04 सितंबर 2021

HP CABINET DECISION : शिक्षा विभाग में 8000 पदों पर भर्ती, स्कूल नहीं खुले

 


हिमाचल प्रदेश में स्कूल खोलने के संबंध में शनिवार को कैबिनेट मीटिंग में कोई फैसला नहीं हुआ। सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 9वीं से 12वीं कक्षा की फर्स्ट टाइम परीक्षाएं ऑनलाइन करवाने का निर्णय लिया गया। 


साथ ही कैबिनेट ने शिक्षा विभाग में मल्टीटास्किंग वर्करों के 8000 पद भरने समेत कई अन्य फैसलों पर भी मुहर लगाई। प्रदेश में आने वाले दिनों तक स्कूल बंद ही रहेंगे। स्कूल बंद रखने की तारीख की जानकारी अब भी डिजास्टर मैनेजमेंट के नोटिफिकेशन के बाद ही पता लगेगी, क्योंकि शनिवार को हुई प्रदेश कैबिनेट बैठक में इस मामले पर कोई फैसला नहीं हुआ। डिजास्टर मैनेजमेंट जल्द ही स्कूलों के संबंध में अधिसूचना जारी करेगा। अभी 14 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे।

02 सितंबर 2021

HPTET RESULT: शिक्षा बोर्ड द्वारा टैट परीक्षा में नकल करने के दोषी, परीक्षार्थियों का नतीजा किया घोषित, देखें

 टैट टीजीटी नॉन मेडिकल, टीजीटी आर्ट्स, व टीजीटी मेडिकल विषय के एक-एक परीक्षार्थी का परीक्षा परिणाम UMC रखा  गया था। 


जिनकी रिपोर्ट UMC शाखा के अनुसार तीन में से मामलो (टैट टीजीटी मेडिकल, व टैट टीजीटी आर्टस) में PPC(Particular Paper Cancelled) व तीसरे मामले (टैट टीजीटी नॉनमेडिकल) में Exonerated का निर्णय लिया गया है। 


 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम निम्न प्रकार से घोषित किया गया है:

 

01 सितंबर 2021

पटवार वृत्तों में पार्ट टाइम वर्करों की भर्ती के लिए मांगे आवेदन

 

कार्यालय उपमंडलाधिकारी (नागरिक) अम्ब, जिला ऊना, हि.प्र.। पार्ट टाइम बर्कर (चतुर्थ श्रेणी) व पार्ट टाइम स्वीपर (चतुर्थ श्रेणी) कर्मचारी की सीधी भर्ती हेतु सूचना


 अंब उपमंडल के अधीनस्थ निम्न पटवार वृत्तों में पार्ट टाइम वर्कर (चतुर्थ श्रेणी) कर्मचारियों के कुल 02 पद भरे जाने हैं व उपमंडल कार्यालय (ना.), अम्ब में अंशकालीन सफाई कर्मचारी का 1 पद भरा जाना है। इन पदों के लिए आवेदन पत्र दिनांक 03.10.2021 तक आमंत्रित किए जाते हैं। 03.10.2021 के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। पार्ट टाइम वर्कर (चतुर्थ श्रेणी) कर्मचारी को नियुक्ति घटवार वृत्त अनुसार की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडॉटा सादे कागज पर निर्धारित अवधि में स्वयं या हाक द्वारा संबंधित तहसील/उप-तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। योग्यता व स्थायी निवासी व अन्य प्रमाण पत्र स्वयं सत्यापित करके शामिल किए जाएं। उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र पर यह स्पष्ट तौर पर लिजें कि यह किस पटवार व्रत के लिये आवेदन कर रहा है। 


अधिक जानकारी के लिए उपमंडल कार्यालय अम्ब, तहसील कार्यालय अम्ब व उप तहसील कार्यालय भरवाई के कार्यालय में सम्पर्क करें। योग्यता व शर्ते - मैट्रिक पास। आयु सीमा 18 से 45 वर्ष । हिमाचल्नी बोनाफाँइड या वे अभ्यर्थी जिन्होंने हिमाचल में अवस्थित स्कूल संस्था से आठवीं या दसवीं की परीक्षा उर्तीण की हो। 



पटवार वृत्तों की सूची निम्न प्रकार से है:- 





Manav Bharti university fake degree case, कालेजों में भर्ती की जांच शुरू

 

31 अगस्त 2021

JBT RECRUITMENT 2021: DISTT SIRMOUR COUNSELING SCHEDULE

 

HP JBT RECRUITMENT 2021: जेबीटी बैचवाईज भर्ती के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी, पढ़ें उम्मीदवारों की सूची

 

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला सिरमौर में कनिष्ठ बुनियादी शिक्षकों को 06 पदों को पूर्णतयाः बैच-वाईज अनुबन्ध आधार पर भरने हेतू काउंसलिए कनिष्ठ बुनियादी शिक्षकों के भर्ती एवंपदोन्नति नियम दिनांक 22.09.2017 अनुसार होनी है।



 पात्र अभ्यर्थी दिनांक 07.09.2021 को प्रातः10:30 बजे कांउसलिंग के लिए अपनी उपस्थिति उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, नाहन के कार्यालय में सुनिश्चित करें। जो अभ्यर्थी काउसलिश हेतु निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होगें, उनकी उम्मीदवारी उपरोक्त पदों के लिए मान्य नहीं होगी तथा इस सम्बंध में भविष्य में कोई भी प्रतिवेदन/दावेदारी स्वीकार्य नहीं होगी। 


इस काउसलिंग में वही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जिन्होने जेबीटीया इसके समकक्ष तथा जे0बी0टी0/टी0ई0टी0 परीक्षा पास हो अर्थात मी एवं पदोन्नति नियम दिनॉक 229.2017 में उल्लेखित शैक्षणिक अहर्ताएं रखते हों तथा सरकार द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों में निहित प्रावधानों के अनुरूप पात्रता रखते हों।


 Age Limit Between 18 to 45 years as on 1.1.2021 Provided further that upper age limit is relaxable and STUD for schedule casts/Schedule Tribes & Other categories of persons to the extent to date permissible under the general or special order of H.P. Govt. Following documents in original along with Photostat self-attested copies required at the time of counseling: 1.


 Required  documents[15 marks merit criteria) as per R&P Rules 22.09.2017 rule 15(b)

  2. Matriculation certificate. 3. 10+2 certificate or its equivalent & all educational qualification certificates,
 4. Certificates of essential qualification as mentioned above, 
 5. Certificate of TET pass for JBT. 
 6. Certificate belonging to SC/ST/OBC and sub category viz IRDP/WFF/WEXM etc, issued from the Competent authority as authorized by the H.P.Govt. .
 7. Employment registration card
, 8. Latest Character certificates issued by the 1 Class Magistrate or Gazetted Officer 9. Bonaf edHimachali certificate issued by the competent authority 
 10. Latert passport size photograph. Application form is available on web address: www.ddeesirmour.blogspot.in ,




29 अगस्त 2021

हिमाचल में यहां निकली पीजीटी कामर्स व अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती, जल्दी करें आवेदन

 ARMY PUBLIC SCHOOL, YOL CANTT (HP)


SELECTION OF TEACHERS FOR AD HOC/ PANEL INTERVIEW FOR 2021-22

S.No. Post/Subject Min Qualifications

1. PGT Commerce Must be a Post-graduate in Commerce with B.Ed. and min 50% marks in each.

2. PGT Chemistry Must be a Post-graduate in Chemistry with B.Ed. and min 50% marks in each


(a) Candidates must be fluent in English and good in computer,

(b) Candidates with higher qualifications and good experience will be preferred depending upon the performance during interview.

(c) Language proficiency & computer literacy test will be conducted before interview.

(d) Salary - As per AWES Rules/SAMC decisions.

S.No. Post/ Subject  

 PGT Commerce & Chemistry

Salary per month : Approx Rs 29,750/-

• Prescribed application form is available on the school website (www.apsyol.org).

. Last date to submit application form: 11 Sep 2021 (Sharp) 1300 hrs.

• Short listed candidates will be called for screening/interview based on their bio-data and service experience & no correspondence will be entertained in this regard.

. Interview dates will be intimated later through email/telephone/message.

• Application form may be sent through registered post. School will not be responsible for postal delay. Application form received after due date will not be entertained.

• Must ensure to fill in your own handwriting.

• It is compulsory to attach attested photocopies of all certificates as proof for date of birth, education, experience and permanent address with application form. Original documents to be produced at the time of interview.

• All adhoc appointments will be made till the end of academic session i.e. 31 Mar 2022 




Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS