25 सितंबर 2021

मल्टीपरपज वर्करों के 28 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन

 

OFFICE OF THE EXECUTIVE ENGINEER JAL SHAKTI DIVISION TISSA AT BHANJRARU DISTT. CHAMBA H.P. NO. EE/JSD/TISSA/MPW/2021:-  

 Applications are invited from the eligible applicants for filling up the 28 posts of Multipurpose Workers under Jal Shakti Division Tissa Bhanjraru. 

Name of the Post and Nos. 
Multipurpose Worker 28 Nos. (Twenty Eight) 

Classs of post Part time 
Emolument for the post Rs. 3600/- PER MONTH

.  Minimum Educational and a) ESSENTIAL QUALIFICATION other Qualification for the post Should be Middle or its equivalent from of MPW recognized board of school education/ institution. 

b) DESIREABLE Knowledge of custom, manner and dialects of Himachal Pradesh and suitability for appointment in the peculiar conditions prevailing in the Pradesh.




मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती, कैसे बनेगी मैरिट , देखें

 

टाइम मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों   के लिए जरूरी जानकारी


घर से स्कूल की दूरी, शैक्षणिक योग्यता और आरक्षण आधार पर कुल तीस नंबरों से वर्करों का चयन किया जाएगा।


 एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी चयन करेगी। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के पास सादे कागज पर चार हजार पदों के लिए आवेदन करना होगा। 

शेष चार हजार पद मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर भरे जाएंगे। मुख्यमंत्री की अनुशंसा वाले आवेदनों की सत्यता को भी एसडीएम की कमेटी जांचेगी।


 वर्कर के घर से स्कूल की दूरी के आधार पर दस नंबर होंगे। इसमें डेढ़ किलोमीटर के दायरे वाले आवेदक को दस नंबर दिए जाएंगे। दो किलोमीटर दायरे पर आठ, तीन किलोमीटर पर छह, चार किलोमीटर पर चार और पांच किलोमीटर की दूरी पर दो नंबर मिलेंगे।


 इसके अलावा पांचवीं कक्षा पास को पांच नंबर, आठवीं पास को आठ नंबर मिलेंगे। विधवा या पति से अलग रहने वाली महिला को तीन नंबर मिलेंगे। स्कूल को भूमि देने वाले परिवार के सदस्य को तीन नंबर दिए जाएंगे। एससी, एसटी, ओबीसी, बीपीएल कोटे के आवेदक को तीन नंबर मिलेंगे। बेरोजगार परिवार के सदस्य को भी तीन नंबर मिलेंगे। जिस गांव या ग्राम पंचायत के स्कूल में भर्ती की जानी है, वहां के स्थानीय निवासी को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। साथ लगते गांव में अगर कोई स्कूल नहीं है तो वहां का निवासी भी आवेदन कर सकेगा। भर्ती के लिए स्थानीय स्कूल की ओर से बीईओ को मांग भेजी जाएगी। बीईओ इस मांग को निदेशालय भेजेंगे। 



निदेशालयय से मंजूरी के बाद भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा। इस विज्ञापन को संबंधित स्कूल सहित ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाएगा। भर्ती के लिए स्कूल से घर की दूरी का सर्टिफिकेट लाना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव और शहरी क्षेत्रों में कार्यकारी अधिकारी से प्रमाणपत्र जारी करेंगे।


 स्कूल को खोलना और बंद करना, परिसर और कक्षाओं में सफाई करना, पीने के पानी का इंतजाम करना और स्कूल की डाक को अन्य विभागों में पहुंचाना इनका काम होगा। शिक्षा विभाग जल्द ही इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू करेगा।

24 सितंबर 2021

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय 24/9/2021

 


हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए गए। प्रदेश में 27 सितंबर से विद्यार्थियों के लिए दोबारा स्कूल खोले जाएंगे। सप्ताह के पहले तीन दिन 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी बुलाए जाएंगे शेष 3 दिनों में नवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं लगेंगी।


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए इस माह की 27 तारीख से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। दसवीं और बाहरवीं कक्षाओं के विद्यार्थी सप्ताह में सोमवार, मंगलवार और बुधवार जबकि नौवीं और ग्यारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थी वीरवार, शुक्रवार और शनिवार को विद्यालयों में उपस्थित होंगे। आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए आॅनलाइन कक्षाएं और परीक्षाएं जारी रहेंगी।


 


मंत्रिमण्डल ने पार्ट-टाइम मल्टी टास्क वर्कर्ज पाॅलिसी 2020 के प्रावधानों के अनुसार उच्चत्तर और प्रारम्भिक शिक्षा विभागों के तहत शैक्षणिक संस्थानों में बहुद्देशीय कार्यकर्ताओं के 8000 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया है। इस नीति के अनुसार एक शैक्षणिक वर्ष में 10 महीनों के लिए 5625 रुपये प्रतिमाह मानदेय इन बहुद्देशीय कार्यकताओं को प्रदान किया जाएगा।


 


मंत्रिमण्डल ने राज्य में जेबीटी और सी एण्ड वी अध्यापकों के अन्तर जिला स्थानान्तरण के लिए स्थानान्तरण नीति में संशोधन करने का निर्णय लिया, जिसके अन्तर्गत दूसरे जिले में स्थानान्तरण के लिए निर्धारित वर्तमान कार्यकाल को 13 वर्ष से घटाकर पांच वर्ष किया गया है, जिसमें अनुबन्ध अवधि भी शामिल है और वर्तमान तीन प्रतिशत कोटे को बढ़ाकर पांच प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है।


 


बैठक में प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में आउटसोर्स पर रखे गए आईटी अध्यापकों के मानदेय में एक अप्रैल, 2021 से 500 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।


 


मंत्रिमण्डल ने कुल्लू जिला की मनाली तहसील की ग्राम पंचायत नसोगी के गांव छियाल में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने को स्वीकृति प्रदान की।


 


बैठक में वन प्रशिक्षण संस्थान एवं रेंजर महाविद्यालय सुन्दरनगर का नाम परिवर्तित कर हिमाचल प्रदेश वन अकादमी रखने को स्वीकृति प्रदान की गई।


 


राज्य में बड़ी/मेगा/एंकर इकाइयों को राज्य में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश औद्योगिक निवेश नीति एवं नियम 2019 के अन्तर्गत प्रदेश में कस्टमाइजड पैकेज आॅफ इन्सेंटिवज फाॅर मेगा इन्डस्ट्रीयल प्रोजैक्टस के लिए प्रस्ताव का प्रारूप तैयार करने को स्वीकृति प्रदान की गई।


 


बैठक में राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार के 20 पदों को नियमित आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरने को स्वीकृति प्रदान की।


 


बैठक में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य में क्षतिग्रस्त क्रैश बैरियरों को बदलने/रख-रखाव की नीति को भी स्वीकृति प्रदान की गई।


 


बैठक मंे हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना का नाम परिवर्तित कर मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना करने का निर्णय लिया गया।


 


बैठक में हिमाचल हेल्थकेयर योजना-हिमकेयर का नाम परिवर्तित कर मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थकेयर योजना-हिमकेयर रखने का भी निर्णय लिया गया।


 


मंत्रिमण्डल ने सहारा योजना का नाम परिवर्तित कर मुख्यमंत्री सहारा योजना करने को स्वीकृति प्रदान की।


 


मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के बैजनाथ में आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ जल शक्ति विभाग का नया खण्ड खोलने का निर्णय लिया।


 


बैठक में कुल्लू जिला के मनाली क्षेत्र में राजकीय उच्च विद्यालय पलचान, जाणा और शिरड को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और राजकीय माध्यमिक विद्यालय हलान-1 को राजकीय उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने व विभिन्न श्रेणियों के 22 पदों के सृजन के साथ भरने को स्वीकृति प्रदान की।


 


बैठक में जिला मण्डी के सराज विधानसभा क्षेत्र में शिलीलारजी और दमसेड में नए प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय लिया।


 


बैठक में जिला मण्डी में राजकीय माध्यमिक पाठशाला शालागड़ को राजकीय उच्च विद्यालय और राजकीय उच्च विद्यालय धरोट धार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने का भी निर्णय लिया गया।


 


मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 10 पदों के सृजन के साथ इन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।


 


बैठक में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए कुल्लू जिला की उप-तहसील सैंज को तहसील के रूप में स्तरोन्नत करने को स्वीकृति प्रदान की।



मंत्रिमण्डल ने बिलासपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट को आवश्यक पदों के सृजन के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।


 


बैठक में जिला कुल्लू के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरसू को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निथर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कुल्लू जिले के जगातखाना, घाटू, बागीपुल और उरतू में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और इन स्वास्थ्य संस्थानों के प्रबन्धन के लिए आवश्यक पदों के सृजन के साथ भरने का निर्णय लिया गया।


 


बैठक में जिला कुल्लू के बंजार क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गडसा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने के साथ इस स्वास्थ्य संस्थान के लिए आवश्यक पदों के सृजन का निर्णय लिया गया।


 


बैठक में सामान्य प्रशासनिक विभाग द्वारा स्वर्णिम दृष्टि पत्र तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में वर्तमान कोविड-19 स्थिति पर प्रस्तुतियां दी र्गइं।

H.P. Cabinet Decisions 24/9/2021

 H.P. Cabinet Decisions


                


    The meeting of State Cabinet held here today under the chairmanship of Chief Minister Jai Ram Thakur decided to open schools with effect from 27th of this month for 9th to 12th standard. The students of class 10th and 12th standard would attend schools on Monday, Tuesday and Wednesday, whereas students of class 9th and 11th would attend schools on Thursday, Friday and Saturday in a week. Online classes and examination for classes upto 8th standard would continue. 


    The Cabinet decided to create and fill up 8000 posts of Multi Task Workers in the educational institutions under Higher and Elementary Departments as per the provisions of the Part Time Multi Task Workers Policy 2020. As per the policy these Multi Task Workers would be provided a consolidated honorarium of Rs. 5625 per month for 10 months in one academic year. 


    The Cabinet decided to amend the transfer policy for inter district transfer of JBT and C and V teachers in the State by reducing the existing tenure from 13 years to five years, including contract period, for transfer to another district and also increase the quota from existing 3 percent to 5 percent. 


    It also decided to enhance honorarium of IT teachers outsourced in various educational institutions in the State by Rs. 500 per month from 1st April, 2021. 


    The Cabinet gave its approval to open a new Ayurvedic Health Centre at village Chhiyal in gram panchayat Nasogi in Manali tehsil of Kullu district. 


    It also gave its approval for renaming Forest Training Institute and Rangers College Sundernagar as Himachal Pradesh Forest Academy. 


    In order to encourage establishment of big/mega/anchor units with sizeable investment in the State, the State Cabinet gave its consent to draft proposal for Customised Package of Incentives for Mega Industrial Projects in the State under Himachal Pradesh Industrial Investment Policy and Rules -2019. 


    It gave its approval for filling up 20 posts of Naib Tehsildar in Revenue Department through direct recruitment on regular basis. 


    It also gave its approval to the policy of replacement/maintenance of damaged crash barriers in the State to ensure safety of the commuters.


    It also decided to rename Himachal Grihini Suvidha Yojna as Mukhyamantri Grihini Suvidha Yojna. 


    It also decided to rename Himachal Health Care Yojna- Himcare as Mukhyamantri Himachal Health Care Yojna-Himcare. 


    The Cabinet gave its nod to rename Sahara Yojna as Mukhyamantri Sahara Yojna. 


    The Cabinet decided to open a new Division of Jal Shakti Department at Baijnath in Kangra district alongwith creation and filling up of requisite posts. 


    It also decided to upgrade Government High Schools, Palchaan, Janna and Shirad to Senior Secondary Schools and Government Middle School Hallan-I to Government High School in Manali area of Kullu district, alongwith creation and filling up of 22 posts of different categories.  


    It also decided to open new primary schools at Shililarji and Damsed in Seraj Vidhan Sabha area of Mandi district. 


    It also decided to upgrade Government Middle School Shalagad to Government High School and Government High School Dharot Dhar to Government Senior Secondary School in Mandi district. 


    The Cabinet gave its consent to create and fill up 10 posts of different categories in Himachal Pradesh Staff Selection Commission, Hamirpur for its smooth functioning.


    It also approved to upgrade Sub Tehsil Sainj in Kullu district to Tehsil to facilitate the people of the area. 


    The Cabinet decided to upgrade Primary Health Centre Swarghat in Bilaspur district to Community Health Centre alongwith creation of requisite posts. 


    It also decided to upgrade Primary Health Centres Arsu in Kullu district to Community Health Centre and Primary Health Centre Nithar to Community Health Centre. It also decided to open Primary Health Centres at Jagatkhana, Ghatu, Bagipul and Urtu in Kullu districts alongwith creation and filling up of requisite posts to manage these health institutions. 


    It also decided to upgrade Primary Health Centre Gadsa in Banjar area of Kullu district to Community Health Centre alongwith creation of requisite posts to man this health institution.  


    Presentations were also made by the General Administration Department on Swarnim Drishti Patra and on Covid-19 situation in the State by the Health Department.


    


     





Himachal cabinet decision: स्कूल खुले, 8000 मल्टीपरपज वर्करों के पदों पर भर्ती को मंजूरी,

 


हिमाचल सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला ले लिया है। 27 अक्टूबर से हिमाचल में स्कूल खुल जाएंगे। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया।


 जिसके तहत सप्ताह के पहले तीन दिन 10वीं-12वीं और बाकी तीन दिन 9वीं-11वीं के बच्चों की कक्षाएं लगेंगी। इसके अलावा शिक्षा विभाग में 8000 मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती को भी हरी झंडी मिल गई है।


 इस भर्ती में 4000 पद सीएम की सिफारिश पर भरे जाएंगे, जबकि 4000 पद एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटियों के माध्यम से भरे जाएंगे। शिक्षा विभाग की जेबीटी एंड सीएनबी अंतर जिला स्थानांतरण नीति में भी संशोधन किया गया है। अब दूसरे जिले में सेवाएं दे रहे जेबीटी और सीएनबी अध्यापक 5 वर्ष के बाद अपने गृह जिले में स्थानांतरित हो जाएंगे, जबकि पहले यह अवधि 13 वर्ष थी।

22 सितंबर 2021

जल शक्ति डिवीजन इंदौरा,पैरा फिटर, व मल्टीपरपज वर्करों की भर्ती, करो आवेदन

 

DM ,PET RECRUITMENT HIMACHAL PRADESH: हिमाचल में 4000 शिक्षकों की भर्ती के लिए OFFICIAL NOTIFICATION

 

हिमाचल प्रदेश राज्य में अगले दो दिनों के लिए पीली चेतावनी (yellow alert)जारी

 


शिमला (हिमाचल प्रदेश), 22 सितंबर, 2021 (एएनआई): हिमाचल प्रदेश राज्य में अगले दो दिनों के लिए पीली चेतावनी जारी की गई है और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान है।


आईएमडी शिमला के वैज्ञानिक, बनी लाल ने कहा कि राज्य में आने वाले दो दिनों के लिए एक पीला अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा, "अगले दो दिनों के दौरान कम दृश्यता और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।" लाल ने कहा कि बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन सहित राज्य के विभिन्न जिलों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। (एएनआई)

21 सितंबर 2021

हिमाचल में करोना विस्फोट डे बोर्डिंग स्कूल में 40 बच्चे करोना पाज़िटिव

एक डे  बोर्डिंग स्कूल में 40 बच्चे करोना पाज़िटिव ।
 हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। यहां पर धर्मपुर मंडल के में 40 बच्चे एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 



इसके अलावा स्कूल के 3 स्टाफ भी पॉजिटिव आए हैं। बडी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए हैं। स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।


 धर्मपुर उपमंडल में डॉ. विजय मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी बोर्डिंग स्कूल है। यहां पर 9वीं से 12वीं तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं। कई बच्चे यहां पर एक साथ रहते हैं। शनिवार को यहां पर 4 बच्चों की तबीयत खराब हुई। उनमें सर्दी, जुकाम समेत कोविड के हल्के लक्षण दिखने लगे। जिसके बाद स्कूल स्टॉफ उन्हें सिविल अस्पताल धर्मपुर ले गया। जहां पर टैस्ट के बाद 40 बच्चे करोना पाज़िटिव पाए गए।

20 सितंबर 2021

1690 पदों पर कला अध्यापकों व शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

 

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 1690 पदों पर कला और शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रारंभिक शि क्षा निदेशालय ने सोमवार को बैच वा इज और सीधी भर्ती के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। 



जिलावार 870 पद शारीरिक और 820 पद कला शिक्षकों के भरे जाएंगे। सीधी भर्ती को कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर प्रदेश भर में एक ही परीक्षा लेगा। 


निदेशकक डॉ. पंकज ललित ने बताया कि दोनों श्रेणियों के सरकार की ओर से स्वीकृत पदों में से आधे पद बैचवाइज और आधे पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे

वन रक्षक भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए स्थान मे बदलाव, पढ़ें

 

सभी आवेदकों जिन्होंने निदेशालय (दक्षिण), हि०प्र० राज्य वन विकास निगम सीमित में वन रक्षक की भर्ती हेतु आवेदन किया है. को सूचित किया जाता है कि प्रशासनिक कारणों से शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) का स्थान हि० प्र० विश्वविद्यालय खेल मैदान, समरहिल, शिमला-5 से बदल दिया गया है।

 अब यह परीक्षण (PET) राजकीय उच्चतर विद्यालय जुन्गा, जिला शिमला में ऑनलाइन माध्यम से जारी एडमिट कार्ड (Admit Card) पर बताई तिथि व समय पर होगा। अतः सभी आवेदक निर्धारित तिथि व समय पर शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) हेतु राजकीय उच्चतर विद्यालय जुन्गा के मैदान में उपस्थित हों।

 आवेदकों से आग्रह है कि PET हेतु स्थान के बदलाव के कारण नवीन एडमिट कार्ड पुनः डाउनलोड कर लें।


पंप आपरेटर, फिटर व मल्टीपरपज वर्करों की भर्ती के आवेदन आमंत्रित

 

Applications are invited for the following posts of Para Fitter, Para Pump Operator and Multipurpose workers purely on part time/hourly for operation and maintenance of Water Supply/Irrigation Schemes under Jal Shakti Division Ghumarwin in Himachal Pradesh from the eligible applicants. 



The application form neatly typed/handwritten in English/Hindi on the following format along with self-attested copies of relevant supporting documents should reach in the office of the Executive Engineer, Jal Shakti Division Ghumarwin Distt. Bilaspur on or before 23.10.2021. 


The application received after last date or found incomplete will be rejected. Separate call letters will be issued to the candidates after scrutiny of the application for skill test and physical test. The applicants should mention their Phone No. (if any) in the application form. No TA/DA will be payable to the applicants for appearing in skill and physical test. 

Sr. No. Name of Post No. of Post
  1. Para Fitter 4 Nos. 
 2. Para Pump Operator 6 Nos

. 3. Multipurpose Workers 20 Nos.




SHASTRI RECRUITMENT : वेटिंग पैनल से इन अभ्यर्थियों को मिली नौकरी

 

19 सितंबर 2021

पशु स्वास्थ्य/प्रजन्न विभाग कुल्लू में भर्ती के काउंसलिंग 29 सितंबर को

विज्ञापन दिनांक 28.02.2020 जिसके माध्यम से अलग- अलग वर्ग के 09 पदों को भरने हेतु विज्ञापन दिया गया था, जिसके उपरांत आपने कुल्लू, जिला कुल्लू में पशुपालन परिचारक (दैनिक वेतन भोगी) के पद हेतु आवेदन किया था। इस संदर्भ में सूचित किया जाता है कि विभाग द्वारा संयुक्त निदेशक (भेड़ एवं कन), हि.प्र., शिमला-5 की अध्यक्षता में काउंसलिंग करने हेतु दिनांक 29.09.2021 की तिथि निर्धारित की गई है। अतः अनुरोध किया जाता है कि जिन प्रार्थियों के नाम निम्न सूची में दिए गए हैं, केवल वह ही प्रार्थी अपने समस्त सम्बन्धित मूल प्रमाणपत्र (original Certificate) लेकर निम्न विवरणानुसार समय |से आधा घण्टा पहले कार्यालय, उप-निदेशक, पशु स्वास्थ्य प्रजन्न, कुल्लू, जिला कुल्लू में काउंसलिंग (Counselling) हेतु पहुंचना सुनिश्चित करें :-

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS