09 सितंबर 2022

NABARD RECRUITMENT 2022: नाबार्ड भर्ती 2022, 177 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित






NATIONAL BANK FOR AGRICULTURE AND RURAL DEVELOPMENT RECRUITMENT 2022






NATIONAL BANK FOR AGRICULTURE AND RURAL DEVELOPMENT ( NABARD) invited online applications for the recruitment of development assistant. Interested candidates can apply for these posts. For details read below 




Name of Post : Development Assistant
Number of vacancies: 173  (UR- 80, SC-21, ST-11, OBC-46, EWS-15)

Qualification for Nabard Development Assistant RECRUITMENT 2022
Bachelor’s Degree from a recognised University in any discipline with a minimum of 50% marks (pass class for SC/ST/PWBD/EXS candidates) in the aggregate

Qualification: 
Name of Post : Development Assistant (Hindi)

Number of vacancies: (UR- 03, ST-01)

Bachelor's Degree from a recognised University in English/Hindi medium with Hindi and English as a
compulsory or elective subject with a minimum of 50% marks (pass class for SC/ST/PWBD/EXS
candidates) in the aggregate.



Age Limit  NABARD Development Assistant RECRUITMENT  (as on 01.09.2022) : 
  21 - 35 Years 21 - 35 Years 



Pay Scale : Rs.13150-750(3) - 15400 – 900(4) – 19000 - 1200 (6) – 26200 – 1300 (2) – 28800 – 1480 (3) – 33240 – 1750 (1) – 34990 (20 years) 


 IMPORTANT DATES Development Assistant RECRUITMENT 2022

Online Application Registration starts from :15 September 2022 at 00.01 hrs
Last Date of Online Application Registration : 10 October 2022 at 23.59 hrs 

Important Links of NABARD RECRUITMENT 2022 
Official Website : https://www.nabard.org 
Link for official  advertisement download here  
official Notification : Download here (Available on 15 September 2022)
Link for applying online : Click here   (active on 15 September 2022) 

Detailed advertisement related to state wise/category wise vacancies, education qualification,
age, application fee, selection procedure, etc., and online link for application will be available
on the 15 September 2022. 


What is the qualification for Nabard Development Assistant RECRUITMENT 2022?

Bachelor’s Degree from a recognised University in any discipline with a minimum of 50% marks in the aggregate. (pass class for SC/ST/PWBD/EXS candidates) 



 

What is the age Limit  NABARD Development Assistant RECRUITMENT  (as on 01.09.2022) : 
  21 - 35 Years


    


What is the starting date for Online Application Registration for Nabard recruitment :15 September 2022 at 00.01 hrs

What is the the last Date of Online Application Registration for Nabard recruitment  : 10 October 2022 at 23.59 hrs 






HP ANIMAL HUSBANDRY DEPARTMENT RECRUITMENT: हिमाचल पशु पालन विभाग में भर्ती, करें आवेदन

 

08 सितंबर 2022

SSA CHANDIGARH RECRUITMENT: सर्व शिक्षा अभियान चंडीगढ़ में टीजीटी की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

 

SAMAGRA SHIKSHA CHANDIGARH RECRUITMENT 2022: 



Samagra Shiksha invites online applications from eligible candidates to fill up 90 posts of Trained Graduate Teachers (TGTs) on contractual basis as per following details at fixed remuneration of Rs. 35400/- as revised from time to time by the society.


IMPORTANT HIGHLIGHTS SSA CHANDIGARH TGT RECRUITMENT 2022

 SSA ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਟੀਜੀਟੀ ਭਰਤੀ 2022: 

Name of Post : TGT 

Number of Posts : 90 

SUBJECT WISE POST SEE BELOW 



Salary : 35400/- Per Month 

Essential Qualifications  

i. Graduate from a recognized University with relevant subjects/Elective subjects with at least 50% marks in aggregate;

ii. Degree of Bachelor of Education with relevant teaching subject or its equivalent  from an Institute recognized by NCTE with at least 50% marks in aggregate;

iii. Pass Central Teacher Eligibility Test (CTET- Paper–II) conducted by the CBSE New Delhi in accordance with the Guidelines framed by the NCTE is compulsory.

OR 

 4 years integrated B.A.B.Ed. / B.Sc.B.Ed. or an equivalent course with relevant subjects or an equivalent course recognized by NCTE with at least 50% marks in aggregate.

Pass Central Teacher Eligibility Test (CTET-Paper-II) conducted by the CBSE New Delhi in accordance with the Guidelines framed by the NCTE is compulsory.


 

SSA CHANDIGARH RECRUITMENT 2022 IMPORTANT DATES 

Starting  date of SSA TGT  Online  Application : 12.09.2022 (12th September, 2022) 09.00 AM onwards

Closing date of  SSA TGT Application : 03.10.2022 (03rd October, 2022) upto 05.00 PM

Last date to deposit the fees : 06.10.2022 (6th October, 2022) upto 02.00 PM 


SSA CHANDIGARH RECRUITMENT IMPORTANT LINKS



07 सितंबर 2022

ASHA WORKER RECRUITMENT HP: QUALIFICATION, AGE , SELECTION PROCESS DOWNLOAD HERE

 साक्षात्कार का वार्ड वार एवं पंचायत वार विवरण,


दिनांक सहित इस प्रकार है : नगर निगम शिमला शहरी क्षेत्र में 33 पदों के लिए 20.09.2022 केवल शिमला नगर निगम के आवेदक ही साक्षात्कार के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में 10 बजे प्रातः उपस्थित हों तथा शहर के नॉन NUHM area (क्षेत्र) में 76 पदों के लिए 21.09.2022 केवल शिमला शहरी क्षेत्र के नॉन NUHM area आवेदक ही साक्षात्कार के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में 10 बजे प्रातः उपस्थित हो। जिला शिमला के सभी खण्ड के आशा वर्कर के साक्षात्कार संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में 21.09.2022 को 10 बजे प्रातः से लिए जाएंगे।


नियम व शर्ते :


1. आवेदनकर्ता जिस वार्ड के लिए आवेदन कर रही है। वह उस वार्ड की स्थायी निवासी हो।


2. आवेदनकर्ता शादीशुदा / विधवा/तलाकशुदा या अलग रह रही महिला को वरीयता दी जाएगी, जिसकी उम्र


25 से 45 के बीच हो।


3. आवेदनकर्ता स्थानीय भाषा बोलने में निपुण हो, आवेदनकर्ता अपना दूरभाष नंबर अवश्य लिखे। 4. आवेदनकर्ता की शैक्षणिक योग्यता शहर क्षेत्र (NUHM & Non NUHM) में कम से कम दसवीं पास तथा ग्रामीण क्षेत्र में आवेदनकर्ता की


शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास होना अनिवार्य है। 5. आवेदनकर्ता अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड, दसवीं का प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र की प्रतियां तथा अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो अपने आवेदन के साथ संलग्न करे।


6. आवेदनकर्ता को अपने परिवार की तरफ से अपनी भूमिका को निभाने के लिए समय निकालने का सहयोग मिले।


7. अधूरे आवेदनपत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। नोट:- अधिक जानकारी के लिये शहर क्षेत्र के आवेदनकर्ता कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला- 1 दूरभाष नंबर 0177-2652788 पर संपर्क करें। तथा ग्रामीण क्षेत्र के आवेदनकर्ता संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में संपर्क करें।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी

HP ASHA WORKER RECRUITMENT 2022: हिमाचल प्रदेश में 183 आशा वर्करों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्दी करें आवेदन

 कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला शिमला, जिला शिमला (हिमाचल प्रदेश) 

आशा कार्यकर्ताओं की भर्ती हेतु सूचना


 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला शिमला में आशा कार्यकर्ताओं के 183 पद भरने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। शिमला शहरी क्षेत्र के इच्छुक अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह अपने आवेदन निम्नलिखित शर्तों के अनुसार सभी वांछित दस्तावेजों के साथ डाक द्वारा या स्वयं कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल परिसर शिमला-1 एवं ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक खण्ड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में दिनांक 17.09.2022 समय 5 बजे से पूर्व जमा करवाएं। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। सभी आवेदकों से अनुरोध है कि साक्षात्कार के लिए निर्धारित तिथि को सम्बंधित अधिकारी के कार्यालय में सभी दस्तावेजों के साथ पहुंचें। जिला शिमला के वार्ड वार एवं पंचयत वार आशा वर्कर के स्वीकृत पदों की सूची, इस प्रकार है:

HP ASHA WORKER RECRUITMENT QUALIFICATION, AGE, SELECTION PROCESS DOWNLOAD HERE 



NEW PAY COMMISSION HP : हिमाचल के अधिकारियों/ कर्मचारियों के लिए संशोधित वेतनमान के लिए नोटिफिकेशन जारी

 

05 सितंबर 2022

HP CABINET DECISION TODAY: हिमाचल मंत्रिमंडल के ( SMC शिक्षकों, PAY COMMISSION, के संबंध में ) अहम फैसले, पढ़ें

 

HIMACHAL CABINET MEETING DECISION TODAY 

The  JAI RAM government has given the gift  of medical and casual leave on the teacher's day  to the SMC teachers serving in the government schools of Himachal. This decision has been approved in the ongoing meeting of the state cabinet under the chairmanship of Chief Minister Jai Ram Thakur.




This  decision of government will benefit more than 2500 teachers of the state. 


The  cabinet today also approved to give benefits of new pay scale to about 1300 employees of Himachal Pradesh Tourism Department Corporation. 

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय


   मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस योजना के तहत शोधार्थियों को पंजीकरण की तिथि से तीन वर्षों तक 3000 रुपये मासिक फैलोशिप दी जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए यह योजना आरंभ की गई है।

  मंत्रिमंडल ने सीसीएस (अवकाश) नियम, 1972 के नियम 43-बी को अपनाते हुए बच्चा गोद लेने वाली राज्य सरकार की नियमित महिला कर्मचारियों को 180 दिनों का बाल दत्तक ग्रहण अवकाश प्रदान करने की मंजूरी प्रदान की। 

 बैठक में सोलन जिले की कृष्णगढ़ उप तहसील के अंतर्गत मंडेसर और ढकरियाना में दो नए पटवार सर्कल खोलने का निर्णय लिया गया। 

मंत्रिमंडल ने ऊना जिले की उप तहसील हरोली के तहत लालड़ी में नया पटवार वृत्त खोलने का निर्णय लिया। 

बैठक में हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के हथोल तथा टयालू में नए पटवार वृत्त खोलने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में बिलासपुर जिले के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के बस्सी में नया कानूनगो वृत्त खोलने को मंजूरी दी गई। 

मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला की इंदौरा तहसील के अंतर्गत थापकौर और नूरपुर तहसील के अंतर्गत कमनाला में नए पटवार वृत्त बनाने को सहमति प्रदान की। 

बैठक में सिरमौर जिले की नौहराधार तहसील में पटवार वृत्त चराना को विभाजित कर नया पटवार वृत्त सैल (चुनवी स्थित शायला) खोलने का निर्णय लिया गया।

मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिले के झंडूता विधान सभा क्षेत्र के बल्हसीणा में नया डिग्री कालेज खोलने का निर्णय लिया। इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पद सृजित कर भरने के साथ-साथ 5 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान करने को भी मंजूरी दी। 

इसी प्रकार चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र के मसरूंड में भी नया डिग्री कालेज खोलने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पदों के सृजन एवं भरने तथा पांच करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान करने का निर्णय भी लिया गया। 

मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम नई दिल्ली के पक्ष में ब्लॉक सरकारी गारंटी 35 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये करने को स्वीकृति प्रदान की।

 बैठक में हिमाचल प्रदेश के महाधिवक्ता कार्यालय के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों को भरने का निर्णय लिया गया।  

मंत्रिमंडल ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर के परिसर में पुलिस थाना बिलासपुर के अंतर्गत नई पुलिस चौकी स्थापित करने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 6 पदों के सृजन एवं भरने को सहमति प्रदान की।

बैठक में राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) के मानदेय में प्रथम सितंबर, 2022 से प्रतिमाह 900 रुपये वृद्धि करने का निर्णय लिया गया, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात लगभग 510 एसपीओ को लाभ प्राप्त होगा।

मंत्रिमंडल ने सोलन नगर निगम क्षेत्र में बेतरतीब पार्किंग, वाहनों की भीड़ और ऑटोमोबाइल वर्कशॉप्स के कारण आने वाली विभिन्न समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए सोलन में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने का भी निर्णय लिया।

मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के राजकीय उच्च विद्यालय खीणी, शाला निशार, शोध अधार और कांढा तथा बिलासपुर जिला के उच्च विद्यालय साई ब्राह्मणा, निहारखन वासला, भगेड़, पनेहड़ा और कल्लर तथा सोलन जिला के राजकीय उच्च विद्यालय भटोलीकलां को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त मंडी जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय ज्वालापुर, थाड़ी, खलबूट और डोभा तथा बिलासपुर जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय दिगथली, जामला, सवाना, सिदसूह, हरितल्यांगर, मंडयाली और भटेड़ तथा सोलन जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर को राजकीय उच्च विद्यालयों में स्तरोन्नत करने तथा इन नव स्तरोन्नत विद्यालयों में विभिन्न श्रेणियों के 84 पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया।

मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय बैला और चूरढ़ को राजकीय उच्च विद्यालयों में स्तरोन्नत करने तथा इनके लिए 16 पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया।

मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमरोआ को राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने व इसके लिए तीन पद सृजित कर भरने की भी स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला के नूरपुर में इंडोर स्टेडियम, मंडी जिला के जंजैहली स्टेडियम तथा शिमला जिला के खेल छात्रावास दत्तनगर/इंडोर स्टेडियम रामपुर में नव निर्मित खेल अधोसंरचना के संचालन के लिए 12 पदों पर कर्मियों की सेवाएं लेने को भी स्वीकृति प्रदान की।

.

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS