16 सितंबर 2020

टीजीटी बैचवाईज भर्ती : 28 सितम्बर से 30 सितम्बर तक । पढ़ें किस बैच के अभ्यर्थियों को मिलेगी नौकरी

 

TGT BATCH WISE RECRUITMENT : 

शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मेडिकल व मेडिकल पदों को अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित अभ्यर्थियों में से अनुबंध आधार पर भरने बारे साक्षात्कार लिए जा रहे हैं। इसके तहत टीजीटी आर्ट्स के 45 पद भरे जाएंगे। इनमें सामान्य के 21, एससी के 16 और एसटी के आठ पद भरे जाएंगे, जबकि टीजीटी नॉन मेडिकल के 26 पदों में सामान्य वर्ग के 13, ओबीसी के तीन, एससी के छह और एसटी के चार पद भर जाएंगे। वहीं टीजीटी मेडिकल के 18 पदों में सामान्य वर्ग के 10, एससी के चार और एसटी के चार पद भरे जाएंगे। टीजीटी आर्ट्स के लिए सामान्य वर्ग का 2003 बैच, एससी का 2006 और एसटी का 2011 बैच होना अनिवार्य है।


 इसके अलावा टीजीटी नॉन मेडिकल के लिए सामान्य का 2004 बैच, ओबीसी का 2006, एससी का 2018 और एसटी का 2019 होना आवश्यक है। टीजीटी मेडिकल के लिए सामान्य वर्ग का 2009 बैच, एससी का 2017 और एसटी का 2019 बैच होना अनिवार्य है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला के साक्षात्कार 28 सितंबर को, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक नॉन मेडिकल के 29 सितंबर को और प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक मेडिकल के 30 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे। उक्त पदों के लिए साक्षात्कार हेतु सभी रोजगार कार्यालयों द्वारा नाम प्रस्तुत किए गए हैं। उसके अनुसार साक्षात्कार कॉल लैटर सभी अभ्यर्थियों को भेज दिए गए हैं।

BIG BREAKING : TGT ARTS, MEDICAL, AND NON MEDICAL के पदों पर भर्ती शुरू/ कोर्ट ने स्टे हटाया


कोर्ट ने स्टे हटाया, टीजीटी भर्ती शुरू

HAS OFFICIAL ANSWER KEY RELEASED


15 सितंबर 2020

पुराने जेबीटी शिक्षकों को मिलेगी पुरानी पेंशन




शिक्षा विभाग की बेवसाइट पर अपलोड करो आरएंडपी नियम : संघ



शिक्षक बना रहे खिचड़ी, शिक्षा का बेड़ा गरक: धवाला



हिमाचल सरकार का फैसला, बिना रजिस्ट्रेशन घूमें हिमाचल कोई पास जरूरी नहीं

हिमाचल में बॉर्डर खोलने को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यहां सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में हिमाचल में आने व जाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म करने का फैसला लिया है।




अब बिना किसी पंजीकरण के लोग हिमाचल में आ जा सकेंगे। यानि केंद्रीय गाइडलाइन के अनुसार हिमाचल के बॉर्डर खोल दिए गए हैं।




वहीं, बसों की इंटर स्टेट आवाजाही अभी बंद रहेगी। कैबिनेट ने बसों की इंटर स्टेट आवाजाही शुरू नहीं करने का फैसला लिया है।


जेबीटी पदों पर भर्ती: डिप्टी डाइरेक्टर ने जारी किये अप्वाइंटमेंट ऑर्डर/ JBT RECRUITMENT APPOINTMENT ORDER








2022 से लागू हो सकता है चार साल का बीएड

नई शिक्षा नीति में 4 साल का B.Ed पाठ्यक्रम लागू होने के लिए ज्यादा मोहलत दिए जाने के बावजूद उत्तर प्रदेश में यह पहले ही लागू हो सकता है ।नई शिक्षा नीति लागू करने को लेकर गठित उच्च शिक्षा विभाग की स्टीयरिंग कमेटी को लगातार सुझाव मिल रहे हैं की B.Ed का पाठ्यक्रम 4 साल का किया जाए इस समय तक 2 वर्षीय बीए बीएड पाठ्यक्रम लागू है ।
हालांकि नई शिक्षा नीति में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एक वर्षीय बीएड करने की छूट देने का भी प्रावधान है। दो वर्षीय बीएड केवल स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को करना होगा। नई शिक्षा नीति में यह प्रावधान है कि वर्ष 2030 के बाद केवल चार वर्षीय बीएड करने वाले ही शिक्षक भर्ती के लिए पात्र होंगे। इस तरह वर्ष 2026 तक दाखिला लेकर स्नातक के साथ बीएड की डिग्री हासिल करने वाले पात्रता की श्रेणी में आ जाएंगे। यह पाठ्यक्रम इंटरमीडिएट के बाद ही चुनना होगा।

14 सितंबर 2020

केंद्रीय विश्व विद्यालयों में 18000 से ज्यादा पद खाली



कैबिनेट आज, बार्डर खोलने और स्कूलों पर फैसला आज

मानसून सत्र के बीच कैबिनेट की बैठक तय की गई है । इस कैबिनेट मीटिंग में आज स्कूलों को खोलने पर फैसला किया जाएगा । क्रोना महामारी के बीच अभी तक हिमाचल सरकार ने बॉर्डर को बंद रखा है इस पर भी आज फैसला किया जाएगा।



प्रश्न काल में आशा कुमारी के सवाल पर सरकार ने कहा एसएमसी शिक्षकों पर कानूनी रास्ता निकालेंगे

प्रश्न काल में आशा कुमारी के सवाल पर सरकार ने कहा एसएमसी शिक्षकों पर कानूनी रास्ता निकालेंगे। 

प्रदेश में 2555 एसएमसी सिक्कों का मामला प्रश्नकाल में फिर से उठाया गया । विधायक आशा कुमारी ने सरकार से पूछा की 2525 एसएमसी शिक्षक जो कि स्कूलों में काम कर रहे थे  उन्हें कोर्ट ने हटा दिया है सरकार इस मामले में क्या कर रही है?
 
सरकार ने जवाब दिया की 2555 s.m.c. शिक्षकों का मामला अभी तक कोर्ट में है और अभी तक इस पर कोर्ट का मामला कोर्ट का जबाब आना बाकी है ।   



UGC NET EXAM : 16 सितम्बर से होने वाली परीक्षा स्थगित, अब 24 सितम्बर से होंगी परीक्षाएं

: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) ने 16 सितंबर से शुरू होने वाली यूजीसी नेट स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होगी। विस्तृत शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। जल्द ही इसके एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि यूजीसी नेट परीक्षा 16 से 18 सितंबर और 21 से 25 सितंबर के बीच होनी थी। 

एनटीए ने सोमवार को नोटिस जारी कर कहा, 'नेट परीक्षा की तारीखें आईसीएआर परीक्षाओं AIEEA-UG/PG और AICE-JRF/SRF (Ph.D.) 2020-21 से टकरा रही थीं। ऐसे में यूजीसी नेट को री-शेड्यूल किया गया है। कुछ परीक्षार्थी आईसीएआर और यूजीसी नेट दोनों परीक्षाओं में बैठ रहे हैं। अब यूजीसी नेट 2020 परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होंगी। यूजीसी नेट का सब्जेक्ट वाइज और शिफ्ट वाइज शेड्यूल बाद में जारी कर दिया जाएगा।'



Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS