08 मार्च 2023

Chief Minister celebrates Holi

 Chief Minister celebrates Holi

Shimla, 8 March 

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu today celebrated Holi at the Peterhof, Shimla with Cabinet Ministers, Congress leaders, prominent people and citizens of Shimla city. On this festival of colours, the Chief Minister said that we all should celebrate this festival with traditional fervor and gaiety. He wished that this festival of colours would bring happiness and prosperity in the lives of the people and State. 



He expressed hope that the festival would further strengthen the unity and integrity of the country. Industries Minister Harshwardhan Chauhan, Education Minister Rohit Thakur, Rural Development Minister Anirudh Singh, PWD Minister Vikramaditya Singh, Principal Advisor (Media) to Chief Minister Naresh Chauhan, Principal Private Secretary to the Chief Minister Vivek Bhatia and senior officers were also present on the occasion amongst others. Earlier, the Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu visited Raj Bhawan and greeted Governor Shiv Pratap Shukla on Holi.

06 मार्च 2023

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय ( 6 मार्च 2023)

 हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय


 मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति को स्वीकृति प्रदान की गई।


 मंत्रिमण्डल ने वर्ष 2023-24 के लिये राज्य में खुदरा आबकारी दुकानों की नीलामी एवं निविदा को स्वीकृति प्रदान की। इसका उद्देश्य सरकार के राजस्व में पर्याप्त वृद्धि, शराब के मूल्य में कमी और पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी पर अंकुश लगाना है। 


 बैठक में पांच लीटर केग ड्रोट बियर की खुदरा बिक्री शुरू करने का निर्णय लिया गया। इससे ग्राहकों को बियर की विभिन्न किस्में उपलब्ध होंगी। राज्य की वाइनरियों में आयातित वाइन की बॉटलिंग की अनुमति भी प्रदान की गई है। इससे ग्राहकों के लिए बेस्ट सेलिंग हाई रेंज वाइन ब्रांड उपलब्ध हो सकेंगे।


 मंत्रिमण्डल ने बागवानों की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत फलों के आसवन द्वारा निर्मित स्प्रिट या इसके डिस्टीलेशन और ब्लेंडिंग द्वारा प्राप्त शराब की नई किस्में शुरू करने का निर्णय लिया। 


 मंत्रिमण्डल ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एल-3, एल-4, एल-5 लाइसेंस धारकों को 3 स्टार रेटिड और उससे ऊपर के होटलों के सभी कमरों में रहने वालों के लिए मिनी बार की अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया।


 बैठक में राज्य में एक प्रभावी ऑनलाइन एंड-टू-एंड आबकारी प्रशासन प्रणाली स्थापित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें वास्तविक समय में निगरानी के लिए मॉड्यूल के अलावा शराब की बोतलों के ट्रैक एवं ट्रेस की सुविधा शामिल होगी।


 इस नीति को सरकार, उपभोक्ता, खुदरा विक्रेता, थोक व्यापारी, बॉटलिंग प्लांट, डिस्टिलरी, होटल तथा बार इत्यादि सभी हितधारकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। विभाग द्वारा सभी वर्गों से चर्चा एवं सुझाव के उपरान्त यह निर्णय लिए गए हैं।


 मंत्रिमंडल ने आगामी विधानसभा सत्र में हिमाचल प्रदेश वाटर सेस ऑन हाईड्रोपावर जनरेशन विधेयक, 2023 लाने और 10 मार्च, 2023 से हिमाचल प्रदेश वाटर सेस ऑन हाईड्रोपावर जनरेशन अध्यादेश, 2023 लागू करने का भी निर्णय लिया।

HP CABINET DECISION TODAY ( 6 MARCH 2023) : हिमाचल मंत्रिमंडल के फैसले,

The State Cabinet held here today gave its nod for the new Excise Policy for the year 2023-24.

 Chief Minister, Thakur Sukhvinder Singh Sukhu presided over the meeting.  

Shimla, 6 March 2023 

 The Cabinet gave approval for the auction-cum-tender of retail excise vends in the state for the year 2023-24 with an objective to gain adequate enhancement in Government revenue, reduction in the price of liquor and curb its smuggling from the neighbouring States.



 It decided to introduce keg draught beer in retail vends with a capacity of 5 litres. Customers would be benefited from this as more varieties of beer will be available to them. Bottling of imported wine in the wineries of the State has been allowed, which would ensure that bestselling high-range wine brands, will now be easily available to the customers.

हिमाचल मंत्रिमंडल के फैसले, हिंदी में 

 In order to facilitate the horticulturists and to boost the economy, it has been decided to introduce a new category of liquor obtained by fermentation of fruits and their distillation or by blending.  


 In order to boost tourism, it has been decided that the L-3, L-4, and L-5, license holders shall be allowed to have mini bars for occupants in all rooms of 3-star rated hotels and above.


 An effective, end-to-end online Excise Administration System shall be set up in the State which shall include the facility of track and trace of liquor bottles besides other modules for real-time monitoring.


 The Policy has been framed taking into account all stakeholders which include government, consumers, retailers, wholesalers, bottling plants, distilleries and hotels & bars. All sections were engaged by the department in taking feedback based on which these decisions have been undertaken.   


 The Cabinet also decided to introduce Himachal Pradesh Water Cess on Hydropower Generation Bill, 2023 in the coming Vidhan Sabha session and implement The Himachal Pradesh Water Cess on Hydropower Generation Ordinance, 2023 with effect from 10th March, 2023.     

आगामी वित्त वर्ष में प्रदेश में 18 राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल निर्मित होंगे: मुख्यमंत्री

 आगामी वित्त वर्ष में प्रदेश में 18 राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल निर्मित होंगे: मुख्यमंत्री

शिमला, 6 मार्च 

सुजानपुर में निर्मित होगा नया बस अड्डा 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार सायं हमीरपुर जिले के सुजानपुर टीहरा में राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोगों के आशीर्वाद और सहयोग से आने वाले 10 वर्षों के दौरान हिमाचल, देश का सबसे समृद्ध राज्य बनकर उभरेगा। 



मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के उत्सव और त्यौहार हमारे बन्धुत्वभाव, अनूठी सांस्कृतिक विरासत और परम्पराओं के प्रतीक होते हैं। इनके माध्यम से युवाओं को प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को जानने और समझने के अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि रंगों का त्यौहार होली प्रदेशवासियों के जीवन में उन्नति और खुशहाली लेकर आएगा।

मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक राजेन्द्र राणा के आग्रह पर सुजानपुर में आगामी वित्त वर्ष में नए बस अड्डे के निर्माण तथा नागरिक अस्पताल सुजानपुर में विस्तर क्षमता 50 से बढ़ाकर 100 करने के साथ-साथ यहां सभी आवश्यक अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की घोषणा की। 

उन्होंने आगामी वित्त वर्ष में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के टौणी देवी में बेहतर अधोसंरचना और संस्थान में पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती के साथ एक डिग्री कॉलेज खोलने और सुजानपुर कॉलेज में अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विषय की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने सुजानपुर में उचित बजट प्रावधान के साथ जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड के मण्डल खोलने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में आगामी वित्त वर्ष में 18 राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल निर्मित करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों के लिए भूमि  चिन्हित कर ली गई है। राज्य सरकार ने चरणबद्ध तरीके से प्रदेश भर में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में इन स्कूलों को निर्मित करने की योजना बनाई है। ये स्कूल 100 कनाल से अधिक परिसर में निर्मित किए जाएंगे और इन स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं और गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जाएगी। 

 उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश को आर्थिक बदहाली की स्थिति में पहुंचाया है, जिस कारण उनके पांच वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश के विकास कार्य बाधित हुए हैं। पूर्व भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के अन्तिम छः महीनों में 900 से अधिक संस्थानों को बिना बजट प्रावधान के खोला व स्तरोन्नत किया। इनके संचालन पर राज्य सरकार पर पांच हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा था। 


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अनाथ बच्चों को सहारा प्रदान करनेे के लिए मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना शुरू की है। इस योजना के अन्तर्गत सरकार अनाथ बच्चों को चिर्ल्डन ऑफ द स्टेट के रूप में गोद लेगी और उनकी उच्च शिक्षा, जेब खर्च, हवाई यात्रा और वर्ष में एक बार तीन सितारा होटल में उनके ठहरने के लिए धनराशि प्रदान करेगी। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आगामी तीन वर्षों के दौरान हमीरपुर जिला के जोल सपड़ में विश्व स्तरीय सुविधायुक्त कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। मरीजों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शीघ्र ही चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन लागू कर राज्य सरकार ने अपना पहला वायदा पूरा किया है और अन्य सभी गारंटियों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। 

इस अवसर पर मुख्यमत्री ने महोत्सव की स्मारिका का विमोचन भी किया। 

इससे पहले, विधायक राजेन्द्र राणा ने ठाकुर सुखविंदर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने के पश्चात पहली बार सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में आगमन पर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान सुजानपुर क्षेत्र के विकास कार्य बाधित हो गए थे। उन्होंने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के सक्षम नेतृत्व में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। 

उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। 

विधायक इन्द्र दत्त लखनपाल, आशीष शर्मा, सुरेश कुमार, संजय रत्न, यादविन्द्र गोमा, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार सुनील शर्मा, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर, कांग्रेेस नेता पुष्पेन्द्र वर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।





Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS