03 जुलाई 2021

FOREST RECRUITMENT CHAMBA: वन रक्षकोंकी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

 

वन विभाग हिमाचल प्रदेश में बन रक्षकों की अनुबन्ध आधार पर भर्ती
  चम्बा वन वृत, चम्बा वन वृत में अनुबन्ध के आधार पर (on contract basis) वन रक्षकों के कुल 15 (अचयन/non-selection) पदों के लिए सीधी भर्ती हेतू online आवदेन आमन्त्रित किये जाते हैं। यह भर्ती सरकार द्वारा जारी पत्र संख्या एफएफई-ए(बी)2-3/2016 दिनांक 12.07.2019 एवं हि0 प्र0 सरकार की अधिसूचना FFE-A(B)2-23/2010 दिनांक 20.09.2014, FFE-A(B)2-23/2010-I दिनांक 08.07.2016, FFE-A(B)2-8/2017 दिनांक 26.08.2017 द्वारा अधिसूचित हिमाचल प्रदेश वन विभाग, वन रक्षक वर्ग-III] (अराजपत्रित), कार्यपालक अनुभाग, भर्ती एवं प्रोन्नति नियम, 2014 और संशोधित नियम 2016 व हि0 प्र0 सरकार द्वारा जारी अधिसूचना संख्याः Per(AP.B)R(15)-5/2014dated 17.04.2017, 25.04.2017 व FFE -A(B) 2-3/2016 dated 12.07.2019 & 19.04.2021 के आधार पर की जा रही है।


 यह भर्ती खुली है और वन वृत स्तर पर की जा रही है। अभ्यार्थी का नाम हिमाचल प्रदेश में किसी भी रोजगार कार्यालय/उप-रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए। वन रक्षकों के भर्ती एवं प्रोन्नती नियम हिमाचल प्रदेश वन विभाग की website में उपलब्ध हैं। 


इस प्रकार नियुक्त वन रक्षक को (5910/- रूपये मूल वेतन +2000, ग्रेड पे व ग्रेड पे पर स्वीकार्य बढ़ौतरी मासिक का निर्धारित (fixed) भुगतान किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार को अनुबन्ध के आधार पर प्रारम्भ में एक वर्ष के लिए लगाया जाएगा। जिसका वर्षानुवर्ष नवीकरण अवधि विस्तार, वर्ष के दौरान संतोषजनक सेवा और आचरण सम्बन्धित अरण्यपाल द्वारा प्रमाणित करने के उपरान्त किया जाएगा। यदि अनुबन्ध में एक वर्ष की या उससे अधिक की बढ़ौतरी की जाती है तो पशचातवर्ती वर्ष/वर्षों के लिए अनुबन्ध राशि में सेवा नियमानुसार तीन प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देने का प्रावधान है। वन रक्षक का पद वृत स्तरीय संवर्ग का है। नवनियुक्त वन रक्षकों की पहली तैनाती जन जातीय/दूर्गम क्षेत्रों में पद उपलब्धता के आधार पर प्रावधित है।


 यदि आवेदक वन विभाग में भर्ती होने का इच्छुक हो और निर्धारित शर्तों एवं योग्यता पूरी करता हो तो online आवेदन वन विभाग के लिंक http://forp.hp.gov.in पर कर सकते हैं। Online माध्यम से दिनांक 06.07.2021 से अपना आवेदन कर सकता है। आवेदन की अन्तिम तिथि 19 अगस्त 2021 समय सायं 5 बजे तक है। महिला उम्मीदवार भी इस पद के लिए आवेदन कर सकती है। जनजातीय/दुर्गम क्षेत्र के उम्मीदवार को भी इसी अवधि तक Online आवेदन करने होंगे। चम्बा वन वृत में श्रेणीबार उपलब्ध पदों का विवरण निम्न प्रकार से है:-

TGT ARTS POST CODE 795 RESULT OUT

 

हमीरपुर वन वृत में वन रक्षकों की अनुबन्ध आधार पर सीधी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी आवेदन आनलाईन

हमीरपुर वन वृत में वन रक्षकों की अनुबन्ध आधार पर सीधी भर्ती 2021

 हिमाचल प्रदेश वन विभाग के हमीरपुर वन वृत के अन्तर्गत अनुबन्ध आधार पर वन रक्षकों के कुल 37 (अचयन/Non-selection) पदों के लिए सीधी भर्ती हेतु विभाग की वेबसाइट http://forp.hp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। 


अनुबन्ध के आधार पर वन रक्षकों की भर्ती सरकार द्वारा समय समय पर जारी अधिसूचनाओं के अनुसार भर्ती एंव पदोन्नति नियमों के आधार पर की जाएगी। महिला उम्मीदवार भी इस पद के लिए पात्र हैं ।


 यह भर्ती खुली है और वन वृत स्तर पर की जा रही है ! आवेदक का नाम हिमाचल के किसी भी रोजगार कार्यालय या उप रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए ! HEREN अनुबन्ध के आधार पर नियुक्त वन रक्षक को 5910+2000 ग्रेड पे + ग्रेड पे का 150% बढ़ा हुआ मासिक वेतन दिया जाएगा ।



 वन रक्षक के पद पर चयनित उम्मीदवार को अनुबन्ध के आधार पर प्रारम्भ में एक वर्ष के लिए लगाया जाएगा जिसे वर्षानुवर्ष आधारपर बढ़ाया जा सकता है । अगर अनुबन्ध में एक वर्ष से आगे बढ़ौतरी की जाती है तो वेतन में तीन प्रतिशत की वार्षिक बढ़ौतरी की जाएगी। वन रक्षक का पद वृत स्तरीय संवर्ग का है ।



नवनियुक्त वन रक्षकों की पहली तैनाती जनजातीय / दुर्गम क्षेत्रों मे पद उपलब्धता के आधार पर की जा सकती है ! प्रार्थी का वन वृत्त पहले दस वर्ष नियमित सेवा अवधी के दौरान बदला नहीं जायेगा ।



 अनुबन्ध के आधार पर चयनित वन रक्षक को करार (कौंट्रैक्ट) सम्बंधित वन मण्डल अधिकारी को नियम एवं शर्ते जो कि अनुबन्ध में दी गई हैं का प्रारूप हस्ताक्षरित कर के देना होगा। वन रक्षक का पद वृतस्तरीय संवर्ग का है । यदि आवेदक वन विभाग में भर्ती होने का इच्छुक हो और निर्धारित शर्ते पूरी करता हो तो वन विभाग की वेबसाइट पर अपना आवेदन दिनांक 06.07.2021 से 19.08.2021 तक निम्नलिखित वेबलिंक पर कर सकता है। 



http://forp.hp.gov.in पदों का श्रेणी वार व्यौरा निम्नलिखित है इसमें एक पद अनुसूचित जाति के स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों का भी शामिल है जो पिछली भर्ती से खाली है और इस भर्ती में अनुबंध के आधार पर भरा जाना है ! जो पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित हैं वे भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से ही भरे जाएंगे जिसके लिए पात्र उम्मीदवारों के नामांकन भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड हमीरपुर से आमंत्रित किये जा रहे हैं।



02 जुलाई 2021

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एक और सहायिकाओं के भरे जाएंगे 11 पद

 


आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एक और सहायिकाओं के भरे जाएंगे 11 पद

    बाल विकास परियोजना प्रागपुर के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक पद जवकि सहायिकाओं के 11 पद भरे जाएंगे। ग्राम पंचायत डाडासीबा के केंद्र बतबाड़ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का पद भरा जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत प्रागपुर के आंगनवाड़ी केंद्र नक्की, ग्राम पंचायत कलोहा के अधीन काकड़बड़ केंद्र, ग्राम पंचायत टोंटा के केंद्र फलवाड़ा व टोंटा-11, ग्राम पंचायत कुहना के केंद्र कुहना-11, ग्राम पंचायत कोलापुर के केंद्र जटोली, ग्राम पंचायत भनेड के केंद्र भनेड, ग्राम पंचायत कनोल के केंद्र पनियामल, ग्राम पंचायत चलाली के भड़ियाली, ग्राम पंचायत रोड़ीकोड़ी के केंद्र कोड़ियाँ, ग्राम पंचायत कोटला बेहड़ के केंद्र बेहड़ कुठेड़ा में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के एक-एक पद भरे जाएंगे। 




इनन पदों के लिए 23 जुलाई 2021 को सुबह 11:00 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रागपुर के कार्यालय में एसडीएम देहरा की अध्यक्षता में साक्षात्कार होगा । बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रागपुर जीत सिंह ने बताया कि उम्मीदवार सादे कागज पर आवेदन कर सकते हैं।

वन विभाग बिलासपुर में वन ‌रक्षकों की भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

 

बिलासपुर वन वृत में अनुबंध आधार पर वन रक्षकों की सीधी भर्ती-2021 


हिमाचल प्रदेश वन विभाग के बिलासपुर वन वृत के अन्तर्गत अनुबन्ध आधार पर वन रक्षकों के कुल 30 (अचयन/Non-Selection) पदों के लिये सीधी भर्ती हेतु केवल ऑनलाइन आवेदन विभाग की वैबसाईट http://forp.hp.gov.in पर आमन्त्रित किए जाते हैं। 


अनुबन्ध के आधार पर वन रक्षकों की भर्ती सरकार द्वारा समय- समय पर जारी अधिसूचनाओं के आधार पर की जा रही है। 

यह भर्ती खुली है और वन वृत स्तर पर की जा रही है। आवेदक का नाम  हिमाचल प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय / उप-रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए ।


 अनुबन्ध के आधार पर नियुक्त वन रक्षकों को 5910+2000 ग्रेड पे+150 प्रतिशत हुआ ग्रेड पे का मासिक वेतन दिया जाएगा


चयनित उम्मीदवार को अनुबंध के आधार पर प्रारम्भ में एक वर्ष के लिए नियुक्त किया जाएगा जिसका वर्षानुवर्ष नवीनीकरण / अवधि विस्तार  वर्ष के दौरान संतोषजनक सेवा और आचरण सम्बन्धित वन मण्डल अधिकार करने उपरान्त ही किया जाएगा । 



यदि अनुबन्ध में एक वर्ष या उससे अधिक की बढ़ौतरी की जाती है तो पश्चातवर्ती वर्ष। वर्षों के लिए अनुबंध राशि में सेवा नियमानुसार तीन प्रतिशत की वार्षिक बढ़ौतरी देने का प्रावधान है। वन रक्षक का पद वृत स्तरीय संवर्ग का है। 



नवनियुक्त वन रक्षकों की पहली तैनाती जनजातीय/ दुर्गम क्षेत्रों में पद उपलब्धता के आधार पर की जा सकती है । संविदा के आधार पर नियुक्त पदधारी, जिसने तैनाती के एक स्थान पर तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर लिया हो, आवश्यकता के आधार पर उसी वृत में स्थानान्तरण हेतू पात्र होगा, जहां भी प्रशासनिक आधार पर से ऐसा करना अपेक्षित हो।



 यदि आवेदक वन विभाग में भर्ती होने का इच्छुक हो और निर्धारित शर्ते एवं योग्यता पूरी करता हो तो वह इस विज्ञापन के प्रकाशित होने के बाद विभाग की वैबसाईट  http://forp.hp.gov.in/ पर 06-07-2021 से 19-08-2021 तक केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन में उनकी व्यक्तिगत ई-मेल आई डी और मोबाईल नम्बर दर्ज करना जरूरी है। यदि कोई आवेदक ऑफलाइन आवेदन करता है तो उसका आवेदन बिना कोई कारण बताए रद्द कर दिया जाएगा और वह इस भर्ती हेतु पात्र नहीं होगा।



 आवेदन पत्र प्राप्ति की अन्तिम तिथि 19-08-2021 है । जो पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित हैं व भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से ही भरे जाएंगे जिसके लिये प्रात्र उम्मीदवारों के नामांकन भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोई हमीरपुर हिमाचल प्रदेश से आमंत्रित किए जा रहे हैं। वन वृत बिलासपुर में अनुबन्ध आधार पर वन रक्षकों के भरे जाने वाले पदों का श्रेणीवार ब्योरा निम्न प्रकार से है :- 


कुल्लू थप्पड़ मामला: सरकार का आया फैसला, पढ़ें

 

30 जून 2021

TGT RECRUITMENT: appointment order of sports persons as TGT(Arts),

 

SMC शिक्षकों के सैलरी में सरकार ने की बढ़ोतरी

TGT RECRUITMENT: टीजीटी आर्टस, भर्ती का नतीजा जारी देखें यहां

 

आज की अपडेट पढ़ें: SMC शिक्षकों के सैलरी में सरकार ने की बढ़ोतरी › 


सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, में भर्ती

 

The HP State Cooperative Agriculture & Rural Development Bank Ltd. SDA Complex Shimla-9 invites application from the local residents to be submitted only to the concerned Bank Branches for engaging Daily Deposit Collector, one in each of the following Bank branches, for a period of one year which may be extended upto 5 years on yearly basis depending upon the requirement, work, conduct and performance subject to fulfilling the terms and conditions as under- 1)  
The candidate must be a permanent resident of the area within the radius of 8 KMS from the concerned Bank branch.  

No family member of the candidate should be a Govt . (Semi Govt employee The name of the candidate should be registered in the local employment exchange. 

MONTHLY honorarium of Rs. 3.000/- shall be paid to the Daily Deposit Collectors. 

 The educational qualification for the DDCs shall be 10+2 in any discipline from a recognized Board of School Education.

 The age limit shall be between 18-45 yrs as on 01.01.2021. 

The engagement under the scheme shall be made purely on merit basis i.e. on the basis of academic record consisting of 85 marks and evaluation based on various parameters as per State Govt notification having weightage of 15 marks. 

The Daily Deposit Collectors so engaged shall have no night of regularzation in the Bank. 


How to apply:-1. Download the application form from the Bank website www.hpardb.in 


 2. Fill up the application form enclosing relevant self attested documents and submit the same in the concerned local Bank Branch where he/she wants to apply. The application form submitted in other branches/Head Office shall not be entertained 

आज की अपडेट पढ़ें: SMC शिक्षकों के सैलरी में सरकार ने की बढ़ोतरी › 




TGT RECRUITMENT : TGT RESULT DECLARED,SEE HERE
 The last date for receipt of application shall be 25.07.2021 uplo 4:00 PM the last date for receiving application in Bharmour branch of the Bank shall be 31.07.2021 upto 4.00 PM Application received after the due date and time shall be summarily rejected. The scheme for engaging Daily Deposit Collectors, application format , evaluation form and list of documents to be submitted along with the application for applying to the post of Daily Deposit Collectors can be downloaded from the Bank's Website www.hpardb.In

हिमाचल सरकार का फैसला कल से अध्यापकों के लिए खुलेंगे स्कूल

 

Teachers will attend educational institutions w.e.f. 01.07.2021 in winter closing and non-vacation areas. They will continue online classes as such. The utilization of ICT labs for preparedness of lectures and presentations of particular subjects etc. be ensured. Other required preparations may also be ensured for physical interaction with students of board classes (viz. 5, 8, 10 & 10+2), if called in near future.

POST CODE 850 के 117 आवेदन रद्द

 

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS