02 जून 2021

महामारी का दौर समाप्त होते ही वन रक्षकों के 311 पदों पर भर्ती: राकेश पठानिया

 


वन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से वन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में विभाग के शोध एवं प्रशिक्षण प्रभाग सुंदरनगर के अतिरिक्त वन वृत्त मंडी, कुल्लू एवं वन्य प्राणी वृत्त ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। 


बैठक के दौरान समक्ष उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना महामारी के कारण वन रक्षकों की भर्ती बाधित हुई है। महामारी का दौर समाप्त होते ही वन रक्षकों के 311 पदों पर भर्ती की जाएगी। अन्य पदों पर भी कर्मचारियों की भर्ती के मामलों को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाकर जल्द ही भरा जाएगा। वन मंत्री ने कहा कि वन विभाग प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है तथा यहां वन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS