11 अप्रैल 2022

DISTT MANDI MULTI TASK WORKER RECRUITMENT 2022, NOTIFICATION , VACANCY LIST

DISTT MANDI VACANCY LIST MULTI TASK WORKER RECRUITMENT 2022

MULTI TASK WORKER RECRUITMENT SHIMLA: मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती शिक्षा निदेशक शिमला ने मांगे आवेदन

 

Vacancy list of multi task recruitment. distt Shimla

DISTT SIRMAUR MULTI TASK WORKER RECRUITMENT

 DISTT SIRMAUR MULTI TASK WORKER RECRUITMENT 

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित पार्ट टाईम

मल्टी टास्क वर्कर पालिसी 2020 तथा उसमें समय-

समय पर हुए संशोधनों के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा

विभाग अपने अधीन आने वाली प्राथमिक पाठशालाओं

तथा एकल माध्यमिक पाठशालाओं में पार्ट टाईम मल्टी

टास्क वर्करों की भर्ती प्रक्रिया मासिक मानदेय रूपये

5625/-शिक्षणिक सत्र के दस माह के लिए) पर प्रारम्भ

करने जा रहा है। जिस हेतु खाली पदों की सूचना तथा

अन्य जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, जिला

सिरमौर स्थित नाहन के कार्यालय ब्लागस्पोट

(ddeesirmourblogspot.in) पर तथा उप निदेशक

प्रारम्भिक शिक्षा जिला सिरमौर स्थित नाहन/सम्बंधित

खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा सम्बंधित

उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) के कार्यालय में उपलब्ध

होगी। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों हेतु अपना आवेदन पत्र

सादे कागज पर सभी प्रमाण पत्रों/दस्तावेजों की

स्वप्रमाणित फोटो कापी सहित सम्बंधित खण्ड शिक्षा

अधिकारी के कार्यालय में दिनांक 27.04.2022 सांय

500 बजे तक जमा करवा सकते हैं। आवेदन पत्र पर

स्वप्रमाणित नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो

चिपकाना भी अनिवार्य होगा। इच्छुक उम्मीदवार अपना

आवेदन दिनांक 13.04.2022 से दिनांक

27.04.2022 तक सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के

कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

DOWNLOAD LIST OF SCHOOL, QUALIFICATION, SALARY DETAILS  HERE 

MULTI TASK WORKER RECRUITMENT KANGRA: शिक्षा खंड देहरा में मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती

 

DISTT KULLU MULTI TASK WORKER RECRUITMENT: प्राथमिक शिक्षा खंड कुल्लू में मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती

 

HP FISHERIES DEPARTMENT RECRUITMENT: मत्स्य पालन विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती, 27 अप्रैल तक करें आवेदन

 

MULTI TASK WORKER RECRUITMENT@DDEESOLAN: जिला सोलन में मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती के लिए 27 अप्रैल तक करें आवेदन

 


विज्ञापन जिला स्तर पर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर पॉलिसी 2020 तथा उसमें समय-समय पर हुए संशोधनों के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा विभाग अपने अधीन आने वाली प्राथमिक पाठशालाओं व एकल माध्यमिक पाठशालाओं में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करी की भती प्रक्रिया मासिक मानदेय रुपये 5625/- (शैक्षणिक सत्र के दस माह के लिए ) पर प्रारंभ करने जा रहा है। जिस हेतु खाली पदों की सूचना विभाग की वेबसाईट पर तथा सम्बंधित उप निदेशक कार्यालय  खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा सम्बंधित उप मंडलाधिकारी (ना0) के कार्यालय में उपलब्ध है । 


इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों हेतु अपना आवेदन पत्र सादे कागज पर सभी प्रमाण पत्र/दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी सहित संबंधित खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय मैं दिनांक 27.04.2022 सांय 5.00 बजे तक जमा करवा सकते हैं। 


आवेदन पत्र पर स्वप्रमाणित नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाना भी अनिवार्य होगा। 

इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन दिनांक 13.04.2022 से दिनांक 27.04.2022 तक सम्बंधित खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं । निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा ।


 प्रार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट देय है। आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों जिनकी स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न की जानी है, की सूची निम्न प्रकार से है:- 1.दूरी प्रमाण पत्र (सम्बंधित पंचायत सचिव अयवा शहरी स्थानीय निकाय में सम्बंधित कार्यकारी अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ हो)।
 2. जन्मतिथि/आयु प्रमाण पत्र 
 3. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र। 
 4. विभिन्न श्रेणियों के प्रमाण पत्र :- a. विधवा /अनाथ सिंदर्भित दिव्यांग प्रमाण पत्र.। b. ऐसे परिवार का सदस्य जो अत्यधिक गरीब । दयनीय परिस्थिति में रह रहा हो का प्रमाण पत्र। c. पति द्वारा परित्यक्त नारी प्रमाण पत्र। 
 5. उन अभ्यर्थियों के लिए जिन के परिवार ने पाठशाला हेतु भूमि दान की है. भूमि दान प्रमाण पत्रा 
 6. अभ्यर्थी जो अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग गरीबी रेखा से नीचे संबंध रखता हो, का प्रमाण पत्र । 
 7. अभ्यर्थी जिसके परिवार से कोई भी सदस्य सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में नहीं है, का प्रमाण पत्र।


Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS