16 सितंबर 2022

PARA COOK AND HELPER RECRUITMENT: जल शक्ति डिवीजन अर्की में कुक व हैल्पर की भर्ती के लिए आवेदन मांगे

 HIMACHAL PRADESH, JAL SHAKTI VIBHAG EMPLOYMENT NOTICE


Applications are hereby invited from eligible candidates for the following posts purely on part time/hourly basis for operation and upkeep of Rest Houses/Inspection Huts under Jal Shakti Division, Arki. The application form neatly typed/handwritten in English/llindi (as per sample given below) along with self-attested copies of relevant supporting documents should reach in the office of the Executive Engineer, Jal Shakti Division, Arki on or before 27.09.2022 upto 4:00 PM. The application received after last date or found incomplete will be rejected Separate call letters will be issued to the candidates after scrutiny of the application for skill test. No TA/DA will be payable to the applicants for appearing in skill and physical test.

The detail of Eligibility conditions and other terms and conditions are as under:


गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कुल्लू में विभिन्न पदों पर भर्ती

 गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान भर्ती 2022


G.B. Pant National Institute of Himalayan Environment, हिमाचल क्षेत्रीय केन्द्र, मौहल, कुल्लू - 175 126, हिमाचल प्रदेश, भारत Himachal Regional Centre, Mohal, Kullu-175126, Himachal Pradesh, India


वॉक-इन-इन्टरव्यू / WALK-IN-INTERVIEW


संस्थान के हिमाचल क्षेत्रीय केन्द्र में 

कनिष्ठ परियोजना शोधार्थी (01) @ Rs. 20000/- + म०कि०भ० प्रतिमाह 

वेब पोर्टल डेवलपर (01) @ Rs. 35000/- + म०कि०भ० प्रतिमाह तथा 

परियोजना सहायक (01) @ Rs. 24000/- प्रतिमाह (नियत) के अस्थायी पद हेतु दिनांक 23 सितम्बर, 2022 को प्रातः 10:30 बजे से साक्षत्कार आयोजित किया जा रहा है। उपयुक्त योग्यता तथा अनुभव वाले उम्मीदवार साक्षत्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। कृपया पद के विस्तृत विवरण के लिए संस्थान की वेबसाइट


(http://gbpihed.gov.in) देखें।


Walk-In-Interview will be conducted on 23 September, 2022 from 10:30am onwards for the temporary positions of 

Junior Project Fellow (01) @ Rs. 20000/- + HRA per month, 

Web Portal Developer (01) @ Rs. 35000/- + HRA per month and 

Project Assistant (01) @ Rs. 24000/- per month (fixed) at the Himachal Regional Centre of the Institute. Candidates having adequate qualification and experience may appear for Walk-In-Interview. For details, please visit Institute website: http://gbpihed.gov.in




HEALTH AND FAMILY WELFARE RESULT OUT, SEE HERE

15 सितंबर 2022

HPPSC PHYSIOTHERAPIST RECRUITMENT 2022: हिमाचल पब्लिक सर्विस कमीशन ने 8 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन की जारी

 HIMACHAL PRADESH PUBLIC SERVICE COMMISSION


ADVERTISEMENT Dated: 15th September, 2022


Online Recruitment Applications (ORA) are invited from desirous and eligible candidates for recruitment to the post of Physiotherapist, Class-III (Non-Gazetted) in the Department of Health & Family Welfare, Himachal Pradesh. Online Recruitment Applications (ORA) can be filled up to 12th October,2022 till 11:59 P.M. (IST), thereafter link will be disabled. The detail of posts is as under:



Name(s) of post(s)/ specialty : Physiotherapist


No. of Post : 08 posts (UR=02, S.C. of HP=02, OBC of HP =02, and E WS of HP=02).



The desirous/ eligible candidates can apply online through Commission's website www.hp.gov.in/hppsc. Applications received through any other mode will not be accepted and will be rejected straightaway. Essential qualification(s), eligibility conditions and examination fees etc., have been mentioned in the detailed advertisement and instructions for filling up online recruitment applications are available on the above referred website. For more details, please visit website of H.P. Public Service Commission www.hp.gov.in/hppsc.



HP AYUSH VIBAHG RECRUITMENT: हिमाचल आयुष विभाग में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली नौकरी, जल्दी करें आवेदन

 The AYUSH VIBHAG, Himachal Pradesh, Block No. 26, SDA Complex Kasumpati,  Shimla 171009, invites the applications from the desirous/eligible candidates for filling up of 29 Posts of Panchkarma Masseurs (Class-M) on Daily wage basis in accordance with the Recruitment & Promotion Rules for the post of Panchkarma Masseurs (Class-M) daily wage basis @ 350/- per day. 



Minimum a) Essential Qualification(s):

i) Matric from a recognized Board of School Education. Provided that the Middle and Matriculation must be passed from any School/ Institution situated within Himachal Pradesh.

Provided further that this condition shall not apply to Bona fide Himachalis: 06 (Six) months Diploma/Training Certificate in Panchkarma from an institution recognized by the Government of Himachal Pradesh.

b) Desirable Qualifications:

Knowledge of customs; manners and dialects of Himachal Pradesh and suitability for appointment in the peculiar conditions prevailing in the Pradesh.


Age limit: Between 18 to 45 years. (As on 01-01-2022) (The upper age limit is relaxable by five years for candidates belonging to Scheduled Caste, Scheduled Tribe and Other backward Classes.



How to Apply


jobsoftoday


The desirous and eligible candidates applying for the post of Panchkaram Masseur may apply on the prescribed application form which can be down loaded from the Departmental Website (website: Ayurveda.hp.gov.in) alongwith attested copies of all relevant testimonials/documents so as to show their age! qualification/Diploma/Degree, experience etc. & Character certificate, Bona fide certificate & BPLetc. The applications should be addressed to the Director of Ayush Himachal Pradesh, Block No-26 SDA Complex, Kasumpas, Shimla-171009. The envelope containing application form should be super-sofbed as "APPLICATION FOR THE POST OF PANCHKARMA MASSEUR (Daily wage basis).



The scrutiny/verification and evaluation of documents/certificates shall be made by constituting a Committee of the departmental officers. The final selection will be made on the basis of ment of prescribed educational qualification followed by evaluation as per R&P Rules.


Place and Date of selection process


Place: Department of AYUSH, H.P., SDA Complex, AYUSH Bhawan, Block No. 26, Kasumpati, Shimla-171009, H.P. Date: To be intimated later on.



Last date of submission of application

27-09-2022,

30-09-2022 (for Tribal areas i.e. District L&S, Kinnaur & Pangi Bharmour area of Chamba District)


HP AYUSH VIBAHG RECRUITMENT OFFICIAL NOTIFICATION  ,‌. SELECTION PROCESS, PROFORMA FOR APPLICATION DOWNLOAD HERE  

HP CABINET DECISION TODAY (OFFICIAL) : हिमाचल मंत्रिमंडल के बड़े फैसले, पढ़ें यहां

 मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सिरमौर जिले के गिरीपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए केंद्र सरकार और विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया गया। हाटी समुदाय का यह मुद्दा वर्ष 1967 से लंबित था। 




मंत्रिमंडल ने 12 वर्ष की निरंतर सेवा पूर्ण कर चुके अंशकालिक पंचायत चौकीदारों को दैनिक वेतनभोगी पंचायत कर्मचारी बनाने का निर्णय लिया।

मंत्रिमंडल ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर के सम्मान में हर जिले में एक कॉलेज के पुस्तकालय का नाम बदलकर डॉ. भीम राव अम्बेडकर जिला पुस्तकालय करने का निर्णय लिया।

बैठक में मण्डी जिले की अस्थायी पुलिस चौकी लड़भड़ोल को पुलिस थाने के रूप में स्तरोन्नत करने और विभिन्न श्रेणियों के 8 पद सृजित करने तथा इन्हें भरने को मंजूरी प्रदान करने का निर्णय लिया गया। 

मंत्रिमंडल ने मण्डी जिले की पुलिस चौकी पंडोह को भी पुलिस थाने में स्तरोन्नत कर इसमें विभिन्न श्रेणियों के 8 पद सृजित करने तथा इन्हें भरने को मंजूरी प्रदान की। 

बैठक में शिमला जिले के सुन्नी में नया उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कार्यालय खोलने को भी स्वीकृति दी गई। 

मंत्रिमंडल ने सोलन जिला के रामशहर में नया खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय खोलने और विभिन्न श्रेणियों के 14 पदों के सृजन व भरने का निर्णय लिया। 

मंत्रिमंडल ने शिमला जिले के नेरवा के गांव लखावटी में फल आधारित वाइनरी प्लांट स्थापित करने के लिए मैसर्स साइडर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में आशय पत्र जारी करने का निर्णय लिया। 

इसके अलावा फल आधारित वाइनरी प्लांट स्थापित करने के लिए मैसर्स हिमाचल नेक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड यूनिट नंबर 2 प्लाट नंबर-1 औद्योगिक क्षेत्र बनालगी तहसील कसौली, जिला सोलन के पक्ष में आशय पत्र जारी करने के लिए भी मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की। 

बैठक में जिला चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र के शैक्षणिक खंड कल्हैल के अंतर्गत ग्राम पंचायत चांजू के गांव भटियोटा, इसी खंड की ग्राम पंचायत ससौरगढ़ के गांव बुरिल्ला और चुराह विधानसभा क्षेत्र के ही शैक्षणिक खंड कियाणी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुठेड़ के गांव खंडीरका में प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया। 

मंत्रिमंडल ने जिला कुल्लू के शिक्षा खण्ड बंजार की ग्राम पंचायत गोपालपुर गांव कंडी में भी नया प्राथमिक विद्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में सिरमौर जिला के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा खंड सतौन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत शिवा के गांव सुनोग और ग्राम पंचायत बेहला के गांव बेहला में प्राथमिक विद्यालय फिर से खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में जिला मण्डी के शिक्षा खण्ड सराज-दो की ग्राम पंचायत खणी के भलियारी में नया प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया।

बैठक में जिला कुल्लू के शिक्षा खंड बंजार के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मशियार के सरूट में नया प्राथमिक विद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया गया।

मंत्रिमण्डल ने सिरमौर जिला की शिलाई विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा खण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत रास्त के गांव गवाह-बाड़ी में नया प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय लिया।

बैठक में जिला कांगड़ा की नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में पशु औषधालय सुलियाली और पशु औषधालय खैरियां को पशु अस्पतालों में स्तरोन्नत करने और इनके संचालन के लिए प्रत्येक अस्पताल के लिए तीन पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।

बैठक में जिला कांगड़ा के जाच्छ में नया पशु चिकित्सालय खोलने का भी निर्णय लिया गया, जिसके लिए विभिन्न श्रेणियों के पांच पद भरे जाएंगे।

मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के जंजैहली में नया वन मण्डल (वन्यजीव) खोलने और विभिन्न श्रेणियों के आवश्यक पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में जिला बिलासपुर के कपाहड़ा में लोक निर्माण विभाग का नया उपमण्डल तथा नया अनुभाग खोलने और इसके संचालन के लिए आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त उप मण्डल घुमारवीं के अंतर्गत भगेड़ में नया लोक निर्माण विभाग का अनुभाग सृजित करने को भी मंजूरी प्रदान की गई।

बैठक में मंडी जिला के पधर और धर्मपुर में सिविल जज के नए न्यायालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई। न्यायालयों के लिए विभिन्न श्रेणियों के 13 पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया। 

बैठक में जिला बिलासपुर में नवनिर्मित थाना ब्रह्मपुखर के लिए विभिन्न श्रेणियों के 13 पद सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में मादक पदार्थों (ड्रग्ज) के दुरुपयोग को नियंत्रित करने के लिए राज्य निधि की स्थापना करने का भी निर्णय लिया। इस निधि की स्थापना का उद्देश्य सरकार/स्वैच्छिक/अन्य संगठनों और संस्थानों के माध्यम से नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के अवैध व्यापार, इनके दुरूपयोग के प्रति जागरूकता पैदा करना, नशा करने वालों की पहचान, परामर्श, उपचार और पुनर्वास करना है।

मंत्रिमण्डल ने राज्य के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के 10 कार्यालयों में अधीक्षक ग्रेड-एक के 10 पद सृजित करने का निर्णय लिया।

बैठक में समरहिल शिमला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन एवं भरने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में सोलन जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुबाथू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने तथा दो पद सृजित करने का निर्णय लिया गया।

 मंत्रिमण्डल ने जिला हमीरपुर के कराहा में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने की स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में हमीरपुर जिला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरेड़ी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने के साथ आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने की मंजूरी प्रदान की।

बैठक में सोलन जिला की ग्राम पंचायत जाडली में नया स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने एवं आवश्यक पदों के सृजन तथा भरने का निर्णय लिया गया।

मंत्रिमण्डल ने जिला शिमला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मतियाना को 30 बिस्तर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने एवं विभिन्न श्रेणियों के 10 पदों के सृजन एवं भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में नागरिक अस्पताल ठियोग की बिस्तर क्षमता 150 से बढ़ाकर 200 करने एवं आवश्यक पदों के सृजन और भरने को भी मंजूरी प्रदान की गई।

मंत्रिमण्डल ने जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत जड्डू कुलजियार के अन्तर्गत ठठल-जंगल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने एवं आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने का निर्णय लिया गया।

बैठक में जिला कांगड़ा की उप तहसील पंचरुखी की ग्राम पंचायत टिक्कर के गांव टिक्कर में नया स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने तथा आवश्यक पदों के सृजन और भरने को मंजूरी प्रदान की गई।

बैठक में मण्डी जिले के बालीचौकी में नया स्वास्थ्य खण्ड खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के छह पदों के सृजन एवं भरने की स्वीकृति प्रदान की गई।

मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के बरांडा में नया राजकीय महाविद्यालय खोलने एवं इसके बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिला के जोगिन्द्रनगर क्षेत्र के ग्राम पंजालग में अटल आदर्श विद्यालय खोलने का निर्णय लिया।

मंत्रिमण्डल ने निजी क्षेत्र द्वारा संचालित सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय चम्बा का राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, चंबा के रूप में अधिग्रहण करने तथा इस महाविद्यालय में अन्य संस्कृत महाविद्यालयों की तर्ज पर विभिन्न पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।

बैठक में शिमला जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में पशु चिकित्सा औषधालयों दंसा और खोलीघाट को पशु चिकित्सालयों के रूप में स्तरोन्नत करने तथा इन अस्पतालों के लिए तीन-तीन पदों के सृजन और भरने का निर्णय लिया गया।

मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिले में उपतहसील कलोल के तहत मालरों में नया पटवार वृत्त खोलने को मंजूरी प्रदान की। 

बैठक में जिला किन्नौर की निचार तहसील के अंतर्गत कटगांव में नया कानूनगो वृत्त खोलने को स्वीकृति दी गई। 

बैठक में जिला शिमला की कुमारसैन तहसील के अंतर्गत बड़ागांव में नई उप तहसील खोलने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों के सृजन एवं भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। 

बैठक में जिला मण्डी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थुनाग की क्षमता बढ़ाकर 50 बिस्तर करने और विभिन्न श्रेणियों के 30 पद सृजित कर भरने को मंजूरी प्रदान की गई।  

मंत्रिमंडल ने बाह्य सहायता प्राप्त, हिमाचल प्रदेश के पांच शहरों मनाली, पालमपुर, बिलासपुर, नाहन और करसोग को पानी और स्वच्छता सुविधाएं प्रदान करने के लिए एजेन्स फ्रैंकेज डी डवेल्पमेंट (एएफडी) द्वारा वित्त पोषित परियोजना और इसका परियोजना समझौता हस्ताक्षरित करने के लिए प्राधिकरण को भी मंजूरी प्रदान की।

मंत्रिमंडल ने जिला सिरमौर के राजकीय माध्यमिक पाठशाला सूरजपुर का नाम बदलकर शहीद शेर सिंह राजकीय माध्यमिक पाठशाला सूरजपुर और राजकीय माध्यमिक पाठशाला भेड़ेवाला का नाम शहीद बलवीर सिंह राजकीय माध्यमिक पाठशाला भेड़ेवाला करने का भी निर्णय लिया।

बैठक में जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुडलखड़क का नाम बदलकर कर शहीद श्री प्रशांत ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुडलखडक करने का भी निर्णय लिया गया।

मंत्रिमंडल ने जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र की राजकीय माध्यमिक पाठशाला देवका, नालका व कोडेवाला को राजकीय उच्च विद्यालयों में स्तरोन्नत करने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के 21 पद सृजित कर भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में कांगड़ा जिला के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की राजकीय उच्च पाठशाला धनाग को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और राजकीय माध्यमिक पाठशाला पंजाला को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने के साथ ही आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की गई।

मंत्रिमंडल ने जिला सिरमौर की तहसील राजगढ़ स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोटि पधोग में डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर के ट्रेड को कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट और मल्टीमीडिया एनिमेशन एवं स्पेशल इफेक्ट्स के ट्रेड को इलेक्ट्रीशियन के ट्रेड में पद सहित परिवर्तित करने का निर्णय लिया।

.0.

 

 

 

 

 

HPSEB JOA RECRUITMENT: हिमाचल इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड में 1224 जूनियर आफिस असिस्टेंट की भर्ती के लिए नियमों में बदलाव

 

DOWNLOAD complete RULES FOR THE RECRUITMENT OF JUNIOR OFFICE ASSISTANT in HIMACHAL PRADESH ELECTRICITY BOARD CLICK HERE 

13 सितंबर 2022

HP HIGH COURT IMPORTANT OFFICIAL NOTIFICATION, LINK FOR APPLYING ACTIVE APPLY HERE

HP HIGH COURT "ADVERTISEMENT NOTICE" 2022




The High Court of Himachal Pradesh invites online applications eligible/desirous candidates for filling-up the following the existing/anticipated and few future vacancies of the following posts in District Judiciary in the State of Himachal Pradesh as per Recruitment and Promotional Rules, 2022 (as per Schedule (II) of Part- A, B & C). Before applying, for detailed information with regard to important instructions, Rules and Regulations, Syllabus, Eligibility, Disqualification, Method of Recruitment, Reservation, Qualification, Appointments (Regular/ Contract/Daily Wage/Part Time), Confirmation, Seniority, Age, Experience, etc
LINK FOR APPLYING ONLINE CLICK HERE 





SSA CHANDIGARH JBT RECRUITMENT 2022 : 158 पदों पर भर्ती, बीएड वाले भी कर सकेंगे अप्लाई , DOWNLOAD OFFICIAL NOTIFICATION

  • SSA CHANDIGARH JBT RECRUITMENT 2022 
  • SAMAGRA  SHIKSHA ABHIYAN CHANDIGARH ETT RECRUITMENT 2022;

SSA CHANDIGARH INVITED ONLINE APPLICATIONS FOR THE RECRUITMENT OF JBT. INTERESTED AND ELIGIBLE CANDIDATES CAN APPLY FOR THESE POSTS AFTER READING ALL DETAILS GIVEN BELOW:  



SSA CHANDIGARH JBT/ ETT RECRUITMENT IMPORTANT 

Name of Post : JBT ( Junior basic teacher)

Number of Posts : 158 

Category wise posts : General : 75 

OBC : 41 

SC 26 

EWS : 16 


    Qualification for JBT( Junior Basic Teacher ) Samagra Shiksha Chandigarh :

1. Graduation in any discipline.

2. Diploma in Elementary education( D.El.Ed ) of 2 years.

3. Pass in CTET-1 ( Central Teacher Eligibility Test CTET-I)

OR 

i) Graduation with at least 50% marks and Bachelor of Education (B.Ed.). 

(ii) Pass in Central Teacher Eligibility Test (CTET-I) conducted by CBSE New Delhi applicable for the teachers teaching class I to V in accordance with the Guidelines framed by the NCTE. 


Age Limit :  Upto 21 to 37 years as on 01.01.2022. Relaxation to SC/OBC and other category candidates will be given as per the instructions issued by Govt. of India/Chandigarh Administration. 

SELECTION Criteria for JBT Recruitment SSA Chandigarh 


 

Difficulty Level of questions will be upto 10th standard.

Minimum qualifying marks will be 40%.

Negative marking will be applicable and deduction of 0.25 marks will be made for each wrong answer.

The examination questions will be bilingual (English & Hindi) except for the Language papers which would be in the concerned Language only. However, paper will be set in English and Punjabi language also for those candidates who will submit their option for Punjabi medium at the time of filling up of application Form.


SSA JBT RECRUITMENT IMPORTANT DATES : 

Online Filling and submission of applications. 15.09.2022 (09.00 AM onwards) 

Last date for closing of online application 06.10.2022 upto 05.00 PM 

Last date for deposit of Application Fee. 10.10.2022 (upto 02.00 PM). 

Display of “fee confirmation list” of candidates who submitted application and fee within scheduled date. 18.10.2022 

Schedule of written test to be notified/uploaded by 31.10.2022 


HOW TO APPLY FOR  SSA JBT POSTS : 

Applications can be submitted only ‘ONLINE’ from 15.09.2022 (09.00 AM onwards) to 06.10.2022 (upto 05.00 PM) on the website link.

Link for applying Online Click here  https://online.ctestservices.com/nitttrjbt


However, last date to deposit the fee is 10.10.2022 (upto 02.00 PM). 2. Application fee (non-refundable) amounting to Rs. 1000/- (Rs. 500/- in case of SC) will be accepted through online mode upto 10.10.2022 (upto 02.00 PM). Persons with disability are exempted for payment of fee as per instructions issued by Govt. of India. Detailed instructions for submission of online applications and deposits of fee are available on the website link i.e. https://online.ctestservices.com/nitttrjbt/ . 

OFFICIAL NOTIFICATION JBT RECRUITMENT SSA CHANDIGARH 2022



12 सितंबर 2022

JAL SHAKTI VIBHAG DHARAMPUR: मल्टी परपज वर्करों की भर्ती, करें आवेदन

 

HP VIDHAN SABHA SECRETARIAT RECRUITMENT 2022: हिमाचल विधानसभा सचिवालय में विभिन्न पदों पर भर्ती , भर्ती प्रक्रिया में संशोधन

 HIMACHAL PRADESH VIDHAN SABHA SECRETARIAT RECRUITMENT 2022 



Online Recruitment Applications(ORA) are invited from desirous and eligible candidates for direct recruitment to the posts of Reporter (Hindi)-02, Junior Translator, Clerk, Chowkidar and Mali 01 post each on regular basis in Himachal Pradesh Vidhan Sabha, Shimla-4.


The eligibility criteria and other conditions of direct recruitment are available on official website of this Secretariat i.e. https://evidhan.nic.in.


(i) The last date for submission of Online Recruitment Applications is 28th September, 2022 (16.59PM) (Except Tribal areas).


(ii) The closing date for submission of Online Recruitment Applications for candidates belonging to tribal areas of Kinnaur, Lahaul & Spiti, and Chamba District (Pangi and Bharmour) of H.P. and areas of Dodra Kwar Sub-Division of Shimla District of H.P. will be 10th October, 2022 (16.59PM).


DOWNLOAD OFFICIAL NOTIFICATION HERE CLICK HERE 





HP HIGH COURT BUMPER RECRUITMENT: हिमाचल हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती

The High Court of Himachal Pradesh invites online applications from the eligible desirous candidates for filling-up the following vacant posts on the Establishment of District Judiciary of Himachal Pradesh: 
 Sr. No. Name of post No. of Vacancies
 1. Protocol Officer 04 
 2. Clerk 169  
3. Junior Office Assistant (I.T) :03

4. Process Server  77 
 5. Peon/Orderly/Chowkidar-dum Safaikaramchari etc. 94
 6.  Mali :03
 7 Stenographer Gr.-III :90
 8. Driver :04

 For more details with regard to Important Instructions, Rules and Regulations, Syllabus, Eligibility. Disqualifications, Method of Recruitment, Reservation, Qualifications, Appointments (Regular/Contract/Daily Wages/Part Time), confirmation, Seniority, Age, Experience, H.P. Domicile etc. the desirous candidates are advised to visit website of High Court of Himachal Pradesh i.e. http://hphighcourt.inc.in. Applications will be acceptable only in ONLINE MODE w.e.f. 14.09.2022 to 14.10.2022 till 11:59 P.M.

 

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS