25 मई 2023

HP JBT BATCHWISE RECRUITMENT 2023: जेबीटी शिक्षकों की बैंच वाइज भर्ती शुरू

 प्रारम्भिक शिक्षा विभाग उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा काँगड़ा स्थित धर्मशाला द्वारा जे०बी०टी० भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों (JBT/ Ward of Ex-servicemen) के 07 पदों (Gen. -04 OBC-01, SC-01, ST 01) कें लिए बैच आधार पर साक्षात्कार दिनांक 23 मई 2023 व 24 मई 2023 को निर्धारित किया गया था परन्तु जिस बैच तक के अभ्यर्थी बुलाए गये थे उस बैच के योग्य अभ्यर्थी काउंसलिंग में वांछित मात्रा में उपस्थित नहीं हुए तथा इसके अतिरिक्त ST ( IRDP) का 01 पद भी भरा जाना है। 


अतः पुनः इन पदों को भरने हेतु काउंसलिंग की जा रही है जिसके लिए जो अभ्यर्थी जिला कांगड़ा से सम्बन्ध रखते हैं और जिनका नाम सबंधित रोजगार कार्यालयों में दर्ज है, उनका साक्षात्कार दिनांक 05 जून 2023 और अन्य जिलों के अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 06 जून 2023 को साक्षात्कार नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में निर्धारित किया गया है। 


इस चयन प्रकिया में वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो आर०एड०पी० नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो और जे०बी०टी० / डी०एड० / डी०एल०एड०/ बी०एड० / डी०एस० ई० / समकक्ष हो तथा जे0बी0टी0 टैट पास हो। अतः जो भी अभ्यर्थी उक्त चयन प्रक्रिया में भाग लेना चाहता है वह निर्धारित तिथि को नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में आ सकता है माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार अन्य जिलों के प्रार्थी जिनका नाम सबंधित रोजगार कार्यालयों में दर्ज है, वह भी उक्त चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन प्रपत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी और शैक्षिणिक योग्यता से सम्बन्धित व बायोडाटा फार्म की जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा काँगडा स्थित धर्मशाला की website www.ddeekangra.in पर उपलब्ध है। प्रार्थी बायोडाटा फार्म इस कार्यालय की website से डाउनलोड कर सकते हैं और किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01892-223155 पर किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं बैचवाईज आधार पर नियुक्ति के लिए पूर्व में घोषित 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया को विभाग द्वारा खत्म कर दिया गया है, और इसके स्थान पर योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा। प्रार्थी इस सन्दर्भ में अपने सभी प्रमाण पत्रों की सत्यता व वैद्यता जान लें। इस सन्दर्भ में किसी भी त्रुटि की जिम्मेदारी सम्बन्धित अभ्यर्थी की होगी। साक्षात्कार तिथि के उपरान्त कोई भी प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।


प्रमाण पत्रों की सूची:-


1. मैट्रिक मूल प्रमाण पत्र |


2. 10+2 मूल प्रमाण पत्र ।


3. B.A./B.Sc/B.Com. मूल प्रमाण पत्र ।


4. JBT TET पास प्रमाण पत्र ।


5. जे०बी०टी० / डी०एड० / डी०एल०एड०/ बी०एड० / डी०एस०ई० / समकक्ष प्रमाण पत्र । 6. रोजगार कार्यालय पंजीकरण पत्र ।


17. हिमाचल निवासी का मूल प्रमाण पत्र ।


8. चरित्र प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ ।


9. भूतपूर्व सैनिको के आश्रित (Ward of Ex-servicemen) होने का प्रमाण पत्र जिला सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा जारी किया गया हो तथा अनुलग्नक ए (Annexure-A) एवं अनुलग्नक बी (Annexure-B) पर - दर्शाए गए प्रमाण पत्र मूल रूप में जिनका नमूना ( Specimen) कार्यालय की बेबसाईट


(www.ddeekangra.in) पर उपलब्ध है।


10. आई0आर0डी०पी० का प्रमाण पत्र (BDO) द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना 11. नवीनत्तम पासपोर्ट साईज फोटो-1 

|



HP 10TH RESULT 2023 DIRECT LINK : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया 10वीं का वार्षिक परिणाम

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया 10वीं का वार्षिक परिणाम 



हमीरपुर, 25 मई 2023 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10 वीं कक्षा का नतीजा घोषित कर दिया है। नतीजा डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है। 

HP 10TH CLASS RESULT , LINK

 

19 मई 2023

DECLARED: HP BOARD 12TH RESULT DECLARED

DECLARED: HP BOARD 12TH RESULT DECLARED



हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12 वीं कक्षा का नतीजा घोषित कर दिया। 

HP BOARD 12TH ARTS TOPPER 2023 

 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा  बोर्ड के आर्ट्स स्ट्रीम में तरणिजा शर्मा ने टॉप किया है। उन्होंने 97.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं। 


HP BOARD 12TH SCIENCE TOPPER 2023 

: 12 वीं साइंस में ओजस्विनी ने किया टॉप

 ओजस्विनी उपमन्यु ने 12वीं साइंस परीक्षा में टॉप किया है। परीक्षा में 98.6 अंक प्राप्त किए हैं। 

HP BOARD 12TH COMMERCE TOPPER 2023 

 एचपी बोर्ड 12वीं के नतीजों में कॉमर्स स्ट्रीम की  टॉपर वृंदा ठाकुर हैं। उसने 98.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं।


 HPBOSE 12TH RESULT LINK 2023 :हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) आज 12वीं का टर्म-2 का रिजल्ट करेगा घोषित  

HP BOARD 12TH RESULT 2023 LINK 

हिमाचल प्रदेश  स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) आज 12वीं का टर्म-2 का रिजल्ट घोषित करेगा।सुबह करीब 11 बजे रिजल्ट जारी किया जा सकता है। 

विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट  results.hpbose.org पर नतीजा देख सकते हैं। 



हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 टर्म में कराई थीं। पहले टर्म की परीक्षाएं सितंबर-अक्तूबर 2022 में हुई थीं और रिजल्ट 2 जनवरी को घोषित हुआ था। दूसरे टर्म की परीक्षाएं 10 मार्च 2023 से 31 मार्च, 2023 तक तक ली गई थीं।

DIRECT LINK HP BOARD 12TH RESULT 2023:

 The direct link for 10+2 HP borad result 2023 click here 


HP BOARD 12TH RESULT 2023 MARKSHEET DETAILS 

The HPBOSE 12th result 2023 marksheet will contain the following details:

* Student's name

* Roll number

* School name

* District

* Subject-wise marks

* Total marks

* Percentage

* Pass/Fail status

HP BOARD 12TH RESULT 2023 OFFICIAL WEBSITES

The official websites to check the HPBOSE 10th result 2023 are:

* www.hpbose.org

* www.results.gov.in

* www.results.nic.in



DIRECT LINK HPBOSE 12TH RESULT ( ACTIVE) :हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) 12वीं का नतीजा घोषित, यहां करें चेक

 HPBOSE 12TH RESULT LINK 2023 :हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) आज 12वीं का टर्म-2 का रिजल्ट करेगा घोषित  

HP BOARD 12TH RESULT 2023 LINK 

हिमाचल प्रदेश  स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) आज 12वीं का टर्म-2 का रिजल्ट घोषित करेगा।सुबह करीब 11 बजे रिजल्ट जारी किया जा सकता है। 

विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट  results.hpbose.org पर नतीजा देख सकते हैं। 



हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 टर्म में कराई थीं। पहले टर्म की परीक्षाएं सितंबर-अक्तूबर 2022 में हुई थीं और रिजल्ट 2 जनवरी को घोषित हुआ था। दूसरे टर्म की परीक्षाएं 10 मार्च 2023 से 31 मार्च, 2023 तक तक ली गई थीं।

DIRECT LINK HP BOARD 12TH RESULT 2023:

 The direct link for 10+2 HP borad result 2023 click here 

HP BOARD 12TH RESULT 2023 MARKSHEET DETAILS 

The HPBOSE 12th result 2023 marksheet will contain the following details:

* Student's name

* Roll number

* School name

* District

* Subject-wise marks

* Total marks

* Percentage

* Pass/Fail status

HP BOARD 12TH RESULT 2023 OFFICIAL WEBSITES

The official websites to check the HPBOSE 10th result 2023 are:

* www.hpbose.org

* www.results.gov.in

* www.results.nic.in



17 मई 2023

HAS/HPS RECRUITMENT 2023: हिमाचल पब्लिक सर्विस कमीशन ने एचएएस/एचपीएस की भर्ती के लिए अधिसूचना की जारी, करें आवेदन

 Online Recruitment Applications (ORA*) are invited from desirous and eligible candidates for recruitment to the following posts to be filled up on the basis of Himachal Pradesh Administrative Service M Competitive Examination - 2023 through Online Webportal, which shall be available on the Commission's website www.hppsc.hp.gov.in/ hppsc up to 14th June, 2023 till 11.59 P.M. (IST) thereafter link will be disabled. 

H.P. Administrative Service, Class-1 (Gazetted) in the Pay Band Level-18 (Rs. 56100-177500 :

Total = 09 posts

(Unreserved = 05, Scheduled Caste of H.P. = 01, Scheduled Tribe of H.P. 01, OBC of H.P. = 01 & Economically Weaker Section of H.P.01 ।

Himachal Pradesh Police Services, Class-1 (Gazetted) in the Pay Band Level-18 :(Rs.56100-177500)Total = 02 posts

(Scheduled Caste of H.P. = 01 && O.B.C. of H.P. = 01


The desirous/eligible candidates may apply online through official website of the Commission's i.e. http://www.hppsc.hp.gov.in/ hppsc. Applications received through any other mode will not be accepted and will be rejected straightway. Essential qualification(s), eligibility conditions, examination fees and scheme of examination(s) etc., have been mentioned in the detailed advertisement and instructions for filling up online recruitment applications are available on the above referred website. For detail, please visit website of H.P. Public Service Commission i.e. http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc

HP TGT/SHASTRI/ JBT RECRUITMENT 2023: कैबिनेट का फैसला शिक्षकों के 5291 पदों पर भर्ती

 HP TGT/SHASTRI/ JBT RECRUITMENT 2023: कैबिनेट का फैसला शिक्षकों के 5291 पदों पर भर्ती 

शिमला, 18 मई

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहा आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में टीजीटी एवं अन्य श्रेणियों के 5291 रिक्त पद भरने का निर्णय लिया गया। इनमें टीजीटी (कला) के 1070 पद, टीजीटी (नॉन मेडिकल) के 776 पद, टीजीटी (मेडिकल) के 430 पद, शास्त्री के 494 पद और जेबीटी शिक्षकों के 2521 पद शामिल हैं। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा शिक्षकों की कमी को पूरा करने के दृष्टिगत यह निर्णय दूरगामी भूमिका निभाएगा।



मंत्रिमण्डल ने दन्त स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में चिकित्सा अधिकारी (डेन्टल) के 28 पदों को भरने का भी निर्णय लिया। यह भी निर्णय लिया कि किसी नागरिक अस्पताल अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में यदि चिकित्सा अधिकारी (डेन्टल) के पद नहीं है तो वहां पर इन पदा का सृजन कर भरा जाएगा।


बैठक में उद्योग विभाग में सर्वेयर के चार पद और जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के दो पद भरने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमण्डल ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक राजीव गांधी राजकीय मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया। प्रथम चरण में 13 स्थलों की पहचान की गई है और इनमें जल्द ही निर्माण गतिविधियां आरंभ की जाएंगी। इन स्कूलों में हाई-टेक स्मार्ट क्लासरूम, खेल के मैदान इत्यादि आधुनिक सुविधाएं होंगी। इसके अलावा, प्री-प्राइमरी और प्राइमरी विंग के बच्चों को डे-बोर्डिंग के दौरान खेलने के लिए खुला क्षेत्र उपलब्ध


करवाया जाएगा।


मंत्रिमण्डल ने स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने और स्थानीय युवाओं की उद्यमशीलता को बढ़ावा देकर आजीविका प्रदान करने के लिए राजीव गांधी स्वरोजगार योजना-2023' को अधिसूचित करने को स्वीकृति प्रदान की। ई-टैक्सियों, ई-ट्रकों और ई-बसों, दंत चिकित्सा सुविधाओं और मत्स्य गतिविधियों को इस योजना के दायरे में लाया गया है।


मंत्रिमण्डल ने एटिक फ्लोर को रहने योग्य बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम योजना नियम-2014 के नियम-16 में संशोधन करने का निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश में राजस्व बढ़ाने एवं क्षमता वृद्धि के दृष्टिगत एक परियोजना को स्वीकृति प्रदान की। इस परियोजना के तहत राज्य कर एवं आबकारी विभाग वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बकायादारों के रियल टाइम डेटा तक पहुंच बनाने में सक्षम होगा। इस परियोजना में दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के दृष्टिगत डेटा तैयार करने के लिए विशेष उपकरण भी होंगे जिससे प्रदेश के राजस्व में वृद्धि होगी। बैठक में यात्री एवं माल कर (पैसेंजर एण्ड गुड्स टैक्स) के बकायादारों को 30 जून, 2023 तक एकमुश्त राहत देने के दृष्टिगत मंत्रिमण्डल ने यात्री एवं माल कर (पीजीटी) पर जुर्माना और व्याज माफ करने को स्वीकृति प्रदान की। पीजीटी के बदले विशेष रोड टैक्स लागू करने के लिए हिमाचल प्रदेश में माल वाहकों से पीजीटी


की मूल राशि वसूल करना प्रदेश सरकार का ध्येय है। मंत्रिमंडल ने बी. जी. नंगल बांध से चलवाड़ा रेलवे लाइन के निर्माण के लिए सरकारी भूमि को रेलवे विभाग के नाम हस्तांतरित करने को स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने शिमला जिला के हाटकोटी विशेष क्षेत्र के लिए प्रारूप विकास योजना और ऊना जिला के मैहतपुर योजना क्षेत्र की प्रारूप विकास योजना को मंजूरी


प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने लोगों की सुविधा के लिए शिमला जिला के जल शक्ति मंडल मतियाना से 8 ग्राम पंचायतों को जल शक्ति मंडल नंबर-1 कसुम्पटी का निर्णय लिया।

13 मई 2023

KANGRA ASHA WORKER BHRTI 2023:भवारना में आशा वर्कर्स के सात पद भरे जाएंगे

 भवारना में आशा वर्कर्स के सात पद भरे जाएंगे


खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, भवारना के तहत आशा वर्कर्स के सात पद भरे जाएंगे। डॉ. नवीन सिंह राणा, खंड चिकित्सा अधिकारी, भवारना ने बताया कि पंचायत खडुल सोरणू, धीरा, धोरन, मनसिंवल, हैजा, रायपुर व सिहोल में एक-एक पद भरा जाएगा। जिसमें विधवा, तलाकशुदा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, बीपीएल से संबंधित महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। अभ्यर्थी आवेदन पत्र को खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, भवारना व संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। अतः इच्छुक आवेदक अपने आवेदन पत्र व दस्तावेजों को खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, भवारना में 25 मई सायं 5 बजे तक जमा करवाएं। 



03 मई 2023

HP TET JUNE 2023: हिमाचल टीईटी परीक्षा जून 2023 के लिए अधिसूचना जारी

HP TET JUNE 2023: हिमाचल टीईटी परीक्षा जून 2023 के लिए अधिसूचना जारी 

MODE AND METHOD OF ONLINE APPLICATION

online application form भरने हेतु प्रक्रिया निम्न प्रकार से होगी:- अभ्यार्थी बोर्ड वैबसाईट www.hpbose.org पर उपलब्ध TET - JUNE 2023 - 1ink पर जाकर click करें। इसके पश्चात दिशा-निर्देश (instructions ) खुलेगी। दिशा-निर्देशों के नीचे online application भरने हेतु new registration click करें तदोपरान्त registration form को भरने उपरान्त Submit करें, Submit करने उपरान्त अभ्यार्थी को उसका online application No. प्राप्त आगामी प्रक्रिया हेतु अपने पास नोट करके रख लें। होगा। जिसे अभ्यार्थी


Online application No. प्राप्त होने उपरान्त registration लिंक में Sign- In Option पर जाएं, अपना Application No. और जन्म तिथि डालकर प्रवेश सम्बन्धी समस्त प्रक्रिया जैसे कि अभ्यार्थी की समस्त जानकारी ध्यानपूर्वक भरें तदोपरान्त अगले चरण में फोटोग्राफ / हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। अगर अभ्यार्थी अपना Application No. भूल जाता है तो वह Forget link पर जा कर अपने Application No. को प्राप्त कर सकते है।


अगले चरण में शुल्क सम्बन्धी प्रक्रिया होगी जिसमें अभ्यार्थी को Payment Gateway के माध्यम से ऑनलाईन शुल्क निम्न प्रकार से जमा करवाना होगा:

अभ्यार्थी को Online application में Payment Gateway लिंक पर Click करने उपरान्त Debit Card / Credit Card / Netbanking के माध्यम से शुल्क जमा करवाना होगा। 

Date of online application form submission starts :09-5-2023

Last date submission of application (without late fee): :28-05-2023 (Till 11:59PM)

Submission of Online Application with Late Fee of Rs.300: 29-5-2023 to 31-5-2023 (Till 11:59PM)

Period for online corrections in Particulars (No correction Will be allowed in any particulars after this date} Pm)

: 01-6-2023 to 03-06-2023 (Till 11:59


Date of Exam:w.e.f 18.06.2023 to 02.07.2023


शुल्क सम्बन्धी प्रक्रिया उपरान्त online application में confirmation page का print out लेकर अभ्यार्थी अपने पास भविष्य के लिए संभाल कर रखें।


अभ्यार्थी किसी भी online activity access के लिये अपने ऑन-लाईन एप्लीकेशन नम्बर को स्थायी रूप से अपने पास रखें, एप्लीकेशन नम्बर एंव DOB डाल कर Admit Card / Roll No. को download कर सकते है।


Important links:

Official NOTIFICATION HP TET JUNE 2023 : DOWNLOAD HERE 

Prospect HP TET JUNE 2023 DOWNLOAD HERE 

Official website for HP TET JUNE 2023: https://hpbose.org


HP CABINET DECISION TODAY: हिमाचल मंत्रिमंडल के फैसले ( OFFICIAL) नम्बरदारों , व चौकीदारों के मानदेय में वृद्धि,‌‌पढ़ें अन्य फैसले

HP CABINET DECISION TODAY: हिमाचल मंत्रिमंडल के फैसले ( OFFICIAL) नम्बरदारों , व चौकीदारों के मानदेय में वृद्धि,‌‌पढ़ें अन्य फैसले  



मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 वर्ष तथा इससे अधिक आयु की स्पीति घाटी की सभी पात्र महिलाओं को इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि के रूप में प्रतिमाह 1500 रुपए प्रदान किए जाएंगे। इसमें छोमो या नन भी शामिल हैं।



बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर श्वेत-पत्र तैयार करने के लिए उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में एक मंत्रिमण्डलीय उप-समिति गठित की जाएगी, जिसमें कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह सदस्य के रूप में शामिल होंगे।

मंत्रिमण्डल ने व्यापार में सुगमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टॉम्प ड्यूटी के एकत्रीकरण के लिए प्रदेश में ई-स्टॉम्पिंग आरम्भ करने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि स्टॉम्प पेपर का मुद्रण तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए तथा स्टॉम्प विक्रेताओं को प्राधिकृत एकत्रीकरण केंद्र के रूप में प्राधिकृत किया जाए। मंत्रिमण्डल द्वारा निर्णय लिया गया कि एक अपै्रल, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक स्टॉम्प पेपर तथा ई-स्टॉम्प पेपर की दोहरी प्रणाली को जारी रखा जाएगा तथा 01 अपै्रल, 2024 से भौतिक रूप से स्टॉम्प पेपर पूर्ण रूप से बंद कर दिए जाएंगे। 


बैठक के दौरान सभी पात्र विद्यार्थियों को सीधे लाभ हस्तातंरण के माध्यम से स्कूल की वर्दी के लिए 600 रुपए प्रदान किए जाएंगे। 

मंत्रिमण्डल ने बजट घोषणा के अनुसार राजस्व विभाग के नम्बरदारों के मानदेय को 3200 रुपए से बढ़ाकर 3700 रुपए प्रतिमाह करने को स्वीकृति प्रदान की। इस निर्णय से प्रदेश के 3177 नम्बरदार लाभान्वित होंगे। 



बैठक के दौरान राजस्व चौकीदार तथा अंशकालिक कार्यकर्ता के मानदेय को 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 5500 रुपए प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया, जिससे प्रदेश के लगभग 1950 लाभार्थियों को लाभ मिलेगा।

मंत्रिमण्डल ने स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति-2021 में संशोधन करने का निर्णय लिया जिसके तहत सौर ऊर्जा तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को पट्टे पर, खरीद, अधिग्रहण आधार पर स्थापित करने के लिए भूमि हस्तातंरण किया जा सकता है। यह निर्णय इस सम्बंध में विभिन्न अधिनियमों के लागू प्रावधानों के तहत कार्यान्वित होगा।


बैठक के दौरान राजस्व न्यायालयों में आवेदन या याचिका दायर करवाने, उच्च न्यायालय को छोड़कर दीवानी न्यायालयों में शपथ-पत्र या अन्य दस्तावेजों के सत्यापन के लिए कोर्ट फीस को 6 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए करने का निर्णय लिया गया।



मंत्रिमण्डल ने अटल टनल योजना क्षेत्र गठित करने तथा अटल टनल योजना क्षेत्र के वर्तमान भूमि उपयोग को बंद करने का निर्णय लिया। अटल टनल योजना क्षेत्र में ज़िला लाहौल-स्पिति के राजस्व गांव भी शामिल हैं।

बैठक के दौरान पान मसाला, पान चटनी तथा तम्बाकू या तम्बाकू पदार्थों वाले सभी तम्बाकू उत्पादों पर सर्टन गुड्स कैरेड वाई रोडज़ (सीजीसीआर) टैक्स को 3 रुपए से बढ़ाकर 4.50 रुपए प्रति क्विंटल करने का निर्णय लिया गया।

मंत्रिमण्डल ने लोक निर्माण विभाग में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 50 पदों तथा जूनियर ड्राफ्टसमेन के 30 पदों को भरने को मंजूरी प्रदान की।

बैठक के दौरान जल शक्ति विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से सहायक अभियंता (सिविल) के 15 पदों तथा जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 50 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की गई।

मंत्रिमण्डल ने सहकारिता विभाग में सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति के 3 रिक्त पदों तथा ज़िला कांगड़ा स्थित राजीव गांधी राजकीय स्नात्तोकतर आयुर्वेदिक महाविद्यालय, पपरोला में सीधी भर्ती के माध्यम से आयुष विभाग में लैक्चरर के 4 पदों को भरने को मंजूरी प्रदान की।




Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS