18 सितंबर 2021

रैगुलर भर्ती नहीं होंगे प्री प्राइमरी शिक्षक, 10000 होगी सैलरी

हिमाचल में लंबी चर्चा के बाद प्री-नर्सरी टीचर की भर्ती को लेकर बहुत सी स्थितियां स्पष्ट हो गई हैं। तय हुआ है कि ये नियुक्तियां रेगुलर नहीं होंगी, यानी इसके लिए कोई भर्ती नियम नहीं बनाए जाएंगे बल्कि एक स्कीम बनाकर नियुक्तियां की जाएंगी।


 इसका अर्थ यह हुआ कि प्री-नसरी टीचर अस्थायी कर्मचारी होंगे। भारत सरकार से मिली अनुमति के अनुसार कुल 4787 पद भरे जाएंगे और प्रतिमाह 10000 रुपए का कुल वेतन प्रति शिक्षक मिलेगा

 

सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिवर्सिटी मंडी में शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, करें आवेदन

 

Applications are invited from the eligible employees of Central or State Government/Universities for filling up the following posts in the Sardar Vallabhbhai Patel Cluster University, Mandi H.P. on secondment basis till the recruitment is made on regular basis or for one year which ever is earlier:

हिमाचल कैबिनेट मीटिंग 24 सितंबर को, शिक्षा विभाग में 8000 पदों की भर्ती का होगा फैसला




 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 24 सितंबर को कैबिनेट की बैठक सचिवालय में सुबह 10:30 बजे होगी। बैठक में शिक्षा विभाग में भरे जाने वाले आठ हजार मल्टी टास्क वर्करों के पदोंं व प्री प्रीइमरी शिक्षकोंं के 4300 से ज्यादा पदों पर भर्ती को लेकर फैसला होने की संभावना है। 


इसके अलावा सरकारों स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों के मानदेय में 500 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की मुख्यमंत्री की बजट घोषणा को भी मंजूरी दी जाएगी। स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए खोलने का फैसला भी इस बैठक में होगा। 



अभी 21 सितंबर तक सरकार ने विद्यार्थियों के स्कूल आने पर रोक लगाई है ।


17 सितंबर 2021

NTT RECRUITMENT HIMACHAL: प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए NTT करने वाले 70% और आंगनबाड़ी वर्करों को 30 फीसदी पद

 प्रदेश के चार हजार सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती को आरएंडपी नियम बनाने का काम शुरू हो गया है। शिक्षा सचिव राजीव शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्य सचिवालय में शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक हुई। 

प्रदेश के प्री प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) करने वालों को 70 फीसदी और आंगनबाड़ी वर्करों को 30 फीसदी पद दिए जाएंगे।





प्रदेश के सरकारी स्कूलों में चलाई जा रही नर्सरी और केजी की कक्षाओं के लिए भर्ती किए जाने वाले शिक्षकों में एनटीटी कोटे के 70 फीसदी पदों में से 35 फीसदी पद बैचवाइज और 35 फीसदी पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। एनसीटीई के नियमों के तहत भर्ती की जाएगी। 




शिक्षा विभाग इस बाबत प्रस्ताव बनाकर राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए लेकर जाएगा। मंत्रिमंडल शिक्षक भर्ती के कोटे में बदलाव भी कर सकता है। एनटीटी कर चुकी महिलाएं बीते लंबे समय से उन्हें ही इन स्कूलों में नियुक्ति देने की मांग कर रही हैं। उधर, आंगनबाड़ी वर्कर भी नियुक्ति की मांग को लेकर संघर्षरत हैं। दोनों ही संगठनों की ओर से विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रदर्शन भी किए थे। ऐसे में विभागीय अधिकारियों ने नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वालों के साथ आंगनबाड़ी वर्करों को भी भर्ती में शामिल करने का फैसला लिया है। 


विभागीयय अधिकारियों की ओर से तैयार किए जा रहे प्रस्ताव में दस विद्यार्थियों से अधिक संख्या वाले स्कूलों में शिक्षक भर्ती करने और शिक्षकों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तय करने की सिफारिश भी की जा रही है। बैठक में समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. वीरेंद्र शर्मा, महिला एवं बाल विकास निदेशक राखिल काहलो सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

14 सितंबर 2021

HP CABINET DECISION: 21 सितंबर तक स्कूल बंद



हिमाचल सरकार ने राज्य में स्कूलों को 21 सितंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है। राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। कोरोना के मामलों और राज्य में बरसात को देखते हुए सरकार ने एक सप्ताह और स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। 

पहले सरकार ने 14 सिंतबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया था। हालांकि शिक्षक पहले की तरह स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई करवाएंगे। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने पिछले दिनों कहा था कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में बंद स्कूलों को खोलने के संबंध में जल्द फैसला लिया जाएगा। फिलहाल शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारी ही स्कूलों में जा रहे हैं। 

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS