03 अक्तूबर 2020

टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए कांऊसलिंग की तिथियाँ तय


 कृषि विश्वविद्यालय में 72 पदों पर भर्ती 

FOR OFFICIAL NOTIFICATION CLICK HERE Also read

कृषि विश्वविद्यालय में 72 विभिन्न पदों पर भर्ती

 


FOR ऑफिशियल नोटिफिकेशन click here Also read

आयुर्वेद विभाग हिमाचल में 97 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

 



इंतज़ार खत्म, शिक्षा विभाग में पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू

 


Also read

शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे टीजीटी के पद

 


Also read

टीजीटी बैचवाईज भर्ती 15 अकतूबर से

 


Also read

TGT RECRUITMENT: काऊंसलिग में आधे से कम युवा पहुंचे

 


Also read

शिक्षक बनने का मौका । काउंसलिंग कल से

Also read

शिक्षकों के अच्छी खबर : पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू

  पदोन्नति की रास्ता ताक रहे शिक्षकों के  लिए राहत भरी खबर है । शिक्षा विभाग में जल्द ही पदोन्नति करना वाला है  । जेबीटी से टीजीटी c&v टीजीटी , टीजीटी व प्रमोटी लेक्चर को पदोन्नत कर मुख्य अध्यापक बनाया जाएगा  ।सैंकड़ों शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है  ।प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने आज इसके लिए प्रोफॉर्मा जारी किया है। 15 अक्टूबर तक शिक्षकों को या प्रोफॉर्मा भरकर संबंधित अधिकारियों के पास जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं

वहीं निदेशालय स्तर पर भी इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है । संबधित ब्रांच  को निर्देश दिए गए हैं कि शिक्षकों की एसीआर  से लेकर अन्य सभी तरह की औपचारिकताओं को जल्द पूरा करें  । अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में पदों की सूची जारी कर दी जाएगी। 

02 अक्तूबर 2020

कर्मचारी चयन आयोग की फर्जी बेवसाइट / स्टाफ नर्स की परीक्षा रदद नहीं


टैट में गलत प्रश्न पूछने पर शिक्षक डीबार


शिमला में टैट मैरिट से भरे जाएंगे टीजीटी के पद, आफिसीयल नोटिफिकेशन

 


Also read

टीईटी में पूछे गलत सवाल, टीचर डीबार /5 विषयों में मिले ग्रेस अंक



HPTET2020: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित टेट की परीक्षा ( HP टेट 2020) में गलत  प्रश्न पूछे गए । गलत प्रश्न  पूछने के कारण शिक्षा विभाग ने एक शिक्षक को   डीबार कर दिया है। अब शिक्षा विभाग शिक्षक से प्रश्न पत्र में प्रश्न पूछने संबंधित कोई भी कार्य नहीं लेगा । शिक्षक को कारण बताओ नोटिस  जारी कर जबााब  तलब किया है  ।


क्या है मामला? 

शिक्षा विभाग द्वारा 8 विषयों की टेट परीक्षा 25   अगस्त से 28 अगस्त तक  करवाई गई थी। 
 जिसका परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। गलत प्रश्न पूछे जाने के कारण शिक्षा विभाग को टीजीटी मेडिकल व नॉन मेडिकल, टीजीटी आर्ट्स, शास्त्री व जेबीटी टेट में ग्रेस अंक देने पडे । 



नान मैडिकल के प्रत्येक सीरीज में 5- 5 अंक, मेडिकल के विषय में प्रत्येक सीरीज में दो-दो अंक, आर्ट्स में प्रत्येक सीरीज में 5- 5 अंक व जेबीटी टेट में एक-एक अंक गैस मार्क्स के रूप में दिये गये। 



जिला ऊना में भाषा अध्यापकों के बैचवाईज पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी

 




Also read


जिला ऊना में टीजीटी बैचवाईज भर्ती काउंसलिंग का समय

जिला कांगड़ा में एलटी बैचवाईज भर्ती, जाने बैचवाईज सूचना यहाँ

01 अक्तूबर 2020

जिला शिमला में भाषा अध्यापकों की बैचवाईज भर्ती, के लिए आफिशियल नोटिफिकेशन जारी

Deaputy Director elementary education shimla issued counselling schedule for the recruitment of Language teacher
DDEE SHIMLA LT BATCHWISE RECRUITMENT
Also read


आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व हैलपर के 4 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Image source : social media

 बाल विकास परियोजना चोंतड़ा के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  हैलपर  के रिक्त पड़े 4 पदों को भरा जाना है जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के दो तथा सहायक के भी 2 पद शामिल हैं। 


इन पदों के लिए पात्र इच्छुक उम्मीदवार 20 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी चोंतड़ा के कार्यालय में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। 


साक्षात्कार 21 अक्टूबर को एसडीएम कार्यालय जोगेंदर नगर में लिया जाएगा। 

इसके अलावा पात्र उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार वाले दिन भी अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। बाल विकास योजना अधिकारी  पूर्ण चंद्र ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायत तुलाह के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र चुल्ला तथा ग्राम पंचायत खादर के तहत आंगनवाड़ी केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के एक-एक पद जाना है। 


ग्राम पंचायत लांगणा के आंगनबाड़ी केंद्र प्रैण 2 तथा ग्राम पंचायत रोपड़ी कलेहडू के आंगनवाड़ी केंद्र रोपड़ी में एक-एक आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद को भी भरा जाना है। 

शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे भाषा अध्यापकों के बैचवाईज 15 पद

 जिला ऊना में भाषा अध्यापकों के कुल 15 पदों के लिए बैच वाइज भर्ती के लिए साक्षात्कार 12 अक्टूबर को लिए जाएंगे । इन पदों के लिए केवल अध्यापक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवार ही पात्र हैं प्रारंभिक शिक्षा निदेशक उपदेशक ने बताया कि रोजगार कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार साक्षात्कार के लिए सभी उम्मीदवारों को बुलाया है।

 सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए वर्ष 2001, आर्थिक रूप से कमजोर के लिए 2005 बैच  ,अनुसूचित जाति के लिए वर्ष 2006 तक, अनसूचित जाति आईआरडीपी के लिए 2007 बैच  ओबीसी के लिए 2003 बैच,  ओबीसी आईआरडीपी के लिए 2006 बैच  ओबीसी स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित के लिए  न्यूनतम बैच,  अनुसूचित जनजाति के लिए 2005 बैच के अभ्यर्थी पात्र होंगे और ओबीसी आईआरडीपी के उम्मीदवारों के लिए नवीनतम बैच के उम्मीदवारों को पत्र भेजे गए  है। 

आफिशयल नोटिफिकेशन यहाँ से डाऊनलोड करें



  Also read


जिला ऊना में एलटी की भर्ती



डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन काउंसलिंग शेड्यूल जारी


 

हिमाचल विश्व विद्दालय पालमपुर में कलर्क, जेओए समेत 72 पदों पर भर्ती

 








Download official notification here 

पंजाब में स्कूलों को खोलने के लिए गृह विभाग और शिक्षा विभाग लेगा फैसला : कैप्टन अमरिंदर सिंह

 पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह  ने कोविड-19 के मद्देनजर लगाई गईं कई पाबंदियों में बृहस्पतिवार को ढील देने के आदेश दिए जिनमें रात का कर्फ्यू और रविवार का लॉकडाउन समाप्त करना शामिल हैं। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने जिन पाबंदियों ने ढील देने की घोषणा की है उनमें केन्द्र के दिशानिर्देश के अनुरूप राज्य में विवाह समारोहों तथा अंतिम सस्कार में 100 लोग तक शामिल होने, एक कार में केवल तीन ही लोग के यात्रा करने और बसों को 50 प्रतिशत क्षमता तक ही भरने जैसी पाबंदियों में ढील शामिल है।


कैप्टन ने पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता से कोरोना वायरस प्रोटाकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और मास्क आदि लगाने जैसे अनिवार्य नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए, खासतौर पर चावल खरीदारी की जारी प्रकिया के दौरान और आने वाले त्योहारों को देखते हुए।'' स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह सचिव और शिक्षा विभाग के बीच विचार-विमर्श के बाद इसपर अंतिम निर्णय की घोषणा की जाएगी। राज्य में संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित ऑनलाइन बैठक के दौरान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ‘‘मामलों के घटने और इससे होने वाली मौतों में कमी आने'' की बात कही और कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व में जो प्रतिबंध लगाए थे उनसे मदद मिली है।

स्कूलों को खोलने के बारे में कैप्टन  ने कहा  कि गृह   विभाग और शिक्षा विभाग इसके बारे में फैसला लेगा कि कब तक स्कूलों को खोला जाएगा  । 

कैप्टन ने मुख्य सचिव विनी महाजन को निर्देश दिया कि वह इस व्यवस्था पर ध्यान दें कि अन्य लोगों के साथ ही अस्पतालों से छुट्टी पा चुके गरीब रोगियों को विटामिन मिले। इससे पहले राज्य की विशेषज्ञ स्वास्थ्य समिति के प्रमुख के के तलवार ने कहा कि राज्य में संक्रमण दर 14 सितंबर को 10.85 प्रतिशत थी जो 28 सितंबर को घटकर 5.12 प्रतिशत हो गई।

कर्मचारी चयन आयोग ने दो पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा में किया बदलाव

 



आर्मी पब्लिक स्कूलों में टीजीटी, पीजीटी व पीआरटी की बंपर भर्ती, आवेदन आज से


 There are 137 Army Public Schools (APS) located in various Cantonments and Military Stations across India. These schools are administered and managed by local Army authorities and affiliated to CBSE through Army Welfare Education Society (AWES).

2. There are approximately 8000 teachers on the rolls of these schools. Out of these, a large number get turned over every year due to various reasons.. 

3. Vacancies could be `regular’ or for a `fixed term’ which shall be informed along with the announcement of Vacancies. Appointments which fall in the category of ‘Regular’ would be liable to transfer in organizational  interest. 


आफिसीयल नोटिफिकेशन व आवेदन के लिए लिंक नीचे दिए गए हैं

Age - As on 01 April 2021:-

(i) Fresh Candidates : Below 40 years (In the case of Delhi schools

 (Less than 5 yrs Experience) the candidate should be in the age bracket as per( DSEA&R)

(ii) Experienced Candidates : Below 57 years (In the case of Delhi as per DSEA&R)

(Those with more than 5 years teaching experience in the last10 years) 

(c) CTET/TET is not mandatory for appearing in the Online Screening Test. However CTET/TET conducted by Centre/State government is mandatory for appointment as TGTs/PRTs. Those not  qualified in CTET/TET but found fit in all other respects may be considered for appointment on vacancies  which may be adhoc in nature till attainment of qualification.

Exam Fee. Rs 500/- (Non-Refundable).

Registration. Candidates are expected to register ON-LINE for the screening exam by logging onto the Registration Portal http://aps-csb.in . The registration portal will be open from 01 Oct 2020 to 20 Oct 2020.  

Candidates can register from 10 AM on 01 Oct 2020 to 5 PM on 20 Oct 2020. Thereafter the portal will be closed for registration. 

The procedure to be followed will be as under:- 

(a) Fill up the personal information or the application form.

(b) The system will then ask the candidates to pay the exam fee ON-LINE. Payment options are

Debit/Credit Cards/ Net banking. A payment gateway has been integrated with the web-site for the purpose and candidates will be guided through the payment process.

(c) After payment of fee, the candidates will be asked by the system to attached following documents :-

(i) Photographs and signatures

(ii) Proof of date of birth

(iii) Certificates of academic qualifications.

(d) Once registration is completed, the candidates will get a confirmation that registration is successful. Candidates will also be informed through e-mail and SMS regarding the same.



Timelines

(a) Registration - 01 Oct 2020 to 20 Oct 2020.

(b) Availability of Admit cards on-line - 04 Nov2020 (Tentative will be informed after uploading)


(c) Exam - 21 & 22 November 2020.

(d) Publication of Results - 02 Dec 2020 (Tentative).




हिमाचल में भाषा अध्यापकों की भर्ती जिला वाईज 
 
टीजीटी बैचवाईज भर्ती,व EXSERVICE MAN DISTT WISE SCHDULE 

SMC शिक्षकों की अप्डेट यहाँ देखें

The selection of teachers will be done in three stages: -

(a) Stage 1: Screening Exam. An `Online Screening Test’ will be conducted on 21 and 22 November 2020, for vacancies that will arise during the ensuing academic year. This shall be conducted On-line by an agency identified by HQ AWES centrally, to ensure uniform quality of teachers in all Army Public Schools. Those who qualify in this stage will be given a ‘Score Card’ which shall be valid for lifep rovided the candidate picks up a teaching job within three years from the date of passing the screening exam in any CBSE affiliated school for a continuous duration of at least one year. A Score Card willmake candidate eligible to appear for the remaining stages of the selection process. In addition tofresh candidates, the following may also appear for the screening test: -

(i) Holders of Score Cards who want to improve their scores.

(ii) Those desirous of upgrading themselves. For Eg.a candidate holding Score Card of TGT

may now want to obtain a card for PGT, having acquired additional qualification.


Selection process.

Stage 1: Screening Exam. An `Online Screening Test’ will be conducted on 21 and 22 November 2020, for vacancies that will arise during the ensuing academic year. This shall be conducted  On-line by an agency identified by HQ AWES centrally, to ensure uniform quality of teachers in all Army  Public Schools. Those who qualify in this stage will be given a ‘Score Card’ which shall be valid for life  provided the candidate picks up a teaching job within three years from the date of passing the screening  exam in any CBSE affiliated school for a continuous duration of at least one year. A Score Card will  make candidate eligible to appear for the remaining stages of the selection process. In addition to  fresh candidates, the following may also appear for the screening test: - 

(i) Holders of Score Cards who want to improve their scores.

(ii) Those desirous of upgrading themselves. For Eg.a candidate holding Score Card of TGT may now want to obtain a card for PGT, having acquired additional qualification. 


(b) Stage 2:Interview. As stated at Note to Para 2 above, the respective schools shall announce the vacancies available through various means like Local Newspapers, the School Website, Notice board etc. Candidates would have to apply in response to these announcements. The interviews may or may not be held at the location of the school. They may be held as per discretion of the local management ata convenient place at one of the other Schools.

(c) Stage 3:Evaluation of Teaching Skills and Computer Proficiency. For Language teachers, written test comprising Essay & Comprehension of 15 marks each will be held along with evaluation of teaching skills. Selection Committee may also hold Computer proficiency tests if they so desire.


भारत भर में विभिन्न छावनी और सैन्य स्टेशनों में 137 आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस) स्थित हैं। इन स्कूलों को स्थानीय सेना अधिकारियों द्वारा प्रशासित और प्रबंधित किया जाता है और सेना कल्याण शिक्षा सोसायटी (AWES) के माध्यम से CBSE से संबद्ध किया जाता है।

2. इन स्कूलों के रोल पर लगभग 8000 शिक्षक हैं। इनमें से, विभिन्न कारणों से एक बड़ी संख्या हर साल बदल जाती है।

3. रिक्तियों को 'नियमित' या 'निश्चित अवधि' के लिए किया जा सकता है, जिसे रिक्तियों की घोषणा के साथ सूचित किया जाएगा। नियुक्तियां जो 'नियमित' की श्रेणी में आती हैं, संगठनात्मक हित में स्थानांतरण के लिए उत्तरदायी होंगी।

आयु - 01 अप्रैल 2021 तक: -

(i) नए उम्मीदवार: 40 वर्ष से कम (दिल्ली के स्कूलों के मामले में)

 (5 वर्ष से कम का अनुभव) अभ्यर्थी को आयु सीमा (डीएसईए और आर) के अनुसार होनी चाहिए।

(ii) अनुभवी उम्मीदवार: 57 वर्ष से कम (डीएसईए और आर के अनुसार दिल्ली के मामले में)

(पिछले 10 वर्षों में 5 से अधिक शिक्षण अनुभव वाले)

(c) ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट में उपस्थित होने के लिए CTET / TET अनिवार्य नहीं है। हालांकि केंद्र / राज्य सरकार द्वारा आयोजित सीटीईटी / टीईटी को टीजीटी / पीआरटी के रूप में नियुक्ति के लिए अनिवार्य है। सीटीईटी / टीईटी में योग्य नहीं, लेकिन अन्य सभी मामलों में फिट पाए जाने पर रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विचार किया जा सकता है, जो योग्यता प्राप्त करने तक प्रकृति में पालन किया जा सकता है।

परीक्षा शुल्क। 500 / - (गैर-वापसी योग्य)।


पंजीकरण:  उम्मीदवारों को पंजीकरण पोर्टल http://aps-csb.in पर लॉग इन करके स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए ON-LINE पंजीकृत करने की उम्मीद है। पंजीकरण पोर्टल 01 अक्टूबर 2020 से 20 अक्टूबर 2020 तक खुला रहेगा।

उम्मीदवार   01 अक्टूबर 2020 से  20 अक्टूबर 2020  सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद पंजीकरण के लिए पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।

निम्नलिखित प्रक्रिया निम्नानुसार होगी: -

(ए) व्यक्तिगत जानकारी या आवेदन पत्र भरें।

(बी) परीक्षा शुल्क का भुगतान करें ,भुगतान विकल्प हैं

डेबिट / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग। भुगतान गेटवे को वेब-साइट के साथ एकीकृत किया गया है



(ग) शुल्क के भुगतान के बाद, उम्मीदवारों को सिस्टम द्वारा निम्नलिखित दस्तावेजों को संलग्न करने के लिए कहा जाएगा: -

(i) फोटोग्राफ और हस्ताक्षर

(ii) जन्म तिथि का प्रमाण

(iii) शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र।

(d) पंजीकरण पूरा हो जाने के बाद, उम्मीदवारों को एक पुष्टि मिल जाएगी कि पंजीकरण सफल है। उसी के बारे में उम्मीदवारों को ई-मेल और एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

समयसीमा

(ए) पंजीकरण - 01 अक्टूबर 2020 से 20 अक्टूबर 2020 तक।

(बी) Admit card की उपलब्धता - ०४ नवंबर २०२० (अपलोड करने के बाद टेंटेटिव को सूचित किया जाएगा)


(c) परीक्षा - 21 और 22 नवंबर 2020

(d) परिणाम का प्रकाशन - 02 दिसंबर 2020 ()।


शिक्षकों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा: -



(ए) स्टेज 1: स्क्रीनिंग परीक्षा। आगामी शैक्षणिक वर्ष के दौरान उत्पन्न होने वाली रिक्तियों के लिए 21 और 22 नवंबर 2020 को एक 'ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट' आयोजित किया जाएगा। यह सभी सेना पब्लिक स्कूलों में शिक्षकों की समान गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए, मुख्यालय AWES द्वारा केंद्रीय रूप से पहचाने जाने वाली एजेंसी द्वारा ऑन-लाइन आयोजित किया जाएगा। इस चरण में अर्हता प्राप्त करने वालों को एक 'स्कोर कार्ड ’दिया जाएगा जो जीवन भर के लिए वैध होगा, उम्मीदवार को किसी भी सीबीएसई से संबद्ध स्कूल में स्क्रीनिंग परीक्षा उत्तीर्ण करने की तिथि से तीन साल के भीतर एक शिक्षण कार्य जारी रखना चाहिए। कम से कम एक साल। एक स्कोर कार्ड चयन प्रक्रिया के शेष चरणों के लिए उम्मीदवार को योग्य बना देगा। नए उम्मीदवारों के अलावा, स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए निम्नलिखित भी आवेदन दे सकते हैं: -

(i) स्कोर कार्ड के धारक जो अपने स्कोर में सुधार करना चाहते हैं।

(ii) स्वयं को उन्नत करने के इच्छुक व्यक्ति। जैसे टीजीटी का स्कोर कार्ड रखने वाले उम्मीदवार
अब अतिरिक्त योग्यता प्राप्त कर पीजीटी के लिए एक कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं।




चयन प्रक्रिया।

स्टेज 1: स्क्रीनिंग परीक्षा।
आगामी शैक्षणिक वर्ष के दौरान उत्पन्न होने वाली रिक्तियों के लिए 21 और 22 नवंबर 2020 को एक 'ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट' आयोजित किया जाएगा। यह सभी सेना पब्लिक स्कूलों में शिक्षकों की समान गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए, मुख्यालय AWES द्वारा केंद्रीय रूप से पहचाने जाने वाली एजेंसी द्वारा ऑन-लाइन आयोजित किया जाएगा। इस चरण में अर्हता प्राप्त करने वालों को एक 'स्कोर कार्ड' दिया जाएगा जो जीवन के लिए मान्य होगा, बशर्ते उम्मीदवार किसी भी सीबीएसई से संबद्ध स्कूल में स्क्रीनिंग परीक्षा पास करने की तारीख से तीन साल के भीतर एक शिक्षण कार्य जारी रखें। कम से कम एक साल। एक स्कोर कार्ड उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया के शेष चरणों के लिए उपस्थित होने के योग्य बनाएगा। नए उम्मीदवारों के अलावा, स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए निम्नलिखित भी दिखाई दे सकते हैं: -

(i) स्कोर कार्ड के धारक जो अपने स्कोर में सुधार करना चाहते हैं।

(ii) स्वयं को उन्नत करने के इच्छुक व्यक्ति। टीजीटी के स्कोर कार्ड रखने वाले उम्मीदवार के लिए अब अतिरिक्त योग्यता प्राप्त करने के बाद पीजीटी के लिए एक कार्ड प्राप्त करना चाह सकते हैं।



(b) स्टेज 2: साक्षात्कार। जैसा कि नोट 2 पैरा 2 के ऊपर कहा गया है, संबंधित स्कूल स्थानीय समाचार पत्रों, स्कूल वेबसाइट, सूचना विभाग आदि जैसे विभिन्न माध्यमों से उपलब्ध रिक्तियों की घोषणा करेंगे। उम्मीदवारों को इन घोषणाओं के जवाब में आवेदन करना होगा। स्कूल के स्थान पर साक्षात्कार आयोजित किए जा सकते हैं या नहीं भी हो सकते हैं। उन्हें स्थानीय प्रबंधन या अन्य स्कूलों में से एक में सुविधाजनक स्थान के अनुसार आयोजित किया जा सकता है।

(c) चरण 3: शिक्षण कौशल और कंप्यूटर दक्षता का मूल्यांकन। भाषा शिक्षकों के लिए, 15 अंकों के निबंध और समझ सहित लिखित परीक्षा प्रत्येक शिक्षण कौशल के मूल्यांकन के साथ आयोजित की जाएगी। यदि वे चाहें तो चयन समिति कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा भी आयोजित कर सकती है।

देवभूमि में मुर्दे ने किया काम पगार भी ली!

 मंडी की एक पंचायत में गोलमाल की शिकायत, विकास कार्याें में धांधली का आरटीआई रिपोर्ट में हुआ खुलासा


क्षेत्र के व्यक्ति की वर्ष 2013 में मृत्यु हो जाती है, लेकिन अचानक वर्ष 2018 में वह मनरेगा के काम में जुट जाता है और बाकायदा 14 दिन की पगार भी लेता है। यह बात सुनकर किसी का भी दिमाग चकरा जाए, लेकिन बल्ह क्षेत्र के एक शख्स द्वारा आरटीआई के माध्यम से जुटाई गई जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ है। व्यक्ति का कहना है कि आरटीआई से जो जानकारियां उन्हें प्राप्त हुई हैं, उसमें एक पंचायत के विकास कार्यों में बरती गई अनियमितता व भ्रष्टाचार की कई बातें सामने आई हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह कि पंचायत में एक व्यक्ति, जिसकी मौत 2013 में हो गई थी, उसके नाम पर 2018 में मनरेगा में 14 तक दिहाड़ी लगाई गई। इतना ही नहीं, उसने बाकायदा इस काम की पगार भी ली।



 

 इसके अलावा पंचायत में कई लोगों के नाम पर पांच-पांच जॉब कार्ड बने हैं। मनरेगा कार्यों में एक व्यक्ति की एक ही समय में दो जगह अलग-अलग कार्यों में हाजरियां लगना हैरान करने वाला है। गांव की एक बावड़ी में 60 हजार रुपए खर्च केवल कागजों में ही हुआ, जबकि धरातल पर एक पत्थर तक नहीं लग पाया है। युवक मंडल भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से मिला 80 हजार रुपए कहां खर्च हुआ, इसका भी कोई अता-पता नहीं है। सरकारी सेवाओं में जुटी महिलाओं की भी मनरेगा में हाजरियां लगीं, जबकि उस समय वह कहीं और ड्यूटी दे रही थीं। करीब 1200 पेज की आरटीआई में भ्रष्टाचार की ऐसी बहुत सी जानकारियां हाथ लगी हैं। इस फर्जीबाड़े और भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यलय व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखित शिकायत पत्र भेजा गया है। इसमें भ्रष्टाचार के खुलासों को लेकर विजिलेंस जांच की मांग की गई है। वहीं, क्षेत्र के लोगों में इस बात की चर्चा है कि यदि जांच में यह बातें सच साबित होती हैं, तो सरकारी धन का दुरुपयोग करने के मामले में यह पंचायत शायद प्रदेश में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।


 हालांकि अभी यह जांच का विषय है कि पंचायत जनप्रतिनिधियों व संबंधित सरकारी कर्मचारियों ने मिलीभगत से इन कार्याें को अंजाम दिया है या नहीं। उधर, पंचायत प्रधान ने पंचायत कार्यों में बरती गई अनियमितत के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए उन्हें सिरे से खारिज किया है। हालांकि मृतक व्यक्ति की हाजिरी गलती से लगने की बात उन्होंने भी मानी है। उधर, बीडीओ बल्ह डी राय बिष्ट का कहना है कि पंचायत में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार व अनियमितताओं की शिकायत मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर उसे जांच का जिम्मा सौंप दिया है। उहोंने बताया कि जांच में जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

30 सितंबर 2020

8 अक्तूबर से शुरू होगी टैट पास अभ्यर्थियों की काऊंसलिग

 


टीजीटी बनने के लिए सिर्फ 21 हुए हाज़िर (30%)

 


Also read

TGT BATCHWISE RECRUITMENT: जिला कांगड़ा में भर्ती का शेड्यूल

 


टीजीटी मेडिकल के साक्षात्कार में 73 बैचबाइज अभ्यर्थियों को कॉल लैटर जारी किए गए थे। इनमें से 21 अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया। सभी पद अनुबंध आधार पर भरे जा रहे हैं। बता दें कि भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित अभ्यर्थियों के टीजीटी मेडिकल के18 पद बैचबाइज आधार पर भरे जा रहे हैं। साक्षात्कार सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक आयोजित किए गए।

 साक्षात्कार देने पहुंचे। टीजीटी मेडिकल के 18 पदों में सामान्य वर्ग के 10, एससी के चार और एसटी के चार पद भरने के लिए यह प्रक्रिया जारी है। बीके नड्डा, उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, हमीरपुर ने बताया कि टीजीटी मेडिकल के पूर्व सैनिकों के आश्रित के साक्षात्कार में 73 में से 21 अभ्यर्थियों ने ही रुचि दिखाई। 18 पदों को बैचबाइज आधार पर भरने की प्रक्रिया चल रही थी।

TGT RECRUITMENT: भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के 89 पदों पर भर्ती 5 अक्तूबर से

Also read

8 विषयों की टैट परीक्षा की आफिसियल आंसर की जारी, देखें यहाँ


DOWNLOAD TET LT ANSWER KEY

TET NON MEDICAL ANSWER KEY

Also read

अन्लाक 5 : स्कूल व सिनेमा 15 अक्तूबर से खुलेंगे गाइडलाइन जारी

 



Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS