09 फ़रवरी 2021

मंत्री मंडल की मीटिंग के बाद, स्कूलों को खोलने सबंधी दिशा निर्देश जारी

हिमाचल प्रदेश मंत्रीमण्डल की दिनांक 05-02-2021 को आयोजित बैठक में शैक्षणिक संस्थानों को विद्यार्थियों के लिए पुनः खोलने बारे अनौपचारिक चर्चा के उपरान्त निर्णय लिए गए कि:- . 
 सरकाघाट उप मण्डल, जिला मण्डी के सभी सरकारी शिक्षण संस्थान दिनांक 08-02-2021 से खुल जाएंगे। 
 • यदि प्रदेश के किसी शिक्षण संस्थान में कार्यरत कोई अध्यापक/कर्मचारी अथवा कोई छात्र कोविड पोजिटीव पाया जाता है तो उस अकेले संस्थान को एसडी०एम०ए० प्रोटोकॉल के अनुसार सेनेटाईजेशन उपरांत 48 घंटे बंद रखकर खोल दिया जाएगा। 
 • प्रदेश में कक्षा 6 व 7 के बच्चे भी दिनांक 15-02-2021 से पाठशालाओं मे शिक्षण हेतु आ सकेगें। 
 • प्रदेश में कक्षा 1 से 4 के बच्चे घर से ही ऑनलाईन शिक्षा ग्रहण करते रहेगें तथा उनकी वार्षिक परीक्षाएं (एफ0ए0 4 व एस0ए0 2) भी घर से ही ऑनलाईन माध्यम से आयोजित की जाएंगी। 

 एहतियात के तौर प्रदेश के स्कूलो में मध्यान भोजन योजना के अंतर्गत पका हुआ भोजन परोसने की व्यवस्था दिनों 31-03-2021 तक स्थगित रहेगी। इस दौरान बच्चों पर खर्च होने वाली राशि उनके / अभिभावक के बैंक खातों में जमा करवा दी जाएगी।

  • विद्यार्थियों के लिए 2021-2022 का शिक्षण सत्र 01-04-2021 से आरंभ होगा तथा आरंभ में पिछली कक्षा के सलेबस की दोहराई भी करवाई जाएगी।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS