजीटी बैचवाईज भर्ती फाईल तैयार, जल्दी ही मिलेगी नियुक्तियां


राज्य के शिक्षा विभाग में लंबित दो मुख्य मामले अब सुलझने वाले हैं। इनमें से एक है टीजीटी बैचवाइज भर्ती और दूसरा टीजीटी से पीजीटी यानी स्कूल लेक्चरर न्यू की प्रमोशन। 


 शिक्षा निदेशालय के अनुसार टीजीटी बैचवाइज भर्ती की फाइल अब तैयार है। इसे मंजूरी के लिए अब शिक्षा मंत्री को भेजा रहा है। जल्द ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।


 शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर शिमला आने वाले हैं। यदि वे शिमला अभी न भी आए तो फाइलें कुल्लू भिजवाने के आदेश हैं। जबकि उच्च शिक्षा निदेशालय में लंबित टीजीटी से पीजीटी की प्रमोशन में अभी थोड़ा वक्त लगेगा।



 निदेशलय के अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में करीब एक हफ्ते का समय और लग सकता है। यह फाइल भी पहले शिक्षा मंत्री को आएगी और वहां से इसकी अप्रवूल मिलेगी। 


क्योंकि इन दोनों मामलों में शिक्षकों को नए स्टेशन मिलने है। दोनों मसले पंचायती राज चुनाव से पहले के लंबित हैं। टीजीटी से पीजीटी प्रमोशन के बाद टीजीटी में प्रमोशन के रास्ते भी खुलने वाले हैं। इसलिए इसका इंतजार हो रहा है।

पंजाब में अध्यापकों की आनलाइन तबादले 6 फरवरी से , पोरटल खुला

Disclosing this here today Punjab Education Minister Mr. Vijay Inder Singla said that for the teachers, computer teachers, education workers and volunteers working under the education department to get the general transfer applications online for the session 2021-22 online transfer portal 2019 Opened from 6 February to 13 February.


 Vijay Inder Singla said that under the online transfer policy, teachers can apply for transfers in the session 2021-22 but these transfers will be effective only after April 10, 2021 or the commencement of the new session. Giving more details in this regard, the Cabinet Minister said that the teachers who had applied in the session 2020-21 do not need to re-apply but if the teachers want to revise the data they can. 


He said that for the first time around 7300 teachers were transferred by the education department under the online transfer policy. He said that during the session 2020-21 many teachers had applied for transfers online but due to the outbreak of Kovid-19 epidemic the schools were closed for a long time and no transfers were made in the session 2020-21.


 He said that now for the session 2021-22 besides all the regular teachers, computer faculties, education personnel, EGS volunteers, STRs, AIEs have also been given the opportunity to apply.

ब्रेकिंग : इस जिले भाषा अध्यापकों, कला अध्यापकों व शास्त्री शिक्षकों की भर्ती, 22 तक करें आवेदन




निदेशक युवा सेवाएं एवम खेलकूद हिमाचल प्रदेश शिमला ने जिला ऊना को स्र्पोटस कोटे से सम्बन्धित शास्त्री के 6 पद भाषा अध्यापकों के 3 पद तथा कला अध्यापक का 1 पद कार्यालय स्तर पर भरने हेतू अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है।  

पात्र अभ्यार्थी जो कि पद की शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करता है तथा हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी हो वह 22.02.2021 से पहले-पहले अपने दस्तावेज   कार्यालय में जमा करवाएं। 


 स्र्पोटस श्रेणी 3 तथा 4 से सम्बन्धित कोई भी पात्र अभ्यार्थी जो कि पद की शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करता है तथा हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी हो वह 22.02.2021 से पहले-पहले अपने दस्तावेज   कार्यालय में जमा करवाएं। 

इन पदों की शैक्षणिक योग्यता से सम्बधित R&P Rules तथा खेलों की सूची इस कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। किसी प्रकार की जानकारी हेतू इस कार्यालय के दूरभाष न0 01975-223586 पर संमपर्क करें। स्र्पोटस श्रेणी 1 तथा 2 से सम्बन्धित इच्छुक अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकते है। देवेंन्दर चंदेल, उपनिर्देशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना जिला ऊना हि0प्र0

Download official notification here 


For more jobs in Himachal click here 



हिमाचल प्रदेश सचिवालय में क्लर्कों की भर्ती, अधिसूचना जारी

Applications in the prescribed format are invited from the desirous candidates with disability, who are bonafide residents of Himachal Pradesh, for recruitment to 06(Six) posts of clerk in H.P. Secretariat on Contract basis. 

The detail of post(s) and eligibility conditions 

 Name and address of the employer
The Under Secretary(SA) to the Goverment of Himachal Pradesh, Shimla-171002

Number of vacancies 06(Six), 2(VI), 02(OH) & 02/HI); VI(B, LV), OHOL, OA, BL OLA) & HI(HD) (All the posts are to be filled up on CONTRACT BASIS) VI-Visually Impaired, B-Blind, LV-Low Vision OH-Orthopaedically Handicapped OL One Leg, OA One Arm, BL Both legs. OLA-One leg and one amm, HI Hearing Impaired.

Pay and allowances Rs.7810 - only as contractual amount
Nature of Vacancy : Clerk, Ministerial, Class-Ill(Non-Gazetted)



Qualifications required
 Essential : 
1. Should have passed 10+2 examination or its equivalent from a
recognized Board of School Education
University
2. Should posses a minimum speed of 30 W.PM. in
English typewriting or 25 W.P. M. in Hindi Typewriting on Computer.

3. Should have knowledge of word Processing "in
Computer as prescribed by the Recruiting Agency

(ii) Desirable
Knowledge of customs, manners and dialects of
the peculiar conditions prevailing in the Pradesh.

Age limits 
18-45 years as on 1st January, 2016, however, upper
age limit is relaxable upto 5 years as per govt rules. 







Other documents required for completion of selection:
1.additional qualification, if any 
2.Certificate of disabilities as certified by the Medical Board/ Authorities (i.e. Health & Family welfare authorities Medical Board) 
3.Certified copy of belonging to notified backward Area or Panchayat, as the case may be. (Issued by SDO(c) Tehsildar/Naib Tehsildar.) 
4.Land Less family family having land less than 1 Hectare to be certified by the concerned Revenue Authority. (Issued by SDO(c) Tehsildar/Naib Tehsildar.) 
5.Non-employment Certificate to the effect that none of the family member is in Government/Semi Government. (Issued by SDO(C) Tehsildar/Naib Tehsildar.) 
6. BPL Family having family annual income (from all sources) below Rs. 40,000/- or as per prescribed by the Govt. from time to time. (issued by BDO) 

7.Widow/ divorced destitute/ single women (issued by BDO) 
8.Single daughter' orphan (issued by BDO) 

9.Certificate of Category (SC/BC) and bonafide Himachali. (issued by competent authority) 
10.Certificate of training of at least 6 months duration related to the post applied for from a recognized University Institution. 

11.Certificate of experience upto a maximum of 5 years in Govt/Semi Govt. organization relating to the post
applied for. 


Also read हिमाचल में हो रही है जेबीटी, टीजीटी, शास्त्री व हिंदी अध्यापकों की भर्ती

TGT RECRUITMENT HP


HP JBT RECRUITMENT 2021

प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती 2021



Mode of Selection
- The total selection process is of 30 marks with following distribution, as under:- 
1. Weightage for essential educational qualification i.e. 10+2%of marks obtained would be divided by 10- 10 marks 

2. Weightage for maximum disabilities as certified by the Medical Board Authorities. (40% 10 59%-2 marks) ( 60% to 70%-4 marks) (80% to 100%) -6marks) 
3. Weightage for maximum additional qualification of marks obtained would be divided by 25) 4 marks.

 4. Belonging to notified backward Area Panchayat-1 mark 

5. Land less family family having land less than 1 Hectare to be certified by the concemed Revenue Authority=1 mark

 6. Non-Employment certificate to the effect that none of the family member is in Govt./Semi Govt. service mark. - 1 mark

7. BPL family having family anual income from all sources below 40,000- or as prescribed by the Govt from time to time-2 marks 
8. Widow divorced destitute Single Woman-1 mark 
9. Single daughter Orphan-1 mark
 10. Training of at least 6 months duration related to the post applied for from a recognized University institute-1 mark 

11. Experience upto maximum of 5 years in Govt/Semi Government organization relating to the post applied for(0.4 mark only for each  year) 2 marks. 


Application Form:- Application form can be downloaded from the official website of Secretariat Administration i.e. www.himachal.nic.in 

 2. How to apply:- The application form duly filled alongwith requisite documents be sent through registered post to the following address:
 The Under Secretary(SA) to the Government of Himachal Prade Room No.307(Armsdale Building H.P. Secretariat, Shimla-17100


Last Date:- The applications along with relevant supporting documents should reach in the office of the Under Secretary(SA) to the Governme of Himachal Pradesh Room No.307. Armsdale Building, H.P. Secretariat, Shimla-171002 on or before 06.03.2021 from Non Tribal Areas positive and the candidates of Tribal Areas of Himachal Pradesh shall be given an additional time to submit their applications i.e. on or before 15.03.2021

हिमाचल लोक सेवा आयोग में विभिन्न पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

Online Recruitment Applications (ORA") are invited from desirous and eligible candidates for recruitment to the following posts through ORA, which shall be available on the Commission's website www.hppsc.hp.gov.in/hppsc upto 04-03-2021 till 11:59 P.M.,

Department : Name of Post 
 Horticulture,    H.P. Horticulture Development Officer 
 Pay Scale 
Rs. 10300-34800+ Rs. 5000 (G.P.) 
 
Total  posts : 15
Category Wise No. of Post(s) (Backlog posts) (UR EX. SM of H.P.=09, SC EX.SM of H.P. = 01, OBC Ex SM of H.P. = 01. General Ward of Freedom Fighter of H.P. = 01, SC Ward of Freedom Fighter of H.P. - 01. General PH. HI of H.P.=01, & SC PHHP of H.P.=01) 


 Information & Public Relations. Assistant Public Relation Officer H.P 

Pay scale : Rs. 10300-34800+ Rs. 4200 (G.P.) 
Total posts  : 03 posts 
Category Wise No. of Post(s)
(UR Ex-Servicemen of H.P.=02 & EWS of H.P. 01) 



05 फ़रवरी 2021

JBT RECRUITMENT DISTT SOLAN

 


150 बेलदार बनेंगे बाबू

लोक निर्माण विभाग में अब बेलदार भी बाबू बन सकेंगे। इस संबंध में मंत्रिमंडल ने चालकों व ऑपरेटरों के 150 पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की है। यह सीमित सीधी भर्ती यानी एलडीआर कोटे के तहत मंजूरी दी है। इसके तहत नई भर्ती नहीं होगी। पहले से जो बेलदार चालक, ऑपरेटर का कार्य कर रहे थे, अब उन्हीं को पदोन्नति के मौके मिलेंगे। ये अभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। 


 एलडीआर कोटे के तहत इनका अलग से टेस्ट होगा। इसे पास करने के बाद टाइपिंग की परीक्षा देनी होगी। दोनों में उतीर्ण होने के बाद ये तृतीय श्रेणी कर्मचारी कहलाएंगे। उस सूरत में उन्हें इंक्रीमेंट भी मिलेगी और ग्रेड पे में भी इजाफा होगा। 

सूत्रों के अनुसार लोक निर्माण विभाग ने करीब 354 पदों को सीमित सीधी भर्ती से भरने का प्रस्ताव तैयार किया था, लेकिन अभी उसमें से 150 पदों को ही भरने की स्वीकृति मिली है। रक्षकों की होगी तैनाती मंत्रिमंडल ने दैनिक आधार पर बड़ी जिला पुलिस में 30 गृह रक्षकों को तैनात करने को भी स्वीकृति प्रदान की। इससे कानून, व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकेगा।

जिला सोलन में जेबीटी के भरे जाएंगे 47 पद,


जिला सोलन में जेबीटी शिक्षकों के 47 पद बैचवाइज भरे जाएंगे। इसके लिए काउंसिलिंग 15 से - 18 फरवरी तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) सोलन के कार्यालय में होगी। सामान्य श्रेणी के 19, अनुसूचित जाति के 11, अनुसूचित जनजाति का एक,  अन्य पिछड़ा वर्ग के नौ, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छह और स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों का एक पद भरा जाएगा।

जेबीटी भर्ती 2021: सभी जिलों में जेबीटी के पदों पर भर्ती पढ़े यहाँ
 उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा रोशन जसवाल ने कहा कि यह भर्ती अनुबंध आधार पर की । जाएगी। विभिन्न रोजगार कार्यालयों से पात्र उम्मीदवारों की सूची प्राप्त हो चुकी है। पात्र अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलावा पत्र प्रेषित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन पदों पर काउंसिलिंग के लिए सामान्य श्रेणी के लिए वर्ष 2011 के उत्तीण अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए वर्ष 2013 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। अ

अन्य जिलों में शास्त्री भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें

भ्यर्थियों को सुबह साढ़े 10 बजे से पहले कार्यालय में पहुंचना होगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ दसवीं व जमा दो कक्षा का प्रमाणपत्र जेबीटी, शिक्षक योग्यता परीक्षा प्रमाणपत्र, हिमाचली प्रमाणपत्र और आरक्षित श्रेणी से संबंधित प्रमाणपत्र लाना होगा। अभ्यर्थियों को नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र तथा चरित्र प्रमाण पत्र, जोकि प्रदेश सरकार की ओर से अधिकृत सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, साथ लाना होगा।

चंबा में शास्त्री के 56 पदों को भरने के लिए काऊंसलिंग 18 से


शिक्षा विभाग चंबा में शास्त्री अध्यापकों के 56 पद भरे जाएंगे। बैचवाइज आधार पर भरे जाने वाले इन पदों के लिए विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदों में सामान्य वर्ग से 19 व ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) से नौ पद भरे जाने हैं। अन्य पद विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षित रखे गए हैं। शास्त्री के इन पदों के लिए 18 व 19 फरवरी को काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी।


 काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी को संबंधित रोजगार कार्यालय से कॉल लेटर भेजे गए हैं। जिन अभ्यर्थियों को कॉल लेटर प्राप्त हुए हैं, वे उपरोक्त निर्धारित तिथि पर अपने सभी दस्तावेजों के साथ सुबह दस बजे उपनिदेशक कार्यालय पहुंचकर काउंसिलिंग में भाग लें। 



अन्य जिलों में शास्त्री भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें
जिन अभ्यर्थियों को कॉल लेटर नहीं मिले हैं, और वे इन पदों को लेकर निर्धारित योग्यता पूरी करते हैं तो वे भी सभी दस्तावेजों के साथ काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई योग्य उम्मीदवार निर्धारित तारीख को काउंसिलिंग में नहीं पहुंचेगा तो उनकी दावेदारी बाद में स्वीकार नहीं की जाएगी। 
जेबीटी भर्ती 2021: सभी जिलों में जेबीटी के पदों पर भर्ती पढ़े यहाँ

काउंसिलिंग में पहुंचने वाले सभी अभ्यर्थियों को कोरोना से संबंधित निर्देशों का पालन करना होगा। ये बेरोजगार अभ्यर्थी लंबे समय से नौकरी की आस लगाए बैठे हैं। इनकी नियुक्ति होने के बाद जिले के स्कूलों में भी खाली चल रहे पद भर जाएंगे व बच्चों की बाधा दूर होगी।

बैचवाईज पदों का विवरण 


मंत्री मंडल का फैसला 250 पदों पर विभिन्न विभागों में भर्ती करेगी सरकार

 


मंत्रिमंडल ने लोक निर्माण विभाग में चालक/संचालक के 150 पदों को सीमित सीधी भर्ती के माध्यम से भरने को भी स्वीकृति दी।

 बैठक में फ्राश-कम-चैकीदार-कम-माली के 50 पदों को दैनिक आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से तथा हि.प्र. सचिवालय में सफाई कर्मियों के 28 पदों को आउटसोर्स आधार पर भरने की स्वीकृति दी गई। 

 मंत्रिमंडल ने करूणामुलक आधार पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में लिपिकों के दस तथा चतुर्थ श्रेणी के सात पदों को नियुक्त करने की अनुमति दी।

 मंत्रिमंडल ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में वाहन चालकों के पांच पदों को भरने का भी निर्णय लिया। 


 मंत्रिमंडल ने विभिन्न साहसिक गतिविधियों के दौरान अधिक सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए हिमाचल प्रदेश जल क्रीड़ा और संबद्ध क्रियाकलाप प्रारूप नियम-2021 और हिमाचल प्रदेश विविध साहसिक गतिविधियों (संशोधन) नियम-2021 को भी मंजूरी दी। 

 मंत्रिमंडल ने राज्य में एरो खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश एरो स्पोट र्स नियम-2020 को भी मंजूरी दी। मंत्रिमंडल के समक्ष कोविड-19 की स्थिति और शैक्षणिक संस्थानों को पुनः खोलने पर प्रस्तुति भी दी गई।

HP CABINET DECISION 5 फरवरी 2021


हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवटी से 20 मार्च तक चलेगा। वित्त मंत्री का जिम्मा संभाल रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर छह मार्च को प्रदेश का बजट पेश करेंगे। यह फैसला शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। इस संबंध में प्रस्ताव राज्यपाल को भेज दिया गया है। बजट सत्र के दौरान कुल 17 बैठकें आयोजित होंगी। 


15 फरवटी से छठी व सातवीं की नियमित कक्षाएं मंत्रिमंडल ने फैसला लिया है कि कोोरना महामारी के खतरे के बीच राज्य के शिक्षण संस्थानों में बच्चों की नियमित कक्षाएं जारी रहेंगी। 15 फरवरी से छठी व सातवीं कक्षाओं के बच्चों की नियमित कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। 15 फरवरी से शीतकालीन अवकाश वाले स्कूल भी खुल जाएंगे। 
कोोरना महामारी के खतरे को देखते हुए पहली से चौथी कक्षा के बच्चे स्कूल नहीं बुलाए जाएंगे। इन कक्षाओं के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। उनकी  परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी।

 बैठक में निर्णय लिया गया है कि यदि किसी शिक्षण संस्थान में छात्र, शिक्षक या फिर गैर शिक्षक कर्मचाटी कोटोना पॉजिटिव आता है तो उस संस्थान को केवल 48 घंटे के लिए ही बंद किया जाएगा। संबंधित एसडीएम प्रोटोकॉल के अनुसार संस्थान को सैनेटाइज करवाया जाएगा।

 सैनेटाइजेशन के 48 घंटे के बाद दोबारा से संस्थान को खोल दिया जाएगा। 


 सरकाघाट में आठ से खुलेंगे स्कूल मंडी जिला के सरकाघाट उप मंडल में शिक्षकों के कोटोना पॉजिटिव आने पर भी बैठक में चर्चा की गड़। मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि सरकाघाट उपमंडल के सभी सरकारी शिक्षण संस्थान आठ फरवटी से खुल जाएंगे। 


पहली अप्रैल से नया सत्र हिमाचल में 2021-22 का शौक्षणिक सत्र पहली अप्रैल से शुरू होगा। राज्य मंत्रिमंडल ने शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूटी दे दी है। 180 दिन के बजाय सत्र छोटा होगा। सरकार ने निर्णय लिया है कि शिक्षकों की छुट्टियों में कोई कटौती नहीं होगी। गैट क्षणिक गतिविधियों को कम किया जाएगा। सत्र शुरू होने के बाद शुरुआती दिनों में पिछली कक्षा के सिलेबस का रिवीजन करवाया जाएगा। 


 31 मार्च तक मिड डे मील पर रोक राज्य सरकार ने कोटोना के खतरे को देखते हुए मिड डे मील व्यवस्था को फिलहाल रोक लगा दी है। 31 मार्च तक यह टोक रहेगी। इस दौरान बच्चों को घटों से ही खाना लाना होगा। बच्चों को शिक्षा विभाग पूर्व की व्यवस्था के अनुसार सूखा रायान उपलब्ध करवाएगा। भोजन बनाने पर खर्च होने वाली राशि को अभिभावकों के बैंक खाते में जमा करवा दिया जाएगा।

JBT RESULT : जिला बिलासपुर में जेबीटी भर्ती का नतीजा जारी, देखें यहाँ

 

JBT RESULT : जिला बिलासपुर में जेबीटी भर्ती का नतीजा जारी, देखें यहाँ। जेबीटी भर्ती के लिए काऊंसलिंग 14 दिसम्बर को रखी गई थी।

04 फ़रवरी 2021

नेहरू युवा केंद्र शिमला में भर्ती

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों हेतु आवेदन आमंत्रित भारत सरकार स्वयंसेक्क सह को संगठित करके राष्ट्र निर्माण के लिये उनकी ऊर्जा एवं सामर्थ्य को   सुद्र्ढ  करने में  सहयोग करने केलिये युवाओं की सेवा चाहता है। आप को स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, लिंग भेद अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित अभियानों जागरूकता कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाने के लिये और विविध कार्यक्रमों व आपातकाल में आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन में सहयोग करने के लिये कहा जा सकता है। 

 पात्रता:- 1. शिक्षा:- 10वी उत्तीर्ण। (उच्चशिक्षितों तथा कम्प्यूटर एवं मोबाईल फोन की विभिन्न ऐपस के संचालन का ज्ञान रखने वालों को प्राथमिकता। 

2. आयु:- 18 वर्ष से 29 वर्ष ( 1 अप्रैल 2021को)। 

3. नियमित अध्यनरत छात्र राष्ट्रीय युवा स्वयंसेक्कहेतु आवेदन करने के लिये पात्र नही होंगे। 


 मानदेयः-रूपये 5000/-प्रतिमाह समस्त भतो सहित । यह ना तोकोई वेतनभोगी रोजगार है और नहीस्वयंसेक्क इसपर सरकार से रोजगार केलियेकोई अधिकारिक वकानूनी  कार्यवाही करने का अधिकारी होगा।

 आवेदन कैसे करें:- योजना की विस्तृत विवरण व ऑफलाइन आवेदन के लिये विभाग की वेबसाइट www. |nyks.nic.in को देखे। | आवेदक ऑफलाइन आवेदन भीविहत प्रपत्र में नीचे लिखे केहरू युवा केंद्र, कार्यालय के पते पर सीधे जमा कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथिदिनांक 20 फरवरी 2021है। | किसी भी प्रकार कीविशेष जानकारीहेतुकार्यालय के मेल आईडी  myshimla@gmail.com एवं अधोहस्ताक्षरी  सेनिम्न दूरभाष नं. पर संपर्क करें। 


 जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र गोपाल निवास, डोगरा लॉज, शिमला-4 (हि.प्र.) दूरभाष: 0177-2657178, 87399-51862, 80594-34323


नेहरू युवा केंद्र कुल्लू में 10 वीं पास युवाओं की भर्ती

भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय युवा कार्यक्रम विभाग राष्ट्रीय युवा कोर नेहरू युवा केंद्र कुल्लू राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के लिए आमंत्रण 


भारत सरकार स्वयंसेवक समूहों को संगठित करके राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी ऊर्जा एवं सामर्थ्य को सदद करने में सहयोग करने के लिए युवाओं को सेवा चाहता है। 


आपको स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, लिंग भेद, अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित अभियानों/जागरुकता कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए और विविध कार्यक्रमों के कार्यान्वयन अथवा आपातकाल में आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन में सहयोग करने के लिए कहा जा सकता है। 

योग्यता:- 1. शिक्षा-कम से कम 10वी उत्तीर्ण

 2. आयु- दिनांक 1 अप्रैल 2021 को 18 से 29 वर्ष के बीच 

. नियमित छात्र एनवाईसी स्वयंसेवक के लिए आवेदन हेतु पात्र नहीं हैं। 


मानदेय:- दो वर्षों के लिए सब कुल मिलाकर रु. 5000/- प्रतिमाह के दर से मानदेय दिया जाएगा। यह न तो कोई वेतनभोगी रोजगार है और न ही इससे स्वयंसेवक विधिक रूप से सरकार से किसी प्रकार के रोजगार का दावा करने का अधिकारी होगा।


 आवेदन कैसे करें:- विभाग की वेबसाइट देखें: nyks.nic.in पर योजना का विवरण, आवेदन प्रपत्र दिया गया है  अधिकारी के पास 20 फरवरी, 2021 तिथि को पूर्व आवेदन करें। सोनिका चंद्रा) जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कुल्लू कार्यालय 
आफलाइन आवेदन के लिए प्रोफारमा व नोटिफिकेशन यहाँ डाऊनलोड करें


जिला युवा अधिकारी, (जिला कार्यालय) युवा भवन मकान नं. 264 जिला कुल्लू वार्ड नं. ढालपुर, कुल्लू हि.प्र. 175101 डाक का पताः नेहरू युवा केंद्र कुल्लू फोन: 01902-222203,9540075537



नेहरू युवा केंद्र ऊना हि.प्र में 10 वीं पास युवाओं की

 

 

नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला हि.प्र. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार NY राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक (National Youth Volunteers) KS हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
 नेहरू युवा केंद्र ऊना (हिमाचल प्रदेश) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के लिए आमंत्रण भारत सरकार स्वयंसेवक समूहों को संगठित करके राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी ऊर्जा एवं सामर्थ्य को सुदृढ़ करने में सहयोग करने के लिए युवाओं की सेवा चाहता है। 

सेवा का विवरण:  आपको स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, लिंग भेद, अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित अभियानों जागरूकता कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए और विविध कार्यक्रमों के कार्यान्वयन अथवा आपातकाल में आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन में सहयोग करने के लिए कहा जा सकता है।


 योग्यता:- शिक्षा: कम से कम 10वीं उत्तीर्ण


आयु -दिनांक 1 अप्रैल 2021 को 18 से 29 वर्ष के बीच 
 नियमित छात्र एनवाईसी स्वयंसेवक के लिए आवेदन हतु पात्र नहीं हैं।

 मानदेय:- दो वर्षों के लिए सब कुछ मिलाकर रु. 5000/- प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जाएगा

 यह न तो कोई वेतनभोगी रोजगार है और न ही इससे स्वयंसेवक विधिक रूप से सरकार से किसी प्रकार के रोजगार का दावा करने का अधिकारी होगा। 
आवेदन कैसे करें:- आवेदक विभाग की वेबसाइट www.nyks.nic.in पर जाएं।

 तत्पश्चात National Youth Corps (NYV) पर क्लिक करें। 
 इसके बाद Apply for NW Selection पर क्लिक करें। उसके बाद Fill Form Online पर क्लिक करें। (कृपया पूर्ण जानकारी के साथ फॉर्म भरें) 


 आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 फरवरी 2021 है।" 

आवेदक ऑफलाइन आवेदन भी विहित प्रपत्र में नीचे लिव नेहरू युवा केंद्र, कार्यालय के पते पर सीधे जमा कर किसी भी प्रकार की विशेष जानकारी हेतु कार्यालय के ईमेल आईडी myshimla@gmail.com   निम्र दूरभाष नं. पर संपर्क करें।

नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला हि.प्र में दसवीं पास युवाओं की भर्ती

 

नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला हि.प्र. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार NY राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक (National Youth Volunteers) KS हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
 नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के लिए आमंत्रण भारत सरकार स्वयंसेवक समूहों को संगठित करके राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी ऊर्जा एवं सामर्थ्य को सुदृढ़ करने में सहयोग करने के लिए युवाओं की सेवा चाहता है। 

सेवा का विवरण:  आपको स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, लिंग भेद, अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित अभियानों जागरूकता कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए और विविध कार्यक्रमों के कार्यान्वयन अथवा आपातकाल में आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन में सहयोग करने के लिए कहा जा सकता है।


 योग्यता:- शिक्षा: कम से कम 10वीं उत्तीर्ण


आयु -दिनांक 1 अप्रैल 2021 को 18 से 29 वर्ष के बीच 
 नियमित छात्र एनवाईसी स्वयंसेवक के लिए आवेदन हतु पात्र नहीं हैं।

 मानदेय:- दो वर्षों के लिए सब कुछ मिलाकर रु. 5000/- प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जाएगा

 यह न तो कोई वेतनभोगी रोजगार है और न ही इससे स्वयंसेवक विधिक रूप से सरकार से किसी प्रकार के रोजगार का दावा करने का अधिकारी होगा। 
आवेदन कैसे करें:- आवेदक विभाग की वेबसाइट www.nyks.nic.in पर जाएं।

 तत्पश्चात National Youth Corps (NYV) पर क्लिक करें। 
 इसके बाद Apply for NW Selection पर क्लिक करें। उसके बाद Fill Form Online पर क्लिक करें। (कृपया पूर्ण जानकारी के साथ फॉर्म भरें) 


 आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 फरवरी 2021 है।" 

आवेदक ऑफलाइन आवेदन भी विहित प्रपत्र में नीचे लिव नेहरू युवा केंद्र, कार्यालय के पते पर सीधे जमा कर किसी भी प्रकार की विशेष जानकारी हेतु कार्यालय के ईमेल आईडी mykdharamsala@gmail.com   निम्र दूरभाष नं. पर संपर्क करें।

 नरेंद्र शर्मा जिल्ला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास, जवाहर नगर धर्मशाला जिला कांगड़ा हि.प्र. पिन-176213| दूरभाष: 01892-224984,94187-95538,7978155088



नेहरू युवा केंद्रों में भर्ती, योग्यता 10 वीं पास, मानदेय 5000/- प्रति महीना

 नेहरू युवा केंद्र  हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में युवा  कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक की भर्ती कर रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी  पूरी गाईडलाइन को पढकर आनलाइन व आफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

नेहरू युवा केंद्र चंबा (हिमाचल प्रदेश) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के लिए आमंत्रण भारत सरकार स्वयंसेवक समूहों को संगठित करके राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी ऊर्जा एवं सामर्थ्य को सुदृढ़ करने में सहयोग करने के लिए युवाओं की सेवा चाहता है। 

सेवा का विवरण:  आपको स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, लिंग भेद, अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित अभियानों जागरूकता कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए और विविध कार्यक्रमों के कार्यान्वयन अथवा आपातकाल में आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन में सहयोग करने के लिए कहा जा सकता है।


 योग्यता:- शिक्षा: कम से कम 10वीं उत्तीर्ण


आयु -दिनांक 1 अप्रैल 2021 को 18 से 29 वर्ष के बीच 
 नियमित छात्र एनवाईसी स्वयंसेवक के लिए आवेदन हतु पात्र नहीं हैं।

 मानदेय:- दो वर्षों के लिए सब कुछ मिलाकर रु. 5000/- प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जाएगा

। यह न तो कोई वेतनभोगी रोजगार है और न ही इससे स्वयंसेवक विधिक रूप से सरकार से किसी प्रकार के रोजगार का दावा करने का अधिकारी होगा। 


 आवेदन कैसे करें:- विभाग की वेबसाइट देखें: nyks.nic.in पर योजना का विवरण, आवेदन प्रपत्र दिया गया है तथा अधोलिखित अधिकारी के पास 20 फरवरी, 2021 तिथि से पूर्व आवेदन करें।



 कार्यालय जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र, मोहल्ला हरदासपुरा जिला चंबा, हिमाचल प्रदेश 1763 18 दूरभाष:- 01899-222329


10000 स्कूलों में प्री प्राईमरी पढाई, और 10000 प्री प्राईमरी शिक्षकों की भर्ती करेगी हिमाचल सरकार!


हिमाचल के सरकारी स्कूलों के लिए एक और बड़ी खबर आई है। प्रदेश के 10000 सरकारी स्कूलों में अगले सत्र से प्री नर्सरी की पढ़ाई शुरू की जा रही है। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर प्रोपोजल तैयार किया है और राज्य सरकार से अनुमति मांगी है। अगर केंद्र व राज्य सरकार से सभी स्कूलों में प्री नर्सरी शुरू करने की अनुमति मिल जाती है, तो ऐसे में हजारों बेरोजगार युवाओं को भी इससे राहत मिलेगी। प्री नर्सरी के लिए अलग से शिक्षकों की तैनाती होगी। 

इसके साथ ही करीब दस हजार एनटीटी टीचरों की भर्ती भी विभाग करेगा। दरअसल, न्यू एजुकेशन पॉलिसी में तीन साल तक के बच्चों को शिक्षा देने की बात कही गई है। समग्र शिक्षा विभाग की ओर से प्लानिंग की गई है कि सभी सरकारी स्कूलों में कक्षाएं शुरू होने से पहले छोटे बच्चों के लिए इन्फ्रास्ट्रकर वखेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने के लिए सामग्री एकत्रित की जाएगी।


 मौजूदा समय में विभाग की ओर से 10 फरवरी का समय सभी जिला उपनिदेशकों को दिया गया ह। इस अवधि के अंदर सभी जिला उपनिदेशकों को विभाग को डिटेल भेजनी होगी कि उनकेस्कूल में प्री नर्सरी के लिए कितनी सुविधाएं हैं और उनके आसपास के क्षेत्रों में कितने छोटे बच्चे प्री नर्सरी में दाखिला ले सकते हैं। 


HP JBT Recruitment 2021 




इस तरह की तमाम जानकारी 10 फरवरी तक विभाग को भेजनी होगी। फिलहाल समग्र शिक्षा विभाग ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर काम करना शुरू कर दिया है। सभी स्कूलों में प्री नर्सरी शुरू करने की तैयारी है। गौर हो कि तीन साल पहले प्री नर्सरी की कक्षाएं हिमाचल में शुरू की गई थीं। अभी हिमाचल के सरकारी स्कूलों में करीब 30 हजार छात्र प्री नर्सरी में पढ़ाई कर रहे हैं। अभी तीन हजार से ज्यादा स्कूलों में प्री नर्सरी की कक्षाएं चल रही हैं। सरकारी स्कूलों में छात्रों की इनरोलमेंट में इजाफा भी प्री नर्सरी की वजह से ही हो पाया है। 


ऐसे में इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अब सभी स्कूलों में तीन साल से छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन मुहैया करवाई जाएगी। गौर हो कि सभी सरकारी स्कूलों में प्री नर्सरी शुरू करने की प्रक्रिया को तेजी से अमलीजामा पहनाया जा रहा है, लेकिन कैसे इन छात्रों को पढ़ाने की शिक्षकों की भर्ती करनी है, इस पर गाइडलाइन अभी तक नहीं बन पाई है। शिक्षा विभाग की ओर से गाइडलाइन तैयार की जा रही है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग को एनटीटी शिक्षकों की भर्ती को लेकर गाइडलाइन बनाने के निर्देश सरकार की ओर से दिए गए हैं। जब विभाग की ओर से गाइडलाइन पूरी तरह से तैयार हो जाएगी, तो उसके बाद शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

शास्त्री भर्ती: जिला कांगड़ा में शास्त्री भर्ती 11 से

 

DOWNLOAD COMPLETE LIST HERE

जिला कुल्लू में जेबीटी भर्ती 22 फरवरी से

शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय द्धारा जिला कैडर से सम्बन्धित जे0 बी0 टी0 की बैचबाईज भर्ती हेतु काउन्सलिंग 22.02.2021 से 26.02.2021 को निर्धारित किये गये हैं । 
अतः उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे समस्त दस्तावेजों सहित उप-शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुल्लू के कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें । उम्मीदवारों को रोजगार कार्यालय कुल्लू /बन्जार व आनी द्वारा प्रेषित सूचियों अनुसार साक्षात्तकार पत्र जारी कर दिये गये हैं ।

 जिन उम्मीदवारों को बुलावा पत्र नहीं मिले हैं, वे सीधे ही साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

 उमीदवार अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अलावा, हि० प्र० स्थाई निवासी प्रमाण पत्र शारीरिक विकलांगता से सम्बंधित प्रमाण पत्र पिछड़ा क्षेत्र एवं पंचायत प्रमाण पत्र, भूमिहीन प्रमाण पत्र जो कि 01 हेक्टेर से कम हो, वेरोजगार प्रमाण पत्र, विक्लागंता प्रमाण एन सी सी, भारत स्कॉट एंड गाइड, मैडल विनर खेल राष्ट्र स्तरीय, बी पी एल प्रमाण पत्र वार्षिक आय जिसमे 40000 से कम हो, विधवा प्रमाण पत्र, तलाकशुदा निराश्रित स्त्री प्रमाण पत्र, इकलोती पुत्री / अनाथ प्रमाण पत्र, 6 माह का सम्बंधित पद से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त बोर्ड यूनिवर्सिटी अनुभव प्रमाण पत्र . एकल नारी। 


काऊंसलिंग व बैचवाईज विवरण इस प्रकार है।
.

जिला चंबा में जेबीटी के 54 पदों पर भर्ती, काऊंसलिंग 23 से आरम्भ

जिला चंबा में JBT के 54 पद बैच आधार पर भरने वारे काउंसलिंग दिनांक 23-02-2021 और 24-02-2021 को रखी गई है।
समस्त उम्मीदवारों को जिनके नाम संबंधित रोजगार कार्यालय व उप रोजगार कार्यालय जिला चंबा दवारा प्रेषित किये गए हैं, जिनका बैच 2011-13 तक है काल लैटर प्रेषित किये जा चुके हैं।


 समस्त अभ्यार्थी/उम्मीदवार जिनके नाम उनके संबंधित रोजगार कार्यालय व उप रोजगार कार्यालय जिला चंबा द्वारा प्रेषित किये गए हैं, वे निर्धारित दिनांक को अपने समस्त दस्तावेज सहित काउंसलिंग हेतु उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा चम्बा के कार्यालय में उपस्थित हों इसके अतिरिक्त जिन अभीयार्थीयो को किसी कारणवश काल लैटर नहीं मिलता है वो भी उपरोक्त तिथियों को काउंसलिंग में उपस्थित हो सकाले है बशर्ते उनका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए।

जिला सिरमौर में जेबीटी के 79 पदों पर भर्ती

हिमाचल प्रदेश सरकार द्धारा प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के माध्यम से कनिष्ठ बुनियादी अध्यापकों के 79 पदों को बैच के आधार पर जिलास्तर पर उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सिरमौर द्धारा भरा जाना है। काऊंसलिंग व बैचवाईज विवरण इस प्रकार है।
Following documents in original along with Photostat self-attested copies required at the time of counseling: 1.Requisite documents (15 marks merit criteria). 
2. Matriculation certificate. 
3. 10+2 certificate or its equivalent & all educational qualification certificates.
 4. Certificates of essential qualification as mentioned above
 5. Certificate of TET pass for JBT.
 6. Certificate belonging to SC/ST/OBC and sub category viz IRDP/WFF/WEXM etc. issued from the Competent authority as authorized by the H.P. Govt.
 7. Employment registration card. 
8. Latest Character certificates issued by the 1 Class Magistrate or Gazetted Officer
9. Bonafied Himachali certificate issued by the competent authority. 
10. Latest passport size pic

03 फ़रवरी 2021

जिला ऊना में जेबीटी भर्ती का शेड्यूल जारी,

जिला ऊना में जेबीटी भर्ती का शेड्यूल जारी, हिमाचल प्रदेश सरकार द्धारा प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के माध्यम से कनिष्ठ बुनियादी अध्यापकों के 39 पदों को बैच के आधार पर जिलास्तर पर उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना द्धारा भरा जाना है। जिला रोजगार कार्यालय ऊना/अम्ब/हरोली एवं बंगाणा द्धारा जिन अभ्याथियों के नाम बैच आधार पर (अनुबन्ध पर) भरने हेतू प्रायोजित (Sponsored) किये गये है उनकी काउंसलिंग दिनांक 22.02.2021 तथा अन्य जिलों के पात्र अभ्यार्थियों की काउंसलिंग 23.02.2021 को ठीक 10:00 बजे उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना के कार्यालय में होगी। इस जिला के अभ्यार्थियों की सूची तथा काउंसलिंग सम्बंधी संपूर्ण जानकारी इस कार्यालय की website पर उपलब्ध है। LIST नीचे दिए लिंक से डाउनलोड करें।सभी अभ्यार्थियों को कॉल लैटर भेज दिए गए है।
DOWNLOAD LIST ATTACHED HERE JBT RECRUITMENT 2021 SEE ALL UPDATES HERE DOCUMENTS REQUIRED 
 1. Matriculation. 
2. Plus Two 
3. JBT/D.El.ED./Dip. in Special Education/ETT. 
4. BA /B.Com. with detail marks sheet.
 5. Latest Character Certificate issued by the Gazetted Officer 6. Category Certificate to which the candidate belongs. 7. Bonafide Himachali Certificate. 8. Passport size photograph (one). 9. Teacher Eligibility Test certificate issued from HPSSSB Hamirpur /HPBSE Dharmshala. 10. Photocopy of Employment registration card.

JBT RECRUITMENT: जिला सिरमौर में जेबीटी बैचवाईज भर्ती का रिजल्ट घोषित

जिला सिरमौर में जेबीटी बैचवाईज भर्ती का नतीजा जारी कर दिया है।जेबीटी भर्ती के लिए काऊंसलिंग 23 जनवरी को रखी गयी थी। 
JBT RECRUITMENT 2021 SEE ALL UPDATES HERE

पैंतीस बच्चों की संख्या वाले स्कूलों में भरे जाएंगे कला शारीरिक शिक्षकों के पद

 

पैंतीस बच्चों की संख्या वाले स्कूलों में भरे जाएंगे कला शारीरिक शिक्षकों के पद 

  कला और शारीरिक शिक्षक बनने के इंतजार में बैठे हिमाचल प्रदेश के हजारों बेरोजगारों को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बड़ी राहत देने जा रहा है। सिर्फ सौ विद्यार्थियों की संख्या वाले माध्यमिक सरकारी स्कूलों में इन शिक्षकों की नियुक्ति की शर्त में संशोधन करने की तैयारी है। 


HP JBT RECRUITMENT 2021

प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती 2021
शिक्षा निदेशालय प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजेगा। इसके तहत 35 विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूलों में भी कला और शारीरिक शिक्षकों के पद भरने की सिफारिश की गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि आरटीई में कला और शारीरिक शिक्षकों के पद न भरे जाएं, ऐसा कहीं नहीं लिखा है। जिन माध्यमिक स्कूलों में 100 से ज्यादा बच्चे हैं, वहां ये पद प्राथमिकता से भरने की बात कही गई है।


 जिन माध्यमिक स्कूलों में बच्चों की संख्या 35 होगी, उनमें भी ये पद प्राथमिकता से भरे जाएं, ऐसा प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। बता दें कि कला और शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया साल 2017 तक लगातार होती रही। आरटीई प्रदेश में 2010 से लागू हुई है। 2018 के बाद एक भी पद इन शिक्षकों का नहीं भरा गया। सीएंडवी अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि कला और शारीरिक शिक्षा विषय पढ़ने की इच्छा रखने वाले बच्चों को इससे वंचित नहीं रखा जा सकता है। 

जल शक्ति विभाग में 44 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

HIMACHAL PRADESH JAL SHAKTI VIBHAG ADVERTISEMENT Applications are invited from eligible candidates for the post of Drivers on Contract Basis under Jal Shakti Vibhag. The Category wise breakup for the post and Education qualification for the post are as under जल शक्ति विभाग में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर ड्राइवर्स के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं श्रेणी वार पदों की संख्या निम्नानुसार है पद का नाम Name of the Post:   Driver 
 Total posts  44  
UR 20 SC 09 OBC 07 EWS 04 WFF 01 BPL 02 ST 01 Total :44





नौकरी का स्थान: 
 चयनित उम्मीदवारों को निदेशालय युवा सेवायें एवं खेल विभाग, क्रेग गार्डन-V, शिमला-2, व इन्दिरा गांधी राज्य खेल परिसर शिमला में सेवा करने के लिए तैनात किया जाएगा। 

READ MORE Latest Updates 
TGT RECRUITMENT HP 2021 


स्कूलों में 3840  प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती


जल शक्ति विभाग में दसवीं पास को नौकरी , 44 पदों पर भर्ती

जल शक्ति विभाग में 9 पदों पर भर्ती 




CLASS OF POST : Class  III Non Gazetted)
 Pay band for regular employees
Rs. 5910-20200+2000 Grade pay

 Emoluments for Contractual
Employees Rs 7910-
 ESSENTIAL QUALIFICATION:
Should have a minimum qualification
of matriculation (10th) and 10+2 from
recognized Board of School Education Institution
 Must possess valid driving license for
the plying of heavy/ light vehides in
Hilly terrain
DESIRABLE QUALIFICATION (S)
Knowledge of customs, manner and
dialects of Himachal Pradesh and
suitability for appointment in the
peculiar conditions prevailing in the
Pradesh




आवश्यक योग्यता: न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए मैट्रिकुलेशन (10 वीं) और 10 + 2 से मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से।  पहाड़ी इलाकों में भारी वाहनों को चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए । 
इसके अलावा सीमा शुल्क, हिमाचल प्रदेश की बोलियाँ का ज्ञान होना चाहिए 

 Age for Direct Recruitment as per R&Prules of Drivers Between 18 and 45 years.  

HOw to apply 
Eligible and interested candidates can submit their applications on plain paper along with passport size photograph in the Office of the Executive Engineer, JSV Division Baggion any working day from 10.00 am to 5.00 pm, wef 01/02/2021 to 15/02/2021 along with relevant supporting documents

Legitimate proof of age.

  Proof of education, 
 Certificate regarding SC/ST/OBC & other category 
Certificate of Bonafide Himachali, Driving License 
 Income and Asset certificate to be produced by Economically Weaker Sections, 
Non-SC/ST/OBC Certificate to be produced by the candidate belonging to BPL Category.

Process of recruitment: 
 Viva Voice & practical test for Driving and maintenance skill may be conducted for which venue and time shall be intimated to the candidates by the way of publication. 


The Executive Engineer Jal Satikti Division Baggi or Officer above than reserves the right to fill up the post or withdraw the advertisement at any point of time. HIM SUCHANA AVAM JAN SAMPARK Chairman-cum-Executive Engineer Jal Shakti Division Baggi Adut No. 5362/20-21 Distt. Mandi H.P.


पात्र और इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर अपने आवेदन पत्र जमा पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर कर सकते हैं .

 आवेदन भेजने का पता : कार्यालय कार्यकारी अभियंता, जेएसवी डिवीजन बग्गियन , जिला मंडी 

LAST DATE FOR APPLYING:  सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक, दिनांक 01/02/2021 से 15/02/2021 तक  ।


सहायक दस्तावेज जो आवेदन के साथ जमा करने है: 
 उम्र का वैध प्रमाण, शिक्षा का प्रमाण, एससी / एसटी / ओबीसी और अन्य श्रेणी के संबंध में प्रमाण पत्र बोनलाइड हिमाचली का प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर द्वारा उत्पादित करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस आय और संपत्ति प्रमाण पत्र अभ्यर्थियों द्वारा उत्पादित किए जाने वाले अनुभाग, गैर-एससी / एसटी / ओबीसी प्रमाण पत्र बीपीएल श्रेणी। ड्राइविंग और रखरखाव कौशल के लिए चिरायु आवाज और व्यावहारिक परीक्षण हो सकता है । 


सभी जिलों में जेबीटी बैच बैचवाईज भर्ती शुरू, काउंसलिंग 15 से 17 फरवरी तक

 

लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर जेबीटी शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को भर्ती प्रकिया शुरू करने के आदेश दिए हैं और इस बारे में शनिवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की सभी डिप्टी डायरेक्टर के साथ बैठक भी रखी गई है। इसमें भर्ती प्रोसेस कब तक पूरा होना है, इस बारे में शेड्यूल तय किया जाएगा। बता दें कि काफी समय से बैचवाइज भर्ती का प्रोसेस रुका हुआ था, लेकिन अब एक बार फिर काउंसलिंग शुरू कर दी गई है।

READ MORE Latest Updates 
TGT RECRUITMENT HP 2021 


स्कूलों में 3840  प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती

हमीरपुर और मंडी जिला सहित सभी जिलों के लिए 15 से 17 फरवरी तक काउंसलिंग होनी है। बैठक में कमीशन यानी हमीपुर चयन आयोग की ओर से की जाने वाली भर्तियों पर भी चर्चा होनी है। यह मामला कोर्ट में लंबित है। इनमें 617 पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से परीक्षा भी आयोजित हो चुकी है सिर्फ़ रिजल्ट घोषित होना बाकी है।  


प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद डीएलएड करने वालों को बैचवाइज भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। बीते कई दिन से हजारों अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने के इंतजार में थे। सभी जिला उपनिदेशकों को वर्तमान भती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार बैचवाइज आधार पर काउंसलिंग करने के निर्देश दे दिए गए हैं। पात्र उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज जमा करवाने के आदेश जारी किए हैं। जेबीटी भर्ती होने से स्कूलों में शिक्षकों के खाली पद भी भर दिए जाएंगे। 



 प्रदेश सरकार ने 1225 पदों को भरने की दी है मंजूरी

प्रदेश सरकार ने 1225 पदों को भरने की अनुमति दी है। कोर्ट का निर्णय आने के बाद कमीशन पर आधारित भर्तियों की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। प्रदेश में 12 डाईट व 20 निजी संस्थानों से हर साल 5 हजार के करीब यह डिप्लोमा कोर्स करते हैं, जबकि 8500 प्रशिक्षु बीएड करते हैं। हिमाचल में मौजूदा समय में बीएड के करीब डेढ लाख डिग्री धारक हैं, जिन्हें नौकरी का इंतजार है। 2017 के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत शिक्षकों की भती होगी। डीएलएड, डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र होंगे। बीएड डिग्रीधारकों को जेबीटी के लिए पात्र नहीं माना गया है।

एचपीयू ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 70 पदों पर निकाली भर्ती, 28 तक आवेदन

हिमाचल विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफसर के 70 पदों पर भर्तीयां निकाली है। इसके लिए उम्मीदवार 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें जनरल के लिए 2000 और एससी, एसटी, ओबीसी के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

 एक्स सर्विसमैन को कोई आवेदन नहीं देना होगा। इन 70 पदों में पोस्ट ग्रेजुएट सेंटर हिमाचल विवि में बायो साइंस बॉटनी के लिए एक पद, बायो साइंस जूलॉजी में 2 पद, बायोटेक्नोलॉजी माइक्रोबायोलॉजी में एक पद, केमिस्ट्री में एक पद, कंप्यूटर साइंस में एक पद, इकोनॉमिक्स में 2 पद, इंग्लिश में एक पद और फौरेन लैंग्वेज में 2 पद, हिस्ट्री र में एक पद, इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल स्टडीज में 1 पद, पत्रकारिता में एक पद, मैथ्स में एक पद, परफॉर्मिंग आर्ट्स, संस्कृत और विजुअल में एक भर्ती निकाली गई है। इसके साथ ही इक्डोल में इकोनॉमिक्स में एक पद, हिंदी, पत्रकारीता, म्यूजिक • और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एक-एक पदों पर भर्ती निकाली गई है। वहीं डिपार्टमेंट ऑफ इवनिंग स्टडीज में कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश ,हिंदी, हिस्ट्री, मैथमेटिक्स, पॉलिटिकल साइंस और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एक-एक पद पर भर्ती निकाली गई है। 



वहीं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सेंटर धर्मशाला में एमसीए और लॉज में 2 पदों पर, इकोनॉमिक्सें, जूलॉजी, हिंदी, में  एक-एक पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इसके साथ ही बिजनेस कॉलेज चौड़ा मैदान में बीबीए और बीसीए के दो-दो पदों पर भर्तियां निकाली गई है। वहीं यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 21 पदों पर भर्तीयां निकाली गई हैं, जबकि लीगल स्टडीज विभाग में भी दो पदों पर भर्तीयां निकाली गई हैं।



शिक्षक भर्ती को जल्द हटे, 100 छात्रों की शर्त

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 35 छात्रों की संख्या पर शारीरिक व कला अध्यापकों के पदों को भरा जाए। यह मांग राजकीय सी एंड वी संघ की शिक्षा निदेशालय में हुई बैठक में उठी। बैठक में शिक्षकों के खाली पद भरने पर चर्चा की गई।


 इस बैठक में शिक्षा निदेशक ने कहा कि आरटीई में कला व शारीरिक शिक्षकों के पद न भरे जाएं, ऐसा कहीं नहीं लिखा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसा जरूर लिखा है कि जिन माध्यमिकस्कूलों में 100 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं, वहां ये पद प्राथमिकता से भरे जाएं।


 शिक्षा निदेशक ने कहा कि जिन माध्यमिक स्कूलों में बच्चों की संख्या 35 होगी, उन स्कूलो में ये पद प्राथमिकता से भरे जाएं। ऐसा प्रस्ताव सरकार को शिक्षा विभाग द्वारा भेजा जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा ने सरकार से मांग की है कि जिन माध्यमिक स्कूलों में बच्चों की संख्या 35 है, उन स्कूलों में कला व शारीरिक शिक्षकों के पदों को प्राथमिकता के साथ भरा जाए।

H.P STATE कोआपरेटिव बैंक में क्लास 3 के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन आफलाइन

The H.P. State Cooperative Bank Ltd., invites applications for the Recruitment of the posts of Driver .
Applications on prescribed format along given below with requisite certificates (duly self attested) are invited from desirous eligible candidates for four posts of "Driver" .

Total posts 04
UR- 03 posts and OBC-01 post 

Pay Scale: on regular basis" in the Pay scale with Pay Band of Rs. 5910- 20200+ G.P. Rs. 2400/- 


Qualifications:- (i) Should be a Matriculate or its equivalent from recognized Board of School Education / Institution. Provided that the candidate should have passed Matriculation from any School/Institution situated within Himachal Pradesh. This condition shall however, not apply to Bonafide Himachalis. 

 (ii) Must possess valid driving licence for the plying of heavy/light vehicles in Hilly terrain. 
 (iii) Knowledge of customs, manner and dialects of Himachal Pradesh and suitability for appointment in the peculiar conditions prevailing in the area of Jurisdiction of the Bank.

हिमाचल में अन्य नौकरियों के लिए यहाँ क्लिक करें
 Age Limit: Age of the candidate should be between 18 and 45 years as on 01.01.2021. 

Application Fee: The candidates should also send a Bank Draft/IPO of Rs. 600/- drawn in favour of the H.P. State Cooperative Bank payable at Branch Office Shimla on account of application fee OR they may remit the said fee through online payment mode directly in fee collection A/C No. 43820102728 (IFSC:- HPSC0000438) 

Last date of application: 
The applications as such should reach the  on or before 28.02.2021 positively. 
Address for Application: 

 The application should be addressed to the General Manager, The H.P. State Cooperative Bank Ltd., Head Office, The Mall Shimla-1 and superscribed with "Application for the post of Driver" on the top of the envelope containing application.




जिला सोलन मे जे बी०टी० आध्यापकों की बैच वाइज़ भर्ती हेतु कॉउन्सलिंग की तिथियों का निर्धारण

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग जिला सोलन मे जे बी०टी० आध्यापकों की बैच वाइज़ भर्ती हेतु कॉउन्सलिंग की तिथियों का निर्धारण उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा जिला सोलन द्वारा जे०बी०टी० अध्यापकों के 47 पदों की बैच वाइज़ अनुबंध आधार पर भर्ती की जा रही है । जिसके लिए पात्र उमीदवारों की सूची जिला सोलन के विभिन्न रोजगार कार्यालयों से प्राप्त हो चुके है |

 DIET सोलन के कार्यालय में 15.02.2021 से 18.02.2021 तक कॉउन्सलिंग हेतु बुलावा पत्र भेजे जा रहे है । इस संदर्भ मे पात्र अभियार्थियों को सूचित किया जाता है कि दर्शाई गई तिथि के अनुसार DIET सोलन, जिला सोलन के कार्यालय में प्रात: 10.30 AM बजे कॉउन्सलिंग में उपस्थित हो । 


पदों का ब्योरा निमान प्रकार से है :-


 इसके अतिरिक्त समाचार पत्रों के माध्यम से यह भी सूचित किया जाता है कि उक्त कॉउन्सलिंग मे वही अभियार्थी उपस्थित हो जिनका श्रेणी वाइज़ बैच/ सत्र का वर्ष उपरोकत हो तथा उक्त कॉउन्सलिंग मे भर्ती एवं पदोनन्ति नियमो को पूरा करते है शैक्षणिक एवं व्यवसायिक प्रमाण पत्रों के अतिरिक्त अभियार्थी निम्न प्रमाण पत्र भी साथ लाए । 
1. दसवीं एवं 10+2 या इस के समकक्ष योग्यता प्रमाणपत्र 

2. आवश्यक योग्यता प्रमाणपत्र (जेबीटी) 
3. शिक्षक योग्यता परिक्षा (TET)प्रमाणपत्र 
4. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी से जारी किया गया । 
5. हिमाचली प्रमाणपत्र हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी से जारी किया गया ।
 6. नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो (1)। 
7. रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र । 
8. चरित्र प्रमाण पत्र हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी से जारी किया गया ।
 9. अधिसूचित पिछड़ा क्षेत्र / पंचायत से संबंधित प्रमाण पत्र, 1 हेक्टेयर से कम भूमि परिवार | 
भूमि हीन परिवार संबंधित प्रमाण पत्र, गैर-रोजगार प्रमाण पत्र इस प्रभाव के साथ कि परिवार में से कोई भी सदस्य सरकारी । अर्ध-सरकारी सेवा में नहीं है, 40% से अधिक अक्षमता / बीमारी संबंधित प्रमाण पत्र , एनएसएस | भारत स्काउट और गाइड / एनसीसी / राष्ट्रीय स्तर के खेल में पदक विजेता संबंधित प्रमाण पत्र, बीपीएल वार्षिक आय 40000/- से कम या सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित दर अनुसार,विधवा / तलाकशुदा । अकेली महिला संबंधित प्रमाण पत्र, एकल बेटी । अनाथ संबंधित प्रमाण पत्र, सरकारी / अर्ध-सरकारी में 5 साल तक के काम करने का संबंधित पद का अनुभव सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS