04 फ़रवरी 2021

नेहरू युवा केंद्र कुल्लू में 10 वीं पास युवाओं की भर्ती

भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय युवा कार्यक्रम विभाग राष्ट्रीय युवा कोर नेहरू युवा केंद्र कुल्लू राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के लिए आमंत्रण 


भारत सरकार स्वयंसेवक समूहों को संगठित करके राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी ऊर्जा एवं सामर्थ्य को सदद करने में सहयोग करने के लिए युवाओं को सेवा चाहता है। 


आपको स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, लिंग भेद, अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित अभियानों/जागरुकता कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए और विविध कार्यक्रमों के कार्यान्वयन अथवा आपातकाल में आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन में सहयोग करने के लिए कहा जा सकता है। 

योग्यता:- 1. शिक्षा-कम से कम 10वी उत्तीर्ण

 2. आयु- दिनांक 1 अप्रैल 2021 को 18 से 29 वर्ष के बीच 

. नियमित छात्र एनवाईसी स्वयंसेवक के लिए आवेदन हेतु पात्र नहीं हैं। 


मानदेय:- दो वर्षों के लिए सब कुल मिलाकर रु. 5000/- प्रतिमाह के दर से मानदेय दिया जाएगा। यह न तो कोई वेतनभोगी रोजगार है और न ही इससे स्वयंसेवक विधिक रूप से सरकार से किसी प्रकार के रोजगार का दावा करने का अधिकारी होगा।


 आवेदन कैसे करें:- विभाग की वेबसाइट देखें: nyks.nic.in पर योजना का विवरण, आवेदन प्रपत्र दिया गया है  अधिकारी के पास 20 फरवरी, 2021 तिथि को पूर्व आवेदन करें। सोनिका चंद्रा) जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कुल्लू कार्यालय 
आफलाइन आवेदन के लिए प्रोफारमा व नोटिफिकेशन यहाँ डाऊनलोड करें


जिला युवा अधिकारी, (जिला कार्यालय) युवा भवन मकान नं. 264 जिला कुल्लू वार्ड नं. ढालपुर, कुल्लू हि.प्र. 175101 डाक का पताः नेहरू युवा केंद्र कुल्लू फोन: 01902-222203,9540075537



Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS