03 मार्च 2023

HP CABINET DECISION ( OFFICIAL) TODAY ओल्ड पैंशन बहाल, 780 नौकरियां, पढ़ें:

 HP CABINET DECISION TODAY ओल्ड पैंशन बहाल,  780 नौकरियां, पढ़ें: 

Shimla, 3 March 

The Cabinet meeting held here today decided to implement the Old Pension Scheme (OPS) to benefit 1.36 lakh employees and those new, who will be appointed in the Government service in future will also be brought under the ambit of the OPS. 



 Chief Minister, Thakur Sukhvinder Singh Sukhu, presided over the meeting. 


 It was decided that these employees will also be brought under the ambit of GPF and those employees under New Pension Scheme (NPS), who have retired after 15 May, 2003, will be given OPS from the prospective date.

हिमाचल मंत्रिमंडल के फैसले, हिंदी में 

 It was decided that after necessary amendments in the rules, the contribution by the government and the employees under NPS will stop from 1st April, 2023. No deductions would be made from the employees from their salary under NPS from 1st April, 2023. If any employee wants to be governed under NPS, he can give his consent to the Government for the same.


 The Government will spend an additional amount of Rs. 1000 crore in the fiscal year 2023-24 on the implementation of OPS. The cabinet has also passed a resolution to be sent to the Union Government to return an amount of Rs. 8000 crore under the NPS, to the state.


 The Cabinet has asked the Finance Department to amend the rules and issue necessary instructions in this regard. 

The State Cabinet meeting held here today decided to engage 780 ASHA workers under National Health Mission (NHM) on incentive basis to provide affordable and reliable healthcare to the people, as they function as health activists at the community level. It also gave its nod to the guidelines for the engagement of ASHA facilitators under Community Process Programme in NHM.


The Cabinet decided to transfer an amount of Rs. 600 per student to all the girls, the Schedule Caste (SC), Schedule Tribe (ST) and Below Poverty Line (BPL) boys of 1st to 8th classes through Direct Benefit Transfer (DBT), either in the name of the student or mother, in lieu of providing them free School Uniform, which would benefit about 3.70 lakh students in the State.


The Cabinet has given go-ahead to lease out the toll barriers under Himachal Pradesh Tolls Act, 1975 by way of auction-cum tender process for the year 2023-24.


Approval was accorded by the Cabinet to rationalize the engineering staff of Forest Department and the services of 26 engineering staff would be absorbed into Public Works Department, Jal Shakti Vibhag, HP State Industrial Development Corporation, HP State Electricity Board and HP Power Corporation Ltd.


The Cabinet gave its nod to merge excised civil areas from the limits of Yol Khas Cantonment Board with the adjoining Gram Panchayats Rakkar, Baghni, Tangorti Khas and Narwana Khas.


The Cabinet also approved repealing of Himachal Pradesh Loktantra Prahari Samman Adhiniyam, 2021 and Himachal Pradesh Loktantra Prahari Samman Niyam, 2022.


It also decided to fill up one post of Assistant Professor of Community Medicine Department in Shri Lal Bahadur Shastri Government Medical College, Ner Chowk, Mandi to facilitate the patients of the area.

मुख्यमंत्री से बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने की भेंट

 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से आज यहां बेरोजगार कला अध्यापक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। 

शिमला, 3 मार्च 

 प्रतिनिधिमंडल ने कला अध्यापक के पदों की छंटनी परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित करने का आग्रह किया। 


 मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। 



 इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, विधायक संजय रतन और बेरोजगार कला अध्यापक संघ के महासचिव विजय चौहान, संघ के विभिन्न जिलों के अध्यक्ष, मुख्य सलाहकार सुख राम, प्रवीण एवं रीता कंवर उपस्थित थीं। 

01 मार्च 2023

HP CABINET DECISION ( OFFICIAL ) हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय

 हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय

शिमला 1 मार्च 2023 

 मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग, शिमला को हिमाचल प्रदेश, विश्वविद्यालय, बोर्ड या अन्य निर्दिष्ट परीक्षाओं में कदाचार की रोकथाम अधिनियम, 1984 (हिमाचल प्रदेश प्रिवेंशन ऑफ मालप्रैक्टिसिज एट यूनिवर्सिटी, बोर्ड ऑर अदर स्पेसिफाइड एग्जामिनेशन्ज एक्ट, 1984) के तहत लाने का निर्णय लिया गया ताकि किसी भी प्रकार के कदाचार पर रोक तथा उम्मीदवारों के चयन में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।



 मंत्रिमंडल ने विरासत संबंधी मामलों के निष्पादन के लिए हिमाचल प्रदेश सद्भावना विरासत मामले समाधान योजना, 2023 को आरंभिक तौर पर तीन माह की अवधि के लिए लागू करने का निर्णय लिया। योजना का उद्देश्य जीएसटी पूर्व काल में विभिन्न कानूनों के अंतर्गत आकलन के लिए लंबित लगभग 50 हजार मामलों का निस्तारण करना है। इस योजना से लघु एवं सीमांत व्यापारियों और अन्य करदाताओं को लाभ मिलेगा। 


 मंत्रिमंडल ने 90,362 मनरेगा श्रमिकों, एकल नारी और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों, पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर्ज और अनाथालयों में रहने वाले बच्चों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया।


 मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के 9 पद नियमित आधार पर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की। 


 मंत्रिमंडल ने राज्य के सभी 11 नागरिक एवं सत्र मंडलों तथा नालागढ़, सरकाघाट, सुंदरनगर और घुमारवीं उपमंडलों में अतिसंवेदनशील गवाह बयान केंद्रों (वल्नरेबल विटनेस डेपोजिशन सेंटर) में विभिन्न श्रेणियों के 45 पद सृजित करने को भी स्वीकृति प्रदान की।


 मंत्रिमंडल ने डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, हमीरपुर में रोगियों की सुविधा के दृष्टिगत जनरल मेडिसिन, पैथोलॉजी और रेडियोथेरेपी विभागों में सहायक प्रोफेसर के तीन पद भरने के लिए स्वीकृति प्रदान की।


 मंत्रिमंडल ने सीधी भर्ती के माध्यम से सिविल जज के 10 पद भरने को स्वीकृति प्रदान की।


 मंत्रिमंडल ने आयुष विभाग में अनुबंध आधार पर आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारियों के 15 पदों की बैचवाइज़ आधार पर भर्ती करने का निर्णय लिया। 


 मंत्रिमंडल ने प्रदेश के नगर निगमों की सीमा के भीतर गिरे हुए पेड़ांे को हटाने तथा छंटाई/कटाई सम्बन्धी मामलों के निस्तारण के लिए एक मंत्रिमंडलीय उप-समिति गठित करने का निर्णय लिया जिसमें उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह तथा लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह शामिल होंगे। 


 बैठक में हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड को हिमाचल प्रदेश स्वच्छ ऊर्जा संचरण निवेश कार्यक्रम के तहत प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता की पुनर्संरचना का निर्णय लिया गया। इससे हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा तथा राज्य में चल रही परियोजनाओं के सुगम परिचालन तथा भावी परियोजनाओं को घरेलू वित्तीय संस्थानों से सहायता प्रदान करने में मदद मिलेगी। 


 बैठक में हिमाचल प्रदेश कृषि उद्योग निगम सीमित (हिमाचल प्रदेश एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड) को हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पादन तथा विपणन निगम (एचपीएमसी) में समाहित करने को मंजूरी प्रदान की गई। 


 मंत्रिमंडल ने बच्चों की सहज जिज्ञासा की पूर्ति एवं उनकी सृजनात्मकता को दिशा देने के लिए शिमला के शोघी स्थित भोग, आनंदपुर(शोघी) गांव में डेडिकेटिड सेंटर फॉर साइंस, लर्निंग एण्ड क्रिएटिविटी को स्वीकृति प्रदान की। यह निर्णय विज्ञान की शिक्षा के जन प्रसार तथा अध्ययन में नवाचार लाने में सहायक सिद्ध होगा।  


 बैठक में पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का नाम बदलकर पर्यावरण प्रौद्योगिकी तथा जलवायु परिवर्तन विभाग रखने की स्वीकृति प्रदान की गई। 


 मंत्रिमंडल ने जिला कांगड़ा में श्रीचामुण्डा नंदीकेश्वर धाम विशेष क्षेत्र के लिए प्रारूप विकास योजना को स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिया। 


 बैठक में जिला मण्डी में माता श्यामाकाली मंदिर प्रबंधन समिति गलमा के पक्ष में 55,276 रुपये प्रतिवर्ष की दर से 40 वर्ष की अवधि के लिए भूमि पट्टे को नवीनीकृत करने की मंजूरी प्रदान की गई।  


 मंत्रिमंडल ने केन्द्रीय तथा राज्य के क्रमशः 90ः10 अनुपात के आधार पर नई केन्द्र प्रायोजित योजना पीएम एस.एच.आर.आई. (प्रधानमंत्री स्कूल्ज़ फॉर राइजिंग इंडिया) के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर करने के लिए स्वीकृति प्रदान की। 



  





25 फ़रवरी 2023

Dainik Bhaskar Quiz Answers Today 26 February: दैनिक भास्कर क्विज आंसर टुडे 26 फरवरी

"Dainik Bhaskar Quiz Answers Today", "Link for Dainik Bhaskar Quiz Answers Today", "Dainik Bhaskar Quiz Answers Whatsapp Number"

If you love to test your knowledge with daily quizzes, then Dainik Bhaskar is the perfect platform for you. Dainik Bhaskar is one of the leading newspapers in India that provides daily quizzes on various topics including current affairs, history, science and more. In this blog post today, we will discuss how to get dainik bhaskar quiz answers, where to get link for dainik bhaskar quiz answers, and we will tell you dainik bhaskar quiz whatsapp number.

Link of Dainik Bhaskar Quiz Answers Today

Finding the link for today's Dainik Bhaskar Quiz Answers is quite simple. You can visit their official website and click on the "Quiz" section on the top navigation bar. Alternatively, you can search "dainik bhaskar quiz answers today" on Google, and you will be directed to various websites providing answers. At the end of this post, we will provide you the answers to the questions of today i.e. 26 February.

Dainik bhaskar quiz whatsapp number

If you prefer to receive Dainik Bhaskar quiz questions and answers directly on your WhatsApp, you can subscribe to their WhatsApp service. To do this, you need to add their WhatsApp number, which is +91 8770592563, to your contacts and send a message texting "START" to subscribe to their service. After subscribing, you will receive daily quiz questions on your WhatsApp.

dainik bhaskar quiz today answers

If you are looking for Dainik Bhaskar Quiz Answers today, then first of all you have to visit their official website. Once you are on the homepage, you will see a section called "Quizzes" on the top navigation bar. Click on it, and you will be redirected to the quiz page.

On the Quizzes page, you will find a list of quizzes that are currently available. Click on the quiz you want to participate in, and you will be taken to the quiz page. Once you answer all the questions, you will be able to see your score. However, if you want to check today's Dainik Bhaskar Quiz Answers, you will have to wait till the next day when the answers are usually published in the newspaper.

Lastly, if you are someone who loves to participate in daily quizzes, then Dainik Bhaskar is an excellent platform for you. You can find the answers of Dainik Bhaskar Quiz today given below.



दैनिक भास्कर क्विज आंसर टुडे 26 फरवरी available 

"दैनिक भास्कर क्विज के उत्तर आज", "दैनिक भास्कर क्विज के उत्तर आज के लिए लिंक", "दैनिक भास्कर क्विज के उत्तर व्हाट्सएप नंबर"

यदि आप दैनिक क्विज़ के साथ अपने ज्ञान का परीक्षण करना पसंद करते हैं, तो दैनिक भास्कर आपके लिए एकदम सही मंच है। दैनिक भास्कर भारत के प्रमुख समाचार पत्रों में से एक है जो वर्तमान मामलों, इतिहास, विज्ञान और अन्य सहित विभिन्न विषयों पर दैनिक क्विज़ प्रदान करता है। आज के इस ब्लॉग पोस्ट में, हम चर्चा करेंगे कि दैनिक भास्कर क्विज़ के उत्तर कैसे प्राप्त करें, दैनिक भास्कर क्विज़ के उत्तर के लिए लिंक कहाँ से प्राप्त करें, और हम आपको दैनिक भास्कर क्विज़ का व्हाट्सएप नंबर बताएंगे।

दैनिक भास्कर क्विज आज के उत्तर

अगर आप आज दैनिक भास्कर क्विज आंसर ढूंढ रहे हैं, तो सबसे पहले आपको उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। एक बार जब आप मुखपृष्ठ पर पहुंच जाते हैं, तो आपको शीर्ष नेविगेशन बार पर "क्विज़" नामक एक अनुभाग दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें, और आपको क्विज़ पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।

क्विज़ पेज पर, आपको क्विज़ की एक सूची मिलेगी जो वर्तमान में उपलब्ध हैं। उस प्रश्नोत्तरी पर क्लिक करें जिसमें आप भाग लेना चाहते हैं, और आपको प्रश्नोत्तरी पृष्ठ पर ले जाया जाएगा। एक बार जब आप सभी प्रश्नों का उत्तर दे देते हैं, तो आप अपना स्कोर देख पाएंगे। हालाँकि, यदि आप आज के दैनिक भास्कर क्विज़ के उत्तर देखना चाहते हैं, तो आपको अगले दिन तक प्रतीक्षा करनी होगी जब उत्तर आमतौर पर समाचार पत्रों में प्रकाशित होते हैं।

दैनिक भास्कर क्विज आंसर टुडे का लिंक

आज के दैनिक भास्कर क्विज के उत्तर के लिए लिंक खोजना काफी सरल है। आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और शीर्ष नेविगेशन बार पर "प्रश्नोत्तरी" अनुभाग पर क्लिक कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, आप Google पर "दैनिक भास्कर प्रश्नोत्तरी उत्तर आज" खोज सकते हैं, और आपको उत्तर प्रदान करने वाली विभिन्न वेबसाइटों पर निर्देशित किया जाएगा। इस पोस्ट के अंत में हम आपको आज यानी 26 फरवरी के सवालों के जवाब प्रदान करेंगे। 

LINK FOR TODAY DAINIK BHASKAR QUIZ 

दैनिक भास्कर क्विज व्हाट्सएप नंबर

यदि आप दैनिक भास्कर प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर सीधे अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करना पसंद करते हैं, तो आप उनकी व्हाट्सएप सेवा की सदस्यता ले सकते हैं। ऐसा करने के लिए, आपको अपने संपर्कों में उनका WhatsApp नंबर, जो +91 8770592563 है, जोड़ना होगा और उनकी सेवा की सदस्यता लेने के लिए "START" लिखकर एक संदेश भेजना होगा। सब्सक्राइब करने के बाद, आपको अपने व्हाट्सएप पर दैनिक प्रश्नोत्तरी प्रश्न प्राप्त होंगे।


अंत में, यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो दैनिक क्विज़ में भाग लेना पसंद करते हैं, तो दैनिक भास्कर आपके लिए एक उत्कृष्ट मंच है। आप आज के दैनिक भास्कर क्विज के उत्तर नीचे देख सकते हैं।

1. संगीतकार एआर रहमान के नाम पर किस देश में सड़क का नाम रखा गया है? sangeetakaar eaar rahamaan ke naam par kis desh mein sadak ka naam rakha gaya hai? In which country a road has been named after music composer AR Rahman??

  • कनाडा
  • मलेशिया
  • ब्राजील
  • जापान

Answer: कनाडा

2. शक्तिपीठों में से एक कामाख्या देवी का मंदिर किस राज्य में है?In which state is the temple of Kamakhya Devi, one of the Shaktipeeths? shaktipeethon mein se ek kaamaakhya devee ka mandir kis raajy mein hai?

  • पंजाब
  • हिमाचल प्रदेश
  • असम
  • सिक्किम

Answer: असम

3. भारत की पहली महिला कैबिनेट मंत्री इनमें से कौन थीं? bhaarat kee pahalee mahila kaibinet mantree inamen se kaun theen? Who among the following was the first woman cabinet minister of India?

  • अमृत कौर
  • इंदिरा गांधी
  • सरोजनी नायडू
  • विजयलक्ष्मी शंकर  
Answer: Click here 

4. इनमें से किस देश के नाम का अर्थ ‘40 कबीलों का देश’ है? The name of which of these countries means 'Land of 40 tribes'? inamen se kis desh ke naam ka arth ‘40 kabeelon ka desh’ hai?

  • कजाकिस्तान
  • ताजिकिस्तान
  • किर्गिस्तान
  • अफगानिस्तान

Answer: Click here

5. ‘इंडिया डिवाइडेड' नामक पुस्तक के लेखक इनमें से कौन हैं? 

indiya divaided naamak pustak ke lekhak inamen se kaun hain? 

Who among the following is the author of the book 'India Divided'?

  • बिपिन चंद्र पाल
  • डॉ. राजेंद्र प्रसाद
  • सुभाष चंद्र बोस
  • जवाहरलाल नेहरू

Answer: डॉ. राजेंद्र प्रसाद


"dainik bhaaskar kvij ke uttar aaj", "dainik bhaaskar kvij ke uttar aaj ke lie link", "dainik bhaaskar kvij ke uttar vhaatsep nambar"

yadi aap dainik kviz ke saath apane gyaan ka pareekshan karana pasand karate hain, to dainik bhaaskar aapake lie ekadam sahee manch hai. dainik bhaaskar bhaarat ke pramukh samaachaar patron mein se ek hai jo vartamaan maamalon, itihaas, vigyaan aur any sahit vibhinn vishayon par dainik kviz pradaan karata hai. aaj ke is blog post mein, ham charcha karenge ki dainik bhaaskar kviz ke uttar kaise praapt karen, dainik bhaaskar kviz ke uttar ke lie link kahaan se praapt karen, aur ham aapako dainik bhaaskar kviz ka vhaatsep nambar bataenge.

Dainik bhaaskar kvij aaj ke uttar

agar aap aaj dainik bhaaskar kvij aansar dhoondh rahe hain, to sabase pahale aapako unakee aadhikaarik vebasait par jaana hoga. ek baar jab aap mukhaprshth par pahunch jaate hain, to aapako sheersh nevigeshan baar par "kviz" naamak ek anubhaag dikhaee dega. us par klik karen, aur aapako kviz pej par reedaayarekt kar diya jaega.


kviz pej par, aapako kviz kee ek soochee milegee jo vartamaan mein upalabdh hain. us prashnottaree par klik karen jisamen aap bhaag lena chaahate hain, aur aapako prashnottaree prshth par le jaaya jaega. ek baar jab aap sabhee prashnon ka uttar de dete hain, to aap apana skor dekh paenge. haalaanki, yadi aap aaj ke dainik bhaaskar kviz ke uttar dekhana chaahate hain, to aapako agale din tak prateeksha karanee hogee jab uttar aamataur par samaachaar patron mein prakaashit hote hain.


Dainik bhaaskar kvij aansar tude ka link

aaj ke dainik bhaaskar kvij ke uttar ke lie link khojana kaaphee saral hai. aap unakee aadhikaarik vebasait par ja sakate hain aur sheersh nevigeshan baar par "prashnottaree" anubhaag par klik kar sakate hain. vaikalpik roop se, aap googlai par "dainik bhaaskar prashnottaree uttar aaj" khoj sakate hain, aur aapako uttar pradaan karane vaalee vibhinn vebasaiton par nirdeshit kiya jaega. is post ke ant mein ham aapako aaj yaanee 26 pharavaree ke savaalon ke javaab pradaan karenge.




Dainik bhaaskar kvij vhaatsep nambar

yadi aap dainik bhaaskar prashnottaree prashn aur uttar seedhe apane vhaatsep par praapt karana pasand karate hain, to aap unakee vhaatsep seva kee sadasyata le sakate hain. aisa karane ke lie, aapako apane samparkon mein unaka whatsapp nambar, jo +91 8770592563 hai, jodana hoga aur unakee seva kee sadasyata lene ke lie "start" likhakar ek sandesh bhejana hoga. sabsakraib karane ke baad, aapako apane vhaatsep par dainik prashnottaree prashn praapt honge.

ant mein, yadi aap aise vyakti hain jo dainik kviz mein bhaag lena pasand karate hain, to dainik bhaaskar aapake lie ek utkrsht manch hai. aap aaj ke dainik bhaaskar kvij ke uttar neeche dekh sakate hain.

24 फ़रवरी 2023

JBT SHIMLA RECRUITMENT 2023: शिमला में जेबीटी बैच वाईज भर्ती शुरू

 प्रारम्भिक शिक्षा विभाग, उप-निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा शिमला, जिला शिमला, हि० प्र० के कार्यालय में जे०बी०टी० (कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक) के पदों के लिए बैच आधार पर साक्षात्कार प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय, हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार दिनांक 03 मार्च, 2023 को निर्धारित किया गया है। जिला शिमला तथा अन्य जिलों से सम्बंधित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हेतू 03 मार्च, 2023 का दिन ही निर्धारित किया गया है। इस चयन प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी भाग ले सकता है जो जे०बी०टी० भर्ती एवं पदोन्नती नियम, 2017 (JBT R& P Rules, 2017 ) नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना दिनांक 28 जून, 2018 के अनुसार 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक तथा शिक्षा स्नातक (बी०एड०) की योग्यता पूर्ण करता हो । अर्थात् 10+2 / स्नातक के साथ जे०बी०टी० / डी०एड० / डी०एल०एड०/ बी०एल०एड०/ बी०एड० और जे0बी0टी0 टैट (कक्षा 1-5) पास कर लिया हो। इसके अतिरिक्त अनु० जाति / अनु0 जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / दिव्यांग से सम्बंधित अभ्यर्थियों के लिए योग्यांकों में नियमानुसार 5% छूट है। अतः जो भी अभ्यर्थी उक्त चयन प्रक्रिया में भाग लेना चाहता है वह निर्धारित तिथि 03 मार्च, 2023 को सुबह 10:00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला (स्थित कसुम्पटी ), जिला शिमला हि० प्र० के कार्यालय में आकर आवेदन कर सकता है। माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये दिशा निर्देषों के अनुसार अन्य जिलों के प्रार्थी जिनका नाम सम्बंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज है वह भी उक्त चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी अपने आवश्यक दस्तावेजों और शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथि को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला ( स्थित कसुम्पटी), जिला शिमला हि० प्र० के कार्यालय में उपस्थित हों। आवेदन प्रपत्र अर्थात् प्रार्थी का बायोडाटा फार्म उक्त तिथि को उपरोक्त पाठशाला में उपलब्ध होगा। अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0177-2658854 पर किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।


वर्गवार पदों की सूचना निम्न प्रकार से है: 



BBMB APPRENTICESHIP PROGRAM 2023

 

TGT BATCH WISE RECRUITMENT SHIMLA 2023 : शिमला में टीजीटी बैच वाईज भर्ती शुरू

 

BILASPUR JBT BATCHWISE RECRUITMENT: जिला बिलासपुर में जेबीटी बैच वाईज भर्ती शुरू


23 फ़रवरी 2023

HP SHASTRI AND LANGUAGE TEACHER RECRUITMENT 2023: हिमाचल में शास्त्री व भाषा अध्यापकों की भर्ती

 

DDEE UNA JBT BATCHWISE RECRUITMENT 2023: जिला ऊना में जेबीटी बैच वाईज भर्ती



 हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के माध्यम से कनिष्ठ बुनियादी अध्यापकों के 12 पदों को Batchwise अनुबन्ध आधार (contract) पर भरा जाना है। जिनकी काउंसलिंग दिनांक 09.03.2023 को प्रातः 10:00 बजे उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना के कार्यालय में होगी। इस चयन प्रकिया में वही अभ्यार्थी भाग ले सकता है जो R&P नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो और जे.वी.टी./ डी.एल.एड. / बी.ए.ड/ जे.बी.टी टेट पास कर लिया हो।



 अतः जो भी अभ्यार्थी उक्त चयन प्रकिया में भाग लेना चाहता है वह निर्धारित तिथि को उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा उना के कार्यालय में आ सकता है। इसके अतिरिक्त अन्य जिला के पात्र अभ्यार्थी भी उपरोक्त काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते है, यदि उनका नाम हि०प्र० के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है। Bio Data Form तथा काउंसलिंग सम्बंधी संपूर्ण जानकारी इस कार्यालय की website  ddeeuna.in पर उपलब्ध है। श्रेणीवार पदों का व्यौरा तथा अपेक्षित वैच निम्न प्रकार से है:- 



22 फ़रवरी 2023

HAMIRPUR ( HP) JBT BATCHWISE RECRUITMENT 2023 : जिला हमीरपुर में जेबीटी बैच वाईज भर्ती शुरू, जल्दी करें आवेदन

 प्रारम्भिक शिक्षा विभाग उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा हमीरपुर के कार्यालय में जे०बी०टी० के विभिन्न पदों के लिए बैच आधार पर साक्षात्कार दिनांक 09.03.2023 और 10.03.2023 को निर्धारित किया गया है जो अभ्यर्थी जिला हमीरपुर से सम्बन्ध रखते है उनका साक्षात्कार दिनांक 09.03.2023 को व अन्य जिलों के अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार दिनांक 10.03.2023 को निर्धारित किया गया है। इस चयन प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी भाग ले सकता है जो आर एंड पी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो और जे०बी०टी०/ डी०एड० / डी०एल०एड०/ बी०एड० जे०वी०टी० टेट पास कर लिया हो।



 अतः जो भी अभ्यर्थी उक्त चयन प्रक्रिया में भाग लेना चाहता है वह निर्धारित तिथि को उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा हमीरपुर के कार्यालय में आ सकता हैं । माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार अन्य जिलों के प्रार्थी जिनका नाम सम्बन्धित रोजगार कार्यालय में दर्ज है वह भी उक्त चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते है। आवेदन प्रपत्र एंव आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी और शैक्षणिक योग्यता से सम्बन्धित जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा हमीरपुर की website www.ddeehamirpur.org.in और निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश की website www.Himachal.nic.in Elementary Education पर उपलब्ध है। प्रार्थी बायोडाटा फार्म इस कार्यालय की website से डाउनलोड कर सकते हैं किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01972 222749 पर किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क किया जा सकता है ।



UNA JBT BATCHWISE 3RD WAITING LIST OUT

 

HP TGT BATCH WISE RECRUITMENT 2023 : हिमाचल प्रदेश में टीजीटी बैच वाईज भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

 

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS