24 फ़रवरी 2024

HP BOARD EXAM: हिमाचल में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला

 HP BOARD EXAM: हिमाचल में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला 

शिमला, 24 जनवरी 2024

सचिव, हि० प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रैस के नाम जारी वक्तव्य में बताया कि बोर्ड प्रशासन के ध्यान में आया है कि बहुत से परीक्षार्थी जो कि प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र से सम्बन्ध रखते है किन्ही कारणों से अपने गृह क्षेत्र में वापस नहीं आ पाए हैं और उनको अपने आवंटित परीक्षा केन्दों में परीक्षा देने में समस्या आ रही है।



 बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि ऐसे परीक्षार्थी बोर्ड को सम्पर्क कर सकते है तथा वे जिस स्थान में फंसे है उनकी परीक्षा लेने का प्रबन्ध वहीं के नज़दीकी परीक्षा केन्द्र में किया जाएगा। ऐसे परीक्षार्थियों का विवरण यदि केन्द्र समन्वयक, अधीक्षक तथा उप-अधीक्षक के संज्ञान में आता है तो वह बोर्ड कार्यालय में सम्पर्क कर ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा देने की अनुमति प्रदान कर दें। 



Conversation with Gemini

profile picture

ब्लॉग पोस्ट लिखें 

Uploaded image preview

Show drafts






















हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का महत्वपूर्ण फैसला: जनजातीय क्षेत्रों के फंसे छात्रों को मिलेगी राहत

24 फरवरी 2024: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए जनजातीय क्षेत्रों से सम्बन्ध रखने वाले उन छात्रों को राहत दी है जो किसी कारण से अपने गृह क्षेत्र में वापस नहीं आ पाए हैं और उन्हें अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने में समस्या आ रही है। बोर्ड प्रशासन के ध्यान में यह बात आई थी कि कई छात्र विभिन्न कारणों से अपने गृह क्षेत्र से बाहर फंसे हुए हैं और ऐसे में उनके लिए परीक्षा देना मुश्किल हो रहा है।


बोर्ड द्वारा लिया गया निर्णय:


बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि ऐसे छात्र बोर्ड को सम्पर्क कर सकते हैं और वे जिस स्थान में फंसे हैं उनकी परीक्षा लेने का प्रबन्ध वहीं के नज़दीकी परीक्षा केंद्र में किया जाएगा। ऐसे छात्रों का विवरण यदि केंद्र समन्वयक, अधीक्षक तथा उप-अधीक्षक के संज्ञान में आता है तो वे बोर्ड कार्यालय में सम्पर्क कर ऐसे छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति प्रदान कर सकते हैं।


यह फैसला क्यों महत्वपूर्ण है:


हिमाचल प्रदेश के कई जनजातीय क्षेत्र दूरदराज के इलाकों में स्थित हैं और इन क्षेत्रों में शिक्षा सुविधाओं का अभाव है। ऐसे में यदि इन क्षेत्रों के छात्रों को परीक्षा देने के लिए दूर-दूर के परीक्षा केंद्रों तक जाना पड़ता है तो उनके लिए यह बहुत मुश्किल हो जाता है। बोर्ड द्वारा लिया गया यह फैसला इन छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इससे उन्हें परीक्षा देने में आसानी होगी।


Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS