21 नवंबर 2020

कोरोना के कारण स्कूल प्रवक्ता भर्ती स्थगित

It is for the information of all concerned candidates that number of officials of H.P Public Service Commission have tested positive for COVID-19 and many of officials/officers are under home isolation being primary contacts, in order to curb the spread of COVID-19, further and to ensure the safety of officers/ officials as well as candidates it has been decided to postpone the conduct of evaluation of documents for Lecturer (School New), English schedule from 23rd November, 2020 to 26th November, 2020.


 The candidates who have been called for these days are hereby informed not to report for the above purpose. The fresh scheduled for conduct of evaluation for the said post will be issued later. For more detail please visit our website http:// www.hppsc.hp.gov.in//hppsc or contact on telephone No.0177-2624313 and Toll free No.1800- 180-8004.

19 नवंबर 2020

सेना में भर्ती के लिए अब नया नियम

 

प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग करेगा 290 पदों पर भर्ती

कोरोना से अध्यापिका की मौत

 

प्रदेश चयन आयोग ने फिर खोला नौकरियों का पिटारा

HPTET 2020: 2509 अभ्यर्थियों के आवेदन रदद्, DOWNLOAD COMPLETE LIST HERE

DOWNLOAD COMPLETE LIST HERE

18 नवंबर 2020

हिमाचल में बीटैक अब हिंदी में भी

 

दिव्यांग श्रेणी में भरे जाएंगे जेबीटी के पद

 

जिला प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय द्वारा कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक(जेबीटी) के चार पद दिव्यांग श्रेणी में भरे जाने हैं। उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा देंवेद्र चंदेल ने बताया कि इन पदों में दृष्टिबाधित के दो पद जबकि शारीरिक रूप से अक्षम तथा श्रवण बाधित श्रेणी में एक-एक भरा जाएगा

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करने वाले उम्मीदवार 02 दिसंबर से पूर्व उनके कार्यालय में अपने दस्तावेज जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पद से संबंधित शैक्षणिक योग्यता व भर्ती एवं पदोन्नति नियमों 

जानकारी निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-223586 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।


प्रदेश सरकार की शर्त जहाँ 100 विद्यार्थी वहीं भरे जाएंगे शिक्षकों के पद से बेरोजगार संघ नाराज

17 नवंबर 2020

जिला ऊना में जेबीटी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

 

भाषा अध्यापकों, पीईटी, व शारीरिक शिक्षकों की भर्ती 26 से

 


पीईटी, एलटी व ड्राइंग टीचर के पदों पर भर्ती : प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल



प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने एलटी ,पीईटी और डीएम के पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है  ।

जिला चंबा में एलटी ,पीईटी और डीएमके पद भरे जाएंगे प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि इन पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग 26 नवंबर को होगी। 


रोजगार कार्यालय से प्रेषित अभ्यर्थियों की सूची के आधार पर का लेटर जारी कर दिए गए हैं यदि कोई भी अभ्यर्थी निर्धारित योग्यता पूर्ण करता है और उसे कॉल लेटर नहीं मिला है तो वह भी काउंसलिंग में हिस्सा ले सकता है। 

READ MORE 


जिला उपनिदेशक ने  बताया कि काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार को अपने सभी दस्तावेजों के साथ उनकी छाया प्रतियां को भी साथ लाना होगा । 


पदों का विवरण इस प्रकार है : प्रारंभिक जिला उपनिदेशक  ने बताया कि जिला चंबा में भाषा अध्यापकों के भाषा अध्यापकों के 4, पीईटी के 6 और ड्राइंग मास्टर के 5 पदों पर भर्ती की जाएगी  ।

उन्होंने बताया कि पदों पर भर्ती के लिए रोस्टर तैयार किया गया है जिसके अनुसार ही भर्ती होगी। 


FOR MORE DETAILS, CLICK HETE

25 नवंबर के बाद भी स्कूल खुलने की संभावना कम

 


पहली दिसम्बर से शुरू होंगी 9 वीं से 12 वीं की परीक्षाएं

 

सुरक्षा गार्ड के 200 पदों पर भर्ती, साक्षात्कार 24 से

 


सरकारी स्कूलों में 26 से 30 नवंबर तक बढ सकती है छुटियाँ

 

युवाओं को नौकरी का मौका, 718 पदों पर भर्ती

 निजी कंपनी ने कोरोना काल में युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोले हैं। प्रदेश मैनपावर एसोसिएशन लिमिटेड विभिन्न श्रेणियों में 718 पद भरने जा रही है। इसके लिए दो दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। 


कंपनी के महासचिव विनोद कंवर ने बताया कि इच्छुक युवा अपना बायोडाटा फोन नंबर के साथ कंपनी के कार्यालय एचएमपीए लिमिटेड, बीबीएमबी कॉलोनी, नया बाजार सुंदरनगर के पते पर भेज सकते हैं।  शैक्षणिक योग्यता की छाया प्रतियां भी संलग्न करनी होंगी।



 कंपनी में सिविल सिक्योरिटी गार्ड, टेलीकॉलर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जनरल वर्कर हेल्पर, सिविल इंजीनियरिंग, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सिविल गनमैन, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, आईटीआई ऑल ट्रेड, सेल्स एग्जीक्यूटिव, कलेक्शन एग्जीक्यूटिव, रिकवरी एसोसिएट्स, फीमेल कैशियर, ऑफिस कोऑर्डिनेटर, सिविलियन भर्ती ऑफिसर, कैप्टन रैंक, हवलदार रैंक, बिजनेस डेवलपमेंट, मैनेजर ऑपरेशन, स्टाफ नर्स, ब्रांच मैनेजर, चौकीदार के पद भरे जाने हैं। 



इसके लिए आयु सीमा 18 से 50 साल तय की गई है। मासिक वेतन 12500 से 28200 रुपये तक रहेगा। ड्यूटी का समय आठ घंटे रहेगा। रहने और खाने की सुविधा कंपनी की ओर से दी जाएगी। कंपनी प्रबंधन की ओर से यह प्रक्रिया पांच जनवरी 2021 तक पूरी की जाएगी। 



16 नवंबर 2020

कौन बनेगा करोडपति में 7 करोड़ पर दांव खेलेगी हिमाचल की बेटी

 

जिला कांगड़ा स्थित गरली क्षेत्र के एक छोटे से गांव चल्लाली से ताल्लुक रखने वाली आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा कौन बनेगा करोड़पति में सात करोड़ जीतने की दहलीज पर है । मोहिता शर्मा से मंगलवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन सात करोड़ के लिए प्रश्न पूछेंगे । इससे पहले मोहिता के लिए एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने की खबर गरली के चलाली में पता चली तो वहां खुशी की लहर दौड़ गई ।मोहित शर्मा ने दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की है मौजूदा समय में मोहिता शर्मा जम्मू-कश्मीर के सांबा क्षेत्र में बतौर डीएसपी अपनी सेवाएं दे रही है।

पंजाब अचीवमेंट सर्वे : अध्यापक कर रहे बच्चों के आनलाइन पेपर

 

आंगनबाड़ी को प्री प्राइमरी में मर्ज करने की तैयारी शुरू

 

खादी और ग्रामोद्योग आयोग में निकली भर्ती, आवेदन आज से

 



स्कूलों पर फैसला 23 को कैबिनेट बैठक में होगा फैसला

हिमाचल सरकार ने राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद बंद किए गए शैक्षणिक संस्थानों पर द्वारा फैसला लेने के लिए 23 नवंबर को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है । इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। राज्य सरकार ने स्कूलों में 230 से ज्यादा शिक्षकों और करीब 90 बच्चों के कोरोनावायरस होने के बाद स्कूल खोलने के फैसले को रिव्यु करते हुए वापस ले लिया था । इससे पहले सरकार ने 2 नवंबर से 9वीं से 12वीं के कक्षाएं शुरू की थी लेकिन इसमें भी पेरेंट्स कंसेंट को आवश्यक रखा था ।लेकिन जैसे ही स्कूलों को खोला गया अचानक ही कोरोना के मामले शिक्षण संस्थानों में बढ़ना शुरू हो गये । यहां तक कि तिब्बतियन स्कूल में कोरोना का एक बड़ा क्लस्टर मिलने के बाद सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना पड़ा । अब हिमाचल सरकार 23 नवंबर को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूलों को दोबारा खोलने पर फैसला करेगी ।

शिक्षकों को कोर्ट से मिला न्याय : कम संख्या वाले स्कूलों में भी शिक्षक भर्ती करने के आदेश

पशु पालन विभाग में 16 पदों पर भर्ती

15 नवंबर 2020

निजी स्कूलों की तरह सरकारी शिक्षकों को प्रोत्साहित करे सरकार : हाईकोर्ट

 


हाईकोर्ट में सरकार ने कहा स्कूलों में 4240 नये पदों पर करेंगे भर्ती

 


नियमों में बदलाव स्कूलों में 7000 पद भरने में अभी देरी

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में रखे जाने वाले 7852 पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती में दिव्यांग जनों को तीन नंबर दिए जाएंगे  । प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने भर्ती प्रक्रिया में पर्सन विद बेंचमार्क डिसेबिलिटी की श्रेणी को शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी गई ।इस नये नियम के बाद
अब भर्ती प्रक्रिया पंचायत चुनावों के बाद शुरू होगी

उपमंडल अधिकारी की अध्यक्षता वाली चयन कमेटी multi-task worker की नियुक्ति करेगी । इन वर्कर  को प्रतिमाह  5625 रुपये वेतन मिलेगा 


नियुक्तियां करने से पहले स्कूल और ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर विज्ञापन लगाए जाएंगे । अभ्यर्थियों को खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के पास सादे कागज पर आवेदन करना होगा । 

Read More : 
HP TGT RECRUITMENT 2020-21
 


पंचायत चुनाव के बाद इसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । 30 नंबरों के आधार पर इनका चयन किया जाएगा । 




स्कूल खोलना और बंद करना , परिसर और कक्षाओं में सफाई करना , पीने के पानी का इंतजाम करना,  स्कूल की डाक को अन्य विभागों में पहुंचाना आदि इनका काम होगा ।  

एसडीएम की अध्यक्षता वाली समिति में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ,प्रिंसिपल /हेड मास्टर सचिव होंगे जबकि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष को सदस्य बनाया गया है । 

 एसडीएम की अध्यक्षता वाली समिति में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ,प्रिंसिपल /हेड मास्टर सचिव होंगे जबकि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष को सदस्य बनाया गया है ।

ये भी पढें

 घर से स्कूल की दूरी के आधार पर 10 नंबर होंगे । इसमें डेढ किलोमीटर के दायरे वाले आवेदक को 10 नंबर दिए जाएंगे । 2 किलोमीटर दायरे पर आठ, 3 किलोमीटर पर 6 , 4 किलोमीटर पर 4 और 5 किलोमीटर की दूरी पर दो अंक मिलेंगे । 


 इसके अलावा पांचवी पास को पांच नंबर ,आठवीं पास को 8 नंबर मिलेंगे ।विधवा, पति से अलग रहने वाली महिला को तीन नंबर मिलेंगे, स्कूल को भूमि देने वाले परिवार के सदस्य को तीन नंबर दिए जाएंगे , एससी एसटी ओबीसी बीपीएल कोटे के आवेदक को 3 अंक मिलेंगे ।बेरोजगार परिवार के सदस्य को भी तीन मिलेंगे।

100 से कम विद्यार्थियों वाले स्कूलों में Drwaing Teacher व शारीरिक शिक्षकों की भर्ती नहीं : सरकार

सरकार ने कोर्ट को बताया कि जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या 100 से  कम है वहां कला व शारीरिक अध्यापकों की भर्ती नहीं की जा रही है । 


प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकारी स्कूलों में बेहतरीन शिक्षा मुहैया करवाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार को आदेश दिए हैं  कि वह अध्यापकों को निजी स्कूलों के अध्यापकों की तरह काम करने के लिए प्रोत्साहित करें ।


READ MORE 


मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी से जुड़े जनहित मामले का निपटारा करते हुए आदेश दिया। 

कोर्ट ने सरकार को एक टाइम शेड्यूल  के तहत शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरने के आदेश दे दिए हैं  ।कोर्ट ने सरकार द्वारा तय टाइम शेड्यूल की अक्षरश  अनुपालना करने के आदेश दिए ।


जिसके तहत खाली पदों को भरने के लिए वर्ष में पहले विज्ञापन का समय प्रत्येक वर्ष की 28 फरवरी तक खाली पदों को भरने की मांग कर्मचारी चयन आयोग को देने की बात कही गई है । इसके तहत स्क्रीनिंग टेस्ट अप्रैल माह में करवाने तथा अंतिम चयन प्रक्रिया जून माह के अंत तक करने को कहा गया है ।

इसी तरह वर्ष में दूसरे विज्ञापन के समय 30 जून तक खाली पदों को भरने की मांग कर्मचारी चयन आयोग को देने की बात कही गई इसके तहत स्क्रीनिंग टेस्ट अगस्त माह में करवाने और अंतिम चयन प्रक्रिया अक्टूबर माह के अंत तक करने को कहा गया है । 
सरकार ने कोर्ट को बताया कि जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या 100 से  कम है वहां कला व शारीरिक अध्यापकों की भर्ती नहीं की जा रही है । 
प्लीज फेसबुक पर लाईक एंड शेयर जरूर करें।



सरकार ने कोर्ट को बताया कि स्कूलों में शीघ्र ही शिक्षकों की 4240 पद भरे जाएंगे जेबीटी के 1937 भाषा अध्यापक के 791  व 1512 पद शास्त्री अध्यापकों के भरे जा रहे हैं। 


Good NEWS : स्कूलों में भरे जाएंगे शिक्षकों के 4240 पद /

प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकारी स्कूलों में बेहतरीन शिक्षा मुहैया करवाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार को आदेश दिए हैं  कि वह अध्यापकों को निजी स्कूलों के अध्यापकों की तरह काम करने के लिए प्रोत्साहित करें ।


READ MORE 



मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी से जुड़े जनहित मामले का निपटारा करते हुए आदेश दिया। 

कोर्ट ने सरकार को एक टाइम शेड्यूल  के तहत शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरने के आदेश दे दिए हैं  ।कोर्ट ने सरकार द्वारा तय टाइम शेड्यूल की अक्षरश  अनुपालना करने के आदेश दिए ।


जिसके तहत खाली पदों को भरने के लिए वर्ष में पहले विज्ञापन का समय प्रत्येक वर्ष की 28 फरवरी तक खाली पदों को भरने की मांग कर्मचारी चयन आयोग को देने की बात कही गई है । इसके तहत स्क्रीनिंग टेस्ट अप्रैल माह में करवाने तथा अंतिम चयन प्रक्रिया जून माह के अंत तक करने को कहा गया है ।

इसी तरह वर्ष में दूसरे विज्ञापन के समय 30 जून तक खाली पदों को भरने की मांग कर्मचारी चयन आयोग को देने की बात कही गई इसके तहत स्क्रीनिंग टेस्ट अगस्त माह में करवाने और अंतिम चयन प्रक्रिया अक्टूबर माह के अंत तक करने को कहा गया है । 

सरकार ने कोर्ट को बताया कि स्कूलों में शीघ्र ही शिक्षकों की 4240 पद भरे जाएंगे जेबीटी के 1937 भाषा अध्यापक के 791  व 1512 पद शास्त्री अध्यापकों के भरे जा रहे हैं। 


सरकार ने कोर्ट को बताया कि जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या 100 से  कम है वहां कला व शारीरिक अध्यापकों की भर्ती नहीं की जा रही है । 

प्लीज फेसबुक पर लाईक एंड शेयर जरूर करें।





निजी स्कूलों के  अध्यापकों  की तरह सरकारी शिक्षकों को भी प्रोत्साहित करे सरकार : कोर्ट





Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS