27 मार्च 2021

लोक सेवा आयोग ने एचएएस समेत अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी

 हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को होगी। राज्य लोक सेवा आयोग ने मई और जुलाई में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। 




आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि आने वाले दिनों में सभी परीक्षाओं के आवेदन करने के लिए विस्तृत जानकारी को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। तीन मई से सात मई तक हिमाचल प्रदेश वन सेवा (एसीएफ) मुख्य लिखित परीक्षा 2019 का आयोजन होगा। 



बीस मई को मेकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रवक्ता पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। 21 मई को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, 22 मई को सिविल इंजीनियरिंग के प्रवक्ता पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। 23 मई को वर्कशॉप अधीक्षक और 24 मई को आटोमोबाइल इंजीनियरिंग प्रवक्ता के पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। तीस मई को रेंज फॉरेस्ट आफिसर 2021 की ऑफलाइन परीक्षा होगी। 25 जुलाई को एचएएस 2020 की प्रारंभिक परीक्षा ऑफलाइन होगी।

हिमाचल सचिवालय में नौकरी का मौका 42 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी,

 


Himachal Pradesh secretariat Recruitment 2021

हिमाचल प्रदेश सचिवालय में 42 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की सभी शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़कर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

Designation of the post(s) to be filled : Frash-cum-Chowkidar-cum-Mali ( on daily wage basis)  

Number of vacancies :42 (Forty two) General (UR) 19 SC (UR)9  ST(UR) 1 OBC (UR) 7EWS (UR) 4 Antodaya/BPL(SC)  01Antodaya/BPL(OBC) 01  TOTAL  45



Classification of post : Class-IV (Non-Gazetted) (Ministerial Services) 

Payy and allowances/daily wage As per Govt. instruction issued from time to time. 

Placee of work:   HP Secretariat 

Agee limit: 18 to 45 years as on 1st January, 2021. 
However, upper age limit is relaxable for SC/ST/other categories of persons to the extent permissible under the general or special order(s) of the HP Govt. E

Educational  qualifications :Should  have passed Matric Examination or its equivalent from recognized Board of School Education Institution.

 Desirable Qualification:  Knowledge of customs, manner and dialects of Himachal Pradesh and suitability for appointment in the peculiar conditions prevailing in the Pradesh.

 Whether women are eligible No gender bar 

Essential requirement for  recruitment :  A candidate shall be eligible  appointment, if he/she has passed Middle or Matriculation from any School Institution situated within Himachal Pradesh Provided this condition shall not apply to Bonafide Himachalis.



Selection procedure
(a) Merit of minimum educational qualification =85 Marks
[Merit of minimum educational qualification, in terms of the
R&P Rules, shall be calculated as under:-
(Percentage of marks obtained in prescribed educational
qualification to be calculated out of 85 marks. For example, a
candidate getting 50% marks in Matric will be given 42.5 marks)

(b) Evaluation of candidates -15 Marks
(I) Certified copy of belonging to notified Backward Area or Panchayat, as the case may be 01 Mark
(Issued by SDO(C)/Tehsildar/Naib Tehsildar)
ii) Land less family/family having land less than 1 Hectare to be certified by the concemed Revenue Authority.  02 Marks
(Issued by SDO(C)/Tehsildar/Naib Tehsildar)
(Iii) Non-employment Certificate to the effect that none of the family member is in Govemment Semi-Govemment service. =2.5 Marks
(Issued by SDO(C) Tehsildar/Naib Tehsildar)
(iv) Differently abled persons with more than 40%
impairment/disability/infirmity. =01Mark
(Certificate of disabilities as certified by the Medical Board/Authorities)
(v) NSS (Atleast one year)/certificate holders in NCC/The Bharat Scout and Guide/Medal winner in National Level
Sports Competitions.
=01 Mark
(vi) BPL family having annual income (from all sources) below Rs.40,000 - or as prescribed by the Govt. from time to time.=2.5 Marks
(Issued by the BDO)
(vii) Widow/divorced destitute single woman. =1.5 Marks
(Issued by the BDO)
(viii) Single daughter Orphan 01 Mark
(Issued by the BDO)
(ix) Experience
upto a maximum of 5 years in Govt/Semi
Govt. organization relating to the post applied for (0.5 marks only for each completed year) -2.5 Marks)

Other documents required forcompletion of Certificate of selection process, 
i) category (SC/ST/OBC) and bonafide Himachalis (To be issued by the Competent Authority)

 (ii) Economically Weaker Section certificate of an Income and Asset if any (Issued by DC/ADC/ADM/SDO(C) of the Area where the candidate &/or his family normally resides, and Revenue Officer not below the rank of Tehsildar) 

ये भी पढ़ें
हिमाचल में 3840 प्री प्राईमरी शिक्षकों की भर्ती अपडेट

हिमाचल में सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें
HP TGT RECRUITMENT 2021



Application form:  Application form can be downloaded form the official website of Secretariat Administration i.e. himachal.nic.in/sa. 
Download from link below

How to apply:  The application form duly filled alongwith requisite documents be sent through registered post or   by hand Under Secretary (SA) to the Government of Himachal Pradesh Room No. 307 (Armsdale Building, HP Secretariat, Shimla-171002 

Last date:  The applications alongwith relevant supporting documents should reach in the office of the Under Secretary (SA) to the Govt. of HP, Room No. 307, Armsdale Building, H.P. Secretariat, Shimla-171002 on or before 6.5.2021 from Non-Tribal Area positively and the candidates of Tribal Area of Himachal Pradesh shall be given an additional time to submit their applications i.e. on or before 15.5.2021. 


DOWNLOAD OFFICIAL NOTIFICATION HERE to the following address:-

26 मार्च 2021

44 लैक्चरार और 97 हैडमास्टर बने प्रिंसिपल ,

 

लंबे समय से शिक्षा विभाग में प्रमोशन का इंतजार कर रहे प्रिंसिपल को शिक्षा विभाग ने बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार ने एक साथ 97 हेड मास्टर को प्रमोट कर प्रिंसिपल बनाया है, वहीं 44 लेक्चरर को प्रिसिपल प्रमोशन दी शुक्रवार देर शाम इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई यानी प्रदेश के सरकारी स्कूलों को 141 नए प्रिंसिपल मिले हैं।

केंद्रीय विद्यालय भनाला , जिला चंबा में टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों की भर्ती, साक्षात्कार 8 अप्रैल को

 

केन्द्रीय विद्यालय संगठन की शर्तों के अनुसार पूर्ण रूप से अंशकालिक संविदा के आधार पर 2021-22 के लिए विभिन्न पदों का वार्षिक पैनल तैयार करने और आवश्यकता अनुसार प्रयोग करने हेतु साक्षात्कार का आयोजन विद्यालय में निम्न तिथि के अनुसार होगा। 
आवेदन पत्र विद्यालय की वेबसाईट www.bhanala.ac.in डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरकर सम्बन्धित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियों और मूल दस्तावेजों के साथ दिनांक 08.04.2021 साक्षात्कार के लिए योग्य अभ्यर्थी विद्यालय में सुबह 8:30 से 9:00 तक उपस्थित हों।

 पदों का विवरण:
  स्नातकोत्तर शिक्षक (हिंदी, अंग्रेजी गणित, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, संगणक विज्ञान) 

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान) प्राथमिक अध्यापक,नर्स 

साक्षात्कारर की तिथि : 08.04.2021 1. 

सभी पदों की न्यूनतम स्वीकार्य योग्यता KVS की वैबसाईट www.kvsangathan.nic.in व के.वि. भनाला की वेबसाईट www.bhanala.ac.in उपलब्ध है और वही स्वीकार्य होगी।

 2. अंशकालिक संविदा के आधार पर वेतन संगठन के नियमानुसार देय होगा। 

3. अपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

 4. साक्षात्कार हेतु कोई भी यात्रा /दैनिक भत्ता देय नहीं है। 

 5. अनुबंधित शिक्षकों का अस्थायी आधार पर अनुबंधित किया जायेगा जो कि के.वि.सं. में किसी भी तरह से स्थायी नियुक्ति का अधिकार नहीं रखता।

 6. किसी भी पद हेतु 20 से अधिक उम्मीदवार होंगे तो उनकी 30 मिनट की लिखित दक्षता परीक्षा ली जायेगी एवं इस आधार पर चुने हुए उम्मीदवारों का ही साक्षात्कार होगा।

भाषा अध्यापकों के 49 पदों पर भर्ती, कांऊसलिंग में पहुंचे 15 अभ्यर्थी

 

भाषा अध्यापकों की काउंसलिंग में पहुंचे महज पंद्रह अभ्यर्थी धर्मशाला। कोविड काल के बीच कांगड़ा में भाषा अध्यापकों के 49 पदों के लिए तीन दिन चलने वाली काउंसलिंग में पहले दिन तीन जिलों के अभ्यर्थियों ने रुचि नहीं दिखाई। पहले दिन  प्रारंभिक शिक्षा  विभाग ने जिला चंबा, ऊना, सोलन, किन्नौर, लाहौल-स्पीति लाहौल-स्पीति और  सिरमौर के अभ्यर्थियों को बुलाया  था। ऊना, सोलन और चंबा जिले से  ही अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंचे। पहले दिन ऊना से 11 सोलन से तीन और चंबा जिले से एक अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंचा। काउंसलिंग प्रक्रिया सुबह 10  बजे से शुरू हुई। 27 मार्च को मंडी, . हमीरपुर, बिलासपुर, शिमला और कुल्लू के अभ्यर्थियों के लिए  काउंसलिंग होगी। कांगड़ा के  अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग 30 व मार्च को होगी। उपनिदेशक प्रारंभिक । शक्षा मोहिंद्र कुमार ने बताया कि पहले दिन 15 अभ्यर्थियों ने : काउंसलिंग में हिस्सा लिया।

15 अप्रैल के बाद 550 टीजीटी की होगी प्रमोशन, बनेंगे लैक्चरार

 

राज्य के सरकारी स्कूलों में टीजीटी से पीजीटी प्रमोशन के लिए इंतजार करना होगा। उच्चतर शिक्षा विभाग ने कहा है कि 15 अप्रैल के बाद ही इनकी प्रमोशन हो पाएगी। प्रदेश में कोविङ-19 के बढ़ते मामलों ने प्रमोशन पर भी रोक लगा दी है। प्रदेश के शिक्षण संस्थान भी कोविड-19 की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार के साथ-साथ शिक्षा विभाग पर भी काम का दायित्व बढ़ गया है। 


स्कूलोंं के लिए लिए जरूरी गाइडलाइन जारी की गई है। शिक्षा विभाग ने साफ किया कि फिलहाल प्रशासनिक काम जैसे प्रमोशन, ट्रांसफर आदि को कुछ समय के लिए ब्रेक दिया गया है। इससे अहम यह है के स्कूलों में बच्चों की परीक्षाएं समय पर करवाई जाएं और रिजल्ट भी समय पर निकले।


 प्रमोशन के काम 15 अप्रैल के बाद ही किए जाएगे। ऐसे में साफ है कि प्रमोशन के लिए शिक्षकों को अभी अप्रैल तक का इंतजार करना होगा। विभाग का यह भी कहना है कि इन दिनों जब स्कूलों में परीक्षाएं चल रही है और प्रमोशन के लिए औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती हैं। स्टेशन अलॉट करने का काम भी है । इसके लिए नया सत्र शुरू होने के बाद काम किया जाएगा। 


प्रमोशनन 15 अप्रैल के बाद ही होगी:  कोविड-19 के बढ़ते मामलों का स्कूलों पर असर न पड़े और स्कूलों को बंद करने की नौबत न आए, यह देखना बेहद जरूरी है। जल्द ही प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी। - ज्वाइंट डायरेक्टर उच्चतर शिक्षा

बीडीओ आफिस में ड्राइवर की भर्ती

 

Application from O.B.C (IRDP) of bonafied Himachali are hereby invited for filling up the one vacant post of Driver in the office of undersinged on daily wages basis. For which candidate should have fulfilled the following essential and desirable qualification. 

 1. Age limit- Candidate should be between 18 to 45 years as on 1st January, 2020 

 2. Candidate should be matriculate or its equivalent from recognized Board of school education/Institution. 


 3. Candidate must possess valid driving license for the plying of heavy/light vehicles in hilly terrain. 


 4. Candidate should have knowledge of customs, manner and dialects of Himachal Pradesh and suitability for appointment in the peculiar conditions prevailing in the Pradesh.



 5. Candidate should have pass practical test. 


 6. Candidate should submit their all attested documents prescribed above. - The Driver appointed on daily wages basis will be paid @ 305/- (P.D) or as notified by the govt. time to time 

 The application should reach in the office of the undersigned on or before 16th April, 2021, 

Block development Officer, Development Block Mashobra Mall ID bdomashobra@gmail.com Phone No.0177-2740248

कोरोना का कहर : हिमाचल में शैक्षणिक संस्थानों को 4 अप्रैल तक किया बंद

 प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ने लगा है, जिसके कारण स्कूल कॉलेज, आइटीआई, आईआइटी इंजीनियरिंग कॉलेज मेडिकल संस्थानों को कल से 4 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया है। जबकि शिक्षक व गैर शिक्षकों को आने के आदेश दिए गए हैं।



मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बैठक में राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सभी सरकारी कार्यालय अर्ध सरकारी कार्यालय शनिवार 3 अप्रैल को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

24 मार्च 2021

हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग में भर्ती, नोटिफिकेशन जारी आवेदन आफलाइन

हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग में मुख्यालय संवर्गव जिला संवर्ग कांगड़ा, बिलासपुर, कुल्लूव सिरमौर| के अंतर्गत दैनिक मजदूरी पर चपड़ासी, वर्ग-IV (अराजपत्रित) के पदों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से सादे कागज पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं:- पात्रता शर्त : आयु 18 और 45 साल के बीच स्पष्टीकरण:- (क) उम्मीदवार की आयु की गणना 01.01.2021 को मानी जाएगी। (ख) ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की हट केवल हिमाचली SC/ST/OBC/WFF
हिमाचल प्रदेश के विकलांगों के लिए स्वीकार्य है। हिमाचल प्रदेश सरकार के कर्मचारी एवं हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों के लिए आयुस्ट सरकार द्वारा स देमय-समय पर जारी किए गए निर्देशों के अनुसार होगी।

 अनिवार्य योग्यताएं किसी मान्यता प्रापत स्कूल शिक्षा बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक परीक्षा पास हो। भर्ती के लिए पात्रता अभ्यर्थी वर्ग-V के पद (पदों) पर नियुक्ति के लिए तभी पात्र होगा/होगी. यदि उसने हिमाचल प्रदेश में अवस्थित किसी स्कूल/संस्थान से आठवीं या दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की होः परंतु यह शर्त हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासियों को लागू नहीं होगी। 


वांछनीयय योग्यताएं:  हिमाचल प्रदेश के रीति रिवाजों, शिष्टाचार और बोलियों का ज्ञान और प्रदेश में विद्यमान असाधारण स्थितियों में नियुक्ति के लिए उपयुक्तता। दैनिक मजदूरी : मुबलिग 275/- रूपए प्रतिदिन 

आवेदनन पत्र, निर्धारित प्रपत्र पर, आवश्यक दस्तावेजों सहित हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग मुख्यालय, ब्लॉक नंबर-38, एस.डी.ए. कॉम्पलेक्स, शिमला-171009 में दिनांक 30.04.2021 तक या इससे पहले प्राप्त होने चाहिए। अधूरे आवेदनों एवं अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहींं  किया जाएगा, बल्कि उन्हें रहकर समझा जाएगा। 

कृपयाा निर्वाचन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://ceohimachal.nic.in से विस्तृत विज्ञापन जिसमें नियम और शर्ते, पात्रता मापदंड इत्यादि सम्मिलित हैं तथा निर्धारित आवेदन प्रपत्र को डाउनलोड करें।


TGT NON MEDICAL RESULT OUT SEE HERE

 

23 मार्च 2021

हिमाचल के स्कूलों में लागू होगा सेमेस्टर सिस्टम

  


हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सूबे के स्कूलों में सेमेस्टर सिस्टम शुरू करने की तैयारी में है। बोर्ड ने 19 सूत्री खाका भी तैयार कर लिया है। यह फैसला स्कूली बच्चों के बस्तों का बोझ कम करने के तहत लिया गया है।



 इसके अलावा भी कई और योजनाएं बोर्ड ने तैयार की हैं, जिनका खाका बोर्ड से संबद्धता प्राप्त सरकारी गैर सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भेज दिया है। नई शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर सिस्टम नौवीं से जमा दो तक की कक्षाओं के लिए शुरू होगा।



फैसला स्कूल बैग पॉलिसी-2020 के  तहत लिया है, जिसका उद्देश्य बस्ते का वजन कम करना था। किताबों के लिए लॉकर सिस्टम भी होगा। एक डेस्क पर बैठे दो विद्यार्थी किताबें साझा भी करेंगे। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने इसकी जानकारी दी। 

TGT RESULT OUT : 415 SHORTLISTED

भाषा अध्यापकों के 49 पदों पर वैचबाईज भर्ती, देखें काउंसलिंग शेड्यूल और बैच का विवरण

 


Counseling for the post of Language Teacher on batchwise basis. Batchwise Counseling for filling up posts of Language Teachers will be conducted in district Kangra on dated 26, 27 & 30 March 2021.


 The candidates of Distt Chamba, Una Solan, Sirmour, Kinnaur & Lahoul Spiti, could attend the counseling on dated 26.03.2021, and candidates of Distt. Mandi, Hamirpur, Bilaspur, Shimla Kullu could participate in this process on dated 27.03.2021. 


The candidates of district Kangra will attend the counseling on dated 30.03.2021.


 The process of counseling will be conducted in DIET Kangra at Dharamshala. 


The break up posts is UR=17, EWS=06, OBC=08, OBC=IRDP/BPL-02, SC=11, SCBPL/IRDP=01. ST=01, STBPL/IRDP=01URWFF=01, SCWFF=01 Total =49. 


Thee session called UR=2000, EWS+2005, OBCE2005, OBCBPL=2006, SC=2006, SCBPL=2008, ST=2005, STBPL=2010, 

DOWNLOAD 



DOWNLOAD OFFICIAL PRESS RELEASE


HPPSC RECRUITMENT : फारेस्ट रेंज आफिसर के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

 


Online Recruitment Applications (ORAs) (by using official website www.hppsc/hp.gov.in/hppsc) are invited from desirous and eligible candidates for recruitment to the posts of Range Forest Officer, Class-II (Gazetted) (on contract basis) in the Department of Forests, Himachal Pradesh through OTRS, which shall be available on the Commission‟s website www.hppsc/hp.gov.in/hppsc up to 19th April, 2021 till 11:59 P.M. (IST), A
Age as on 01-01-2021: Between 21 to 31 years. The upper age limit for direct recruitment shall be 42 years to the candidates already in service of the Government including those who have been appointed on adhoc or on contract basis. If a candidate appointed on adhoc basis or on contract basis had become over-age on the date he / she was appointed as such, he / she shall not be eligible for any relaxation in the prescribed age limit by virtue of his/ her such adhoc / contract appointment. 


Payy band: Rs. 10300-34800/- + Rs. 4800/- (G.P.) (Fixed contractual amount Rs. 15,100/- P.M.) 


Essential Qualification:- Candidate(s) must possess Bachelor‟s Degree (or equivalent) in Science or Engineering from any recognized University S



SUBJECTS  AND STANDARDS OF THE SCREENING TEST (a) The eligible candidates will be short listed to be called for written examination by subjecting them to a screening test (objective type) of two hours duration.


 In the objective type screening test, there will be 100 multiple choice questions of one mark each on the basis of following syllabus:- 
 (A) For Non- Forestry Graduates: (i) History, Geography and Socio Economic development of Himachal Pradesh. 30 Marks. 

 (ii) Knowledge of current events of national and international importance and such matters of every day observation and experience in their scientific aspects as may be expected of an educated person who has not made a special study of any scientific subject. 30 Marks


  (iii) Modern History (From 1857 onwards) of India, Indian Culture, Indian Polity, Indian Economy, Geography of India, Disaster Management, Environment and Gender issues and teachings of Mahatma Gandhi. 40 Marks 

SUBJECTS AND STANDARDS OF THE SCREENING TEST (a) The eligible candidates will be short listed to be called for written examination by subjecting them to a screening test (objective type) of two hours duration.

 In the objective type screening test, there will be 100 multiple choice questions of one mark each on the basis of following syllabus:- (A) For Non- Forestry Graduates: (i) History, Geography and Socio Economic development of Himachal Pradesh. 30 Marks. 

 (ii) Knowledge of current events of national and international importance and such matters of every day observation and experience in their scientific aspects as may be expected of an educated person who has not made a special study of any scientific subject. 30 Marks


  (iii) Modern History (From 1857 onwards) of India, Indian Culture, Indian Polity, Indian Economy, Geography of India, Disaster Management, Environment and Gender issues and teachings of Mahatma Gandhi. 40 Marks (B) For Forestry Graduates: (i) Forestry Subject 80 Marks

  (ii) General Knowledge of Himachal Pradesh 10 Marks

  (iii) General Knowledge of National and International Affairs. 10 Marks

   (b) The number of candidates to be admitted to the main written examination will be 20 (twenty) times of the total number of vacancies to be filled; and 


 (c) The number of candidates to be called for Physical Test after qualifying the written examination shall be 05 (five) times of the number of vacancies to be filled thereof in order of merit. N

Note There will be negative marking for incorrect answer

WRITTEN EXAMINATION

The main written examination shall include two compulsory and two optional papers.

Interview / Personality test:-
Total number of candidates who shall qualify the physical test and to be called for
Interview/ Personality test will be (03) three times the number of vacancies advertised who will
have before the Commission a record of their career. They will be asked questions on matters of
general interest. 100 marks





22 मार्च 2021

डॉ. राजन सुशांत पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बैठे धरने पर

 

 डॉ. राजन सुशांत फतेहपुर में समर्थकों सहित अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। डॉ. सुशांत ने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती, तब तक उनका समर्थकों सहित धरना जारी रहेगा। सुशांत ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के फतेहपुर आगमन पर 13 मार्च को क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों के साथ-साथ न्यू पेंशन स्कीम में आने वाले कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग की थी। साथ ही कार्यरत कर्मचारियों के कोरोना काल के रुके डीए के भुगतान की मांग भी थी। इसके अलावा भी और कई जनहित की मांगें थीं, जो कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थीं। इन मांगों को पूरा करने के लिए एक सप्ताह का समय सरकार को दिया गया था, लेकिन एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगों पर मुख्यमंत्री ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसके चलते सोमवार से अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया है, जो कि मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा। उन्होंने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का भी पूरा समर्थन किया। इस मौके पर न्यू पेंशन स्कीम के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. संजीव गुलेरिया, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल भागीरथ राय, सेवानिवृत्त अध्यापक सरदारी लाल मौजूद रहे।

JOA POST CODE 817 OFFICIAL ANSWER KAY SEE HERE

 

21 मार्च 2021

जेओए भर्ती : जेओए परीक्षा में चीटिंग!


मंडी जिला के महादेव परीक्षा केंद्र में जेओए के परीक्षा में चीटिंग करने का मामला संज्ञान में आया है। इसकी सूचना पुलिस ने प्रशासन को दी। इसके चलते एसडीएम राहुल चौहान ने परीक्षा केंद्र का दौरा किया और केंद्र में स्थापित सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसकी रिपोर्ट कमीशन को भेजी गई। 


घटना स्थल का मसौदा आगामी कार्यवाही को तैयार करके भेजने के बाद कमीशन के अधिकारी ही संज्ञान लेंगे। वहीं, दूसरी ओर मंडी जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई जेओए के परीक्षा में अव्यवस्था का आलम नजर आया। 


कहीं पर तो परीक्षा केंद्रों में अभ्यार्थियों को जमीन पर बैठकर परीक्षा देनी पड़ी, तो कहीं परीक्षा केंद्र दूर होने की सूरत में बेरोजगारों को काफी मशक्कत के बाद पहुंचना पड़ा। इतना ही नहीं, सुंदरनगर, सरकाघाट, जोगिंद्रनगर, करसोग व गोहर तथा पद्धर समेत अन्य उपमंडलों में अभ्यार्थियों को खासी परेशानियां पेश आई। कई जगहों पर निजी वाहनों के सहारे भारी भरकम पैसे चुकता करके बच्चे परीक्षा देने पहुंचे। अगर बात सुंदरनगर उपमंडल की करें तो यहां के महादेव स्थित जमा दो स्कूल में सरेआम अव्यवस्था का आलम देखने को मिला। जहां पर हॉल में जब एक अभ्यर्थी बाहर से चिट मिलने के बाद परीक्षा केंद्र में बैठी, तो दूसरे अभ्यार्थियों द्वारा इस बात का विरोध किया गया।

 अभ्यार्थियों में अनिवाश, कर्म सिंह, कृति ठाकुर, शिवम, छवि राम समेत अन्य अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर ऐसे परीक्षाएं करवाई जाती हैं, तो बेरोजगार हर मोर्चे पर इस बात का विरोध करेंगे।      


  क्या कहते हैं सचिव हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि सुंदरनगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महादेव के सेंटर में परीक्षा देने आए एक युवक ने एक अन्य अभ्यर्थी के पास पर्ची जैसा कुछ होने की शिकायत परीक्षा नियंत्रक से की थी, लेकिन जांच में लडक़ी के पास नकल संबंधी कोई सामग्री नहीं मिली है। फिलहाल स्कूल की वीडियो रिकॉर्डिंग जांच के लिए आयोग में मंगवाई गई है।

एसएमसी शिक्षकों को सेवा विस्तार, हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब

एसएमसी शिक्षकों को एक वर्ष का विस्तारीकरण देने वाली अधिसूचना को चुनौती देने वाली याचिका में प्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से चार सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है।

 न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर व न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ ने संजय कुमार व अन्य प्रार्थियों द्वारा दायर याचिका की प्रारंभिक सुनवाई के पश्चात यह आदेश पारित किए। प्रार्थियों ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने गत आठ मार्च को अधिसूचना जारी कर एसएमसी शिक्षकों को एक वर्ष का और विस्तार दे दिया है, जो कि सर्वोच्च न्यायालय व प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्णय की सरेआम उल्लंघना है।



 राज्य सरकार सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय को अमल में न लाने की इच्छा से ऐसा कर रही है। हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं द्वारा कोर्ट के समक्ष रखी दलीलों के पश्चात राज्य सरकार से जवाब तलब किया। इस मामले पर 22 अप्रैल के लिए आगामी सुनवाई निर्धारित की गई है। गौरतलब है कि प्रदेश उच्च न्यायालय ने एसएमसी शिक्षकों को बर्खास्त करने के आदेश पारित किये थे। हाई कोर्ट के अनुसार उनकी नियुक्ति भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार नहीं की गई थी। 



हाई कोर्ट के निर्णय को सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष चुनौती दी गई थी। सर्वोच्च न्यायालय ने एसएमसी टीचरों को आंशिक राहत देते हुए फिलहाल नए शिक्षकों की नियुक्ति होने तक पदों पर बने रहने के आदेश पारित किए थे। प्रार्थियों ने यह आरोप है लगाया है कि राज्य सरकार जानबूझकर नए शिक्षकों की भर्ती नहीं कर रही है, ताकि एसएमसी शिक्षक इन पदों पर बने रहे।

बिना किसी कोचिंग के छोटे से गांव की शिखा ने एचएएस परीक्षा में पाया चौथा स्थान

 

हौसला बुलंद हो तो कुछ भी असंभव नहीं। यही कुछ कर दिखाया है चंबा जिला के भटियात क्षेत्र के एक छोटे से गांव मंगनूह की शिखा समितिया ने। शिखा ने बिना कीसी कोचिंग के हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा पटीक्षा उत्तीर्ण कर चौथा स्थान हासिल किया है। उन्होंने गांव सहित जिला चंबा का भी नाम रोशन किया है। सिखा सेवानिवृत्त सेना अधिकाटी लिन्जो दास व स्वर्गीय माता गुड्डी देवी की सात बेटियों में से सबसे छोटी हैं। कई बार असफल होने के बावजूद शिखा ने हिम्मत नहीं हारी और प्रयासरत रहीं। इससे पहले भी वह तीन बार एचएएस, दो बार अलाइड की परीक्षा में असफल हो चुकी थीं। लेकिन हार न मानते हुए कठिन परिश्रम से आज वह इस मुकाम पर पहुंची हैं इसका श्रेय वह अपने माता-पिता गुरूजनों व परिवार के सदस्यों को देती हैं।

विभागों में खाली पदों को भरना संभव नहीं: सीएम जयराम

 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी विभागों में खाली पदों को भरना संभव नहीं है। उनके विधानसभा क्षेत्र सिराज में भी स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों में कई पद खाली हैं। सरकार की प्राथमिकता विभागों में फंक्शनल पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने की है ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। 


आने वाले समय में प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ के खाली पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। इससे स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा। वे शनिवार को विधानसभा में स्वास्थ्य संस्थानों में खाली पदों को लेकर सदस्य राम लाल ठाकुर और जीत राम कटवाल के संयुक्त सवाल के जवाब में हस्तक्षेप करते हुए बोल रहे थे। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में छह मेडिकल कॉलेज हैं और एम्स जैसा बड़ा संस्थान भी खुल गया है। सरकार के प्रयासों से यह संभव हो पाया है कि आज डॉक्टर प्रदेश के जनजातीय और दूरदराज के क्षेत्रों में अपनी सेवाओं देने के लिए आगे आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों केकारण संभव हो पाया है, जिसमें सरकार दूरदराज और कठिन क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले डॉक्टरों को इंसेंटिव दे रही है। स्वास्थ्य विभाग में भर्ती की प्रक्रिया जारी है।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS