25 जून 2023

Distt Mandi LT BATCHWISE RECRUITMENT 2023: जिला मंडी में भाषा अध्यापकों की भर्ती, शेड्यूल जारी

 प्रारम्भिक शिक्षा विभाग, उप-निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा मण्डी, जिला मण्डी, हि. प्र. के कार्यालय अनुबन्ध के आधार पर भाषाध्यापक के पदों को भरने हेतु बैच आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया में दिनांक 07 जुलाई, 2023 को निर्धारित की गई है। जिला मण्डी तथा अन्य जिलों से संबंधित पात्र अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने हेतु 07 जुलाई, 2023 का दिन ही निर्धारित किया गया है। इस काउंसलिंग प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो भाषाध्यापक भर्ती एवं पदोन्नति नियम, 2013 (Language Teacher's R&P Rules, 2013 ) नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो जिसका विवरण निम्न प्रकार से है। -

(i) B.A. with Hindi as an elective subject and 2 years Diploma in Elementary Education (by whatever name known).

OR

BA with at least 50% marks with Hindi as an elective subject and 1-year

|Bachelor in Education (B.Ed.)

OR

|BA with at least 45% marks with Hindi as an elective subject and 1-year Bachelor in Education (B.Ed.) in accordance with the NCTE


(Recognition Norms & Procedure) Regulations issued from time to time in this regard.


OR


B.A. with at least 50% marks with Hindi as an elective subject and 1-year Bachelor in Education (B.Ed.) Special Education.


Or


Prabhakar (Honours in Hindi ) with 50% marks followed by B.A. | Examination (English and one additional subject ) with 50% marks from a recognized University and 1-year Bachelor in Education (B.Ed.)


Or


M.A.(Hindi) with at least 50% marks from a recognized university and 1-year Bachelor in Education (B.Ed.)

ii) Pass in Teacher Eligibility Test (TET Language Teacher) duly conducted by H.P. Board of School Education, Dharamshala. Provided that the incumbents who have already qualified the Teacher Eligibility Test (TET) conducted by the H.P. Subordinate Services Selection Board, Hamirpur shall also be eligible subject to the condition as laid down in Para11 of the guidelines issued by the National Council for Teacher Education vide No. 76-4/2010/NCTE/Acad. Dated 11.2.2011

Relaxation up to 5% will be allowed in minimum educational qualifications and also in minimum qualifying marks for TET to the candidate belonging to SC/ST/OBC/PH categories of Himachal Pradesh.


अतः जो भी अभ्यर्थी उक्त काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना चाहता है वह निर्धारित तिथि दिनांक 07 जुलाई, 2023 को सुबह 11 बजे उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा मण्डी, जिला मण्डी, हि. प्र. के कार्यालय में आकर आवेदन कर सकता है। माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार अन्य जिलों से संबंधित प्रार्थी जिनका नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज है वह भी उक्त काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी अपने निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों, शैक्षणिक व व्यावसायिक योग्यता से संबंधित दस्तावेजों की मूल प्रति व सत्यापित प्रति एवं एक पासपोर्ट आकार के फोटो सहित निर्धारित तिथि को उप-निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा मण्डी, जिला मण्डी, हि. प्र. के कार्यालय में उपस्थित हों। आवेदन प्रपत्र अर्थात "प्रार्थी बायोडाटा फार्म उक्त तिथि को कार्यालय में उपलब्ध होगा। अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01905-223454 पर किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS