05 जून 2021

PGI CHANDIGARH : नर्स भर्ती के लिए करें आवेदन 9 जून तक


Applications are invited for the following post under the Project (VIS649- 201) in the Department of Nephrology. 
Name of the Post  : Staff Nurse  
 Essential Qualification    : B.Sc. Nursing / GNM
Experience : Taking care of Nephrology patients (CAPD, Hemodialysis, CRRT and Vascular Access) and renal transplant recipients.

Salary   :  Rs. 20,000/- p.m 

How to apply : Interested eligible candidates may send their CV to the email hodnephropgi@gmail.com for the above post till 9.6.2021. A virtual interview of top 10 applicants according to their CV will be taken. The date for the same will be informed in due course. 

NETAJI SUBHAS UNIVERSITY Invites applications for teaching faculty

NETAJI SUBHAS UNIVERSITY OF TECHNOLOGY A STATE UNIVERSITY UNDER ACT 06 OF 2018,GOVT. OF NCT OF DELHI (FORMERLY NETAJI SUBHAS INSTITUTE OF TECHNOLOGY) Azad Hind Fauj Marg, Sector – 3, Dwarka, New Delhi – 110 078.

 

Online Applications in the prescribed format, are invited from eligible candidates for direct recruitment to the following faculty positions as per details given below: 




Age limit: 
Name of the Post  Age Limit
Professor.                 55 years 
Associatee Professor 50 years
  Assistant Professor 35 years 

Fees: 
For General/OBC /EWS Category Candidates: 
Registration Fees - Rs. 1,000/- (Rupees One Thousand Only) 
Processingg Fee - Rs. 1,000/- (Rupees One Thousand Only) 
Total - Rs. 2,000/- (Rupees Two Thousand Only)



 For SC/ST/PWD Category Candidates: Registration Fees - Nil 

Processing Fee - Rs. 1,000/- (Rupees One Thousand Only)

 Total - Rs. 1000/- (Rupees One Thousand Only) 

Important links

 Download Official notification for more details here


link for applying online click here

PGI CHANDIGARH ADMISSION : बीएससी कोर्स के लिए मांगे आवेदन

 


CABINET DECISION : 12वीं की परीक्षाएं रद्द,कर्फ्यू की बंदिशों को 14 जून तक बढ़ाया

 हिमाचल प्रदेश में सीबीएसई की तर्ज पर प्रदेश

12वीं कक्षा के विद्यार्थी प्रमोट किए जाएंगे। शनिवार

शाम को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में

आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश स्कूल

शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का

फैसला लिया गया। इस फैसले के अनुसार 12वीं

कक्षा के विद्यार्थियों के अंक निर्धारण के लिए स्कूल

शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के फार्मूले को हिमाचल में

लागू करेगा। इस फार्मूले से अंक मिलने के बाद

संतुष्ट नहीं होने वाले विद्यार्थियों को हालात ठीक होने

के बाद परीक्षा देने का मौका भी प्रदेश सरकार देगी।

वहीं, प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को आगामी आदेशों

तक बंद रखा जाएगा। शनिवार को शिक्षा निदेशालय

ने इस संदर्भ में लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं।

जिला उपनिदेशकों को जारी पत्र में कहा गया है कि

प्रदेश में आगामी आदेशों तक शिक्षण, प्रशिक्षण और

कोचिंग संस्थान बंद रखे जाएंगे। सरकारी सहित

निजी स्कूलों पर भी यह आदेश जारी होंगे। मुख्य

सचिव के बीते दिनों जारी हुए पत्र का हवाला देते हुए

शिक्षा निदेशालय ने यह पत्र जारी किया है। पहले

कैबिनेट की बैठक शनिवार सुबह होनी थी, लेकिन

मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा के निधन के चलते बैठक

टाली गई।


कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों को 14 जून तक

बढ़ाया

हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में लागू कोरोना

कर्फ्यू की बंदिशों को 14 जून तक बढ़ाने का फैसला

लिया है। वहीं प्रदेश में अभी बस सेवाएं शुरू करने

को लेकर फैसला नहीं लिया गया है। अभी बसें नहीं

चलेंगी। वहीं, सप्ताह में पांच दिन दो बजे तक सभी

दुकानें पहले की ही तरह खुलेंगी। बता दें पहले

कैबिनेट की बैठक शनिवार सुबह होनी थी, लेकिन

मुख्य

सचेतक नरेंद्र बरागटा के निधन के चलते बैठक

टाली गई। मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया कि

अस्पतालों से घर लौटे कोविड-19 रोगियों के लिए

टेलीफोन पर परामर्श सुनिश्चित किया जाए। यह भी

निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग सीधे वैक्सीन

उत्पादकों से अधिक टीकों की खरीद के लिए और

विकल्प तलाशेगा।



04 जून 2021

सैनिक स्कूल में टीजीटी की भर्ती: पे स्केल 44900 + अलाउंस

 

बीए एलएलबी के लिए शेड्यूल तय, आवेदन 30 जून तक

 

भारतीय मानक ब्यूरो में भर्ती, नोटिफिकेशन

 वैज्ञानिक-बी के पद पर भर्ती 

भारतीयय मानक ब्यूरो (बीआईएस), उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत एक सांविधिक निकाय है जो कि भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है और देश में मानकीकरण, उत्पाद एवं पद्धति प्रमाणन, सोना/चांदी के आभूषणों को हॉलमार्किंग, प्रयोगशाला परीक्षण करने, इत्यादि के क्षेत्र में गतिविधियों हेतु उत्तरदायी है। बीआईएस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानकीकरण और प्रमाणन के लिए भी उत्तरदायी है। बीआईएस विशिष्ट विषयों और वर्गों में वैज्ञानिक 'बी' के पदों के लिए प्रखर, गतिशील युवाओं को उत्कृष्ट करियर अवसर प्रदान करता है। ये पद सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतनस्तर 10 में हैं और इसके साथ इसमें भत्ते शामिल हैं। वर्तमान में नई दिल्ली में कार्यभार ग्रहण करते समय वेतन लगभग 87,525/- रुपए होगा।



 आयु सीमा: आवेदन की अंतिम तारीख तक उम्मीदवार की आयु 21-30 वर्ष तक हो। अजा, अजजा, अ.पि.व, भूतपूर्व सैनिक और बीआईएस के विभागीय उम्मीदवारों के लिए लागू नियमों के अनुसार छूट होगी। विस्तृत विज्ञापन बीआईएस की वेबसाइट www.bis.gov.in पर दिया गया है।



 उम्मीदवार 05.06.2021 से 25.06.2021 तक बीआईएस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी भी परिस्थिति में आवेदन जमा करने का कोई अन्य माध्यम स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन शुल्क दिनांक 05.06.2021 से 25.06.2021 तक (केवल ऑनलाइन भुगतान माध्यम से), दोनों तिथियों सहित100/-रू है और यह अप्रतिदेय है। अजा, अजजा, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांगजनों और महिला अभ्यर्थियों के द्वारा किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं किया जाएगा। वीआईएस बिना कोई कारण बताए इसे संशोधित /पुनर्निर्धारित/रद्द/स्थगित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। बीआईएस का निर्णय अंतिम होगा और कोई अपील नहीं स्वीकार की जाएगी।






डीएलएड प्रदेश परीक्षा 18 जुलाई को, आवेदन आज से 18 जून तक

हिमाचल कोआपरेटिव बैंक में भर्ती, नोटिफिकेशन जारी आवेदन आनलाईन

 



डाउनलोड नोटिफिकेशन

03 जून 2021

लैक्चरार ( स्कूल न्यू) राजनीतिक विज्ञान व इतिहास भर्ती: अभ्यर्थियों करें दस्तावेज अपलोड ,20 जून तक


 


कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 940 पदों पर भर्तियां रद्द

 

कुल 940 पदों नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से हिमाचल कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती को अचानक रद कर दिया गया है। 


एनएचएम की ओर से पर नियुक्तियां की जानी थी और इसके लिए आवेदन भी मांगे गए थे, लेकिन अब प्रशासनिक कारणों के चलते इन्हें रद कर दिया गया है। 


इससे भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भी असमंजस में है कि लंबे समय बाद कोविड के दौर में भर्तियां निकाली गई थी, लेकिन अचानक इन्हें रद क्यों किया गया।

टीईटी उम्र भर मान्य, फैसला 2011 से होगा लागू

 


केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने घोषणा की है कि सरकार ने में शिक्षक पात्रता परीक्षा योग्यता सर्टिफिकेट की  वैधता अवधि को 7 वर्ष से बढ़ाकर आजीवन करने का निर्णय लिया है। 

पोखरियाल ने कहा कि शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में यह एक सकारात्मक कदम होगा। । यह फैसला  10 साल पहले से लागू किया गया है। 

यानी 2011 के बाद जिनके भी प्रमाण-पत्रों की अवधि पूरी हो चुकी है, वे भी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए पात्र होंगे।शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, यह प्रदेश में भी टेट को आजीवन करने की तैयारी कैबिनेट लेगी फैसला शिमला।


 केंद्र की तर्ज पर हिमाचल में भी शिक्षक पात्रता परीक्षा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की वैधता को आजीवन अनिवार्य कर दिया जाएगा। 5 जून को होने वाली कैबिनेट में होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव को अब अतिम मगूरी मिलेगी

कर्मचारी चयन आयोग ने इस पोस्ट कोड के अभ्यर्थियों के लिए जारी की जरुरी सूचना

 


BIG BREAKING : शिक्षा मंत्री ने टीईटी की वैधता को 7 साल से बढ़ाकर आजीवन किया

 NEW DELHI 03 JUN 2021 ,Union Education Minister Shri Ramesh Pokhriyal 'Nishank' announced that Government has decided to extend the validity period of Teachers Eligibility Test qualifying certificate from 7 years to lifetime with retrospective effect from 2011. The respective State Govts. /UTs will take necessary action to revalidate/issue fresh TET certificates to those candidates whose period of 7 years has already elapsed, he added.




 Shri Pokhriyal said this will be a positive step in increasing the employment opportunities for candidates aspiring to make a career in the teaching field. a Teachers Eligibility Test is one of the essential qualifications for a person to be eligible for appointment as teacher in schools.



 The Guidelines dated 11th February 2011 of the National Council for Teacher Education (NCTE) laid down that TET would be conducted by the State Governments and the validity of the TET Certificate was 7 years from the date of passing TET. 




नई दिल्ली 03 जून 2021, केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने घोषणा की कि सरकार ने 2011 से पूर्वव्यापी प्रभाव से शिक्षक पात्रता परीक्षा योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि को 7 वर्ष से बढ़ाकर आजीवन करने का निर्णय लिया है। 


उन्होंने कहा कि संबंधित राज्य सरकारें/केंद्र शासित प्रदेश उन उम्मीदवारों को नए टीईटी प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे जिनकी 7 वर्ष की अवधि पहले ही समाप्त हो चुकी है।


Also read : केंद्रीय विद्यालय में पीजीटी टीजीटी व अन्य पदों पर भर्ती

  श्री पोखरियाल ने कहा कि शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में यह एक सकारात्मक कदम होगा। शिक्षक पात्रता परीक्षा एक व्यक्ति के लिए स्कूलों में शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होने के लिए आवश्यक योग्यताओं में से एक है।

यह भी पढ़ें : चार वर्षीय इंटेग्रेटेड बीएड पर लगी रोक


  राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के दिनांक 11 फरवरी 2011 के दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि टीईटी राज्य सरकारों द्वारा आयोजित की जाएगी और टीईटी प्रमाणपत्र की वैधता टीईटी पास करने की तारीख से 7 वर्ष थी।

02 जून 2021

महामारी का दौर समाप्त होते ही वन रक्षकों के 311 पदों पर भर्ती: राकेश पठानिया

 


वन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से वन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में विभाग के शोध एवं प्रशिक्षण प्रभाग सुंदरनगर के अतिरिक्त वन वृत्त मंडी, कुल्लू एवं वन्य प्राणी वृत्त ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। 


बैठक के दौरान समक्ष उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना महामारी के कारण वन रक्षकों की भर्ती बाधित हुई है। महामारी का दौर समाप्त होते ही वन रक्षकों के 311 पदों पर भर्ती की जाएगी। अन्य पदों पर भी कर्मचारियों की भर्ती के मामलों को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाकर जल्द ही भरा जाएगा। वन मंत्री ने कहा कि वन विभाग प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है तथा यहां वन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

BIG BREAKING: हिमाचल में भी रद्द होंगी 12वीं की परीक्षाएं

 

 

सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं के रद्द होने के बाद अभी हिमाचल सरकार भी 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करेगी।


हिमाचल प्रदेश में जमा दो की बोर्ड परीक्षाएं रद होंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तर्ज पर प्रदेश सरकार इस संबंध में फैसला ले चुकी है। पांच जून को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार सुबह शिमला स्थित राज्य सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ परीक्षाओं के संबंध में बैठक की।



1 जून को प्रधानमंत्री मोदी और अन्य मंत्रियों की बैठक में यह फैसला लिया गया था 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाए इसी के चलते हिमाचल सरकार ने भी या फैसला कर लिया है कि वह भी 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर देगी। फैसला 5 जून को होने वाली कैबिनेट की मीटिंग में लिया जाएगा

BREAKING: हिमाचल सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायकों के मानदेय में की बढ़ोतरी

 

01 जून 2021

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान में विभिन्न पदों पर भर्ती

 


नोटिफिकेशन जारी, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग में भर्ती,

 

Online Recruitment Applications (ORA*) are invited from desirous and eligible candidates for recruitment to 01 {UR = 01), for the post(s) of Computer Programmer, Class-II (Gazetted) (on contract basis) in the pay band of Rs. 10,300-34,800+5000 G.P. (Emoluments for Contract Employee(s) Rs. 15,300/- per month in the Department of Food, Civil Supplies & Consumer Affairs, H.P. through ORA, which shall be available on the Commission’s website www.hppsc.hp.gov.in/hppsc.



NAME OF DEPARTMENT : FOOD, CIVIL SUPPLIES AND CONSUMER AFFAIRS
Name of post:   COMPUTER PROGRAMMER 
 NUMBER OF POSTS : 1 UNRESERVED =1 
Pay scale: Rs.10300-34800+ (GP 5000)


Age :  Between 18 to 45 years. 
 EssentialQualification(s):- i) B.Tech. Degree in Electronic Engineering or Computer Engineering or Computer Science Engineering or Information Technology with programming asan essentialcomponent ofthe degree or MCAfromarecognized University.

 ii) Post qualification 05 yearsexperience in software Development / Database Administration / ProjectManagement with knowledge of Hardwareand Networking inGovernment Department / Public Sector Undertaking.




For more information download Official notification here

BIG BREAKING : 12वीं की परीक्षाएं रद्द

 


12th Board CBSE Exams: सीबीएसई (CBSE) की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. पीएम मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि इस साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद इस फैसले की जानकारी दी

कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड 585 का नतीजा किया घोषित


Consequent upon the directions of Hon'ble High Court in CWP No's 3371/2019 along with CWP No's 1864,1995,2020,2096,2100,2103,2104,2105,2106,3558,3579,3712,3854 and 3867 of 2019 and the clarification received from the requisitioning authority, the following 11 candidates are recommended for the post of Radiographer ( post code-585) from the waiting panel as under:-

KENDRIYA VIDYALAYA RECRUITMENT OF PGT, TGT AND OTHER POSTS

 


स्वास्थ्य विभाग हिमाचल में 940 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, आवेदन आनलाईन

31 मई 2021

NOTIFICATION FOR 940 POSTS IN HP HEALTH DEPARTMENT DOWNLOAD HERE

 हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में 940 पदों पर भर्ती की जा रही है।

 

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें


Apply online click here 







 

स्वास्थ्य विभाग हिमाचल में 940 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, आवेदन आनलाईन



राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र स्वास्थ्य उप-केंद्रों में अनुबंध के आधार पर पूरी तरह से नियुक्त होने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है।

 पद का नाम : सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी
 पदों की संख्या  : 940


  आवेदन और परीक्षा तिथियों के विवरण, शैक्षिक और व्यावसायिक योग्यता, अनुभव, मासिक पारिश्रमिक, श्रेणीवार आरक्षण, नियुक्ति के नियम और शर्तें और आयु आदि के विवरण के लिए कृपया www.nrhmhp.gov.in या www.hphealth.nic.in पर जाएं। या http://spcjobs.co.in:8080/CHOI केवल http://spcjobs.co.in:8080/CHO/ पर ऑनलाइन आवेदन 21.06.2021 को या उससे पहले शाम 5:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।

Download Official notification here (uploding soon)

The National Health Mission, Himachal Pradesh invites application for following posts from the desirous and eligible candidates to be engaged purely on contract basis at different Health & Wellness Centres Health Sub-Centres in the State of Himachal Pradesh.
Name of post : Community Health Officer 
 Number of posts : 940

  


 For detail of application and exam dates, detail of Educational & professional qualification, experience, monthly remuneration, category wise reservation, terms & conditions of appointment and age etc. please visit www.nrhmhp.gov.in OR www.hphealth.nic.in or http://spcjobs.co.in:8080/CHOI ONLY ONLINE APPLICATIONS ON http://spcjobs.co.in:8080/CHO/ shall be accepted on or before 21.06.2021 upto 5:00 PM.



 

जूनियर आफिस असिस्टेंट भर्ती: आंसर-की जारी

 

जूनियर आफिस असिस्टेंट का नतीजा घोषित व आंशर-की ‌जारी

 

DOWNLOAD ANSWER KEY HERE

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS