16 जनवरी 2021

ईजीएस अध्यापकों को जेबीटी बनाने का फैसला

जयराम सरकार ने एजुकेशन गारंटी स्कीम यानी ईजीएस के तहत नियुक्त 148 शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। हिमाचल मंत्रिमंडल ने इन्हें ग्रामीण उपासकों की तरह जेबीटी के पदों के अंगेस्ट नियुक्त करने का फैसला लिया है। चूंकि , ये मामला पहले से विचाराधीन था, इसलिए कैबिनेट में इसे मंजूरी मिल गई है। 


 हालांकि चुनाव आचार संहिता के कारण इस बारे में आदेश 25 जनवरी के बाद होंगे। इस अधिसूचना के साथ ही इस बारे में आगे की कार्रवाई होगी। लेकिन इतना तय है कि राज्य सरकार की ओर से मामला क्लीयर हो गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन शिक्षकों से वादा किया था कि इन्हें ग्रामीण विद्या उपासकों की तरह राहत दी जाएगी। ये शिक्षक लंबे वक्त से ये मांग कर रहे थे। 



पंचायती राज चुनाव से ठीक पहले ये मामला वित्त विभाग को भेजा गया था। लेकिन फिर कोड आफ कंडक्ट लग गया। लेकिन चूंकि राज्य सरकार ने एक महीने में ये मामला हल करने का वादा किया हुआ था तो इसी अवधि के भीतर ये मसला कैबिनेट में रखा गया। 



कैबिनेट ने इसे 5 जनवरी की बैठक में क्लीयर कर दिया है। इन्हें जीबीटी के अंगेस्ट नियुक्त करने का फैसला हुआ है। बस अब अधिसूचना बाकी है। जानकारी के मुताबिक यह अधिसूचना पंचायती राज चुनाव के चलते लगी आचार संहिता हटने के बाद जारी हो जाएगी। इसके बाद इन्हें जेबीटी के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

ENGLISH LECTURER (NEW) FINAL RESULT DECLARED

 The Himachal Pradesh Public Service Commission today declared 

the final result for recruitment to the posts of Lecturer (School-New) English, Class-

III (Non-Gazetted) on contract basis, in the Department of Higher Education, H.P.

The Commission received a total of 3840 applications against 

advertisement No. 22/2019 dated 10-12-2019 and 3678 candidates were provisionally 

admitted. 2454 candidates appeared in the Written Objective Type Examination which 

was held on 16-02-2020.

455 candidates were declared qualified on claim basis for scrutiny 

of documents out of which 361 candidates admitted and 94 candidates were rejected for 

various reasons. In which 361 provisionally admitted candidates were called for 

evaluation which was held w.e.f. 17-11-2020 to 10-12-2020, 18-12-2020 and 24-12-

2020. The following candidates in order of merit have been selected for the post of 

Lecturer (School New) English.


Banglore based NGO confers Best Teacher award 2020 to Nawanshahr School Lecturer

 Banglore based NGO confers Best Teacher Award 2020 to Nawanshahr School lecturer.




Nawanshahr, January 16

Institute Of Scholars, Bangalore honoured Pooja Sharma, Lecturer in English, Government Senior Secondary Smart School,  Nawanshahr ,with 'Best Teacher Award 2020' for her marvelous contribution in the field of education. She was honoured with a certificate and trophy along with lifetime membership of this institution. 

      Pooja Sharma, a physically challenged, during lockdown period taught English to her students with devotion and  prepared 30 video lectures and 20  audio lectures. While the video lectures were telecast on DD Punjabi ( Jalndhar Doordarshan)  and Swayam Prabha ( National TV Channel) ,  audio lectures were broadcast on All India Radio Patiala and Doaba Radio. She also created a YouTube channel for the students of her school in which 47 video lectures were uploaded to help students in the subject of English. 

     Besides, she has also contributed more than 50  articles on the problems and solutions of disabled children and other issues related to society and environment which were published in local newspapers and papers of America, Canada, England, Germany and Italy. Pooja Sharma also prepared more than 20 videos of pronunciation which is an essential part of State Project "Root Word of the Day" under Padho Punjab Padhao Punjab program and these were shared on the Facebook page of of Education Department Punjab.  

      District Education Officer (Secondary Education)  Jagjit Singh and school Principal, Sarabjit Singh and school staff felicitated Pooja Sharma for her achievement.  Jagjit Singh, District Education Officer,  said that though she had been  facing innumerable physical problems but she had been making worthemulating contribution towards education and a source of inspiration for others.

पंजाब में चुनाव आचार संहिता लागू,

-STATE ELECTION COMMISSION ANNOUNCES SCHEDULE -MODEL CODE OF CONDUCT COMES INTO FORCE WITH IMMEDIATE EFFECT WITHIN THE MUNICIPALITIES AREAS WHERE ELECTIONS WILL BE HELD -LAST DATE OF FILING NOMINATIONS IS 3rd

 February, 2021 Chandigarh, January 16, 2021 The State Election Commissioner, Punjab, Mr.Jagpal Singh Sandhu, here today announced the schedule for Elections/Bye Election of 08 Municipal Corporations and 109 Municipal Councils and Nagar Panchayats . With the announcement of the schedule, the 'Model Code of Conduct' has come into force with immediate effect within the municipal areas of the municipalities where elections will be held. 


 The Code of Conduct would be in force till the completion of the electoral process. Elaborating further, Mr.Jagpal Singh Sandhu said that the process for filing nominations would commence on 30 January, 2021 and 3rd February, 2021 would be the last date. 


The nominations would be scrutinised on 4th February, 2021 while the date of withdrawal of nominations is 5th February, 2021 which would also be the date of allotting the election symbols to the candidates. 


Election Campaigning will end on February 12th, 2021 at 5.00 PM. The voting would be held on 14th February, 2021 from 08.00 Am to 4.00 PM. Counting of votes would be done on 17th February, 2021. 145 Returning Officers and 145 Assistant Returning Officers have been appointed for conducting the elections. 30 IAS/PCS officers would be appointed as Election Observers and 06 IPS officers will be appointed as Police observers to ensure the peaceful, free and fair conduct of elections. He said that 400 members would be elected for 08 Municipal Corporations and 1902 members would be elected for 109 Municipal councils/ Nagar Panchayats in the State. 50% reservation has been given for women in municipal elections as per Punjab Government instructions. Voter list prepared by the E.R.O. Phagwara has many deficiencies and which has to be recast again. Therefore, the election of Phagwara Municipal Corporation will be held later on after preparing the voter list. Mr.Sandhu has also said that the voter lists of Municipal Corporations, Municipal Councils and Nagar Panchayats had been updated with qualifying date of 01-01-2020. He appealed to the voters to participate the voting process with full zeal and honesty. There are 20,49,777 Male, 18,65,354 Female and 149 Transgender voters totalling 39,15,280 registered voters in the State of Punjab for these elections. Commission has established 4102 polling booths and around 18000 personnel will be put on election duty. This election will be held by EVMs. 7000 EVMs have been arranged for this purpose. The State Election Commission further said that the expenditure limit for a candidate of Municipal Corporation has been fixed as Rs.3.00 Lacs, for candidate of Municipal Council Class -I, Rs.2.70 Lacs, Class-II- Rs.1.70 Lacs, Class -III- Rs.1.45 Lacs and candidates for Nagar Panchayats Rs.1.05 Lacs. He further said that keeping in view the COVID-19, SOP containing detailed guidelines were to be adopted during the election process was issued on 10-12-2020. For taking preventive measures for COVID-19, Rs.1.65 crores have been allocated to provide Masks, sanitisers, temperature guns and gloves to be used by the staff deployed for election duty.

15 जनवरी 2021

टीजीटी आर्ट्स आंसरकी में 5 प्रश्नों के उत्तर गलत, दुविधा में अभ्यर्थी

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बीते माह 13 दिसंबर को ली गई टीजीटी आस पोस्टकोड 795 की छंटनी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। लेकिन इसकी टी सीरीज में पांच प्रश्नों के उत्तर आंसर की में गलत बताए गए हैं जिससे परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी दुविधा में हैं।


 इन प्रश्नों में प्रश्न नंबर 25 का उत्तर भी बताया गया है जबकि सही आंसर डी या ए होना चाहिए। प्रश्न नंबर 63 का आंसर ए बताया है। जबकि डी सही है। 118, 123,138 में क्रमशः सी, बी, सी को आंसर की में सही बताया है जबकि इन तीनों का सही उत्तर भी है। अभ्यर्थियों रमन शर्मा, मीना कुमारी, सरोज कुमारी, सुदर्शना का कहना है कि नेट पर भी अभ्यर्थियों ने सर्च की तो जारी आंसर की के यह प्रश्न गलत निकले हैं।



काबिलेगौर है कि सोलन जिला में एक परीक्षा सेंटर में टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा में शाम को होने वाली दूसरी परीक्षा के प्रश्नपत्र गलती से पहले ही डाले होने के कारण गलत बंट गए थे और अभ्यर्थियों को इसका लेट पता चला था। जिससे उम्मीद थी कि यह पेपर भी कैंसिल हो जाएगा। लेकिन आयोग ने इसकी आंसर की घोषित करके साफ कर दिया है कि यह कैंसिल नहीं होगा।



 कर्मचारी चयन आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर का कहना है कि इसकी जांच डीसी सोलन द्वारा की जा रही है। लेकिन अभी तक सिर्फ 5 अभ्यर्थी ही ऐसे सामने आए हैं । जिनको गलत प्रश्न पत्र बंटा था। फाइनल रिपोर्ट में अगर ज्यादा भी निकलेंगे तो इन्हीं की ही दोबारा से परीक्षा होगी। रही आंसर की बात तो यह अभी प्रोविजनल है। उत्तर गलत लगते हैं तो 20 जनवरी तक सबूत के साथ अपनी आपत्ति जता सकते हैं। उसके बाद एक्सपर्ट पैनल बैठा कर आगामी निर्णय लिया जाएगा।

पंचायत सचिव भर्ती : फीस कम करने को लेकर एचपीयू सहमत नहीं

शिमला। पंचायत सचिव भर्ती के लिए आवेदन की फीस कम करने को फिलहाल विवि ने मना कर दिया है। एचपीयू ने तर्क दिया है कि अपने गैर शिक्षकों के पदों की भर्ती के लिए भी इतनी ही आवेदन फीस लेता है।


 इसलिए फिलहाल फीस कम नहीं होगी। ईसी की बैठक में इस मामले पर चर्चा की गई। हालांकि विवि ने साफ किया कि पंचायत सचिव भर्ती में यदि सरकार आरक्षित या अन्य वर्ग को फीस में छूट देना चाहेगी, तो इसके लिए विवि सरकार से बजट की मांग करेगा। इसलिए पंचायत सचिव भर्ती की आवेदन फीस कम करने पर कोई निर्णय नहीं हो सका।




 फीस मामले को लेकर मंत्री भी नाराजगी जता चुके हैं, बावजूद ईसी में कोई फैसला नहीं हो सका। इधर, विवि की बिना प्रवेश परीक्षा के मेरिट के आधार पर पीजी में प्रवेश देने के मामले को लेकर उच्च न्यायालय के आदेशों पर विवि कार्यकारिणी परिषद में चर्चा की गई। ईसी ने इस पर कानूनी राय लेने के बाद इसे दोबारा ईसी में रखे जाने का फैसला लिया।


 कुलपित प्रो. सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में बैठक में पूरे मामले पर सदस्यों ने विस्तृत चर्चा की। चर्चा में विवि की ओर से पक्ष रखा गया कि कोरोना महामारी से बने हालात और यूजीसी की सितंबर माह में जारी गाइडलाइन के मुताबिक मेरिट आधार पर प्रवेश देने का फैसला लिया गया था। जिसमें सभी कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखकर फैसला लेने को कहा गया था। 




विवि ने अधिष्ठाताओं की कमेटी बनाई थी। कमेटी ने छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर मेरिट आधार पर प्रवेश का फैसला लिया था। चर्चा के बाद ईसी ने इस मामले पर कानूनी राय लेने को इसे महाधिवक्ता को भेजने और तीन सप्ताह के भीतर दोबारा मामले को ईसी में रखे जाने का फैसला लिया। इसके अलावा ईसी में शोधार्थियों को शोध कार्य पूरा करने को यूजीसी के फैसले को अपनाकर समय सीमा बढ़ाने को मंजूरी दी गई।

नान बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी

 

धर्मशाला। बोर्ड कक्षाओं के बाद अब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नॉन बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी है। बोर्ड की ओर से प्रस्तावित डेटशीट के अनुसार बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेंगी। प्रस्तावित डेटशीट के अनुसार पांचवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं पहली अप्रैल से आठ अप्रैल, 20 मार्च से आठ अप्रैल, नौवीं की 22 मार्च से नौ अप्रैल और जमा एक कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक होंगी। 


बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि प्रस्तावित डेटशीट जारी की है। छात्र, अध्यापक, अभिभावक वर्ग और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रबुद्ध वर्ग 10 फरवरी तक अपनी आपत्तियां भेज सकते हैं। 5वीं कक्षा की ये रहेगी डेटशीट एक अप्रैल पर्यावरण शिक्षा, तीन अप्रैल अंग्रेजी, छह अप्रैल गणित और आठ अप्रैल को हिंदी विषय की परीक्षा होगी। यह परीक्षा सुबह 9:45 बजे दोपहर एक बजे तक होगी। 


 9वीं कक्षा की डेटशीट : नौवीं कक्षा की नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं 22 मार्च से नौ अप्रैल तक होंगी। 22 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 24 मार्च को अंग्रेजी, 26 मार्च को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 31 मार्च को कला-ए (स्केल और ज्यामिति), स्वर संगीत, वाद्यः संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कंपयूटर साइंस, ऑटोमोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, रिटेल, आइटीईएस, एग्रीकल्चर, टूरिज्म एंड हॉस्पेटेलिटी, टैलीकॉम, फिजिकल एजूकेशन, बीएफएसआई, प्लंबर, ब्यूटी एंड बैलनेस, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट और हेल्थकेयर की परीक्षा होगी। तीन अप्रैल को हिंदी, पांच अप्रैल को गणित, छह अप्रैल को फाइनेंशियल लिटरेसी, सात अप्रैल को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलगू और नौ अप्रैल को कला-बी की परीक्षा होगी। 



11वीं कक्षा की डेटशीट:    16 मार्च को हिंदी, 17 मार्च को सोशियोलॉजी, 18 मार्च को पॉलीटिक्ल साइंस, 19 मार्च को फिलोस्पी, 20 मार्च को हिस्ट्री, 22 मार्च को बिजनेस स्टडी और फिजिक्स, 23 को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, 24 को अंग्रेजी, 25 को फाइनेंशियल लिटरेसी, 26 को अकाउंटेंसी और केमिस्ट्री, इकोनोमिक्स, 31 को जियोग्राफी, 27 को साइकोलोजी, 30 को डांस, फाइन आर्ट्स, एक अप्रैल को हयमून इक्लोजी एंड फेमिली साइंस, तीन अप्रैल को मैथमेटिक्स, पांच को कंप्यूटर साईस, फिजिकल एजूकेशन, योगा, छह को बायोलॉजी, सात अप्रैल को फ्रेंच, उर्दू, आठ अप्रैल को संस्कृत, नौ अप्रैल को म्यूजिक, 10 अप्रैल को रिटेल (एनएसक्यूएफ), हेल्थकेयर, टूरिज्म एंड हॉस्पटेलिटी, बीएफएसआई, आईटीईएस, ऑटोमोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, एग्रीकल्चर, टेलीकॉम, फिजिकल एजूकेशन, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर और प्लंबर की परीक्षा प्रस्तावित है। 




आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू होंगी। 20 मार्च को हिंदी, 23 को कला (ड्राइंग, चित्रकला एवं अप्लाइड आर्ट), गृह विज्ञान, स्वर संगीत और वाद्य संगीत, 25 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 27 को गणित, 30 को अंग्रेजी, पहली अप्रैल को विज्ञान, छह अप्रैल को संस्कृत, पंजाबी और उर्दु, जबकि आठ अप्रैल को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग की वार्षिक परीक्षा होगी। 

Punjab education secretary exhorts mentors to ensure meticulous execution of plan at ground level



Education Secretary exhorts mentors to ensure meticulous execution of plan at ground zero level.

 Mohali , January 15

     The Education Secretary, Krishan Kumar , has exhorted the Principal Mentors, District Mentors, Nodal Officers, Zila Sikhiya Sudhar Team Members and district education officers to ensure meticulous execution of the plan at the ground zero level to translate the " Mission Shat Pratishat" into reality. He was addressing the district level meeting at Govt. Sr. Sec. School, 3B-1 here today. 

    " While lauding the consistent, concerted and dedicated efforts being put in by the officials of the Education Department and the school teachers to provide better infrastructure and quality education facilities to the students even during the turbulent period of pandemic COVID-19, Krishan Kumar, said that keeping in view the dedication being exhibited by the school teachers in braving the challenges, the " Mission Shat Pratishat" did not seem a wishful thinking. 

"The Education Department has chalked out a meticulous plan for achieving " Mission Shat Pratishat". The simplified learning material, question banks, model test papers as per the revised syllabus and structure of question papers are being provided to the students. The data analysis of the progress report of the students on the basis of previous house examinations has been done and the micro planning for preparing the weak , average and meritorious students for the ensuing Board examinations has been formulated. The school teachers have been taking extra classes both physical and virtual as per the convenience of the students and adhering to the COVID-19 guidelines and adopting innovative initiatives like " Buddy Groups" and " Each One, Ask One" said the Education Secretary, while asking them to ensure that the the learning material, question banks, model test papers and other latest guidelines should reach to the students properly. He also asked them to mobilise the teachers and students to get the Punjab Educare App downloaded for having easy access to the requisite material and latest information. 

    The different schools also showcased their Power Point Presentations sharing the data analysis of the progress report of their students and micro planning prepared as well as innovative initiatives started to achieve the desired goal during the meeting.

  Assistant Director, SCERT( Trainings) Salinder Singh, District Education Officer, Himmat Singh Hundal, Principal Sukhwinder Singh Hundal, Kuldip Singh , DSM, Nodal Officer, Surinder Pal Kaur Heera, Dr. Harpal Singh Bajak, SRP Hindi, Punjabi) , Sanjiv Bhardwaj, District Mentor Coordinator, Baldev Singh Sandhu, SRP( Humanities), Dr. Bhupinder Singh, SRP( History), Ravinder Sekhon, Surjit Kumar, Harnek Singh, Kamal Joshi, district mentors, among others, were also present on the occasion.

हिमाचल मंत्री मंडल के फैसले ( हिंदी में)

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित हुई हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने फैसला लिया है कि हिमाचल में पहली फरवरी से ग्रीष्मकालीन स्कूल खुलेंगे। 


पांचवी,आठवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं, शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 12 फरवरी तक अवकाश रहेगा। अवकाश के बाद 15 फरवरी से इन जिलों में भी आठवीं से 12वीं के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में पहली फरवरी से पांचवी कक्षा की भी नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। 


हर घर पाठशाला के तहत शिक्षा के लिए ऑनलाइन प्रणाली जारी रहेगी। इसी तरह की प्रणाली राज्य में निजी स्कूलों की ओर से भी अपनाई जा सकती है। एक फरवरी हिमाचल में आईटीआई, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज भी खुल जाएंगे। आठ फरवरी से सभी डिग्री कॉलेजों में नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। ग्रीष्मकालीन जिलों के स्कूलों में 27 जनवरी से शिक्षकों को नियमित तौर पर स्कूल आना होगा। 



सर्दियों की छुट्टियों के बाद शिक्षण संस्थानों में कोरोना को लेकर जारी एसओपी का सख्ती से पालन किया जाएगा। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आईजीएमसी शिमला, नालागढ़, टांडा मेडिकल कॉलेज और नेरचौक में मेक शिफ्ट अस्पतालों का निर्माण किया है। कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी के कारण कैबिनेट ने इन मेक शिफ्ट अस्पतालों का उपयोग सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। 



आईजीएमसी में मेक शिफ्ट अस्पताल को इंटेंसिव केयर यूनिट के रूप में उपयोग किया जाएगा, टांडा में संक्रामक रोग वार्ड, सीएच नालागढ़ में ट्रामा केयर सेंटर और नेरचौक में सुपर स्पेशलिटी वार्ड के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। कैबिनेट ने जोनल अस्पताल धर्मशाला और डीडीयू अस्पताल शिमला को गैर-कोविड अस्पताल के रूप में अधिसूचित करने का निर्णय लिया। कैबिनेट नेजोनल अस्पताल धर्मशाला और डीडीयू अस्पताल शिमला को गैर-कोविड अस्पताल के रूप में अधिसूचित करने का निर्णय लिया। 



कैबिनेट ने बिलासपुर के झंडूता और कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर में नए सिविल न्यायालयों के लिए विभिन्न श्रेणियों के छह पदों को बनाने और भरने के लिए अपनी सहमति प्रदान की। मार्च 2021 तक के लक्ष्यों के अलावा वर्ष 2021 और 2022 के लक्ष्यों पर मंत्रिमंडल के समक्ष वन विभाग की ओर से प्रस्तुति दी गई। 



कैबिनेट ने यह सुझाव दिया गया कि ज्यादा पौधरोपण के बजाय लगाए गए पौधों उत्तरजीविता पर ध्यान देने की जरूरत है। वहीं, राजस्व विभाग की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुति दी गई। जोनल अस्पताल धर्मशाला और डीडीयू अस्पताल शिमला को गैर-कोविड अस्पताल के रूप में अधिसूचित करने का निर्णय लिया। 


कैबिनेट ने बिलासपुर के झंडूता और कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर में नए सिविल न्यायालयों के लिए विभिन्न श्रेणियों के छह पदों को बनाने और भरने के लिए अपनी सहमति प्रदान की। मार्च 2021 तक के लक्ष्यों के अलावा वर्ष 2021 और 2022 के लक्ष्यों पर मंत्रिमंडल के समक्ष वन विभाग की ओर से प्रस्तुति दी गई। कैबिनेट ने यह सुझाव दिया गया कि ज्यादा पौधरोपण के बजाय लगाए गए पौधों उत्तरजीविता पर ध्यान देने की जरूरत है। वहीं, राजस्व विभाग की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुति दी गई।

HP CABINET DECISION 15/1/2021

The meeting of State Cabinet held here today under the chairmanship of Chief Minister Jai Ram Thakur decided that all the teachers of summer closing government schools would attend the schools from 27th of this month. 

The students of classes 5 and 8 to 12 of summer closing schools would be allowed to attend regular classes from 1st February, 2021 by strictly following laid down SOPs. 


The school management of these schools would ensure strict use of face masks, social distancing and use of sanitizers in the school premises. 


Similarly, ITIs and Polytechnic and Engineering colleges would also be opened from 1st February this year. 


 It also decided that students of classes 5 and 8 to 12 of winter closing schools would be allowed to attend regular classes after winter vacations with effect from 15th February, 2021. 


Online system for education under Har Ghar Pathshala would continue. The similar system can be adopted by the private schools in the State. All the government colleges would be opened for regular classes from 9th February, 2021 after winter vacations by strictly following laid down SOPs. 



 Keeping in view the Covid-19 pandemic, the State Government has constructed four Make Shift Hospitals at IGMC Shimla, CH Nalagarh, RPGMC, Tanda and Medical College, Ner Chowk. 


Now, due to reduction in Covid-19 active cases, the Cabinet decided to ensure optimum use of these Make Shift Hospitals. The Make Shift Hospital at IGMC would be used as Medicine Intensive Care Unit, Make Shift Hospital at RPGMC Tanda as Communicable Diseases/ Infectious Diseases Ward, Make Shift Hospital at CH Nalagarh as Trauma Care Centre and Make Shift Hospital at SLBSGMC Mandi at Ner Chowk as Super Specialty Ward. 

पढें मंत्री मंडल के फैसले ( हिंदी में) 



It also decided to notify Zonal Hospital Dharamshala and DDU Hospital Shimla as Non Covid Hospitals. The Cabinet gave its approval to issue Letter of Intent in favour of M/s RCCPL Private Ltd., Navi Mumbai regarding mining lease on 599.1935 hectares of area for extraction of lime stones and mining minerals for cement plant in villages Kamandal, Kumarla, Gitrata and Aara of Chopal Tehsil in Shimla district for a period of three years. 


 In order to facilitate the early construction of Pt. Jawahar Lal Nehru Government Medical College Chamba complex, the Cabinet gave its nod to raze 28 old government structures from the construction site. The Cabinet decided to set up Women Help Desks in District Police Offices and Police Thanas in the State to make police stations more women friendly and approachable.


 It also gave its nod to purchase 136 scooty/scooter alongwith 272 helmets and 136 Desktop Computer to strengthen the Women Help Desks in Police Department It also gave its consent to provide required machinery and equipments to strengthen Anti-Human Trafficking Units in six districts of the State viz. Shimla, Kangra, Kullu, Sirmaur, Solan and Chamba. 


 It also provided its consent to create and fill up six posts of different categories for newly created Civil Courts at Jhandutta in Bilaspur district and Jaisinghpur in Kangra district. Presentation was made by the Forests Department before the Cabinet on targets till March, 2021 and targets for the years 2021 and 2022. It was suggested that concentration should be on survival rather than number of trees planted. Presentation was also made on PM Kisan Samman Nidhi Yojna by the Revenue Department.

हिमाचल मंत्री मंडल का फैसला, बोर्ड कक्षाओं के लिए खुले स्कूल

हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अध्यक्षता में हुई इसमें स्कूलों और कालेजों को खोलने के लिए कर फैसला किया गया 27 जनवरी से अध्यापक स्कूलों में आएंगे ।लेकिन बच्चों के लिए स्कूल 1 फरवरी से खुल जाएंगे ।




1 फरवरी से कक्षा 5 कक्षा 8 कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए स्कूलों को खोल दिया गया है ।  लेकिन सरकार ने साफ किया है कि कोविड-19 की गाइडलाइंस को इन विन फॉलो किया जाना चाहिए ।

14 जनवरी 2021

स्कूल खोलने का फैसला आज

चुनाव के बाद खुलेंगे स्कूल

13 जनवरी 2021

पंजाब में पटवारियों के 1152 पदों पर भर्ती, अप्लाई आनलाइन

 RECRUITMENT OF PATWARI IN PUNJAB


Category WISE POSTS 
General 523
 SC 208 
 BC 114 
 Gen (Ex-Serviceman)  93 
SC (Ex-Serviceman) 53
 BC (Ex-Serviceman) 21 
 PWD 29 
 Gen (Sportsman)20  
SC (Sportsman)16 
 Freedom Fighter 13 
 Total 1152 
 Job Location : All Over Punjab State
  Pay Scale : Rs. 10,300 – 34,800 + grade pa Rs. 3200
 Eligibility Criteria Required Qualification : Candidate must   possess Graduation degree from any recognized Univ/institution.
Certificate Required : 120 hours ISO certified basic computer course certificate. 
 Age Limit: Candidate's age should be 21 - 37 years. 
Age relaxation will be provided for various categories as per govt policy. Work & Responsibilities : Responsibility of a Revenue Patwari is to maintain all land records and provide it to general public. 

Selection Procedure Candidates will be selected on the basis of their performance in Screening Written Test (only held to shortlist the candidates) Main Written Test (Only shortlisted candidates in 1st test will be eligible for main) 


 How To Apply Candidates can apply online before last date through official website
 http://sssb.punjab.gov.in Detailed recruitment notification release within week. So you will keep visit on this website for regular updates.


 Application Fees : Application fee for General category – Rs. 800,
 Sc/St category – Rs. 400
To apply online and download official notification visit


PNB हमीरपुर मंडल में चपरासी के पदों पर भर्ती, 10 फरवरी तक करें आवेदन

 

पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय हमीरपुर भर्ती हेतु सूचना हमीरपुर मंडल के अंतर्गत हमीरपुर एवं ऊना जिले में स्थित शाखाओं में अधीनस्थ वर्ग के अंतर्गत चपड़ासी पद हेतु 09 रिक्त स्थानों को भरने हेतु योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।



 आवश्यक योग्यताएं निम्रलिखित हैं।
क) शैक्षिक योग्यता (सभी वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु) न्यूनतम एवं अधिकतम बारहवीं उत्तीर्ण/समकक्ष, अंग्रेजी पढ़ने व लिखने का आधारभूत ज्ञान। 


पदों का विवरण


 ख आयु : 01 जनवरी 2021 को न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 24 वर्ष

  ऊपरी आयु सीमा में छूट 

 अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी हेतु 05 वर्ष  
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति शारीरिक/अस्थि अपंग अभ्यर्थी हेतु 15 वर्ष 
 अन्य पिछड़ी जाति के अभ्यर्थी हेतु 3वर्ष 
 पिछड़ी जाति शारीरिक/अस्थि अभ्यर्थी हेतु 13 वर्ष शारीरिक/अस्थि अपंग अभ्यर्थी हेतु 10 वर्ष 
 भूतपूर्व सैनिक 03 वर्ष, 
मिल्ट्री सेवा की अवधि के अतिरिक्त 
 1984 के दंगों में मारे गए व्यक्तियों के बच्चों/परिवार के सदस्यों हेतु 03 वर्ष 
 01 जनवरी 2021 को सभी आयु छूट को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष, जब तक की कोई सरकारी आदेश में न हो।
आवेदन की अंतिम तिथि: 

 मंडल कार्यालय में आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 10.02.2021 (सायं पांच बजे तक)

आवश्यक योग्यता: अभ्यर्थी उसी जिले का स्थाई निवासी होना चाहिए जिस जिले के लिए वो आवेदन कर रहा/रही है 

आवेदन का पता आवेदन मुख्य प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय न्यू रोड हमीरपुर (हि.प्र.) 177001 को दस्तावेजों सहित पंजीकृत डाक द्वारा प्रेषित करें। आवेदन की अंतिम तिथि : 10 फरवरी 2021 है


ड्राइवर भर्ती का नया शेड्यूल जारी

B.ED मैरिट लिस्ट जारी

12 जनवरी 2021

लोहड़ी : "दुल्ला भट्टी वाला " गरीबों और शोषितों का मसीहा

 

लोहड़ी का पर्व अन्य प्रंसगों के इलावा एक प्रचलित लोकगीत "सुंदर मुंदरियो हो' की 500वीं वर्षगांठ से भी जुड़ा है। यह लोकगीत पिछले लगभग 500 वर्ष से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व हिमाचल और राजस्थान के कुछ भागों के इलावा पाक पंजाब में भी इस दिन यानी लोहड़ी के दिन खूब गाया जाता है। 


क्या आप जानते हैं 'दुल्ला भट्टी वाला' को, यह शख्स हर साल उत्तर भारत में (विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व हिमाचल में) लोहड़ी के पर्व पर बड़े चाव से याद किया जाता है। मुस्लिम राजपूतों के भाटीवंश में पैदा हुए इस शख्स का पूरा नाम अब्दुल्लाह खान भट्टी था। उस की मां का नाम लद्धी बेगम था और पिता का नाम फरीदखान था। वैसे उसका सारा खानदान मुगल सम्राटों व उनके सूबेदारों के खिलाफ गुरिल युद्ध के लिए चर्चित रहता था। दुला भट्टीवाला के समर्थक मुगलों की जबरन टैक्स वसूली के खिलाफ लड़ते रहते थे।




 कहते तो यह भी हैं कि दुल्ा के कारण ही अकबर को कुछ समय के लिए अपनी राजधानी दिल्ली से लाहौर ले जानी पड़ी थी। लोहड़ी के पर्व पर लोकगीतों में जिस 'दुल्ल भट्टी वाला' को याद किया जाता है, वह लाहौर की मियानी साहब कब्रगाह में आज भी दफन है। प्रचलित आख्यान यह भी है कि दुल्ले के पिता व दादा को अकबर बगावत के जुर्म में फांसी पर लटका दिया था।



 किवदंती यह भी है कि दुल्ला के बागी तेवरों को कुचलने के लिए अकबर ने अपने 12 हजार सैनिकों को एक सूबेदार मिर्जा अलाउद्दीन के नेतृत्व में दुल्ले के गांव भेजा था। दुल्ल अपने क्षेत्र का 'रॉबिनहुड' माना जाता था। लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे हुए इस लोकनायक के समर्थकों के साथ युद्ध में अकबर की सेनाएं परास्त हो गई थीं। 



उस स्थिति में उसे मुगल दरबार में संधिवार्ता के लिए बुलाया गया था और वहां उसे धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे शाही किले में कैद रखा गया और बाद में कोतवाली के बाहर फांसी पर चढ़ा दिया गया था। उसी दबंग वीर की स्मृति में गाए गए लोहड़ी के गीत, जो आज भी लोकसंस्कृति का एक महत्त्वपूर्ण भाग हैं। एक प्रसंग यह भी है कि दुल्ल भट्टीवाला सम्राट अकबर का समकालीन था। 




वह एक दबंग मुस्लिम था और अक्सर बड़े-बड़े जमीदारों को लूट लेता था। लूटी हुई सारी रकम व जेवरात वह अपने इलाके के गरीबों एवं शोषितों में बांट देता था। गरीबों व शोषितों के मामले में वह जाति या धर्म का भेदभाव नहीं करता था। 


माधी वाले दिन वह एक सालाना पर्व आयोजित करता था। इस दिन वह उन ग्रामीण कन्याओं का ब्याह रचाता, जिन्हें मुगल सम्राट के कारिंदे या आसपास के डकैत घरों से उठा ले जाते थे। वह ऐसी सभी कन्याओं को पहले उसके कब्जों से मुक्त कराता, फिर उनके लिए उचित वर ढूंढता और उन्हें अपनी तरफ से दहेज आदि देकर उनका कन्यादान स्वयं करता।


 बस तब से यानी पिछले लगभग पांच सौ बरस से हम 'सुंदर मुंदरियो-हो' गाते चले आ रहे हैं। इस दिन अब भी करोड़ों लोग घरों के बाहर गोबर के उपले या सूखी लकड़ी जलाकर उसमें गुड़ की रेवड़ी या भुनी हुई मर्की का प्रसाद चढ़ते हैं। भांगड़ा-गिद्धा चलता है, दोल बजते हैं। यानी वह दुल्ला भट्टी वाला अब भी कहीं जेहन में बसा है, जो शोषितों का मददगार था। क्या आपको अटपटा नहीं लगता कि हमारे परिवेश में अकू भी लोकनायक रहे हैं, बशर्ते कि उनके सरोकार शोषित या उपेक्षित वर्ग से जुड़े हों। 


डाकू मानसिंह का नाम अब भी उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के अंचलों में सम्मान के साथ लिया जाता है। अनेक लोकगीत भी मानसिंह के नाम दर्ज हैं। पंजाब के जग्गा डाकू पर अनेक लोकगीत आज भी गांवों में प्रचलित हैं। निष्कर्ष यह है कि जो भी आम आदमी से जुड़ता है, भले ही वह खलनायक ही क्यों न हो, लोकनायक बन जाता है। कइयों के लिए लोहड़ी का संबंध होलिका की बहन लोहड़ी से है। 


किंवदंती के अनुसार होलिका तो जल गई थी, मगर उसकी बहन लोहड़ी आग में भी जीवित रही थी। कुछ अन्य लोग इसे संत कबीर की पत्नी माई लोई से जोड़ते हैं और कुछ इसे मकर संक्रांति की पूर्व संध्या का पर्व मानते हैं। अब लोहड़ी का परंपरागत स्वरूप आर्केस्ट्रा व कैंप फायर से जुड़ गया है, हालांकि 'सुंदर मुंदरियो' अब भी बदस्तूर जारी है।

बैचवाईज भरे जाएंगे एलोपैथिक फार्मासिस्ट के 87 पद

 स्वास्थ्य विभाग ने एलोपैथिक फार्मासिस्ट के 87 पदों को बैच

वाइज भरने के लिए काउंसिलिंग की तिथियां तय कर दी है।

काउंसिंलिग हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ट्रेनिंग सेंटर परिमहल

में 22, 23, 27 और 28 जनवरी को होगी। जिलों के हिसाब

से विभिन्न तिथियों को लेकर शेड्यूल जारी किया गया है। मंडी

जिला की सबसे पहले 22 जनवरी, कांगड़ा और सोलन की 23

जनवरी, चंबा, कुल्लू, बिलासपुर और हमीरपुर 27 जनवरी को

तथा किन्नौर, सिरमौर, लाहुल-स्पीति, शिमला, ऊना की

काउंसिलिंग 28 जनवरी को होगी। पात्र एलोपैथिक फार्मासिस्ट

अपने जिला वार हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ट्रेनिंग सेंटर

परिमहल कसुम्पटी में अपने ओरिजनल दस्तावेजों के साथ एक

कॉपी प्रोफार्मा सहित लाना होगा। स्वास्थ्य निदेशालय लिपिक

वर्ग के अध्यक्ष सनाईक एमआर वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री

और मंत्री के नेतृत्व में विभाग तरक्की कर रहा है और स्वास्थ्य

विभाग लगातार भर्तियां कर रहा है। इन पदों के भरने से जल्द

ही अस्पतालों में फार्मासिस्ट की कमी दूर हो जाएगी। यदि

किसी फार्मासिस्ट को कॉल लेटर न मिले, तो वह इसे स्वास्थ्य

विभाग की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकता है।



आठवीं दसवीं, व जमा दो बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, देखें यहाँ

 हिमाचल स्कूल शिक्षा विभाग ने आज बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। 

आठवीं श्रेणी के परीक्षार्थियों की परीक्षा पांच मई से शुरु हो रही हैं, जो कि 19 मई तक आयोजित की जाएंगी। पांच मई को अंग्रेजी, सात मई को हिंदी, 10 मई को गणित, 12 मई को कला ड्राईंग, चित्रकला एवं अप्लाईड आर्ट, गृह विज्ञान, 15 मई को विज्ञान, 17 मई को संस्कृत-पंजाबी तथा 19 मई को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। 


परीक्षा का समय प्रात: आठ बजकर45 मिनट से 12 बजे तक रहेगा।

 दसवीं के नियमित व एसओएस की डेटशीट नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय, सभी राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों के लिए प्रातःकालीन सत्र आठ बजकर 45 मिनट से 12 बजे तक आयोजित होंगी।


 पांच मई को हिंदी, सात मई को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलगू, 10 मई को गणित, 12 मई को कला-ए, स्केल और ज्योमिति, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य एलिमेंट ऑफ बिजनेस, एलिमेंटस ऑफ बुक कीपिंग एवं एकाऊटेंसी, टाईप राईटिंग-अंग्रेजी या हिंदी, अर्थशास्त्र, कंपयूटर साईंस व वोकेशनल कोर्स में ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, रिटेल, आईटीईएसए, एग्रीकल्चर, टैलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई, पलंबर, ब्यूटी एंड वैलनेस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, हैल्थकेयर की परीक्षा होगी। 15 मई को सामाजिक विज्ञान, 17 मई को अंग्रेजी, 19 मई को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा 20 को फाईनिशियल लिटरैसी की परीक्षा होगी। कला विषय के भाग-बी का संचालन प्रैक्टिकल परीक्षा के रुप में अन्य विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा के साथ होगा। 



जमा दो के परीक्षार्थियों की डेटशीट जमा दो के नियमित, कंपार्टमेंट, इंग्रूवमेंट, एडिशन विषय व एसओएस परीक्षार्थियों की परीक्षा एक बजकर 45 से दो बजे तक आयोजित होंगी। 



चार मई को म्यूजिक, पांच मई को साइकोलोजी, छह को संस्कृत, सात को हिंदी, आठ को कमेस्ट्री, 10 को अंग्रेजी, 11 को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, 12 को हयूमन इक्लोजी, फैमिली साईंस, 13 को पॉलीटिकल साईंस, 15 को मैथमेटिक्स, 17 को इकोमिक्स, 18 को डांस, फाइन आर्ट, 19 को बॉयोलॉजी एंड अकाऊंटेंसी, 20 को हिस्ट्री, 21 को जियोग्राफी, 22 को बिजनेस स्टडी व फिजिक्स की परीक्षा होगी। 24 को ऑटोमोबाइल, हैल्थकेयर, आईटीईएस, सिक्योरिटी, रिटेल, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म, टैलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, 25 को फाइनिशियल लिटरेसी, 27 को कंपयूटर साईंस, फिजिकल एजुकेशन, योगा, 28 को फिलोस्पी, फ्रेंच व उर्दू तथा 29 को सोशोलॉजी की परीक्षा होगी।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने किया दसवीं और बाहरवीं परीक्षा की तारीखों को घोषित

BREAKING : हिमाचल डाक विभाग भर्ती का नतीजा जारी, देखें यहाँ

BREAKING : हिमाचल डाक विभाग भर्ती का नतीजा जारी, देखें यहाँ हिमाचल डाक विभाग में भर्ती कर दिया जारी कर दिया गया है नतीजा देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
नतीजा देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों पर लगाई रोक

तीन नए कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली अर्जियों पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सुनवाई हुई। कोर्ट ने तीनों कानून अमल में लाने पर रोक लगा दी है। साथ ही किसानों से बातचीत के लिए 4 सदस्यों की कमेटी भी बनाई है।


  इससे पहले बहस के दौरान पिटीशनर वकील एमएल शर्मा ने कहा- सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई जाने वाली कमेटी के सामने पेश होने से किसानों ने इनकार कर दिया है। किसानों का कहना है कि कई लोग चर्चा के लिए आ रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री सामने नहीं आ रहे। इस पर चीफ जस्टिस एस ए बोबडे ने कहा- हम उन्हें नहीं बोल सकते, इस मामले में वे पार्टी नहीं हैं।

11 जनवरी 2021

शिक्षक भर्ती नियमों के खिलाफ

 

एनएसयूआई राज्य इकाई ने शिमला स्थित अपने मुख्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर प्रदेश विश्वविद्यालय में चल रही शिक्षक भर्तियों में धांधली होने के आरोप लगाए हैं। प्रदेशाध्यक्ष छत्तर ठकुर ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान इंटरव्यू से पहले आवेदकों की छंटनी के लिए उनके रिश्तेदार प्रोफेसरों और कार्यकरी परिषद के सदस्यों कोबिलकुल भी नहीं बन सकता। 


छत्तर ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि विवि प्रशासन ने अपने चहेते को अंदर करने के लिए सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। यहां तक कि स्क्रूटनी में पिता-पुत्र और पति-पत्नी जैसे ब्लड रिलेशन एवं नजदीकी रिश्तेदारों को भी बिठाया गया है। 


इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए एनएसयूआई ने कुलपति सिकंदर कुमार और छंटनी कमेटी केचेयरमैन डीएस अरविंद कालिया के इस्तीफे की मांग की है। इस मामले को लेकर प्रदेशाध्यक्ष छत्तर ठाकुर और संगठन महासचिव मनोज चौहान ने सरकार से न्यायिक जांच की मांग की है। 


उन्होंने चेताया कि भर्तियों में धांधलियों की न्यायिक जांच शुरू न करने पर प्रदेश में आंदोलन के साथ मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा। स्क्रूटनी पैनल में बैठा दिया, जो कि नियमों के खिलाफ है। नियमों के अनुसार किसी भी भर्ती प्रक्रिया के दौरान किसी भी अधिकारी या शिक्षक का कोई भी रिश्तेदार अगर आवेदन करता है, तो ऐसे में वह इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा

ईसीएचएस पालमपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती

 

भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना स्टेशन मुख्यालय पालमपुर 1.ई.सी.एच.एस. स्टेशन मुख्यालय, पालमपुर द्वारा निम्रलिखित रित अस्थाई पदों की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमशित किए  जाते है:-
उपरोक्त पदों हेतु जानकारी के लिए कृपया दूरभाष L.01894-292174 से संपर्क करें । 
आवेदन पत्र व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए www.echs.gov.in में सपर्क करें

आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षकों की भर्ती, सैलरी 18000/- आवेदन 25 तक

 RISING STAR ARMY PRE PRIMARY SCHOOL YOL , Recruitment of teachers 

CALL FOR INTERVIEW FOR THE POST OF TEACHERS (FEMALE ONLY) RISING STAR ARMY PRE PRIMARY SCHOOL YOL CANTT 

 1. Eligibility (a) Age-Minimum age 21 years

(b) Education Qualification: 
(I)Minimum qualification Graduate/Post Graduate with NTT/B.Ed. 
 (II) Basicknowledge of oomputer 


 Salary: Rs. 18500/-(All inclusive). 

 Mode of Application:

 (a) Online: E-Mail application at rsappsyol@gmail.com
 (b) By Hand: Deposit at Application Box placed at Patiala Gate, Yol Cantt
  (c) By Post: School Address-Principal. Rising Star Army Pre Primary School, Yol Cantonment, PIN-176052.

 Enquiry: For any enquiry on the subject please contact at following (a) Tele Mil :6089 (b) Mob:9817085752, 9409512848 &8352805379. 


 Last Date of apply 25 Jan 2021, 1800 hrs. (Short listing of applicants will be done based on qualification and experience. Only shortlisted candidates will be called upon on their telephone for interview.


10 जनवरी 2021

CTET परीक्षा 31 जनवरी को

कोरोना संकट में पहले सुरक्षा फिर परीक्षा के नियम को अपनाते हुए सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सी टेट की परीक्षा 31 जनवरी को करवाने का निर्णय लिया है। इन परीक्षाओं के लिए देशभर में अभ्यर्थियों को अगले सप्ताह एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एक अहम निर्णय के तहत सीबीएसई इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को घर के नजदीक स्थित परीक्षा केंद्र आबंटित करेगी।



 पहले यह परीक्षा पिछले वर्ष जुलाई में होनी थी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 23 और शहरों में नए सी श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना संकट के कारण सीटेट परीक्षा लगातार निलंबित की जा रही थी। परीक्षा जनवरी में तय होने के बावजूद अभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जा सके हैं।

स्कूल खोलने का फैसला 15 की कैबिनेट मीटिंग में

सरकार जल्द ही अभिभावकों और बच्चों की डिमांड पर स्कूल खोलने का फैसला कर सकती है। 15 जनवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने, जा रही स्कूल कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा होगी। 


 शिक्षा विभाग स्कूलों को लेकर एजेंडा बैठक में ले जा रहा है। इसमें वो बिंदु भी शामिल होंगे, जो 6 जनवरी को मुख्यमंत्री के साथ संवाद के दौरान बच्चों ने कहे थे। इसलिए अब कैबिनेट में ही तय सरकार जल्द ही अभिभावकों और बच्चों की डिमांड पर स्कूल खोलने का फैसला कर सकती है। 


15 जनवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने, जा रही स्कूल कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा होगी। शिक्षा विभाग स्कूलों को लेकर एजेंडा बैठक में ले जा रहा है। इसमें वो बिंदु भी शामिल होंगे, जो 6 जनवरी को मुख्यमंत्री के साथ संवाद के दौरान बच्चों ने कहे थे। इसलिए अब कैबिनेट में ही तय छात्र-छात्राओं की मांग है कि परीक्षाओं से पहले एक या दो महीने उनकी फिजिकल क्लासिज हो जाएं। 



यही व्यवस्था नर्सिंग के लिए भी सरकार ने की है, जिनकी एक महीने के लिए कक्षाएं 15 जनवरी से शुरू हो रही है। दूसरी ओर राज्य में कोविड के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। ऐसे में अब स्थिति
15 जनवरी को कैबिनेट की बैठक होनी है। इसमें स्कूलों को कब से खोला जाना है और परीक्षाओं का क्या शेडयूल रहेगा? इस पर चर्चा होनी है। उसके बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।
-राजीव शर्मा, शिक्षा सचिव


 पहले से बेहतर है। इन सभी को 7 ध्यान में रखते हुए कैबिनेट फरवरी - से स्कूल खोलने का फैसला ले सकती है। इसके साथ ही 4 मई से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं - करवाने का फैसला हो चुका है, । लेकिन यदि हालात सुधरते हैं तो इन परीक्षाओं को भी जल्द करवाने पर विचार हो सकता है।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS