30 सितंबर 2020

TGT BATCHWISE RECRUITMENT: जिला कांगड़ा में भर्ती का शेड्यूल

 


टीजीटी मेडिकल के साक्षात्कार में 73 बैचबाइज अभ्यर्थियों को कॉल लैटर जारी किए गए थे। इनमें से 21 अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया। सभी पद अनुबंध आधार पर भरे जा रहे हैं। बता दें कि भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित अभ्यर्थियों के टीजीटी मेडिकल के18 पद बैचबाइज आधार पर भरे जा रहे हैं। साक्षात्कार सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक आयोजित किए गए।

 साक्षात्कार देने पहुंचे। टीजीटी मेडिकल के 18 पदों में सामान्य वर्ग के 10, एससी के चार और एसटी के चार पद भरने के लिए यह प्रक्रिया जारी है। बीके नड्डा, उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, हमीरपुर ने बताया कि टीजीटी मेडिकल के पूर्व सैनिकों के आश्रित के साक्षात्कार में 73 में से 21 अभ्यर्थियों ने ही रुचि दिखाई। 18 पदों को बैचबाइज आधार पर भरने की प्रक्रिया चल रही थी।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS