27 अप्रैल 2023

ROJGAR MELA: 25 राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कम्पनियां में 2450 पदों पर भर्ती,

 उपायुक्त हमीरपुर तथा श्रम एवम् रोजगार विभाग, हिमाचल प्रदेश व् कौशल विकास निगम, हिमाचल प्रदेश के संयुक्त समन्वय से जिला पंचायत संसाधन केंद्र (District Panchayat Resource Centre) नजदीक जिला भाषा कार्यालय सलासी, जिला हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश में 04 मई 2023 को लघु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस लघु रोजगार मेले में निजि क्षेत्र की लगभग 25 राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कम्पनियां जैसे कि Tech. Mahindra, Just Dial, Planet Spark, Lava Mobile, Quess इत्यादि भाग ले रही हैं तथा लगभग • 2450 से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्रदान होगा। जिला रोजगार अधिकारी श्री राजेश मेहता ने बताया कि इस मेले में चयनित अभ्यर्थी को उसकी योग्यता के अनुसार रु० 16500/- से रू० 25000/- मासिक वेतन दिया जायेगा। इस मेले में 10th, 10+2, ITI, Polytechnic Diploma, Hotel Management, B.Sc., B.A., B.Com., D.Pharma, B. Pharma, B. Tech., MBA पास व् आयु 18 से 28 वर्ष के बीच हो, ऐसे युवा साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं I


जिला रोजगार अधिकारी श्री राजेश मेहता ने इच्छुक युवाओं से अनुरोध किया है कि अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हिमाचली बोनाफाइड तथा रोजगार पंजीकरण कार्ड के साथ जिला पंचायत संसाधन केंद्र (District Panchayat Resource Centre) सलासी, जिला हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश में 04 मई 2023 को सुबह 10 बजे आयोजित रोजगार मेले में भाग लें ।


अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष संख्या 01972-222318 या 85913-45920 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।


जिला रोजगार अधिकारी, हमीरपुर, हि० प्र० ने यह जानकारी दी है।


Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS