03 मई 2023

HP TET JUNE 2023: हिमाचल टीईटी परीक्षा जून 2023 के लिए अधिसूचना जारी

HP TET JUNE 2023: हिमाचल टीईटी परीक्षा जून 2023 के लिए अधिसूचना जारी 

MODE AND METHOD OF ONLINE APPLICATION

online application form भरने हेतु प्रक्रिया निम्न प्रकार से होगी:- अभ्यार्थी बोर्ड वैबसाईट www.hpbose.org पर उपलब्ध TET - JUNE 2023 - 1ink पर जाकर click करें। इसके पश्चात दिशा-निर्देश (instructions ) खुलेगी। दिशा-निर्देशों के नीचे online application भरने हेतु new registration click करें तदोपरान्त registration form को भरने उपरान्त Submit करें, Submit करने उपरान्त अभ्यार्थी को उसका online application No. प्राप्त आगामी प्रक्रिया हेतु अपने पास नोट करके रख लें। होगा। जिसे अभ्यार्थी


Online application No. प्राप्त होने उपरान्त registration लिंक में Sign- In Option पर जाएं, अपना Application No. और जन्म तिथि डालकर प्रवेश सम्बन्धी समस्त प्रक्रिया जैसे कि अभ्यार्थी की समस्त जानकारी ध्यानपूर्वक भरें तदोपरान्त अगले चरण में फोटोग्राफ / हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। अगर अभ्यार्थी अपना Application No. भूल जाता है तो वह Forget link पर जा कर अपने Application No. को प्राप्त कर सकते है।


अगले चरण में शुल्क सम्बन्धी प्रक्रिया होगी जिसमें अभ्यार्थी को Payment Gateway के माध्यम से ऑनलाईन शुल्क निम्न प्रकार से जमा करवाना होगा:

अभ्यार्थी को Online application में Payment Gateway लिंक पर Click करने उपरान्त Debit Card / Credit Card / Netbanking के माध्यम से शुल्क जमा करवाना होगा। 

Date of online application form submission starts :09-5-2023

Last date submission of application (without late fee): :28-05-2023 (Till 11:59PM)

Submission of Online Application with Late Fee of Rs.300: 29-5-2023 to 31-5-2023 (Till 11:59PM)

Period for online corrections in Particulars (No correction Will be allowed in any particulars after this date} Pm)

: 01-6-2023 to 03-06-2023 (Till 11:59


Date of Exam:w.e.f 18.06.2023 to 02.07.2023


शुल्क सम्बन्धी प्रक्रिया उपरान्त online application में confirmation page का print out लेकर अभ्यार्थी अपने पास भविष्य के लिए संभाल कर रखें।


अभ्यार्थी किसी भी online activity access के लिये अपने ऑन-लाईन एप्लीकेशन नम्बर को स्थायी रूप से अपने पास रखें, एप्लीकेशन नम्बर एंव DOB डाल कर Admit Card / Roll No. को download कर सकते है।


Important links:

Official NOTIFICATION HP TET JUNE 2023 : DOWNLOAD HERE 

Prospect HP TET JUNE 2023 DOWNLOAD HERE 

Official website for HP TET JUNE 2023: https://hpbose.org


HP CABINET DECISION TODAY: हिमाचल मंत्रिमंडल के फैसले ( OFFICIAL) नम्बरदारों , व चौकीदारों के मानदेय में वृद्धि,‌‌पढ़ें अन्य फैसले

HP CABINET DECISION TODAY: हिमाचल मंत्रिमंडल के फैसले ( OFFICIAL) नम्बरदारों , व चौकीदारों के मानदेय में वृद्धि,‌‌पढ़ें अन्य फैसले  



मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 वर्ष तथा इससे अधिक आयु की स्पीति घाटी की सभी पात्र महिलाओं को इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि के रूप में प्रतिमाह 1500 रुपए प्रदान किए जाएंगे। इसमें छोमो या नन भी शामिल हैं।



बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर श्वेत-पत्र तैयार करने के लिए उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में एक मंत्रिमण्डलीय उप-समिति गठित की जाएगी, जिसमें कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह सदस्य के रूप में शामिल होंगे।

मंत्रिमण्डल ने व्यापार में सुगमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टॉम्प ड्यूटी के एकत्रीकरण के लिए प्रदेश में ई-स्टॉम्पिंग आरम्भ करने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि स्टॉम्प पेपर का मुद्रण तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए तथा स्टॉम्प विक्रेताओं को प्राधिकृत एकत्रीकरण केंद्र के रूप में प्राधिकृत किया जाए। मंत्रिमण्डल द्वारा निर्णय लिया गया कि एक अपै्रल, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक स्टॉम्प पेपर तथा ई-स्टॉम्प पेपर की दोहरी प्रणाली को जारी रखा जाएगा तथा 01 अपै्रल, 2024 से भौतिक रूप से स्टॉम्प पेपर पूर्ण रूप से बंद कर दिए जाएंगे। 


बैठक के दौरान सभी पात्र विद्यार्थियों को सीधे लाभ हस्तातंरण के माध्यम से स्कूल की वर्दी के लिए 600 रुपए प्रदान किए जाएंगे। 

मंत्रिमण्डल ने बजट घोषणा के अनुसार राजस्व विभाग के नम्बरदारों के मानदेय को 3200 रुपए से बढ़ाकर 3700 रुपए प्रतिमाह करने को स्वीकृति प्रदान की। इस निर्णय से प्रदेश के 3177 नम्बरदार लाभान्वित होंगे। 



बैठक के दौरान राजस्व चौकीदार तथा अंशकालिक कार्यकर्ता के मानदेय को 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 5500 रुपए प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया, जिससे प्रदेश के लगभग 1950 लाभार्थियों को लाभ मिलेगा।

मंत्रिमण्डल ने स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति-2021 में संशोधन करने का निर्णय लिया जिसके तहत सौर ऊर्जा तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को पट्टे पर, खरीद, अधिग्रहण आधार पर स्थापित करने के लिए भूमि हस्तातंरण किया जा सकता है। यह निर्णय इस सम्बंध में विभिन्न अधिनियमों के लागू प्रावधानों के तहत कार्यान्वित होगा।


बैठक के दौरान राजस्व न्यायालयों में आवेदन या याचिका दायर करवाने, उच्च न्यायालय को छोड़कर दीवानी न्यायालयों में शपथ-पत्र या अन्य दस्तावेजों के सत्यापन के लिए कोर्ट फीस को 6 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए करने का निर्णय लिया गया।



मंत्रिमण्डल ने अटल टनल योजना क्षेत्र गठित करने तथा अटल टनल योजना क्षेत्र के वर्तमान भूमि उपयोग को बंद करने का निर्णय लिया। अटल टनल योजना क्षेत्र में ज़िला लाहौल-स्पिति के राजस्व गांव भी शामिल हैं।

बैठक के दौरान पान मसाला, पान चटनी तथा तम्बाकू या तम्बाकू पदार्थों वाले सभी तम्बाकू उत्पादों पर सर्टन गुड्स कैरेड वाई रोडज़ (सीजीसीआर) टैक्स को 3 रुपए से बढ़ाकर 4.50 रुपए प्रति क्विंटल करने का निर्णय लिया गया।

मंत्रिमण्डल ने लोक निर्माण विभाग में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 50 पदों तथा जूनियर ड्राफ्टसमेन के 30 पदों को भरने को मंजूरी प्रदान की।

बैठक के दौरान जल शक्ति विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से सहायक अभियंता (सिविल) के 15 पदों तथा जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 50 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की गई।

मंत्रिमण्डल ने सहकारिता विभाग में सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति के 3 रिक्त पदों तथा ज़िला कांगड़ा स्थित राजीव गांधी राजकीय स्नात्तोकतर आयुर्वेदिक महाविद्यालय, पपरोला में सीधी भर्ती के माध्यम से आयुष विभाग में लैक्चरर के 4 पदों को भरने को मंजूरी प्रदान की।




Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS