02 अक्तूबर 2020

टीईटी में पूछे गलत सवाल, टीचर डीबार /5 विषयों में मिले ग्रेस अंक



HPTET2020: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित टेट की परीक्षा ( HP टेट 2020) में गलत  प्रश्न पूछे गए । गलत प्रश्न  पूछने के कारण शिक्षा विभाग ने एक शिक्षक को   डीबार कर दिया है। अब शिक्षा विभाग शिक्षक से प्रश्न पत्र में प्रश्न पूछने संबंधित कोई भी कार्य नहीं लेगा । शिक्षक को कारण बताओ नोटिस  जारी कर जबााब  तलब किया है  ।


क्या है मामला? 

शिक्षा विभाग द्वारा 8 विषयों की टेट परीक्षा 25   अगस्त से 28 अगस्त तक  करवाई गई थी। 
 जिसका परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। गलत प्रश्न पूछे जाने के कारण शिक्षा विभाग को टीजीटी मेडिकल व नॉन मेडिकल, टीजीटी आर्ट्स, शास्त्री व जेबीटी टेट में ग्रेस अंक देने पडे । 



नान मैडिकल के प्रत्येक सीरीज में 5- 5 अंक, मेडिकल के विषय में प्रत्येक सीरीज में दो-दो अंक, आर्ट्स में प्रत्येक सीरीज में 5- 5 अंक व जेबीटी टेट में एक-एक अंक गैस मार्क्स के रूप में दिये गये। 



Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS