28 नवंबर 2020

जेबीटी के 12 पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग 14 दिसम्बर से

उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुदर्शन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के जेबीटी के 12 पद भरे जाएंगे ।काउंसलिंग 14 दिसंबर से 11:00 बजे उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर के कार्यालय में निर्धारित की गई है ।

उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय से योग्य अभ्यर्थियों के जो नाम प्राप्त हुए हैं उन्हें पंजीकृत डाक द्वारा बुलावा पत्र भेजे जा चुके हैं जिन अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र नहीं मिले हैं अगर वह निर्धारित योग्यता पूर्ण करते हैं तो ऐसे अभ्यर्थी भी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों की मूल एवं सत्यापित प्रतियां साथ लेकर आएं काउंसलिंग की तिथि को किसी भी अभ्यर्थी के दस्तावेज पूरे नहीं होते हैं तो उसे दस्तावेजों को जमा करवाने के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। 

 

रैगुलर नियुक्तियों से रिप्लेस किये जाएंगे SMC शिक्षक : सुप्रीम कोर्ट

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग में नियुक्त 2500 से ज्यादा s.m.c. शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के आदेश जारी हो गए हैं । सुप्रीम कोर्ट ने 24 नवंबर 2020 को आदेश जारी किया था जिसमें हाई कोर्ट के आर्डर को निरस्त कर दिया था । इससे पहले हिमाचल हाईकोर्ट में इनकी नियुक्तियों को निरस्त कर दिया था और इन शिक्षकों को अपनी नौकरी बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा था ।



  लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पढ़कर एक नया खुलासा हुआ है फैसले के अनुसार एसएमसी शिक्षकों की सेवा आगे भी टैंपररी ही रहेगी । फैसले के अनुसार सरकार इन्हें कभी रेगुलर नहीं कर पाएंगे ।सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर कहता है कि s.m.c. शिक्षक जिस 2009 पालिसी के मुताबिक रखे गए हैं वह परमानेंट नहीं है और इन्हें नयी अपॉइंटमेंट होने तक कंटिन्यू करना होगा , इसका अर्थ यह हुआ कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की ओर से दायर की गई पॉलिसी को सही तो माना है लेकिन इसी पॉलिसी के प्रावधान अपने ऑर्डर में भी रिकॉर्ड पर लिए हैं ।


  इसी पॉलिसी में राज्य सरकार ने साफ किया था कि दूरदराज के स्कूलों में जहां शिक्षक नहीं है वहां एसएमसी टीचर एक अरेंजमेंट है । इसी स्टॉप गैप अरेंजमेंट को जारी रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है लेकिन तब तक जब तक रेगुलर अपॉइंटमेंट नहीं हो जाती ।


 यह आदेश सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश उदय, उमेश, ललित न्यायाधीश विनीत सारण और न्यायाधीश अरविंद भट्ट की खंडपीठ का है ।

MEETING OFFICIAL INFORMATION: हफ्ते में 5 दिन काम, शादी में 50 लोगों को इजाजत

 

सभी सरकारी कर्मचारियों को 15 दिसम्बर तक पांच दिन कार्यालय और छठे दिन वर्क फ्राॅम होम करने का निर्णय लिया गया. 


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां वीडियो काॅंन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य चिकित्सा महाविद्यालयों के चिकित्सा अधीक्षकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों और कोविड-19 के कारण मृत्यु दर पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सम्बन्धित जिलों में बिस्तरों की संख्या में वृद्धि करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।


 


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए 31 दिसम्बर, 2020 तक पांच दिन कार्यालय और छठे दिन वर्क फ्राॅम होम करने का निर्णय लिया है ताकि इस महामारी के संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के चार जिलों शिमला, मण्डी, कुल्लू और कांगड़ा में रात्रि 9 बजे से प्रातः 6 बजे तक कफ्र्यू लगाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समय-समय पर कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।


 


जय राम ठाकुर ने कहा कि जैसे सामाजिक समारोहों विवाह आदि के दौरान लोगों की लापरवाही के परिणामस्वरूप ही प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब सभी सामाजिक समारोहों में लोगों की संख्या को घटाकर 50 करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक समारोह अब वर्चुअली किए जाएंगे, जिनमें लोगों की उपस्थिति निर्धारित नियमानुसार सुनिश्चित की जाएगी।


 


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा और गंभीर  स्थिति से निपटने के लिए सभी जिला, क्षेत्रीय और नागरिक अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता में वृद्धि करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्मित होने वाले सभी प्री-फैब्रिकेटिड कोविड केन्द्रों का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने प्रदेश को सात आॅक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए हैं। उन्होंने उपायुक्तों को इन आॅक्सीजन प्लांट को स्थापित करने के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि इन्हें शीघ्र स्थापित किया जा सके।


 


जय राम ठाकुर ने कहा कि अस्पतालों के प्रभावी प्रबन्धन को सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार ने मरीजों के बेहतर ईलाज के लिए कोविड वार्ड के प्रभारी के रूप में एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त करके अस्पतालों में फुलप्रूफ व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने उपायुक्तों को कोविड रोगियों के परीक्षण और उपचार के लिए निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं को भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन के तहत रह रहे एसिम्प्टोमेटिक रोगियों के उपचार के लिए उचित प्रोटोकाॅल अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे रोगियों को उचित दवा उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक प्रबन्ध किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इन रोगियों के लिए पल्स आॅक्सीमीटर की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध की जाए ताकि खून में आॅक्सीजन की मात्रा की नियमित रूप से निगरानी की जा सके। उन्होंने कहा कि जलवायु में परिर्वतन के परिणामस्वरूप यह वायरस तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ चिकित्सक कोविड-19 रोगियों का मनोबल बढ़ाने के लिए वार्ड के कम से कम तीन राउंड सुनिश्चित करें।


 


जय राम ठाकुर ने कहा कि विशेष रूप से कोविड-19 के मरीजों के अधिक मामलों वाले स्वास्थ्य संस्थानों में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में शीघ्र परीक्षण और ट्रेसिंग की सुविधा के लिए पर्याप्त पैरा मेडिकल स्टाफ भी उपलब्ध करवाया जाएगा।


 


मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भी महसूस किया गया है कि निर्धारित एसओपी के पालन में लोगों की लापरवाही इस वायरस के फैलने का प्रमुख कारण है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इस प्रवृत्ति पर नजर रखें और सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों को लागू करके इस संबंध में उचित उपाय करें।


 


स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने भी इस अवसर पर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।


 


मुख्य सचिव अनिल खाची ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है।


 


स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त कर्मचारी उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में कर्मचारियों को तर्कसंगत बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।


 


जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के मिशन डायरेक्टर निपुण जिंदल, प्रधानाचार्य आईजीएमसी शिमला डाॅ. रजनीश पठानिया, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डाॅ. रवि शर्मा और अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे



कर्मचारी चयन आयोग ने 37 पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाओं में किया बदलाव

27 नवंबर 2020

SET 2019: पेपर-1 और पेपर - 2 आंसर की जारी

DOWNLOAD ANSWER KEY OF PAPER 2 HERE

बैचवाईज भरे जाएंगे शिक्षकों के खाली पद

जिला ऊना के माध्यमिक स्कूलों में रिक्त पड़े शास्त्री के पद को बैच वाइज भर्ती के लिए उपनिदेशक कार्यालय ऊना में काउंसलिंग की प्रक्रिया का आयोजन किया गया । उप निदेशक देवेंद्र चंदेल ने बताया कि गत 3 माह से जिला ऊना के सरकारी स्कूलों में रिक्त पड़े विभिन्न श्रेणी के पदों को बैच वाइज भरा जा रहा है । शास्त्री के पद को ब बैचवाईज ओबीसी कोटे से भरने हेतु काउंसलिंग की गई इस काउंसलिंग में जिला से पांच अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी से संबंधित अभ्यर्थियों ने भाग लिया । । गत माह 5 अक्टूबर को टीजीटी आर्ट्स 6 अक्टूबर को टीजीटी साइंस 7 अक्टूबर को टीजीटी के पदों तथा 10 अक्टूबर को जेबीटी के 6 पदों हेतु भी काउंसलिंग की गई थी। इन काउंसलिंग हेतु शिक्षा निदेशालय द्वारा तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है देवेंद्र चंदेल इस कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रधानाचार्य राजेंद्र कौशल कमेटी के सदस्य हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग द्वारा अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे .
READ MORE 

जेबीटी भर्ती: 2 दिसम्बर तक करें आवेदन

 


जिला प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय द्वारा कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक(जेबीटी) के चार पद दिव्यांग श्रेणी में भरे जाने हैं। उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा देंवेद्र चंदेल ने बताया कि इन पदों में दृष्टिबाधित के दो पद जबकि शारीरिक रूप से अक्षम तथा श्रवण बाधित श्रेणी में एक-एक भरा जाएगा

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करने वाले उम्मीदवार 02 दिसंबर से पूर्व उनके कार्यालय में अपने दस्तावेज जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पद से संबंधित शैक्षणिक योग्यता व भर्ती एवं पदोन्नति नियमों 

जानकारी निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-223586 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

READ MORE 


HP LT RECRUITMENT 2020-21

BREAKING: हिमाचल सरकार 35 विभागों मे करेगी बंपर भर्ती, अधिसूचना जारी

Online Applications are invited for direct recruitment of under mentioned categories of posts using the website of 
Himachal Pradesh Staff Selection Commission i.e. http://www.hpsssb.hp.gov.in. The online application can be filled up 
from 21.11.2020 to 20.12.2020 till 11:59 PM, thereafter website link will be disabled. The candidates are strictly advised to 
apply online well in advance to avoid rush during closing dates of submission of Online Recruitment Applications. No offline 
Application Form will be accepted by the Commission. The candidates must read the instructions carefully for filling 
up ORA available on the website of HPSSC i.e. http://www.hpsssb.hp.gov.in.
 The downloaded copy of the online application form along with necessary original certificates and self attested 
photocopies must be brought at the time of documentation/Evaluation for 15 marks or to submit the same whenever 
required by the Commission to ascertain the eligibility of applicants.





















BREAKING : कोरोना से शिक्षिका की मौत, 6 शिक्षक कोरोना पाजिटिव

 जिला जालंधर में लांबडा  के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सामाजिक अध्ययन की शिक्षिका मैडम इंदु चमन का शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। पंजाब सरकार ने हाल ही में पंजाब में स्कूल खोले थे । सभी स्कूल स्टाफ पर कोरोना परीक्षण किया था। जिसमें लाम्ब्रा स्कूल के 6 स्टाफ सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इंदु चमन का शुक्रवार शाम निधन हो गया।

TGT कमीशन भर्ती: रोल नंबर डाऊनलोड करें

कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा 30 नवंबर को टीजीटी मेडिकल व नॉन मेडिकल परीक्षा कराई जा रही है उसके संबंध में सभी को रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं। पात्र अभ्यर्थी अपना रोल नंबर विभाग की वेबसाइट व नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं । Download ROLL NUMBER HERE

26 नवंबर 2020

शास्त्री व भाषा अध्यापक टीजीटी पदनाम से बंचित

बर्फबारी के कारण हुई टेट परीक्षा स्थगित

 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी और टेट की परीक्षा जो कि 29 नवंबर को होने वाली थी उसे रद्द कर दिया है ।

बोर्ड के चेयरमैन डॉ  सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि हिमाचल में भारी बर्फबारी हो रही है जिसके चलते परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर में पहुंचने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है । 

इसलिए 29 नवंबर को होने वाली टेट परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। 


कब होगी टेट परीक्षा ? स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अभी तक आगामी आदेशों तक टेट परीक्षा स्थगित रहेगी । द् परीक्षा कराने के संबंध में नई डेट शीट जारी की जाएगी जो कि  विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी

जेबीटी और शास्त्री टेट परीक्षा स्थगित

 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी और टेट की परीक्षा जो कि 29 नवंबर को होने वाली थी उसे रद्द कर दिया है ।

बोर्ड के चेयरमैन डॉ  सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि हिमाचल में भारी बर्फबारी हो रही है जिसके चलते परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर में पहुंचने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है । 

इसलिए 29 नवंबर को होने वाली टेट परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। 


कब होगी टेट परीक्षा ? स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अभी तक आगामी आदेशों तक टेट परीक्षा स्थगित रहेगी । द् परीक्षा कराने के संबंध में नई डेट शीट जारी की जाएगी जो कि  विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी । 

प्रिंसीपल, मुख्याध्यापक, बीपीईओ भर्ती : रोल नंबर जारी, लिखित परीक्षा 6 दिसंबर को

 

पंजाब सरकार द्वारा प्रिंसिपल, मुख्याध्यापक व बीपीओ की भर्ती से संबंधित लिखित परीक्षा 6 दिसंबर को करवाई जाएगी ।सभी अभ्यर्थियों को रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है वे अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर डाउनलोड कर सकते हैं । लोक सेवा आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को इस संबंध में राइटिंग जारी कर दी हैं


 INSTRUCTIONS

1 THE CANDIDATURE OF THE CANDIDATE IS PROVISIONAL SUBJECT TO THE CONDITION THAT THE CANDIDATE FULFILS THE ELIGIBILITY AND OTHER CRITERIA AS PER INSTRUCTIONS, FAILING WHICH CANDIDATE'S CANDIDATURE IS LIABLE TO BE CANCELLED.

2 CANDIDATE MUST BRING THIS ADMIT CARD TO THE EXAMINATION CENTER ON THE DAY OF EXAMINATION FAILING WHICH CANDIDATE WILL NOT BE ALLOWED TO ENTER THE EXAMINATION HALL.

3 THE CANDIDATE MUST AFFIX THE LATEST SELF ATTESTED COLOURED PASSPORT SIZED PHOTOGRAPH AT THE APPROPRIATE PLACE.

4 THE CANDIDATE MUST REPORT THE EXAMINATION CENTER AS PER TIME SLOT TO AVOID ANY RUSH AT THE MAIN ENTRY OF EXAM CENTER.

5 NO CANDIDATE SHALL BE ALLOWED TO ENTER THE EXAMINATION HALL AFTER THE SCHEDULED STARTING TIME OF EXAM AS MENTIONED ABOVE IN THE ADMIT CARD AND NO CANDIDATE SHALL BE ALLOWED TO LEAVE THE EXAMINATION HALL BEFORE COMPLETION OF FULL TIME.

6 THE ANSWERS OF THE QUESTIONS ARE TO BE MARKED ON THE OMR RESPONSE SHEET WITH BLACK OR BLUE BALL POINT PEN ONLY.

7 CANDIDATES SHOULD NOTE THAT ANY OMISSION/MISTAKE/DISCREPANCY IN ENCODING/FILLING IN DETAILS IN THE OMR RESPONSE SHEET, ESPECIALLY WITH REGARD TO ROLL NUMBER AND QUESTION BOOKLET NUMBER & SET ETC, WILL RENDER THE ANSWER SHEET LIABLE FOR REJECTION.

8 CALCULATORS,ELECTRONIC WRIST WATCH OR ANY OTHER WATCH, PAGERS, MOBILE PHONES OR ANY OTHER DATA STORAGE DEVICES/ELECTRONIC GADGETS AND ANY OTHER COMMUNICATION DEVICE SUCH AS BLUETOOTH ETC. SHALL NOT BE ALLOWED IN THE EXAMINATION HALL. ANY CANDIDATE FOUND WITH ANY SUCH DEVICES SHALL HAVE HIS/HER CANDIDATURE CANCELLED. ANY SUCH DEVICE FOUND ON THE PERSON OF THE CANDIDATE WILL BE IMPOUNDED AS EVIDENCE AGAINST THE CANDIDATE.WALL CLOCKS WILL BE THERE IN EVERY ROOM OF EXAMINATION CENTRE.

9 THE CANDIDATE MUST SIT AT THE ALLOTTED SEAT IN THE EXAMINATION HALL. ANY CANDIDATE WHO REPORTS OR ATTEMPTS THE EXAMINATION AT THE WRONG EXAMINATION HALL OR SITS AT THE UN-ALLOTTED SEAT SHALL HAVE HIS/HER CANDIDATURE CANCELLED WITHOUT ANY FURTHER NOTICE.

10 CANDIDATE MUST READ INSTRUCTIONS GIVEN ON THE TITLE PAGE OF THE QUESTION BOOKLET AND ON THE OMR RESPONSE SHEET BEFORE ATTEMPTING THE QUESTIONS.

11 THE CANDIDATES ARE REQUIRED TO PRESENT PHOTOGRAPH BEARING PROOF OF THEIR IDENTITY IN THE FORM OF DRIVING LICENCE, OFFICIAL ID, AADHAR CARD,PASSPORT ETC IN ORIGINAL AT THE EXAMINATION CENTER.

12 THE PARTICULARS MENTIONED IN THIS ADMIT CARD ARE BASED ON THE DATA FILLED BY THE CANDIDATE IN HIS/HER ONLINE APPLICATION FORM. IF ANY PARTICULAR OF THE CANDIDATE IS INCORRECTLY GIVEN IN THE ADMIT CARD THEN THE CANDIDATE MAY SUBMIT A WRITTEN REQUEST TO THE INVIGILATOR FOR RECTIFICATION AND ALSO REFLECT THE SAME ON A PHOTOCOPY OF THIS ADMIT CARD.

13 CANDIDATE SHOULD NOT LEAVE THE EXAMINATION ROOM/HALL WITHOUT HANDING OVER HIS/HER ORIGINAL OMR RESPONSE SHEET AND FIRST CARBON COPY OF OMR TO THE INVIGILATOR ON DUTY.

14 CANDIDATES ARE ADVISED NOT TO BRING ANY VALUABLES/COSTLY ITEMS AND BAGS ETC TO THE EXAMINATION HALL, AS SAFE KEEPING OF THE SAME CAN NOT BE ASSURED. THE COMMISSION WILL NOT BE RESPONSIBLE FOR ANY LOSS IN THIS REGARD.


कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों पर भर्ती को बापिस ( WITHDRAW) किया

कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्टकोड 779 की भर्ती पर जारी विज्ञापन को WITHDRAW कर लिया गया है । इस पोस्ट कोड में परिवार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेडियोग्राफर के   80 पदों पर भर्ती की जानी थी। लेकिन प्रशासनिक कारणों के द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार विभाग द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया को वापस ले लिया गया है। 

It is notified for information of all concerned that the HP Staff Selection Commission, Hamirpur had advertised 80 posts of Radiographer alongwith various other categories of posts vide Advertisement No. 36-1/2020 dated 02.03.2020 under Post Code 779 which was published in the News Papers (Amar Uzala and The Tribune) on dated 04.03.2020 and also uploaded on the official website of this Commission.


 Now these posts have been withdrawn by the Department of Health & Family Welfare vide letter No. Swa-Ni(1)kh(2)27/91-32353 dated 01.10.2020 due to administrative reasons

25 नवंबर 2020

टेट परीक्षा स्थगित : आठ विषयों की टेट परीक्षा शेड्यूल दोबारा होगा जारी

 

 हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे  कोरोनावायरस के मामले और हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय धर्मशाला के सात कर्मचारी पॉजिटिव आने के चलते शिक्षा बोर्ड ने 29 नंवबर से होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा अस्थाई समय के लिए स्थगित कर दी है। । 


बोर्ड अब  8 विषयों की तिथियों का निर्धारण करेगा


परीक्षा स्थगित करने का मुख्य कारण बोर्ड कार्यालय के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव होने के चलते दो दिनों के लिए बंद किया कार्यालय है। अब बोर्ड पुन: सभी आठ विषयों की टेट की तिथियां निर्धारित करते हुए डेटशीट जारी करेगा।


शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉक्‍टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश के कई सेंटरों में बर्फवारी हो गई है। इसके अलावा दो दिनों के लिए कार्यालय भी बंद कर दिया है। ऐसे में परीक्षा सामग्री केंद्रों में पहुंचाना संभव नहीं है। इसको देखते हुए टेट अस्थायी समय के लिए स्थगित की गई है।

PLEASE LIKE AND SHARE ON FACEBOOK,WHATSAPP

OFFICIAL NITIFICATION : REOPENING OF SCHOOL IN HP

50% कमीशन व 50% बैचवाईज भरे जाऐंगे फार्मासिस्ट के 220 पद

कोरोना : अस्पताल में 294 पदों को भरने की मंजूरी

 

मंत्री की पत्नी को प्रमोशन के लिए क्यों बदले नियम : बेरोजगार संघ

 

जेबीटी और शास्त्री की टेट परीक्षा 29 को

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जेबीटी और शास्त्री टेट परीक्षा 29 नवंबर को होगी अभ्यर्थियों को रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं सभी अभ्यर्थी अपने रोल नंबर विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Punjab Teacher Recruitment :मास्टर केडर भर्ती का शेड्यूल जारी

प्रिंसिपल, मुख्याध्यापक, व बीपीओ भर्ती : DOWNLOAD ADMIT CARD

Admit Cards for the examination can be downloaded w.e.f. 27/11/2020 using the Registration Number and Password on the link DOWNLOAD ADMIT CARD available on the website of the Commission http://ppsc.gov.in

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS