03 अप्रैल 2021

3479 शिक्षकों के पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

 

जनजातीय कार्य मंत्रालय के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में भर्ती ।

 शिक्षक (टीजीटी, पीजीटी, आदि) भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। भारत सरकार का जनजातीय कार्य मंत्रालय अपने स्वायत्तशासी निकाय नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फर ट्राइबल स्टूडेंट्स (एनईएसटीएस) के माध्यम से देश भर के 17 राज्यों के विभिन्न जिलों में स्थित एकलव्य माडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में कुल 3479 टीचिंग पदों पर भर्ती करने जा रहा है। मंत्रालय द्वारा वीरवार 25 मार्च 2021 को जारी अपडेट के मुताबिक एकलव्य माडल आवासीय विद्यालयों पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी 1244 पद), ट्रेड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी 1944 पद), प्रिंसिपल (175 पद) और बाइस प्रिंसिपल (116 पद) के कुल 3479 पदों पर भर्ती की जानी है।


 जानें आवेदन प्रक्रिया : विभिन्न राज्यों में घोषित रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू की जानी है और इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर पाएंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन होगी और उम्मीदवार मंत्रालय को ऑफिशियल वेबसाइट tribal.nic.inपद पर उपलगा कराये जाने वाले लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जा पाएंगे।


 भर्ती अधिसूचना और अप्लीकेशन फर्म राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.inपद पर उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीदवार सीधे एनटीए के पोर्टल पर विजिट करके आवेदन कर पाएगे।



 चयन प्रक्रिया:।
  एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में टीबाटी, पौजाटी और अन्य पदा के लिए उम्मीदवारों  का चयन कप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सीबीटी का आयोजन जून 2021 के प्रथम सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है। सीबीटी में सफल घोषित म्मीदवारों को इटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 

राज्यवारर रिक्तियों की संख्या:   आध प्रदेश-117 पद छत्तीसगढ़ - 514 पद गुजरात -161 पद हिमाचल प्रदेश-8 पद झारखण्ड-208 पद जम्मू एवं कश्मीर - 14 पद मध्य प्रदेश-1279 पद महाराष्ट्र-216 पद मणिपुर - 40 पद मिजोरम-10 पद ओडिशा - 144 पद राजस्थान-316 पद सिक्रिम-44 पद तेलंगाना -262 पद त्रिपुरा - 58 पद उत्तर प्रदेश-79 पद उत्तराखण्ड-9 पद



लाइब्रेरियन के 750 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

 

पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड ( पीएसएसएसबी ) ने शिक्षा विभाग में लाइब्रेरियन के 750 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बोर्ड के चेयरमैन रमन बहल ने बताया कि बोर्ड की हाल ही में हुई बैठक में 2280 पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दी गई थी, जिसके पहले पड़ाव के तौर पर शिक्षा का मानक ऊंचा उठाने के लिए शिक्षा विभाग में स्कूल लाइब्रेरियन के 750 पद भरने के लिए पांच अप्रैल सेऑनलाइन आवेदन लेने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है।


 योग्यता 12वीं पास व लाइब्रेरी साइंस में दो वर्ष का डिप्लोमा।

 आयु सीमा सामान्य - 18 वर्ष से 37 वर्ष आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियम के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। 

अप्लाईई करने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल रखी गई है और फीस 29 अप्रैल तक जमा करवाई जा सकती है। बहल ने बताया कि सरकार की घर-घर रोजगार की नीति के तहत बोर्ड की तरफ से जल्द ही और पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे।

 इसमें जेल विभाग में वार्डर और मेट्रन के 847 पद, पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों में लीगल क्लर्क के लगभग 199 पद, उद्योग और वाणिज्य विभाग में उच्च औद्योगिक उन्नति अफसर के 56 पद और ब्लाक स्तर प्रसार अफसर के 61 पद, आबकारी और कर विभाग में निरीक्षक के 51 पद, पंजाब वेयरहाउसिंग में तकनीकी सहायक के 120 पदों के अलावा सामाजिक सुरक्षा विभाग में सुपरवाइजर के 112 पद और मछली पालन अफसर के 27 पद भी शामिल हैं। बहल ने बताया कि बोर्ड की तरफ से भर्ती में आधुनिक तकनीक जैसे जैमर, बायोमैट्रीक, वीडीओग्राफी आदि की मदद से परीक्षाओं को पारदर्शिता से पूरा किया जाएगा और भर्ती केवल मेरिट पर ही की जाएगी।




पंजाब में स्कूल लैक्चरार के 543 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी आवेदन आनलाइन

 पंजाब में स्कूल लैक्चरार के 543 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी।  लैक्चरार के 543 पदों पर भर्ती, आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

02 अप्रैल 2021

750 लाइब्रेरियन की भर्ती ,आफिसीयल नोटिफिकेशन जारी

PUNJAB EDUCATION DEPARTMENT INVITES ONLINE APPLICATIONS FOR THE RECRUITMENT OF 750 LIBRARIANS IN THE SCHOOLS

  

केंद्रीय विद्यालय पालुवास में शिक्षकों की भर्ती

  


केन्द्रीय विद्यालय पाल्वास द्वारा विभिन्न पदों हेतू अनुबंध आधार पर अध्यापक व अन्य श्रेणियां के लिए साक्षात्कार के लिए एक विज्ञापन दिया गया था। दिए गए विज्ञापन के अनुसार 25.03.2021 को साक्षात्कार लिए गए थे। प्रशासनिक कारणों से 25.03.2021 को लिए गए साक्षात्कार को तुरंत प्रभाव से 01.04.2021' को निरस्त किया गया था। भर्ती प्रक्रिया को पुनः शुरू करते हुए विभिन्न पदों ( अध्यापक व अन्य) पर अस्थायी ( on purely contractual basis )नियुक्ति हेतु साक्षात्कार के लिए आवेदन पत्र, शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए आमंत्रित किए जाते हैं।


 इच्छुक उम्मीदवार पदों के विवरण व योग्यता एवं अन्य विस्तृत जानकारी व आवेदन प्रपत्र केन्द्रीय विद्यालय पालुवास. भिवानों को वैबसाइट www.paluwas.kvs.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। 


जो उम्मीदवार के.वि.सं. मानदंडों के अनुसार न्यूनतम योग्यता को पूर्ण करते हैं, से अनुरोध है कि वे अपना आवेदन निर्धारित प्रोफोर्मा पर उपलब्ध प्रमाणपत्रों कार्यानुभव को स्वप्नमाणित फोटोकॉपी के साथ दिनांक 09.04.2021 तक प्रतिदिन 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक स्वयं इस कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। 



अन्य किसी माध्यम से भेजे फार्म स्वीकार्य नहीं होंगे। दिनांक 09.04.2021 शाम 2:00 बजे के बाद आए आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। 


विद्यालय में सिर्फ निम्नरिक्तियां हैं-डॉक्टर-01, नर्स-01, स्पोर्ट्स कोच-01, योग शिक्षक-01, कंप्यूटर प्रशिक्षक- (Computer instructor )-01, परामर्शदाता-01 तथा टीजीटी-( अंग्नेजी)-01 अन्य बाकी बचे हुए पदों के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए एक पैनल बनाया जायेगा उसमें चयनित शिक्षकों को सिर्फ विद्यालय में भविष्य में रिक्तियां होने पर ही बुलाया जाएगा । तथा यह पैनल सिर्फ 28 फरवरी 2022 तक ही मान्य होगा। जिन उम्मीदवारों के सभी दस्तावेजों को सत्यापित कर दिया जाएगा और सही पाया जाएगा उन्हों उम्मीदवारों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाएगा। उन उम्मीदवारों की लिस्ट विद्यालय की नोटिस बोर्ड पर तथा वैबसाइट पर दिनांक 12.04.2021 को दशायी जाएगी।


 अभियार्थी नीचे दिए गए कार्यकर्मानुसार इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।


 क्रम सं. पदनाम विषय दिनांक स्थानव समय


   पी.जी.टी. हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव-विज्ञान, गणित, विज्ञान (Computer Science), व कंप्यूटर प्रशिक्षक ( (Computer Instructor) 13.04.2021


 प्राथमिक शिक्षक 13.04.2021



 डॉक्टस, नर्स, स्पोट्स कोच, योग शिक्षक, परामर्शदाता (Counsellor)15.04.2021


 टी.जी.टी. हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, सामाजिक-विज्ञान 15.04.2021 

समय

केंद्रीय विद्यालय पालुवास, भिवानी सुबह 9:00 बजे

01 अप्रैल 2021

कामर्स लैक्चरार भर्ती: हाईकोर्ट ने लगाई नतीजे पर रोक

 

कर्मचारी चयन आयोग ने 22 परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, देखें

 

कामर्स लैक्चरार भर्ती हाईकोर्ट ने लगाई रोक

लोक सेवा आयोग ने लैक्चरार भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन करें आनलाइन

 

Online Recruitment Applications are invited from desirous and eligible candidates for recruitment to 01 (UR) post of Lecturer (Agad Tantra),01(ur) post of Lecturer (Sharir Rachna),01 (UR) post of Lecturer (Sharir Kriya), in the pay scale of Rs. 10300-34800 + 5000 G.P. (contractual emoluments Rs. 19,125/- per month as prescribed in the R & P Rules. in Rajiv Gandhi Govt. Post Graduate Ayurvedic College, Paprola, District Kangra under AYUSH VIBHAG, H.P. through ORA, which shall be available on the Commission’s website www.hppsc.hp.gov.in/hppsc. 

Essentiall Qualification:- i) Bachelor Degree in Ayurveda from a recognized University or Council of Indian System of Medicine established by Law or from an Ayurvedic College recognized by the Government. 

iii) Post Graduate Degree in particular branch of speciality from any recognized University established by Law or the Degree recognized by CCIM or H.P Government and 
iiii) Should have studied Sanskrit as one of the subjects in the course of Bachelor degree in Ayurveda. Desirable Qualification Knowledge of customs, manners and dialects of Himachal Pradesh and suitability for appointment in the peculiar conditions

15 अप्रैल तक शैक्षणिक संस्थानों को किया बंद: जय राम ठाकुर

 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि स्कूल व अन्य शैक्षणिक संस्थान 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। सीएम जयराम ने कुल्लू में लोगों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। कहा कि अभी प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही पर पाबंदी नहीं लगाई जाएगी। 


सीएम ने कहा कि सरकारी आवास से स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड ड्यूटी में समस्या नहीं होगी। कोविड को लेकर सरकार 5-6 दिन में समीक्षा बैठक करेगी। उसके बाद सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। 


सीएम ने कहा कि टीकाकरण के साथ कोरोना को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। सीएम ने कहा कि कुल्लू अस्पताल में खाली चल रहे विशेषज्ञों के पदों को प्रदेश सरकार प्राथमिकता के साथ भरेगी। एक दिवसीय दौरे के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार सुबह कुल्लू पहुंचे हैं। 

31 मार्च 2021

Sixth pay commission date extended

 

कोरोना का बढ़ता खतरा,15 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल-कालेज!

 


15 अप्रैल तक बढ़ सकती हैं स्कूलों की छुट्टियां 
 हिमाचल में सरकारी स्कूलों में अध्ययन का काम अभी और लेट हो सकता है। वर्तमान में 4 अप्रैल तक स्कूलों को बंद किया गया था, लेकिन यह अवधि 15 अप्रैल तक बढ़ सकती है। 


बुधवार को मुख्य सचिव अनिल खाची की अध्यक्षता में इस बारे में एक बैठक हुई है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग का तर्क है कि कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए अभी से यह कदम ले लेना चाहिए. क्योंकि 10 से 15 के बीच में वैसे भी छुट्टियां आ रही हैं। 


हालांकि इस सारे मामले पर फैसला मुख्यमंत्री के शिमला वापसी के बाद ही होगा। दूसरी ओर उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने स्कूली बच्चों के बाद अब शिक्षकों के लिए भी छुट्टी घोषित कर दी है लेकिन इसके साथ ही स्कूलों में नए सत्र की एडमिशन का शेड्यूल भी दे दिया है। राज्य में 4 अप्रैल तक स्कूल बंद हैं, लेकिन साथ ही साथ कोविड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। 


ऐसे में 5 अप्रैल से स्कूल खुलेंगे। उसके बाद ही स्कूलों में एडमिशन का दौर शुरू होगा। शिक्षा विभाग का कहना है कि यह सब को कोविड की स्थिति पर निर्भर करता है। यदि जरूरी हुआ तो दाखिले ऑनलाइन भी करवाए जा सकते हैं। 1 अप्रैल से स्कूलों में नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ाई होनी है। ऐसे में 4 अप्रैल के बाद स्कूलों में पढ़ाई होनी है या नहीं यह सब कोविड के मामलों पर ही निर्भर करेगा। कोरोना की चेन को तोडने के लिए राज्य सरकार ने 4 अप्रैल तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया था।

तहसील वेलफेयर आफिसर का पर्सनेलिटी टैस्ट 27 अप्रैल से

 

Himachal Pradesh Public Service Commission has decided to hold Personality Test for the post(s) of Tehsil Welfare Officer, Class-II (Non-Gazetted) (on contract basis) in the Department of Social Justice & Empowerment, H.P. w.e.f. 27-04-2021 to 29-04-2021.

 Date-wise Roll number of candidates called for personality test is as under:-

TGT RECRUITMENT 2021: टीजीटी (Arts/NM/MEDICAL) की काउंसलिंग 1 अप्रैल से

 

अभी अभी: भाषा अध्यापकों के 229 पदों पर भर्ती का नतीजा जारी देखें यहां
TGT RECRUITMENT 2021 MORE UPDATES

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS