04 फ़रवरी 2021

नेहरू युवा केंद्र शिमला में भर्ती

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों हेतु आवेदन आमंत्रित भारत सरकार स्वयंसेक्क सह को संगठित करके राष्ट्र निर्माण के लिये उनकी ऊर्जा एवं सामर्थ्य को   सुद्र्ढ  करने में  सहयोग करने केलिये युवाओं की सेवा चाहता है। आप को स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, लिंग भेद अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित अभियानों जागरूकता कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाने के लिये और विविध कार्यक्रमों व आपातकाल में आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन में सहयोग करने के लिये कहा जा सकता है। 

 पात्रता:- 1. शिक्षा:- 10वी उत्तीर्ण। (उच्चशिक्षितों तथा कम्प्यूटर एवं मोबाईल फोन की विभिन्न ऐपस के संचालन का ज्ञान रखने वालों को प्राथमिकता। 

2. आयु:- 18 वर्ष से 29 वर्ष ( 1 अप्रैल 2021को)। 

3. नियमित अध्यनरत छात्र राष्ट्रीय युवा स्वयंसेक्कहेतु आवेदन करने के लिये पात्र नही होंगे। 


 मानदेयः-रूपये 5000/-प्रतिमाह समस्त भतो सहित । यह ना तोकोई वेतनभोगी रोजगार है और नहीस्वयंसेक्क इसपर सरकार से रोजगार केलियेकोई अधिकारिक वकानूनी  कार्यवाही करने का अधिकारी होगा।

 आवेदन कैसे करें:- योजना की विस्तृत विवरण व ऑफलाइन आवेदन के लिये विभाग की वेबसाइट www. |nyks.nic.in को देखे। | आवेदक ऑफलाइन आवेदन भीविहत प्रपत्र में नीचे लिखे केहरू युवा केंद्र, कार्यालय के पते पर सीधे जमा कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथिदिनांक 20 फरवरी 2021है। | किसी भी प्रकार कीविशेष जानकारीहेतुकार्यालय के मेल आईडी  myshimla@gmail.com एवं अधोहस्ताक्षरी  सेनिम्न दूरभाष नं. पर संपर्क करें। 


 जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र गोपाल निवास, डोगरा लॉज, शिमला-4 (हि.प्र.) दूरभाष: 0177-2657178, 87399-51862, 80594-34323


Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS