25 नवंबर 2020

टेट परीक्षा स्थगित : आठ विषयों की टेट परीक्षा शेड्यूल दोबारा होगा जारी

 

 हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे  कोरोनावायरस के मामले और हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय धर्मशाला के सात कर्मचारी पॉजिटिव आने के चलते शिक्षा बोर्ड ने 29 नंवबर से होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा अस्थाई समय के लिए स्थगित कर दी है। । 


बोर्ड अब  8 विषयों की तिथियों का निर्धारण करेगा


परीक्षा स्थगित करने का मुख्य कारण बोर्ड कार्यालय के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव होने के चलते दो दिनों के लिए बंद किया कार्यालय है। अब बोर्ड पुन: सभी आठ विषयों की टेट की तिथियां निर्धारित करते हुए डेटशीट जारी करेगा।


शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉक्‍टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश के कई सेंटरों में बर्फवारी हो गई है। इसके अलावा दो दिनों के लिए कार्यालय भी बंद कर दिया है। ऐसे में परीक्षा सामग्री केंद्रों में पहुंचाना संभव नहीं है। इसको देखते हुए टेट अस्थायी समय के लिए स्थगित की गई है।

PLEASE LIKE AND SHARE ON FACEBOOK,WHATSAPP

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS