29 मार्च 2023

JBT BATCHWISE RECRUITMENT SOLAN :जिला सोलन में जे०बी०टी० आध्यापकों की बैच वाइज़ भर्ती हेतु कॉउन्सलिंग की तिथियां घोषित

 प्रारम्भिक शिक्षा विभाग जिला सोलन में जे०बी०टी० आध्यापकों की बैच वाइज़ भर्ती हेतु कॉउन्सलिंग की तिथियों का निर्धारण


हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा जिला सोलन के माध्यम से कनिष्ठ बुनियादी अध्यापको (जे०बी०टी०) के 10 पदों की (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितो ) अनुबंध आधार पर भर्ती की जा रही है। जिसकी कॉउन्सलिंग दिनाँक 06-04-2023 को प्रातः 10:30 AM बजे DIET सोलन के कार्यालय में होगी। इस चयन प्रक्रिया में वही अभियार्थी भाग ले सकता है जो R&P नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो और JBT/ B.Ed. (JBT TET) पास कर लिया हो। इस संदर्भ मे पात्र अभियार्थियों को सूचित किया जाता है कि दर्शाई गई तिथि के अनुसार DIET सोलन जिला सोलन के कार्यालय में प्रातः 10.30 AM बजे कॉउन्सलिंग में उपस्थित हो । पदों का ब्योरा प्रकार से है:-

कुल पद- 10



भरे जाने (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितो ) 10 पद । - इसके अतिरिक्त समाचार पत्रों के माध्यम से यह भी सूचित किया जाता है कि उक्त कॉउन्सलिंग में वही अभियार्थी उपस्थित हो जिनका श्रेणी वाइज़ बैच/ सत्र का वर्ष उपरोक्त हो तथा उक्त कॉउन्सलिंग में भर्ती एवं पदोनन्ति नियमों को पूरा करते है शैक्षणिक एवं व्यवसायिक प्रमाण पत्रों के अतिरिक्त अभियार्थी निम्न प्रमाण पत्र भी साथ लाए।


01. दसवीं एवं 10+2 या इस के समकक्ष योग्यता प्रमाणपत्र ।

02. आवश्यक योग्यता प्रमाणपत्र (JBT / B.Ed.)

03. शिक्षक योग्यता परिक्षा JBT (TET) प्रमाणपत्र

104. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत ।


05. हिमाचली प्रमाणपत्र हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी से जारी किया गया।


06. नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो (1)


07. रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र |


08. चरित्र प्रमाण पत्र हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी से जारी किया गया।


09. सैनिक कल्याण के संबंधित उप निदेशक द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक के वार्ड का प्रमाण पत्र । 

10. Non Rehabilited Certificate जीकि सैनिक कल्याण के संबंधित उप निदेशक द्वारा जारी किया गया हो।

11. डिस्चार्ज बुक (Army) की छायाप्रति ।


25 मार्च 2023

दैनिक भास्कर क्विज आंसर टुडे: 26 मार्च 2023

DAINIK BHASKAR QUIZ ANSWERS TODAY: ਦੈਨਿਕ ਭਾਸਕਰ ਕਵਿਜ਼ ਅੰਸਰ - 26 ਮਾਰਚ  2023 



भास्कर फैमिली क्विज में आपका स्वागत है। यह क्विज ना सिर्फ नॉलेज बढ़ाएगी…साथ ही देगी 2100 रुपए का अमेजॉन गिफ्ट वाउचर जीतने का अवसर। आपको देने होंगे सिर्फ 5 सवालों के सही जवाब। सही जवाब देने वाले सभी प्रतियोगियों में से चुने जाएंगे 10 लकी विनर। 


LINK FOR DAINIK BHASKAR QUIZ TODAY 

1. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ‘लोगो’ में कौन-सा पेड़ है? 
rijarv baink oph indiya ke ‘logo’ mein kaun-sa ped hai? 
Which tree is there in the logo of Reserve Bank of India?
  •  पीपल 
  •  ताड़ 
  •  बरगद 
  •  नीम  
Answer:  click here रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ‘लोगो’ में  .... का पेड़ है।
2. महाभारत ग्रंथ के अनुसार अभिमन्यु के पुत्र का नाम था?   
Mahaabhaarat granth ke anusaar abhimanyu ke putr ka naam tha? 
According to the Mahabharata, what was the name of Abhimanyu's son?

  • जन्मेजय
  • अश्वत्थामा 
  • परीक्षित
  • इनमें से कोई नहीं 
Answer: महाभारत ग्रंथ के अनुसार अभिमन्यु के पुत्र का नाम परीक्षित था

3. अंग्रेज कैप्टन हॉकिन्स किसके राज दरबार में व्यापार की अनुमति मांगने आया था? 
Angrej kaiptan hokins kisake raaj darabaar mein vyaapaar kee anumati maangane aaya tha? 
In whose court did the English Captain Hawkins come to seek permission to trade?
  • औरंगजेब 
  •  शाहजहां 
  •  अकबर 
  • जहांगीर
Answer : अंग्रेज कैप्टन हॉकिन्स जहांगीर के राज दरबार में व्यापार की अनुमति मांगने आया था
4. संस्कृत व्याकरण की प्रथम पुस्तक ‘अष्टाध्यायी’ के लेखक इनमें से कौन हैं? 
Sanskrt vyaakaran kee pratham pustak ‘ashtaadhyaayee’ ke lekhak inamen se kaun hain? 
Who among the following is the author of Ashtadhyayi, the first book on Sanskrit grammar?
  •  पाणिनि 
  •  विशाखदत्त 
  •  कालिदास 
  •  विज्ञानेश्वर
Answer: संस्कृत व्याकरण की प्रथम पुस्तक ‘अष्टाध्यायी’ के लेखक  पाणिनि  हैं
 5. घोंसला बनाकर रहने वाला एकमात्र सर्प कौन-सा है? 
Ghonsala banaakar rahane vaala ekamaatr sarp kaun-sa hai?
Which is the only snake that lives by making a nest?
  •  करैत 
  •  किंग कोबरा 
  •  अजगर 
  •  धामन 
Answer:  CLICK HERE 
 घोंसला बनाकर रहने वाला एकमात्र सर्प ... है।

17 मार्च 2023

HP BUDGET 2023-24: HP BUDGET 2023-24 PDF DOWNLOAD HERE

New schemes announced in the Budget Speech

2023-24



1. Rajiv Gandhi Government Model Day-Boarding School

2. Mukhya Mantri Sukh-Ashray Yojana

3. Mukhya Mantri Vidhwa Evam Ekal Nari Awas Yojana

4. Mukhya Mantri Vidyarthi Protshan Yojana 5. Mukhya Mantri Surakshit Bachpan Abhiyaan

6. Him Unnati for transforming agriculture

7. Him-Ganga for increasing milk prodiction

8. Mukhya Mantri Laghu Dukandar Kalyan Yojana

9. Mukhya Mantri Green Cover Mission

10. Mukhya Mantri Sadak Evam Rakh-Rakhav Yojana

11. Rajiv Gandhi Swarozgar Yojana

12. Sadbhavna Yojana-2023

13. Mukhya Mantri Rozgar Sankalp Seva


HP BUDGET 2023-24 PDF DOWNLOAD HERE 

08 मार्च 2023

Chief Minister celebrates Holi

 Chief Minister celebrates Holi

Shimla, 8 March 

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu today celebrated Holi at the Peterhof, Shimla with Cabinet Ministers, Congress leaders, prominent people and citizens of Shimla city. On this festival of colours, the Chief Minister said that we all should celebrate this festival with traditional fervor and gaiety. He wished that this festival of colours would bring happiness and prosperity in the lives of the people and State. 



He expressed hope that the festival would further strengthen the unity and integrity of the country. Industries Minister Harshwardhan Chauhan, Education Minister Rohit Thakur, Rural Development Minister Anirudh Singh, PWD Minister Vikramaditya Singh, Principal Advisor (Media) to Chief Minister Naresh Chauhan, Principal Private Secretary to the Chief Minister Vivek Bhatia and senior officers were also present on the occasion amongst others. Earlier, the Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu visited Raj Bhawan and greeted Governor Shiv Pratap Shukla on Holi.

06 मार्च 2023

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय ( 6 मार्च 2023)

 हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय


 मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति को स्वीकृति प्रदान की गई।


 मंत्रिमण्डल ने वर्ष 2023-24 के लिये राज्य में खुदरा आबकारी दुकानों की नीलामी एवं निविदा को स्वीकृति प्रदान की। इसका उद्देश्य सरकार के राजस्व में पर्याप्त वृद्धि, शराब के मूल्य में कमी और पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी पर अंकुश लगाना है। 


 बैठक में पांच लीटर केग ड्रोट बियर की खुदरा बिक्री शुरू करने का निर्णय लिया गया। इससे ग्राहकों को बियर की विभिन्न किस्में उपलब्ध होंगी। राज्य की वाइनरियों में आयातित वाइन की बॉटलिंग की अनुमति भी प्रदान की गई है। इससे ग्राहकों के लिए बेस्ट सेलिंग हाई रेंज वाइन ब्रांड उपलब्ध हो सकेंगे।


 मंत्रिमण्डल ने बागवानों की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत फलों के आसवन द्वारा निर्मित स्प्रिट या इसके डिस्टीलेशन और ब्लेंडिंग द्वारा प्राप्त शराब की नई किस्में शुरू करने का निर्णय लिया। 


 मंत्रिमण्डल ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एल-3, एल-4, एल-5 लाइसेंस धारकों को 3 स्टार रेटिड और उससे ऊपर के होटलों के सभी कमरों में रहने वालों के लिए मिनी बार की अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया।


 बैठक में राज्य में एक प्रभावी ऑनलाइन एंड-टू-एंड आबकारी प्रशासन प्रणाली स्थापित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें वास्तविक समय में निगरानी के लिए मॉड्यूल के अलावा शराब की बोतलों के ट्रैक एवं ट्रेस की सुविधा शामिल होगी।


 इस नीति को सरकार, उपभोक्ता, खुदरा विक्रेता, थोक व्यापारी, बॉटलिंग प्लांट, डिस्टिलरी, होटल तथा बार इत्यादि सभी हितधारकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। विभाग द्वारा सभी वर्गों से चर्चा एवं सुझाव के उपरान्त यह निर्णय लिए गए हैं।


 मंत्रिमंडल ने आगामी विधानसभा सत्र में हिमाचल प्रदेश वाटर सेस ऑन हाईड्रोपावर जनरेशन विधेयक, 2023 लाने और 10 मार्च, 2023 से हिमाचल प्रदेश वाटर सेस ऑन हाईड्रोपावर जनरेशन अध्यादेश, 2023 लागू करने का भी निर्णय लिया।

HP CABINET DECISION TODAY ( 6 MARCH 2023) : हिमाचल मंत्रिमंडल के फैसले,

The State Cabinet held here today gave its nod for the new Excise Policy for the year 2023-24.

 Chief Minister, Thakur Sukhvinder Singh Sukhu presided over the meeting.  

Shimla, 6 March 2023 

 The Cabinet gave approval for the auction-cum-tender of retail excise vends in the state for the year 2023-24 with an objective to gain adequate enhancement in Government revenue, reduction in the price of liquor and curb its smuggling from the neighbouring States.



 It decided to introduce keg draught beer in retail vends with a capacity of 5 litres. Customers would be benefited from this as more varieties of beer will be available to them. Bottling of imported wine in the wineries of the State has been allowed, which would ensure that bestselling high-range wine brands, will now be easily available to the customers.

हिमाचल मंत्रिमंडल के फैसले, हिंदी में 

 In order to facilitate the horticulturists and to boost the economy, it has been decided to introduce a new category of liquor obtained by fermentation of fruits and their distillation or by blending.  


 In order to boost tourism, it has been decided that the L-3, L-4, and L-5, license holders shall be allowed to have mini bars for occupants in all rooms of 3-star rated hotels and above.


 An effective, end-to-end online Excise Administration System shall be set up in the State which shall include the facility of track and trace of liquor bottles besides other modules for real-time monitoring.


 The Policy has been framed taking into account all stakeholders which include government, consumers, retailers, wholesalers, bottling plants, distilleries and hotels & bars. All sections were engaged by the department in taking feedback based on which these decisions have been undertaken.   


 The Cabinet also decided to introduce Himachal Pradesh Water Cess on Hydropower Generation Bill, 2023 in the coming Vidhan Sabha session and implement The Himachal Pradesh Water Cess on Hydropower Generation Ordinance, 2023 with effect from 10th March, 2023.     

आगामी वित्त वर्ष में प्रदेश में 18 राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल निर्मित होंगे: मुख्यमंत्री

 आगामी वित्त वर्ष में प्रदेश में 18 राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल निर्मित होंगे: मुख्यमंत्री

शिमला, 6 मार्च 

सुजानपुर में निर्मित होगा नया बस अड्डा 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार सायं हमीरपुर जिले के सुजानपुर टीहरा में राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोगों के आशीर्वाद और सहयोग से आने वाले 10 वर्षों के दौरान हिमाचल, देश का सबसे समृद्ध राज्य बनकर उभरेगा। 



मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के उत्सव और त्यौहार हमारे बन्धुत्वभाव, अनूठी सांस्कृतिक विरासत और परम्पराओं के प्रतीक होते हैं। इनके माध्यम से युवाओं को प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को जानने और समझने के अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि रंगों का त्यौहार होली प्रदेशवासियों के जीवन में उन्नति और खुशहाली लेकर आएगा।

मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक राजेन्द्र राणा के आग्रह पर सुजानपुर में आगामी वित्त वर्ष में नए बस अड्डे के निर्माण तथा नागरिक अस्पताल सुजानपुर में विस्तर क्षमता 50 से बढ़ाकर 100 करने के साथ-साथ यहां सभी आवश्यक अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की घोषणा की। 

उन्होंने आगामी वित्त वर्ष में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के टौणी देवी में बेहतर अधोसंरचना और संस्थान में पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती के साथ एक डिग्री कॉलेज खोलने और सुजानपुर कॉलेज में अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विषय की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने सुजानपुर में उचित बजट प्रावधान के साथ जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड के मण्डल खोलने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में आगामी वित्त वर्ष में 18 राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल निर्मित करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों के लिए भूमि  चिन्हित कर ली गई है। राज्य सरकार ने चरणबद्ध तरीके से प्रदेश भर में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में इन स्कूलों को निर्मित करने की योजना बनाई है। ये स्कूल 100 कनाल से अधिक परिसर में निर्मित किए जाएंगे और इन स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं और गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जाएगी। 

 उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश को आर्थिक बदहाली की स्थिति में पहुंचाया है, जिस कारण उनके पांच वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश के विकास कार्य बाधित हुए हैं। पूर्व भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के अन्तिम छः महीनों में 900 से अधिक संस्थानों को बिना बजट प्रावधान के खोला व स्तरोन्नत किया। इनके संचालन पर राज्य सरकार पर पांच हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा था। 


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अनाथ बच्चों को सहारा प्रदान करनेे के लिए मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना शुरू की है। इस योजना के अन्तर्गत सरकार अनाथ बच्चों को चिर्ल्डन ऑफ द स्टेट के रूप में गोद लेगी और उनकी उच्च शिक्षा, जेब खर्च, हवाई यात्रा और वर्ष में एक बार तीन सितारा होटल में उनके ठहरने के लिए धनराशि प्रदान करेगी। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आगामी तीन वर्षों के दौरान हमीरपुर जिला के जोल सपड़ में विश्व स्तरीय सुविधायुक्त कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। मरीजों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शीघ्र ही चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन लागू कर राज्य सरकार ने अपना पहला वायदा पूरा किया है और अन्य सभी गारंटियों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। 

इस अवसर पर मुख्यमत्री ने महोत्सव की स्मारिका का विमोचन भी किया। 

इससे पहले, विधायक राजेन्द्र राणा ने ठाकुर सुखविंदर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने के पश्चात पहली बार सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में आगमन पर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान सुजानपुर क्षेत्र के विकास कार्य बाधित हो गए थे। उन्होंने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के सक्षम नेतृत्व में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। 

उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। 

विधायक इन्द्र दत्त लखनपाल, आशीष शर्मा, सुरेश कुमार, संजय रत्न, यादविन्द्र गोमा, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार सुनील शर्मा, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर, कांग्रेेस नेता पुष्पेन्द्र वर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।





04 मार्च 2023

DAINIK BHASKAR QUIZ ANSWERS TODAY 5 MARCH 2023

DAINIK BHASKAR QUIZ ANSWERS TODAY 5 MARCH 2023


LINK FOR DAINIK BHASKAR QUIZ TODAY CLICK HERE 

 1. महाभारत का युद्ध कुरुक्षेत्र में कितने दिनों तक चला था? mahaabhaarat ka yuddh kurukshetr mein kitane dinon tak chala tha? For how many days did the war of Mahabharata last in Kurukshetra?

  • 18 दिन
  • 21 दिन
  • 13 दिन
  • 27 दिन

Answer: Click here 

2. भारत के प्रथम क्रिकेट कप्तान कौन थे? Who was the first cricket captain of India? bhaarat ke pratham kriket kaptaan kaun the?

  • लाला अमरनाथ
  • पंकज राय
  • विजय हजारे
  • सी के नायडू

Answer: सी के नायडू

3. महान उपन्यास सम्राट प्रेमचंद का वास्तविक नाम इनमें से क्या था? Which of the following was the real name of the great novel Samrat Premchand? mahaan upanyaas samraat premachand ka vaastavik naam inamen se kya tha?

  • श्रीपत राय
  • धनपत राय
  • अजायब राय
  • गुलाब राय

Answer: धनपत राय

4. भारत की खोज करनेवाला यात्री वास्कोडिगामा कहां का निवासी था? bhaarat kee khoj karanevaala yaatree vaaskodigaama kahaan ka nivaasee tha? 

Where was Vasco da Gama, the traveler who discovered India, a resident of?

  • इंग्लैंड
  • अमेरिका
  • पुर्तगाल
  • फ्रांस 
Answer: पुर्तगाल
5. ओलंपिक म्यूजियम इनमें से किस देश में स्थित है? In which of these countries is the Olympic Museum located? olampik myoojiyam inamen se kis desh mein sthit hai?
  • अमेरिका
  • स्विट्जरलैंड
  • जापान
  • फ्रांस 
Answer:

  • स्विट्जरलैंड

03 मार्च 2023

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय , पढ़ें यहां

 हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय 



 मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में पुरानी पैंशन योजना को अमलीजामा पहनाने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय से लगभग 1.36 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे तथा भविष्य में जो नए कर्मचारी सरकारी सेवा में नियुक्त होंगे, वे पुरानी पैंशन व्यवस्था में आयेंगे। 


 इन कर्मचारियों को जीपीएफ के अन्तर्गत भी लाया जाएगा तथा जिन एनपीएस कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति 15 मई, 2003 के उपरान्त हुई है, उनको भावी तिथि से ओपीएस पैंशन दी जाएगी।


 नियमों में आवश्यक संशोधन के उपरान्त एनपीएस में सरकार और कर्मचारियों द्वारा जारी अंशदान 1 अप्रैल, 2023 से बन्द हो जाएगा। यदि कोई कर्मचारी एनपीएस के तहत शासित होना चाहते हैं तो वे अपनी सहमति एनपीएस में रहने के लिए सरकार को दे सकते हैं।


 ओपीएस लागू करने पर सरकार वर्ष 2023-24 में 1000 करोड़ रूपये अतिरिक्त व्यय करेगी। मंत्रिमंडल ने केन्द्र सरकार से प्रदेश की 8000 करोड़ रूपये एनपीएस राशि को लौटाने का प्रस्ताव भी पारित किया है।


 मंत्रिमंडल ने वित्त विभाग को इस सम्बन्ध में नियमों में बदलाव करने तथा आवश्यक निर्देश जारी करने को कहा है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत इन्सेटिव (प्रोत्साहन) आधार पर 780 आशा वर्कर रखने का निर्णय लिया गया। यह सामुदायिक स्तर पर सुगम और विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलब्ध करवाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगी। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सामुदायिक प्रक्रिया कार्यक्रम के अन्तर्गत आशा सेवा प्रदाता (फेसिलिटेटर) रखने के लिए दिशा-निर्देशों को भी स्वीकृति प्रदान की गई। 


 मंत्रिमंडल ने पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली सभी लड़कियों तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और बीपीएल परिवारों के लड़कों को प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण (डीबीटी) के माध्यम से 600 रुपये प्रति विद्यार्थी राशि हस्तांतरित करने को भी स्वीकृति प्रदान की। यह राशि स्कूल की वर्दी के लिए इन विद्यार्थियों अथवा उनकी माता के नाम हस्तांतरित की जाएगी और इससे राज्य के लगभग 3.70 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। 


 मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश टोल्ज एक्ट, 1975 के तहत वर्ष 2023-24 के लिए टोल बैरियर को नीलामी एवं निविदा प्रक्रिया के माध्यम से पट्टे पर देने की भी स्वीकृति प्रदान की।


 मंत्रिमण्डल ने वन विभाग के अभियान्त्रिकी स्टाफ का युक्तिकरण करने को भी स्वीकृति प्रदान की और इन 26 अभियान्त्रिकी स्टाफ की सेवाएं लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड और हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटिड में समाहित की जाएंगी। 


 मंत्रिमंडल ने योल खास कंटोनमेंट बोर्ड से बाहर सिविल क्षेत्र को साथ लगती ग्राम पंचायतों रक्कड़, बाघनी, तंगोरटी खास और नरवाणा खास में सम्मिलित करने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।


 मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान अधिनियम, 2021 और हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान नियम, 2022 को निरस्त करने की स्वीकृति प्रदान की।


 बैठक में श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नेरचौक, मंडी में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में सहायक आचार्य का पद भरने का निर्णय लिया गया।

HP CABINET DECISION ( OFFICIAL) TODAY ओल्ड पैंशन बहाल, 780 नौकरियां, पढ़ें:

 HP CABINET DECISION TODAY ओल्ड पैंशन बहाल,  780 नौकरियां, पढ़ें: 

Shimla, 3 March 

The Cabinet meeting held here today decided to implement the Old Pension Scheme (OPS) to benefit 1.36 lakh employees and those new, who will be appointed in the Government service in future will also be brought under the ambit of the OPS. 



 Chief Minister, Thakur Sukhvinder Singh Sukhu, presided over the meeting. 


 It was decided that these employees will also be brought under the ambit of GPF and those employees under New Pension Scheme (NPS), who have retired after 15 May, 2003, will be given OPS from the prospective date.

हिमाचल मंत्रिमंडल के फैसले, हिंदी में 

 It was decided that after necessary amendments in the rules, the contribution by the government and the employees under NPS will stop from 1st April, 2023. No deductions would be made from the employees from their salary under NPS from 1st April, 2023. If any employee wants to be governed under NPS, he can give his consent to the Government for the same.


 The Government will spend an additional amount of Rs. 1000 crore in the fiscal year 2023-24 on the implementation of OPS. The cabinet has also passed a resolution to be sent to the Union Government to return an amount of Rs. 8000 crore under the NPS, to the state.


 The Cabinet has asked the Finance Department to amend the rules and issue necessary instructions in this regard. 

The State Cabinet meeting held here today decided to engage 780 ASHA workers under National Health Mission (NHM) on incentive basis to provide affordable and reliable healthcare to the people, as they function as health activists at the community level. It also gave its nod to the guidelines for the engagement of ASHA facilitators under Community Process Programme in NHM.


The Cabinet decided to transfer an amount of Rs. 600 per student to all the girls, the Schedule Caste (SC), Schedule Tribe (ST) and Below Poverty Line (BPL) boys of 1st to 8th classes through Direct Benefit Transfer (DBT), either in the name of the student or mother, in lieu of providing them free School Uniform, which would benefit about 3.70 lakh students in the State.


The Cabinet has given go-ahead to lease out the toll barriers under Himachal Pradesh Tolls Act, 1975 by way of auction-cum tender process for the year 2023-24.


Approval was accorded by the Cabinet to rationalize the engineering staff of Forest Department and the services of 26 engineering staff would be absorbed into Public Works Department, Jal Shakti Vibhag, HP State Industrial Development Corporation, HP State Electricity Board and HP Power Corporation Ltd.


The Cabinet gave its nod to merge excised civil areas from the limits of Yol Khas Cantonment Board with the adjoining Gram Panchayats Rakkar, Baghni, Tangorti Khas and Narwana Khas.


The Cabinet also approved repealing of Himachal Pradesh Loktantra Prahari Samman Adhiniyam, 2021 and Himachal Pradesh Loktantra Prahari Samman Niyam, 2022.


It also decided to fill up one post of Assistant Professor of Community Medicine Department in Shri Lal Bahadur Shastri Government Medical College, Ner Chowk, Mandi to facilitate the patients of the area.

मुख्यमंत्री से बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने की भेंट

 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से आज यहां बेरोजगार कला अध्यापक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। 

शिमला, 3 मार्च 

 प्रतिनिधिमंडल ने कला अध्यापक के पदों की छंटनी परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित करने का आग्रह किया। 


 मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। 



 इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, विधायक संजय रतन और बेरोजगार कला अध्यापक संघ के महासचिव विजय चौहान, संघ के विभिन्न जिलों के अध्यक्ष, मुख्य सलाहकार सुख राम, प्रवीण एवं रीता कंवर उपस्थित थीं। 

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS