10 फ़रवरी 2021

Smart School Mentors were sensitised to ensure judicious implementation of Smart School Parametres

 Smart School Mentors were sensitised to ensure judicious implementation of Smart School Parametres.

Ludhiana, February 10( Anju sood) : The Education Department organised a state level orientation workshop of District Smart School mentors(DSMs) , Assistant Coordinators(ACs) at Government Sr. Sec. School ( boys), Dakha on Tuesday. The Block Nodal Officers and Block Primary Education Officers of Ludhiana district also attended the workshop, which was presided over by the District Education Officer, Ludhiana, Rajinder Kaur. 

Assistant Director, SCERT, Salinder Singh, while lauding the dedicated efforts of the DSMs and ACs in translating the vision of the Punjab Education Department to convert government schools into Smart Schools by ensuring extension and augmentation of infrastructural facilities, at the ground zero level during the past more than three years, exhorted them to ensure judicious and transparent utilisation of the abundant grants disbursed to schools for various development purposes so that the qualitative improvement in school education could be strengthened.

Manju Bhardwaj, DSM, Ludhiana gave valuable tips to the DSMs, ACs, BNOs , through her power point presentation regarding proper and objective identification of requirements, allocation as well as monitoring of utilisation of funds in schools falling under their respective jurisdiction. 


   The DSMs and ACs of different districts also exhibited their power point presentations and shared the progress report as well as the innovative practices adopted for spearheading Smart School Drive in their respective districts so that the same could be replicated in other districts too. 

     Surekha Thakur, ASPD, Nodal Officer, Sanjiv Bhushan,SpokesPerson, Parmod Bharti, Dr. Charanjit Singh, Kudeep Singh( Deputy DEOs) Principal, Dr. Jaswinder Kaur Mangat, among others, also present on the occasion.

09 फ़रवरी 2021

आंगनबाड़ी सहायिका के लिए करें आवेदन


झंडूता जिला बिलासपुर  में आंगनबाड़ी सहायिका के लिए करें आवेदन
  झंडूता  जिला बिलासपुर । विकास खंड झंडूता में आंगनबाड़ी सहायिका का एक पद भरा जाएगा। इसके लिए 24 फरवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित स किए गए हैं। 

साक्षात्कार 25 फरवरी को सुबह 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी झंडूता के कार्यालय में होगा।

 बाल विकास परियोजना अधिकारी झंडूता नरेंद्र कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका के पद  के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास और आयु सीमा 21 से 45 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।

 प्रार्थी का अलग परिवार है तो पंचायत परिवार  रजिस्टर में नाम 1 जनवरी, 2021 से पहले पंजीकृत होना चाहिए। परिवार की वार्षिक आय 35 हजार से अधिक न हो। प्रमाण पत्र तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कार्यकारी अधिकारी की ओर से जारी किया गया हो। संवाद T I

पहली से लेकर 12 वीं कक्षा तक शिक्षक बनने को टेट जरूरी


राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत टीईटी में भी बदलाव किया हो सकता है। इस संबंध में एनसीटीई ने 15 फरवरी तक एनसीटीई ने उन राज्यों से राज्यों से 15 शिक्षक पात्रता परीक्षा की रिपोर्ट फरवरी तक मांगी है, जहां मांगी फीडबैक हाल ही में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। 

 एनसीटीई ने परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के पैटर्न और शामिल परीक्षार्थियों की जानकारी मांगी है। साथ ही परीक्षा पास कर चके अभ्यर्थियों की संख्या सहित कई अन्य बिंदुओं पर विभिन्न राज्यों से रिपोर्ट मांगी है।

 गौर हो राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति में शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम पर जोर दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी यह परीक्षा होनी है। एनसीटीई द्वारा टीईटी को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। 

शिक्षकों की चयन प्रक्रिया में एनसीटीई की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना करना अनिवार्य है। इस बारे में सभी राज्यों को डिटेल देने के लिए कहा गया है। यह जानकारी ई-मेल के जरिए सभी राज्यों को भेजनी होगी। 


 पहले से ही अनिवार्य किया गया है यह नियम
 एनसीटीई ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और कक्षा एक से 12वीं तक शिक्षक बनने के लिए अब टेट अनिवार्य कर दिया गाया है। ये बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के तहत किए जा रहे है। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में एकरूपता लाने का प्रयास किया जा रहा है। टेट के लिए अब नई शिक्षा नीति के तहत नई गाइडलाइन भी जारी होनी है जिसके लिए यह डाटा जुटाया जा रहा है।

जल शक्ति विभाग धर्मशाला में भर्ती, आवेदन 15 फरवरी तक

 


HIMACHAL PRADESH JAL SHAKTI VIBHAG DHARAMSHALA 
Applications from desirous candidates (who have not applied for the posts before, now may apply on the prescribed Performa attached with the advertisement) are invited for filling up of the posts of Para Pump Operator, Para fitter, and Multipurpose workers under JSV Division Dharamshala on the terms and conditions that they will be part time worker for six working hours per day. 

The application should reach in the office of undersigned on or before 15.2 2021. The applications received after due date or found incomplete will be rejected without assigning any reasons. The department will no be responsible for delay in receipt of application due to any reasons whatsoever. 

The detail of the post is as under:-
 Name of Circle: Dharamshala
 Name of Division : Dharamshala 
Name of Sub Division : Dharamshala Number of posts 
 Para Pump Operators :04 
Fitters :04 
Multipurpose : 08


Para Pump Operators 
Essential qualification:    The candidate should have a minimum qualification of matriculation (10th) with certificate in trade in electrician/wireman diesel mechanic pump mechanic  motor mechanical pump operator cum mechanic from a recognized ITl or Matriculation (101h) with certificate in above  trades under Skill Development Scheme of the Government Knowledge of custom, manners and dialects of Himachal Pradesh is desirable. 

Para Fitter 
Essential qualification:  The candidate should have a minimum qualification of matriculation (10th) with ITi certificate in the trade of Fitter from recognized ITI o Matriculation (10th) with certificate in above cited trades under Skill Development Scheme of the Goverment. Knowledge of custom, manners and dialects of Himachal Pradesh is desirable 

Name of the post :- Multi Purpose Workers 
 Age 18-45
Essential qualification The candidate should have a minimum qualification of middle pass and its equivalent from school duly recognized by the state Government Knowledge of custom, mariners and dialects of Himachal Pradesh is desirable 


Selection criteria


Para Pump Operator & Para Fitter Percentage of marks obtained to be calculated out of 10 for example getting 50% marks in Matric will be given 2.5        :  5  marks 

 BPL family having annual income as prescribed from time to time :1 mark


Experience in the related field of IPHHPPWD/CPPWD/PSU) outsourcing agency providing services in HP Jul Shakti Vibhag (As per 2 Skiltest and physical test for engagement of Para Filter and Para Pump Operator : 2 
Total- 10 marks 

 Multi Purpose worker Percentage of marks obtained to be calculated out of 10 forexample getting 50% marks in Matric will be given 2,5 [Two and hally) ; 6  marks 
Weightage for the minimum educational qualification as per percentage of maris obtained in the educational qualification in Middle:     2 marks 


Experience minimum of six months in Govt. Som Govt. organization or an outsourcing agency providing services in HP JalShakti Vibhag (half (1/2) mark every six months) Physical test : 2 marks Total- 10 marks 



Last Date of Application: The application should be submitted in the office of the Executive Engineer JSV Division Dharamshala from 8th February 2021 (10:00 AM) to 15th February 2021(5:00 PM). 

Applications received after deadline shall be summarily rejected. 
The candidates are advised to get the receipt of application from the concerned office. Based on the experience and qualification of candidates, initial seniority shall be drawn on the basis of criteria notified above and minimum three times of the number of posts in respective category, the eligible candidates from top of the seniority list shall be called for skill physical ability test telephonically after preparation of initial seniority list. The date of skill physical ability test shall be notified to the eligible candidates telephonically after preparation of initial seniority list. 


Fees: The application is free of cost 

Address for application : Executive Engineer JSV Division, Dharamshala

मंत्री मंडल की मीटिंग के बाद, स्कूलों को खोलने सबंधी दिशा निर्देश जारी

हिमाचल प्रदेश मंत्रीमण्डल की दिनांक 05-02-2021 को आयोजित बैठक में शैक्षणिक संस्थानों को विद्यार्थियों के लिए पुनः खोलने बारे अनौपचारिक चर्चा के उपरान्त निर्णय लिए गए कि:- . 
 सरकाघाट उप मण्डल, जिला मण्डी के सभी सरकारी शिक्षण संस्थान दिनांक 08-02-2021 से खुल जाएंगे। 
 • यदि प्रदेश के किसी शिक्षण संस्थान में कार्यरत कोई अध्यापक/कर्मचारी अथवा कोई छात्र कोविड पोजिटीव पाया जाता है तो उस अकेले संस्थान को एसडी०एम०ए० प्रोटोकॉल के अनुसार सेनेटाईजेशन उपरांत 48 घंटे बंद रखकर खोल दिया जाएगा। 
 • प्रदेश में कक्षा 6 व 7 के बच्चे भी दिनांक 15-02-2021 से पाठशालाओं मे शिक्षण हेतु आ सकेगें। 
 • प्रदेश में कक्षा 1 से 4 के बच्चे घर से ही ऑनलाईन शिक्षा ग्रहण करते रहेगें तथा उनकी वार्षिक परीक्षाएं (एफ0ए0 4 व एस0ए0 2) भी घर से ही ऑनलाईन माध्यम से आयोजित की जाएंगी। 

 एहतियात के तौर प्रदेश के स्कूलो में मध्यान भोजन योजना के अंतर्गत पका हुआ भोजन परोसने की व्यवस्था दिनों 31-03-2021 तक स्थगित रहेगी। इस दौरान बच्चों पर खर्च होने वाली राशि उनके / अभिभावक के बैंक खातों में जमा करवा दी जाएगी।

  • विद्यार्थियों के लिए 2021-2022 का शिक्षण सत्र 01-04-2021 से आरंभ होगा तथा आरंभ में पिछली कक्षा के सलेबस की दोहराई भी करवाई जाएगी।

जिला शिमला में शास्त्री भर्ती के लिए काऊंसलिंग शेड्यूल जारी

 

डाऊनलोड list of candidates called for counseling

08 फ़रवरी 2021

शास्त्री अध्यापकों के 46 पदों पर होगी बैचवाईज भर्ती

 

जिला सिरमौर में शास्त्री अध्यापकों के 46 पदों की बैचवाइज भर्ती की जाएगी। इसकी कासिलिंग 2 से 4 मार्च को निर्धारित की गई है। इस भर्ती में रोजगार कार्यालय संगड़ाह, पावटा व राजगढ़ के अभ्यर्थी 2 मार्च, नाहन, कमरउ व शिलाई रोजगार कार्यालय के अभ्यर्थी 3 मार्च, जबकि सराहां रोजगार कार्यालय के अभ्यर्थी 4 मार्च को काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं। 


काउसिलिग उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय नाहन में प्रातः 10 बजे से आरंभ होगी। यह जानकारी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा दया राम ने दी। 

 उन्होंने बताया कि शास्त्री अध्यापकों के कुल 46 पदों में अनारक्षित सामान्य वर्ग के 14 पदों के लिए 2008 बैच, अनुसूचित जाति वर्ग के 8 पदों के लिए 2014 बैच, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 1 पद के लिए 2014 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग के 7 पदों के लिए 2008 बैच तक के अभ्यर्थी काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं। इसी तरह आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित 6 पदों के लिए 2014 बैच, अनुसूचित जनजाति अंतोदय वर्ग के 4 पदों के लिए 2014 बैच, अन्य पिछड़ा अन्त्योदय वर्ग के लिए आरक्षित 2 पद के लिए अब तक के बैच, अनारक्षित सामान्य वर्ग के स्वतंत्रता सेनानियों के पौत्र व पौत्री के लिए आरक्षित 3 पद के लिए 2008 बैच, अनुसूचित जाति वर्ग के स्वतंत्रता सेनानियों के पौत्र व पौत्री के लिए आरक्षित 1 पद के लिए 2012 बैच तक के अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग ले सकते है। 

उपनिदेशक ने बताया कि जिले के सभी रोजगार कार्यालयों के यों की पात्र अभ्यर्थियों के नाम प्रायोजित किए जा चुके हैं, यदि ऐसे पात्र अभ्यथीं जिन्हें किसी कारण वश सूचना प्राप्त न हुई हो, वे भी इन तिथियों को काउंसिलिंग में भाग ले सकते है। सभी अभ्यर्थियों की सूची, बायोडाटा फार्म, कॉल लेटर, व अन्य वांछित दस्तावेजों से संबंधित जानकारी उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर के ब्लॉग पर भी देख सकते है। जानकारी के लिए कार्यालय उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा के दूरभाष नंबर 01702- 224249 पर संपर्क कर सकते हैं।

प्री प्राईमरी शिक्षकों के पदों पर दे नियुक्ति, नहीं तो आंगनबाड़ी केंद्र बंद: आंगनबाड़ी यूनियन


आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन (सीटू) की राज्य कमेटी ने सोमवार को महिला और बाल विकास निदेशालय हिमलैंड शिमला के बाहर तीन घंटे प्रदर्शन कर प्री-प्राइमरी स्कूलों में उन्हें नियुक्त करने की मांग रखी। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, महासचिव प्रेम गौतम, उपाध्यक्ष जगत राम की अगुवाई में यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष नीलम जसवाल और महासचिव वीना देवी ने विभाग के उपनिदेशक राकेश भारद्वाज को मांगपत्र सौंपा। 


यूनियन ने केंद्र और प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर आंगनबाड़ी वर्करों को प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए नियुक्त करने के आदेश जारी न किए तो आंगनबाड़ी कर्मी नौ मार्च को प्रदेशव्यापी हड़ताल करेंगे। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा जाएगा। यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष नीलम जसवाल और महासचिव वीना देवी ने कहा कि छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों की शिक्षा का कार्य पिछले 45 वर्षों से आंगनबाड़ी कर्मी ही कर रहे हैं। 


प्री-प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने की जिम्मेवारी आंगनबाड़ी कर्मियों को देने की घोषणा प्रदेश सरकार बजट सत्र में ही करे। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को वापस लेने की मांग की है। कहा यह न केवल छात्र विरोधी है लेकिन आइसीडीएस विरोधी भी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में वास्तव में आइसीडीएस के निजीकरण का छिपा हुआ एजेंडा है। इससे भविष्य में आंगनबाड़ी कर्मियों को रोजगार से हाथ धोना पड़ेगा। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2021 के आइसीडीएस बजट में की गई 30 प्रतिशत की कटौती को आंगनबाड़ी कर्मियों के रोजगार के साथ अन्याय बताया।

टीजीटी आर्ट्स के अभ्यर्थियों को रोल नंबर जारी, परीक्षा 14 फरवरी को

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा के लिए रोल नंबर जारी कर दिए हैं । टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा 14 फरवरी को होगी । गौरतलब है टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा के दिन कुछ अभ्यर्थियों को स्टेनो टाइपिस्ट के प्रश्न पत्र आवंटित कर दिए गए थे जिसके बाद इन अभ्यर्थियों की परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया था ।अब इन अभ्यर्थियों की परीक्षा दोबारा से 14 फरवरी को ली जाएगी ।
DOWNLOAD ALL ADMIT CARD HERE

07 फ़रवरी 2021

आंगनबाड़ी वर्कर को नियुक्त करें प्री प्राईमरी शिक्षक, नहीं तो होगा आंदोलन

 


आंगनबाड़ी वर्कर्ज को प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए नियुक्त किया जाए। यदि सरकार ने आंगनबाड़ी वर्कर्ज को प्री-प्रामरी स्कूल में नियुक्तनहीं कियातो सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा। आंगनबाड़ी वर्कर्ज एवं हैल्पर्ज यूनियन द्वारा 8 फरवरी को निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल से नगर परिषद के चेयरमैन जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में हिमाचल सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका कल्याण संघ सुंदर नगर इकाई का प्रतिनिधिमंडल मिला और और उन्हें प्री-नर्सरी अध्यापिका के पद पर नियुक्त करने की मांग उठाई।

 प्रतिनिधिमंडल मेंब्लॉक अध्यक्ष गीता शर्मा, सुरेंद्रा देवी, दुर्गा देवी, वदेवेंद्रा देवी नीतू, मीना, कमला, रामदेई, मीरा, सुनीता, रंजना, बीनाऔर कुसमा देवी शामिल थीं। उन्होंने विधायक से कहा कि प्रदेश में शुरू होने वाली प्री-नर्सरी कक्षाओं के शिक्षक के पद पर पहला अधिकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को मिलना चाहिए। 


उन्होंने कहा कि अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग भर्ती एवं पदोन्नति नियम बना रहा है, उससे हमारा कोई विरोध नहीं है और न ही किसी के खिलाफ मांग कररहे हैं। 19,000 आंगनबाड़ी केंद्रों से 38,000 परिवारों की रोजी-रोटी सीधे जुड़ी हुई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि नर्सरी अध्यापकों के लिए बन रहे भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अनुभव पर उन्हें नियुक्ति में वरीयता दी जाए। 


 विधायक राकेश जम्वाल ने भी शीघ्र ही सरकार की तरफसे उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष नीलम जसवाल ने केंद्र व प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर आंगनबाड़ी वर्कर्ज को प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए नियुक्त नहीं किया गया, आई.सी.डी.एस. का निजीकरण करने की कोशिश की गई और आंगनबाड़ी वर्कर्ज को नियमित कर्मचारी घोषित नहीं किया गया तो आंदोलन तेज होगा। 
3840 प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती Latest Update

उन्होंने केवल आंगनबाड़ी कर्मियों कोहीप्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए नियुक्त करने की मांग की है, क्योंकि 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की शिक्षा का कार्य आंगनबाड़ी कर्मी ही कर रहे हैं। उन्होंने चेताया हैकि अगर आंगनबाड़ी कर्मियों के सिवाय किसी अन्य को प्री-प्राइमरी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई तो इसके खिलाफ आंदोलन होगा।

सब डिवीजन आफिस में क्लर्क - कम - जेओए के पद पर भर्ती

 


Applications are hereby invited for the recruitment of one "Clerk-cum-JOA (IT)" in the office of Member Secretary, Special Area Development Authority Bharmour-cum-Sub Divisional Officer (Civil) Bharmour, Distt. Chamba, H.P. to look after the work of SADA for a period of "One Year" as per the detail given below:- 


Post Category : Clerk-cum-JOA (IT)

Essential & Desirable Qualifications Essential - 10+2

Desirable -BCA / Diploma in Computer Science / IT as approved by All India Council for Technical Education / ITI Certificate notified by Director General of Employment and Training (Govt. Of India) from time to time. 

 Proposed Emoluments per month:  Rs. 9000/- Per Month 

How to appy :  Application with all documents should reach in the office of Member Secretary (SADA)-Cum-Sub Divisional Officer (Civil) Bharmour, District Chamba H.P. 

LAST DATE FOR APPLICATION: 17.02.2021. 

Terms & Conditions:- 1. Knowledge of customs manners and dialects of Himachal Pradesh will be desirable. 

Age of the applicant should be 18 to 45 years. 

2. Preference will be given to the candidates belonging to the jurisdiction of ITDP Bharmour. 

3. Recruitment is purely on 'Temporary Basis for a period of One year to the effect that the candidate will not claim for the regularization of the post at any stage. 


4. The document verification and the Skill Test (That includes a Typing Speed of 30 words per minute in English and 25 words per minute in Hindi along with proficiency in IT related knowledge suitable for the job) shall be conducted on 22.02.2021.


 5. There should be any criminal case pending against the candidate in any court of law. 6. The SADA Committee reserves the right to either extend or terminate the contract at any time subject to the performance of the selected candidate.

पटवार वृत में क्लास -4 , पदों पर भर्ती, आवेदन करें 16 फरवरी तक

 


उपमंडल अधिकारी सरकाघाट जफर इकबाल ने सूचित किया है कि उनके अधीन तहसील सरकाघाट, बलद्वाना व भदरोता के विभिन्न पटवार वृतों में अंशकालिक श्रमिकों पार्ट टाइम वर्कर कलास फोर के पद भरे जाने हैं। उनकी सूचना के अनुसार पटवार वृत नबाही तहसील सरकाघाट तथा पटवार वृत गमधौल उपतहसील भदरोता के अधीन दो पद अंशकालिक श्रमिक वर्ग के भरे जाने हैं। जिसे भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

पद का नाम :पार्ट टाइम वर्कर
पदों की संख्या : 2

आवेदन कैसे करें:  वांछित दस्तावेजों सहित सादे कागज पर आवेदन उपमंडल अधिकारी कार्यालय सरकाघाट में जमां करवाने   होंंगे ।
 आवेदन की अंतिम तिथि: अंतिम तिथि 16 फरवरी सांय पांच बजे तक है। उसके उपरांत कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 
उम्र व योग्यता: 
उपमंडलाधिकारी ने बताया कि आवेदनकर्ता दसवीं पास होना चाहिए तथा पहली जनवरी को 18  से 45 वर्ष आयु वर्ग का होना चाहिए। अनु. जाति/अन.जन जाति/पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट रहेगी। 


चयन का मापदंड:  चयन करने का मापदंड में दसवीं में 60 फीसदी, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी ऐसे प्रमाण पत्र जिसमें सरकार द्वारा घोषित पिछड़ा क्षेत्र या पंचायत, भूमिहीन या जिसके पास एक हैक्टेयर से कम भूमि होगी। बेरोजगारी जिसके अनुसार प्रार्थी या उसके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी/अर्च सरकारी सेवा में कार्यरत न हो, 40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांना, एएनएसएस/एनसीसी भारत स्काउटस एंड गाइड व राष्ट्रीय स्तर पर खेला प्रतियोगिता में मेडल विजेता, बीपीएल, विधवा/तलाकशुटा निराश्रित, एकाला महिला, एकल पुत्री हो तो ऐसे प्रमाण पत्र भी आवेदन के साथ लगाए जाएं तो आवेदन कर्ता को अतिरिक्त अंक मिलेंगे। 

सैलरी/मानदेय : चयनित उम्मीदवार को 3800 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा।


PNB सोलन, सिरमौर व बिलासपुर में क्लास- 4 के पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

 

भर्ती हेतु सूचना सोलन मण्डल के अंतर्गत सोलन, सिरमौर एवम बिलासपुर जिले में स्थित शाखाओं में अधीनस्थ वर्ग के अंतर्गत अंशकालिक सफाई कर्मचारी पद हेतु 12 रिक्त स्थानों को भरने हेतु योग्य अभ्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है। 
पद का नाम : सफाई कर्मचारी
कुल पद : 12



आवश्यक योग्यताएं निम्नलिखित हैं
 शैक्षिक योग्यता अधिकतम दसवी फेल,कोई न्युनतम शैक्षणिक योग्यता नहीं , निरक्षर भी आवेदन कर सकते है



 आयु (सभी वर्ग के अभ्यार्थियों हेतु) 01 जनवरी 2021 को न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 24 वर्ष 

 ऊपरी आयु सीमा में छूट अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थी हेतु 5 वर्ष 
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति शारीरिक/अस्थि अपंग अभ्यार्थी हेतु 15 वर्ष 
अन्य पिछड़ी जाति के अभ्यार्थी हेतु 3 वर्ष 
पिछड़ी जाति शारीरिक/अस्थि अपंग अभ्यार्थी हेतु 13 वर्ष शारीरिक/अस्थि अपंग अभ्यार्थी हेतु 
 10 वर्ष भूतपूर्व सैनिक 3 वर्ष 
1984 के दंगो मे मारे गये व्यक्तियो के बच्चो/परिवार के सदस्यो हेतु 3 वर्ष 
 आवश्यक अभ्यार्थी उसी जिले का स्थायी निवासी होना चाहिए जिस जिले के लिये वो आवेदन कर रहा/रही है। आवेदन   का पता : 

पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय सोलन,मॉल रोड,शाण्डिल निवास,नजदीक कल्याण भवन, सोलन, हिमाचल प्रदेश-173212 कोदस्तावेजो सहित पंजीकृत डाक द्वारा प्रेषित करें। 

For more jobs in Himachal click here 



आवेदन का प्रारूप


Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS