30 जनवरी 2021

31 मार्च से पहले होगी 758 जेबीटी के पदों पर भर्ती

हिमाचल के शिक्षा विभाग ने जूनियर बेसिक ट्रेड (जेबीटी) टीचर के 758 पदों को 31 मार्च से पहले बैजवाइज आधार पर भरने के निर्देश दिए हैं। 

शनिवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में बैठक की अध्यक्षता कर निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) शुभकर्ण सिंह ने कहा कि काउंसिलिंग का शेड्यूल तय कर भर्ती प्रक्रिया पूरी करें। शिक्षा विभाग में जेबीटी अध्यापको के 1225 पद भर जाने हैं। इनमें 758 पद बैजवाइज व 467 कमीशन से भरे जाने प्रस्तावित हैं। 


कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को जल्द इन पदों को भरने के लिए कहा है। हमीरपुर और मंडी जिला के उपनिदेशकों ने बैठक में बताया कि उन्होंने 15 से 17 फरवरी तक काउंसिलिंग के लिए तारीख तय कर दी है। शिमला के उपनिदेशक ने बताया कि 12 फरवरी को शास्त्री पद के लिए काउंसिलिंग रखी है। 


जेबीटी अध्यापकों की काउंसिलिंग 18 फरवरी से शुरू कर दी जाएगी, सोमवार को पूरा शेड्यूल जारी होगा। 


Also read 

TGT RECRUITMENT HP


HP JBT RECRUITMENT 2021

प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती 2021


 दो साल से लटकी है प्रक्रिया : जेबीटी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया दो साल से लटकी हुई है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने वर्ष 2018 में अधिसूचना जारी की थी। इसमें कहा गया था कि जेबीटी की भर्ती में बीएड झिीधारकों को भी मौका दिया जाए। हिमाचल में जेबीटी भर्ती के लिए बने भर्ती एव पदोन्नति नियम (आरएंडपी) इसकी इजाजत नहीं देते। सरकार ने एनसीटीई को भी पत्र लिखा था।दिसंबर में पदों को भरने के लिए हरी झंडी दी थी, लेकिन प्रक्रिया शुरू होही आचार संहिता के कारण इसे .. दोदारा रोकना पड़ा था।

स्कूल खुलने से पहले ही कोरोना बिस्फोट, 41 अध्यापक पाजिटिव

हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले थमने के बीच प्रदेश सरकार ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया ही था कि मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल में शनिवार को एक साथ पांच स्कूलों के 41 शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा स्कूलों में कार्यरत दो अन्य कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं।


 इससे शिक्षा विभाग व अभिभावकों की एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। हालांकि प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पहली फरवरी से स्कूल खुलने जा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खोलने से पहले तैयारियां पूरी कर ली हैं, लेकिन शनिवार को सरकाघाट उपमंडल के तहत 41 अध्यापक कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है। अब अभिभावकों को भी बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर चिंता बढ़ गई।


 बता दें कि उपमंडल सरकाघाट के पांच स्कूलों में छात्र-छात्राओं के आने से पहले ही 41 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। सरकाघाट क्षेत्र पहले से ही जिला मंडी के अन्य क्षेत्रों से कोरोना के मामलों में सबसे आगे रहा है। 


जिन स्कूलों के अध्यापक पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें सरकाघाट कन्या स्कूल, बलद्वाड़ा, खुडला, रोपा ठाठर, टिक्करी सिध्याणी स्कूल शामिल हैं। कन्या स्कूल सरकाघाट से 11 अध्यापक और अध्यापिकाएं कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। इसी तरह खुडला स्कूल में सात अध्यापिकाएं, टिक्करी सिध्याणी स्कूल में 14, बलद्वाड़ा स्कूल में सात और रोपा ठाठर स्कूल में दो अध्यापक-अध्यापिकाएं पॉजिटव पाई गई हैं। 


एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस बारे में उच्च शिक्षा विभाग उपनिदेशक मंडी सुरेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि स्कूलों से कोरोना संक्रमण के मामले आने से चिंता बढ़ गई है। अगर किसी स्कूल से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आते हैं, तो कोविड-19 के तहत अनुपालना की जाएगी। कोरोना संक्रमित शिक्षकों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। वहीं डीसी मंडी ऋग्देव ठाकुर ने बताया है कि प्रशासन इस मामले की जांच करवाएगा कि सरकाघाट उपमंडल में एक साथ कैसे शिक्षक पॉजिटिव आए हैं।

शास्त्री भर्ती : जिला शिमला में शिक्षकों के पदों को भरने के काउंसलिंग शेड्यूल जारी

कर्मचारी चयन आयोग ने इस पोस्ट कोड की भर्ती को बापिस लिया

 

08 posts of Junior Cameraman on contract basis under post code 830 were advertised as per requisition of Information & Public Relations Department and the detail whereof was also uploaded on the official website of the HP Staff Selection Commission, Hamirpur. Now these posts have been withdrawn by the Department of Information & Public Relations vide letter No. 5-60/78-Pub- II-4752 dated 04.01.2021 due to some administrative reasons.

29 जनवरी 2021

माध्यमिक शिक्षक भर्ती में टीईटी जरुरी

माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में भर्ती के लिए अब शिक्षकों को अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करनी होगी। इसके लिए टीईटी-3 यानी तीसरे स्तरकी परीक्षा कराई जाएगी। सरकारी व सहायताप्राप्त के साथ ही प्रदेश के सभी हाई स्कूलों और इंटर कॉलेजों (कक्षा नौवीं से बारहवीं) में भी ये व्यवस्था लागू होगी। 

इसकी रूपरेखा 2021-22 के शैक्षिणिक सत्र में तैयार हो जाएगी। उम्मीद है कि 2023 के बाद वाली भर्तियों में टीईटी अनिवार्य कर दियाजाएगा। नई शिक्षानीति के तहत यह लागू किया जाएगा। अभी तक कक्षा एक से आठ तक के लिए दो अलग-अलग स्तरों की टीईटी होती है। नई व्यवस्था के लिए एलटी ग्रेड की शिक्षक सेवा नियमावली में संशोधन होगा। 

Also read 

TGT RECRUITMENT HP


HP JBT RECRUITMENT 2021

प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती 2021



अभी तक सरकारी स्कूलों में लोक सेवा आयोग व सहायता प्राप्त स्कूलों में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग लिखित परीक्षा से भर्ती करता है। लेकिन संशोधन के बादशिक्षकों को पहले टीईटी भी पास करना होगा। इसके अलावा शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, शैक्षिक गुणांक के अलावा साक्षात्कार व पढ़ाने के प्रदर्शन को भी जोड़ा जाएगा।


जेबीटी बैचवाईज भर्ती के लिए साक्षात्कार 17 फरवरी से

 

जिला हमीरपुर में जेबीटी शिक्षकों के कुल 13 पदों पर बैचवाइज भर्ती के लिए 17 और 18 फरवरी को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बीके नड्डा ने बताया कि 17 फरवरी को हमीरपुर जिले के पात्र अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे, जबकि 18 फरवरी को अन्य जिलों के उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विभिन्न रोजगार कार्यालयों से प्राप्त सूची के अनुसार पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पत्र भेज दिए गए हैं।

 उपनिदेशक ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी भाग ले सकता है जो आरएंडपी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो। उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार अन्य जिलों के अभ्यर्थी, जिनके नाम रोजगार कार्यालयों में दर्ज हैं, वे भी उक्त चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। 

READ MORE Latest Updates 
TGT RECRUITMENT HP 2021 


स्कूलों में 3840  प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती




 उपनिदेशक ने बताया कि सामान्य वर्ग के छह पदों के लिए वर्ष 2012 तक के बैच के पात्र उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पांच पदों के लिए वर्ष 2012 तक के बैच के पात्र अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। सामान्य वर्ग के स्वतंत्रता सेनानी परिवार के अभ्यर्थी और अनुसूचित जाति वर्ग के स्वतंत्रता सेनानी परिवार के अभ्यर्थी के लिए भी एक-एक पद आरक्षित है। इन दोनों पदों के साक्षात्कार में नवीनतम बैच के पात्र अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी कोविड-19 से संबंधित निर्देशों के अनुसार ही आएं।

आडिटर और अकाउंटेंट के 10811 पदों भर्ती, जाने पूरी जानकारी

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने ऑडिटर और अकाउंटेंट के कुल 10,811 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।

 इस वैकेंसी के तहत ऑडिटर के 6409 पद और अकाउंटेंट के 4,402 पदों पर भर्ती की जाएगी।

 इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स 19 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। 

 पदों का संख्या- 10,811 
 लेखा परीक्षक के लिए-6409 पद 

 लेखाकार के लिए- 4402 पद

हिमाचल में कुल 252 पदों पर भर्ती होगी। 

  योग्यता : इन पदों के लिए भर्ती करने वाले कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने चाहिए। इसके अलावा उन्हें स्थानीय भाषा का भी ज्ञान होना जरूरी है।


  सैलरी : ऑडिटर-29200 से 92300 रुपये . अकाउंटेंट-29200 से 92300 रुपये 

आयु सीमा : इन पदों के लिए आवदेन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से लेकर 27 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट मिलेगी।





शास्त्री भर्ती : इस जिले में भर्ती का नतीजा जारी, 33 बने शिक्षक

READ MORE Latest Updates 
TGT RECRUITMENT HP 2021 


स्कूलों में 3840  प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती


जल शक्ति विभाग में दसवीं पास को नौकरी , 44 पदों पर भर्ती

जल शक्ति विभाग में 9 पदों पर भर्ती 

जेबीटी बैचवाईज भर्ती, जिला हमीरपुर का काउंसलिंग शेड्यूल जारी

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा हमीरपुर के कार्यालय में जे0बी0टी0 के विभिन्न पदों के लिए बेच आधार पर साक्षात्कार दिनांक 17-2-2021 और 18-2- 2021 को निर्धारित किया गया है जो अभ्यर्थी जिला हमीरपुर से सम्बना रखते है उनका साक्षात्कार दिनांक 17.22021 को अन्य जिलो के अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार दिनांक 1822021 को निर्धारित किया गया है।


 इस चयन प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी भाग ले सकता है जो आर एंड पी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो और जे0बी0टी0/ डी०एड०/ डी0एल0एड0 2012 तक पूर्ण कर लिया हो। अत जो भी अभ्यर्थी उक्त चयन प्रक्रिया में भाग लेना चाहता है यह निर्धारित तिथि को उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा हमीरपुर के कार्यालय में आ सकता है । 

अन्य जिलों में जेबीटी भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें
माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार अन्य जिलों के प्रार्थी जिनका नाम सम्बन्धित रोजगार कार्यालय में दर्ज है वह भी उक्त चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते है। आवेदन प्रपत्र एव आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी और शैक्षणिक योग्यता से सम्बनिधत जानकारी उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा हमीरपुर की website www.ddechamirpur.org.in और निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश की website www.Himachal.nic.in Elementary Education पर उपलय है। 


READ MORE Latest Updates 
TGT RECRUITMENT HP 2021 


स्कूलों में 3840  प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती


जल शक्ति विभाग में दसवीं पास को नौकरी , 44 पदों पर भर्ती
अभ्यर्थी कोविड़ 10 के दिशा निर्देशो को ध्यान में रख कर ही साक्षात्कार में आए। सभी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार पत्र जिनका नाम रोजगार कार्यालयों से प्राप्त हुआ है को भेज दिए गए है ये अपना नाम कार्यालय की website पर भी देख सकते है। प्रार्थी बायोडाटा फार्म इस कार्यालय की website से डाउनलोड कर सकते है किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01972 222740 पर किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

जिला मंडी में 37 पदों पर भर्ती, काउंसलिंग शेड्यूल जारी

READ MORE Latest Updates 
TGT RECRUITMENT HP 2021 


स्कूलों में 3840  प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती


जल शक्ति विभाग में दसवीं पास को नौकरी , 44 पदों पर भर्ती

जल शक्ति विभाग में 9 पदों पर भर्ती 

अन्य जिलों में जेबीटी भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें

28 जनवरी 2021

शास्त्री बैचवाईज भर्ती, काउंसलिंग 10 फरवरी को

 

READ MORE Latest Updates 
TGT RECRUITMENT HP 2021 


स्कूलों में 3840  प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती


जल शक्ति विभाग में दसवीं पास को नौकरी , 44 पदों पर भर्ती

जल शक्ति विभाग में 9 पदों पर भर्ती 

जेबीटी बैच बैचवाईज भर्ती काउंसलिंग 15 फरवरी को

 

READ MORE Latest Updates 
TGT RECRUITMENT HP 2021 


स्कूलों में 3840  प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती


जल शक्ति विभाग में दसवीं पास को नौकरी , 44 पदों पर भर्ती

जल शक्ति विभाग में 9 पदों पर भर्ती 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायकों की भर्ती, आवेदन 10 तक

 

राजधानी शिमला के 4 आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती की जानी है। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी तक बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। 


आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती आंगनबाड़ी केंद्र घोडा सराय, बालूगंज में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती की जानी है तो वहीं रामबाजार-2, साधनाघाटी में आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती की जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकों को सरकार द्वारा समय समय पर निर्धारित मानदेय देय होगा। 






इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार उक्त पदों हेतु समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी के कार्यालय में दिनांक 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। वाक-इन-इंटरव्यू होने के कारण उक्त तिथि के बाद साक्षात्कार के दिन प्राप्त आवेदन पत्र भी स्वीकार किए जाएंगे तथा साक्षात्कार में भाग भी ले सकेंगे।


READ MORE Latest Updates 
TGT RECRUITMENT HP 2021 


स्कूलों में 3840  प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती


जल शक्ति विभाग में दसवीं पास को नौकरी , 44 पदों पर भर्ती

जल शक्ति विभाग में 9 पदों पर भर्ती 




 साक्षात्कार 15 फरवरी को उपमंडालाधिकरी शिमला शहरी के कार्यालय में प्रात 11 बजे आयोजित किया जाना है।

BIG BREAKING: मई में नहीं अब अप्रैल को होंगे बोर्ड एग्जाम

हिमाचल प्रदेश में अब बोर्ड के फाइनल एग्जाम को लेकर शिक्षा विभाग बड़ा बदलाव करने जा रहा है। दसवीं व जमा दो के फाइनल एग्जाम मई की जगह 20 अप्रैल से शुरू करने की तैयारी है। प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने इस बाबत एचपी बोर्ड को पत्र लिखा है, ताकि जल्द इस सेशन को पूरा किया जा सके और दूसरे सत्र के लिए छात्रों को देरी न हो जाए।


 ऐसे में अब शिक्षा विभाग की ओर से बनाए गए प्रोपोजल के अनुसार 20 अप्रैल से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू करने के बाद 20 मई से पहले खत्म भी करनी हैं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी अप्रैल से शुरू करने की बात विभाग की ओर से की जा रही है। अहम यह है कि शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि बोर्ड छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षाएं आठ मार्च से 16 मार्च तक रखी जाएंगी, ताकि 20 दिनों तक प्री बोर्ड में कम अंक लेने वाले छात्रों की रिमेडियल क्लासेज लग सकें। शिक्षा विभाग ने बोर्ड को लिखे पत्र में बताया है कि 15 अप्रैल से रिमेडियल क्लासेस को बंद कर दिया जाएगा, ताकि उसके बाद चार व पांच दिन छात्र फाइनल एग्जाम की अपने तरीके से तैयारी कर सकें। फिलहाल उच्च शिक्षा विभाग ने बोर्ड एग्जाम के शेड्यूल को लेकर यह बड़ा बदलाव किया है।



 गुरुवार को ही इस बाबत निदेशालय से ई-मेल के जरिए बोर्ड को पत्र भेजा गया। इसके अलावा नॉन बोर्ड में 9वीं व जमा एक के छात्रों की फाइनल परीक्षा आठ व 20 मार्च के बीच शिक्षा विभाग करवाएगा, ताकि 31 मार्च तक रिजल्ट भी निकाला जा सके। जानकारी मिली है कि 9वीं व जमा एक के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी फरवरी के अंत में स्कूल प्रबंधन को करवानी होगी। बता दें कि कोविड की वजह से दसवीं व जमा दो की बोर्ड परीक्षाएं देरी से हो रही हैं। हालांकि इससे पहले स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एग्जाम को लेकर जो समय तय किया था, वह सात व आठ मई था। लेकिन अब शिक्षा विभाग चाहता है कि जल्द छात्रों के एग्जाम करवाएं जाएं, ताकि वर्ष 2021 में छात्रों की कक्षाएं फिजिकली रूप से लगाई जा सकें और नया सेशन इस बार कम न हो। 


READ MORE Latest Updates 
TGT RECRUITMENT HP 2021 


स्कूलों में 3840  प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती


जल शक्ति विभाग में दसवीं पास को नौकरी , 44 पदों पर भर्ती

जल शक्ति विभाग में 9 पदों पर भर्ती 




हालांकि शिक्षा विभाग के प्रोपोजल पर स्कूल शिक्षा बोर्ड क्या फैसला लेता है, यह जानना अहम है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक व दो दिन में बोर्ड व नॉन बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अंतिम अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। अहम यह है कि प्रदेश के सरकारी स्कूल दस माह बाद खुल गए हैं। 27 जनवरी से शिक्षक नियमित तौर पर स्कूलों में आ रहे हैं। 


 20 अप्रैल से बोर्ड की परीक्षाएं करवाए जाने को लेकर एचपी बोर्ड को पत्र भेज दिया गया है। अब बोर्ड के साथ मिलकर बोर्ड व नॉन बोर्ड एग्जाम पर अंतिम तिथि तय कर डेटशीट जारी कर दी जाएगी, लेकिन यह तय है कि 20 अप्रैल से बोर्ड एग्जाम शुरू करने का टारगेट रखा गया है डा.अमरजीत शर्मा, निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग



स्कूलों को खोलने सबंधी, हदायतें जारी

TGT RECRUITMENT: DOCUMENT VERIFICATION SCHEDULE, OF TGT ARTS


नौकरी का स्थान: 
 चयनित उम्मीदवारों को निदेशालय युवा सेवायें एवं खेल विभाग, क्रेग गार्डन-V, शिमला-2, व इन्दिरा गांधी राज्य खेल परिसर शिमला में सेवा करने के लिए तैनात किया जाएगा। 

READ MORE Latest Updates 
TGT RECRUITMENT HP 2021 


स्कूलों में 3840  प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती


जल शक्ति विभाग में दसवीं पास को नौकरी , 44 पदों पर भर्ती

जल शक्ति विभाग में 9 पदों पर भर्ती 




27 जनवरी 2021

युवा सेवाएं व खेल विभाग हिमाचल में दसवीं पास के लिए नौकरी, जाने कैसे होगा आवेदन


निदेशालय युवा सेवायें एवं खेल हिमाचल प्रदेश, शिमला-2 "रोजगार सूचना" युवा सेवायें एवं खेल विभाग, हिमाचल प्रदेश में दैनिक वेतन के आधार पर सेवादार के दो पदों को भरने हेतु निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र नवीनतम फोटो सहित आमंत्रित करता है। 
पद का नाम : सेवादार
कुल पद : 2
01 पद सामान्य वर्ग व 01 पद सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) । 

वेतनमान: 
दिहाड़ीदार आधार पर नियुक्त किए जाने वाले सेवादारों को सरकार द्वारा निर्धारित दरों के आधार पर प्रति माह मानदेय लागू होगा।

 सेवादार के पदों के लिए निम्नलिखित योग्यताएं अनिवार्य होंगी:- (1) आयु सीमाः- 18 से 45 वर्ष।

 (क) अनिवार्य योग्यता: (i) किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं पास हो।  
(ख) वांछनीय अहर्ताएं:- हिमाचल प्रदेश की रूढ़ियों, रीतियों और बोलियों का ज्ञान और प्रदेश में विद्यमान विशिष्ट दशाओं में नियुक्ति के लिए उपयुक्तता। 

 चयन प्रक्रिया:- सीधी भर्ती के मामले में पद पर नियुक्ति के लिये चयन, हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में सेवादार वर्ग-(IV) (अराजपत्रित) के पद के लिए सामान्य भर्ती और प्रोन्नति नियमों में परिशिष्ट-1 में यथा विनिर्दिष्ट के अनुसार मुल्यांकन के पश्चात विहित शैक्षिक अर्हता के  गुणागुण के आधार पर किया जायेगा। 

नौकरी का स्थान: 
 चयनित उम्मीदवारों को निदेशालय युवा सेवायें एवं खेल विभाग, क्रेग गार्डन-V, शिमला-2, व इन्दिरा गांधी राज्य खेल परिसर शिमला में सेवा करने के लिए तैनात किया जाएगा। 

READ MORE Latest Updates 
TGT RECRUITMENT HP 2021 


स्कूलों में 3840  प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती


जल शक्ति विभाग में दसवीं पास को नौकरी , 44 पदों पर भर्ती

जल शक्ति विभाग में 9 पदों पर भर्ती 




आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र पर सभी वांछित प्रमाण पत्रों सहित  आवेदन करें। आवेदन पत्र आप नीचे दिए लिंक से डाउनलोड करें। 

 आवेदन करने की अंतिम तिथि
 इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र पर सभी वांछित प्रमाण पत्रों सहित दिनांक 23.02.2021 तक  कर सकते हैं

आवेदन का पता :
 निदेशक, युवा सेवायें एवं खेल विभाग, क्रेग गार्डन-V, शिमला-2, हिमाचल प्रदेश के कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए। 
 
जिला लाहौल स्पिति, जिला किन्नौर, जिला चम्बा के पांगी व भरमौर उप मण्डल तथा जिला शिमला के डोडराक्वार उपमण्डल के अभ्यर्थियों के लिए डाक द्वारा आवेदन भेजने की अन्तिम तिथि 10.03.2021 है। 


निर्धारित तिथियों के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। मूल्यांकन के लिए बुलाये जाने वाले अभ्यर्थियों को कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।



शिक्षकों को अब तीन माह की छुट्टी नहीं

 

बुधवार को प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूल में शिक्षकों के आते ही सरकार ने नए आदेश जारी कर दिए हैं। अब तीन माह तक शिक्षकों को आसानी से छुट्टी नहीं मिलेगी। इसके साथ ही प्रधानाचार्य भी अपने लेवल पर शिक्षकों को अवकाश नहीं दे पाएंगे।



 सरकार ने आदेश दिए हैं कि अब केवल तीन माह का ही समय बचा है, ऐसे में छात्रों की पढ़ाई सही ढंग से चले। इसके साथ ही दसवीं व जमा दो के छात्रों को फाइनल एग्जाम के लिए तैयार किया जा सके, जिसके लिए उनकी नियमित कक्षाएं जरूरी हैं। 


सरकार की ओर से शिक्षा विभाग को जारी हुए आदेशों में कहा गया है कि निदेशालय सख्त आदेश स्कूल प्रबंधन को जारी करे, ताकि अब शिक्षक आसानी से अवकाश न ले पाएं। 


अहम यह है कि शिक्षा विभाग छुट्टियों पर आने वाली एप्लिकेशन को चैक करेंगे और अगर उन्हें लगा की छुट्टी आवश्यक है, तभी दी जाएंगी। बुधवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने भी कहा कि अब पहली फरवरी से ग्रीष्मकालीन स्कूल खुल जाएंगे। शिक्षक बोर्ड कक्षाओं की पढ़ाई को गंभीरता से लें।

नयी शिक्षा नीति को लागू करने के लिए शिक्षा विभाग ने गठित की जिला वाइज टास्क फोर्स

डाउनलोड जिला वाइज टास्क फोर्स यहां

26 जनवरी 2021

Kissan andolan News

27 जनवरी को हुआ छुट्टी का ऐलान , पढ़ें यहां

27 जनवरी को जिला रोपड़ में छुट्टी का ऐलान । केबिनेट मंत्री ब्रह्म महिंद्रा ने 26 जनवरी को जिला रोपड़ के सभी स्कूलों का ऐलान किया है। जब तक केंद्र सरकार अपने काले कानूनों को वापस नहीं लेती, हमारी सरकार इन कानूनों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगी और हमारी पार्टी किसान आंदोलन का पूरा समर्थन करती है। ये शब्द गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरु नानक स्टेडियम में ध्वजारोहण समारोह के बाद पंजाब के खेल और युवा सेवा मंत्री, श्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सोढ़ी ने अमृतसर जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की बाकी जिलों की अपडेट के लिए विजिट करें www.jobsoftoday.in
More update soon

लाल किले पर लहराया भगवा झंडा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों का आंदोलन हिंसक हो गया। दिल्ली में किसानों और पुलिस के बीच झड़पें और झड़पें हुई हैं।
 कुछ किसान और पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने डंडे और आंसू गैस के गोले दागे। वहीं लाल किले पर बड़ी संख्या में किसान पहुंचे हैं। लाल किले पर किसानों ने भगवा झंडा फहराया है।

उग्र हुए किसान, ट्रैक्टरों पर सवार होकर घुसे लालकिले में

उग्र हुए किसान, ट्रैक्टरों पर सवार होकर घुसे लालकिले में उग्र हुए किसान, ट्रैक्टरों पर सवार होकर घुसे लालकिले में

25 जनवरी 2021

किसान आंदोलन: आंसू गैस फेंकने वाली गाड़ी पर किसान, देखें तस्वीरें

अक्षरधाम पर किसानों को रोकने के लिये आंसू गैस के गोले चले किसानों का प्रदर्शन अक्षरधाम तक पहुंच गया है. पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े । आंसू गैस फेंकने वाली गाड़ी पर किसान, देखें तस्वीरें

 

किसान आंदोलन में शामिल हुआ सेहरा लगाए बुजुर्ग दूल्हा

किसान आंदोलन: कहीं फूल बरसे कहीं आंसू गैस

 

तीन कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की आज ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) हो रही है. दिए गए समय से पहले ही किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़ दिए, जिसके कारण हंगामा मचा हुआ है. अक्षरधाम पर किसानों को रोकने के लिये आंसू गैस के गोले चले किसानों का प्रदर्शन अक्षरधाम तक पहुंच गया है. पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े. 



 दूसरी ओर दिल्ली के स्वरूप नगर में, स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर परेड निकाल रहे किसानों पर फूलों की वर्षा की।



Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS