15 सितंबर 2020

2022 से लागू हो सकता है चार साल का बीएड

नई शिक्षा नीति में 4 साल का B.Ed पाठ्यक्रम लागू होने के लिए ज्यादा मोहलत दिए जाने के बावजूद उत्तर प्रदेश में यह पहले ही लागू हो सकता है ।नई शिक्षा नीति लागू करने को लेकर गठित उच्च शिक्षा विभाग की स्टीयरिंग कमेटी को लगातार सुझाव मिल रहे हैं की B.Ed का पाठ्यक्रम 4 साल का किया जाए इस समय तक 2 वर्षीय बीए बीएड पाठ्यक्रम लागू है ।
हालांकि नई शिक्षा नीति में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एक वर्षीय बीएड करने की छूट देने का भी प्रावधान है। दो वर्षीय बीएड केवल स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को करना होगा। नई शिक्षा नीति में यह प्रावधान है कि वर्ष 2030 के बाद केवल चार वर्षीय बीएड करने वाले ही शिक्षक भर्ती के लिए पात्र होंगे। इस तरह वर्ष 2026 तक दाखिला लेकर स्नातक के साथ बीएड की डिग्री हासिल करने वाले पात्रता की श्रेणी में आ जाएंगे। यह पाठ्यक्रम इंटरमीडिएट के बाद ही चुनना होगा।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS