HP GOVT JOB । PB GOVT JOB । HP TGT BATCH WISE RECRUITMENT HP LT BTACHWISE RECRUITMENT HP JBT BATCH WISE RECRUITMENT HP ANAGANWADI BHARTI HP GRAM ROJGAR SEWAK BHARTI HP POLICE RECRUITMENT
10 मई 2021
09 मई 2021
सोलन DC आफिस में 41 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
Online Applications are invited for direct recruitment of drivers,peon , chowkidar and part time worker
posts using the website of Deputy Commissioner Solan i.e. http://hpsolan.nic.in.
The applications
can be filled up online up to 30.06.2021 till 11:59 PM.
The candidates must read the instructions carefully before
filling up the Online Application Form on the official website i.e. http://hpsolan.nic.in
. Detail of Posts, Eligibility, Qualifications, Mode of Selection.
(i) Name of Post: DRIVER (Class- III)Pay : (On ‘daily wage basis' on daily of Rs. 361/- per day)Number of posts : Total= 02 General (UR)- 02 Posts
Essential Qualification(s):
Qualification(s)
1. Candidate should have passed Matriculation Examination or its
equivalent from recognized Board of School Education/ Institution
situated within Himachal Pradesh. Provided that this condition shall
not apply to Bonafide Himachalis.
2. Candidate must possess valid driving licence for plying of Heavy/
Light vehicles in hilly terrain.
(b)Desirable Qualification(s):
Knowledge of customs, manners and dialects of Himachal Pradesh and
suitability for appointment in the peculiar conditions prevailing in the
Pradesh.
Age: Between 18 years and 45 years.
Selection procedure : There will be written objective type examination (MCQ). Marks
obtained in written objective type Examination (MCQ) shall be
counted for deciding the merit of candidate. The candidates to be
declared qualified in the written objective test shall be subject to
driving skill test which is qualifying in nature. Final selection of
candidate will be made on the basis of marks obtained in the written
objective type examination; passing the driving skill test
Written objective type examination 85 marks.
(ii) Driving Skill Test:
= Qualifying Nature
(iii) Evaluation:
15 Marks
[Evaluation of 15 marks will be as per parameters
Total = 100 Marks
2. Syllabus
The syllabus for Written Examination (Objective Type) will be as
under:
1. Objective type questions (MCQ) of syllabus related to post: 50 Marks
2. Objective type questions of Hindi & English of 10th standard: 20 Marks
3. Objective type questions related to HP GK & Current Affairs: 15 Marks
Total = 85 Marks
Duration of Examination = (90 minutes)
Name of post : PEON (Class- IV)Salary: (On ‘daily wage basis' on daily of Rs. 300/- per day)Total posts = 14, General (UR)- 05, General (Ex-SM)- 03, EWS-01, OBC- 04, OBC (BPL)-01
(a) Essential Qualification(s):
Candidate should have passed Matriculation Examination .
Age: Between 18 years and 45 years.
Selection process:
Selection shall be made on the basis of merit of prescribed educational
qualification i.e. Matric followed by evaluation. Percentage of marks
obtained in Matric will be calculated out of 85.
Name of posts : Chowkidar (Class- IV)Salary : (On ‘daily wage basis' on daily of Rs. 300/- per day)Total=01, General (UR)-01(a) Essential Qualification(s): Candidate should have passed Middle or its equivalent .Age : Between 18 years and 45 years.
Selection process : Selection shall be made on the basis of merit of prescribed educational
qualification i.e. Middle (8th) followed by evaluation.
Name of post : Part Time Worker (Class- IV)Salary: On 'part time basis' on fixed honorarium of Rs. 4100/- per month Total Posts : 24, General (UR)- 15, General (Ex-SM)- 04, General (Sportspersons)- 01, EWS-04
(a) Essential Qualification(s):
Candidate should have passed Matriculation Examination or its
equivalent
Age : Between 18 years and 45 years. .
HOW TO APPLY: The candidate is required to fill up ‘Online Application Form' available on the official
website http://hpsolan.nic.in
EXAMINATION FEES: (The detail of Exam. fee for different categories)
General Category/ E.W.S., Ex-SM relieved from Defence Services on their own request before completion of normal
tenure = Rs. 360/-
General IRDP, PWD, WFF, Ward of Ex-SM
Rs. 120/-
S.C. of H.P./S.T. of H.P./O.B.C. of H.P./BPL of H.P./EWS (BPL): Rs. 120/-
(including S.C./S.T./O.B.C, Ex-SM. relieved from Defence
Services on their own request before completion of normal tenure
SC/ST/OBC wards of Ex-SM., i.e. Dependent sons, daughters
and wives of Ex-SM and PWD
Female candidates, Ex-Servicemen of H.P. (Ex-SM, who are No Fee
relieved from Defence Services after completion of normal tenure: Rs. 0
जल शक्ति विभाग में जल रक्षक भर्ती के 5 मई तक मांगे आवेदन
जल शक्ति विभाग उपमंडल
घुमारवीं के अंतर्गत पंचायत पट्टा
में एक जल रक्षक नियुक्त करेगा।
इनकी नियुक्ति गांव नगराऔं के
अंतर्गत पेयजल भंडारण टैंकों से
नीचे की प्रणाली को सुचारू रूप
से चलाने के लिए रखा जाएगा।
इसके लिए जल शक्ति विभाग ने
इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदनों
की मांग की है।
एसडीओ यशपाल ने बताया कि इन
नियुक्तियों के लिए शर्ते निर्धारित
हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को
दस्तावेजों सहित अपने-अपने
प्रार्थना-पत्र चयन समिति के
अध्यक्ष सहायक अभियंता जल
शक्ति विभाग उपमंडल घुमारवीं में
पांच मई तक जमा करवा दें।
चयन के लिए इनका साक्षात्कार
घुमारवीं कार्यालय में छह मई को
होगा।
एसडीओ ने बताया कि
जल रक्षक की नियुक्ति पंचायत
द्वारा चयन समिति की सिफारिशों
के उपरांत पूणतया अस्थाई एवं
अंशकालिक होंगी। जल रक्षक
जल शक्ति विभाग से सीधे तौर पर
नहीं जुड़ा होगा। उसे पंचायत के
अधीन समझौता ज्ञापन की शर्तों
के अनुसार काम करना होगा।
जल रक्षक को पंचायत द्वारा
मासिक मानदेय दिया जाएगा। यह
जल रक्षक विभाग में नियमित
नियुक्ति का पात्र नहीं होगा। प्रार्थी
की आयु 18 साल से कम नहीं
होनी चाहिए तथा कम से कम
आठ पास होना जरूरी है।
जलरक्षकों के 17 पदों पर भर्ती,10 मई तक करें आवेदन
जिला सिरमौर में जलशक्ति
उपमंडल माजरा अतंर्गत 17
जलरक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
यह जानकारी सहायक अभियंता
माजरा ने दी। उन्होंने बताया कि इस
उपमंडल के अतंर्गत ग्राम पंचायत
पुरूवाला में 2,
पातलियों में 2,
बहराल
1,
पिपलीवाला
पलहौडी 2, हरिपुरखोल 1, कोलर
2, परदूनी 1, रामपुर-भारापुर 1,
माजरा 2, मिश्रवाला 1 तथा
धौलाकुंआ में 1 पद भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता 10
मई को सांय 3 बजे तक सहायक
अभियंता जलशक्ति उपमंडल
कार्यालय माजरा में आवेदन कर
सकते हैं। अभ्यार्थी अपने मूल
दस्तावेजों सहित 12 मई, 2021
को प्रातः 11 बजे जलशक्ति
उपमंडल माजरा के कार्यालय में
उपस्थित होना सुनिश्चित करें |
आवेदक द्वारा दिए गए प्रमाण पत्रों
की छंटनी के बाद ही परिणाम घोषित
किया जाएगा।
अभ्यार्थी संबंधित
ग्राम पचांयत का स्थाई निवासी होना
चाहिए।
आवेदक की आयु 18 वर्ष
से कम व 45 वर्ष से अधिक नहीं
होनी चाहिए।
आवेदक की नियुक्ति
ग्राम पंचायत द्वारा पूर्णतया अस्थाई
रूप से होगी।
जलरक्षक का
मासिक देयमान
की भर्ती
3300 रुपये
प्रतिमाह दिया जाएगा।
आवेदक
अपनी शैक्षणिक योग्यता जोकि कम
से कम आठवीं, दसवीं पास का
प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र व
अन्य प्रमाण पत्र जैसे बीपीएल,
हिमाचली, भूमिहीन, बेरोजगारी,
अनुभव, अधिसूचित पिछडा क्षेत्र,
विधवा, तलाकशुदा, इकलौती
महिला, अनाथ, एकमात्र संतान-
बेटी आदि प्रार्थना पत्र के साथ भेजे।
उन्होंने बताया कि ओवदक शारीरिक
व मानसिक रूप से कार्य करने के
लिए सक्षम होना चाहिए।
मंडी जिलादंडाधिकारी ने जारी किए गए आदेश, अब सुबह 10 से 1 बजे तक ही खुलेंगी जरूरी सामान की दुकानें
मंडी में अब सुबह 10 से 1 बजे तक ही खुलेंगी जरूरी सामान की दुकानें
मंडी 9 मई - मंडी जिला में अब केवल जरूरी सामान
की दुकानें ही खुलेंगी। ये भी रोजाना केवल 3 घंटे के
लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही खोली जा
सकेंगी। जिला में यह व्यवस्था 10 मई से लेकर
आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगी।
यह जानकारी
जिलादंडाधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के
मामलों में बढ़ोतरी के दृष्टिगत लोगों की कोरोना से
बचाव व सुरक्षा के लिए 10 मई सोमवार प्रातः 6 बजे
से कोरोना कयूं में और सख्त पाबंदियां लगाने का
निर्णय लिया है। इसके तहत आवश्यक व दैनिक
जरूरत की वस्तुओं की दुकानें अब तीन घंटे ही खुलेंगी
। इनके अतिरिक्त अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी।
उन्होंनेे बताया कि मंडी जिला में इन दुकानों के खुलने
का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा ।
इनमें राशन, रोजमर्रा की जरूरतों का सामान, ग्रॉसरी,
फल व सब्जियां, मीट, मछली, पशु चारा, बीज, खाद
व कीटनाशक की दुकानें सम्मिलित हैं । ढाबे व रैस्टोरैंट
पर्यटन विभाग की एसओपी के अनुसार पहले की तरह
सामान्य रूप से कार्य करते रहेंगे ।
दवाइयों की दुकानों
को चौबीसों घंटे खोलने की अनुमति रहेगी।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में मनरेगा समेत सरकारी
व निजी क्षेत्र में सभी निर्माण कार्य कोविड एसओपी
का पालन करते हुए जारी रहेंगे । इसके अलावा कृषि
व बागवानी से जुड़े कार्यों को लेकर भी कोई पाबंदी
नहीं है।
उन्होंने बताया कि नए आदेशों के तहत जिला में अब
सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से बंद रहेगा ।
निजी वाहन केवल मेडिकल व अन्य आपातकालीन स्थिति में
ही चलाने की अनुमति होगी, जिसके लिए उन्हें
संबंधित दस्तावेज एवं यात्रा का कारण बताना होगा।
उन्होंनेे स्पष्ट किया कि जिला के भीतर या अंतरजिला
आवाजाही के लिए लोगों को किसी तरह के पास की
जरूरत नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों से हिमाचल आने के
लिए लोग निजी वाहन से यात्रा हेतु हिमाचल प्रदेश
कोविड पोर्टल कोविड19 ई पास डॉट एचपी डॉट
जीओवी डॉट आइएन पर ओवदन कर संबंधित
एसडीएम की अनुमति प्राप्त करनी होगी।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि घरों से बाहर तभी ही
निकलें जब उन्हें कोई बेहद आवश्यक कार्य हो ।
07 मई 2021
हिमाचल में लगाया जा रहा कोविशिल्ड का टीका , पूरी तरह सुरक्षित : सरकार
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार की 5 सूत्रीय रणनीति में टीकाकरण अभिन्न अंग
स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार की कोविड-19 महामारी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में सरकार की 5 सूत्रीय रणनीति परीक्षण, ट्रेसिंग,
उपचार, कोविड अनुरूप व्यवहार और टीकाकरण में टीकाकरण एक अभिन्न अंग है।
उन्होंने कहा कि 80919 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, 51656 फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं
और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1490686 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान समय में कोविशिल्ड का टीका लगाया
जा रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और केवल कुछ सावधानियां अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि यदि कोविड वैक्सीन की पहली
खुराक लेने के बाद किसी प्रकार को कोई रिएक्शन हुआ हो तो आप कोविड वेक्सीन न लगवाएं।
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली महिलाओं
को वैक्सीन न लगवाने का परामर्श दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से ठीक होने वाले, अस्पताल में कोविड संक्रमण के दौरान प्लाजमा थेरेपी लेने
वाले मरीजों या गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को बीमारी से ठीक होने के 4 से 8 सप्ताह तक वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए। यह टीका हमेशा अस्पताल में ही
लगवाया जाना चाहिए
। प्रवक्ता ने बताया कि वे लोग जिनकी कोविड हिस्ट्री है, इम्यूनिटी कम है, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, गुर्दे और फेफड़ों की बीमारी से ग्रस्त है,
वे भी इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद इन्जेक्शन लगाए गए स्थान पर दर्द, सिरदर्द, थकान, बुखार, ठंड लगना आदि आम बात है, जिससे घबराने की जरूरत नहीं
है।
उन्होंने सभी पात्र लोगों से आग्रह किया कि वे आगे आकर शीघ्र अति शीघ्र कोविड वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने बताया कि यह पाया गया है कि कोरोना वैक्सीन
लगवाने के बाद भी यदि कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो जाता है तो उसकी गंभीरता कम रहती है। उन्होंने सभी व्यक्तियों से अपील की है कि जिन लोगों ने कोरोना
वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है वह अपनी दूसरी खुराक, पहली खुराक के 6 से 8 सप्ताह के बाद लं ताकि प्रभावी प्रतिरक्षा का स्तर विकसित हो सके।
कोविड ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों, कर्मचारियों व प्रशिक्षुओं को दिया जाएगा मानदेय
कोविड ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों, कर्मचारियों व प्रशिक्षुओं को दिया जाएगा मानदेय
स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों, समर्पित कोविड अस्पतालों में कोविड
ड्यूटी देने वाले एमबीबीएस के चैथे व पांचवें वर्ष के प्रशिक्षुओं, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट चिकित्सकों, अनुबंध आधार पर तैनात चिकित्सकों, प्रशिक्षु नर््सों अनुबंध
लैब कर्मियों को दिए जाने वाले मानदेय की अधिसूचना स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कर दी गई है।
उन्होंनेे कहा कि 30 जून, 2021 तक कोविड ड्यूटी पर तैनात सीनियर व जूनियर रेजिडेंट चिकित्सकों को 10 हजार रुपये, अनुबंध आधार पर तैनात चिकित्सकों को
10 हजार रुपये और एमबीबीएस के चैथे व पांचवें वर्ष के प्रशिक्षु छात्रों को भी 10 हजार रुपये मानदेय प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कोविड ड्यूटी देने
वाली बीएससी व एमएससी प्रशिक्षु नर्सों को 6 हजार रुपये, अनुबंध लैब कर्मियों को 5 हजार रुपये और जीएनएम प्रशिक्षु नर्सों को 5 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय
दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह मानदेय इन्हें मिलने वाले नियमित वेतन या भुगतान के अतिरिक्त होगा।
शास्त्री के 630 पदों पर भर्ती, नतीजा घोषित 1803 हुए पास
Himachal Pradesh Staff Selection Commission today declared the result of Written
Objective Type Screening Test for the recruitment of 603 posts {Gen (UR)-219, Gen (EWS)-74, Gen
(WFF)-08, OBC(UR)-95, OBC (BPL)-18, OBC(WFF)-01, SC(UR)-118, SC(BPL)-22, SC(WFF)-02, ST(UR)-
34, ST(BPL)-11 & ST (WFF)-01} of Shastri (on contract basis) Post Code: 813 held on 20th
December, 2020 as per the award list and ratio approved (1:3/1:4) by the Hon'ble Commission.
The requisition to fill up these posts was received from the Director of Elementary Education HP
Shimla-1 and advertised vide advertisement No. 36-2/2020 dated 18.06.2020 and addendum dated
17.08.2020.
In response to this advertisement, 5525 applications were received out of which 5326
applications were provisionally admitted.
Thee Written Objective Type Screening Test was held on 20th December, 2020 in which
4817 candidates appeared and 509 candidates remained absent. Out of total 4817 candidates
appeared, the following 1816 candidates have been provisionally shortlisted for further selection
process.
339 पदों पर भर्ती,अब करें आवेदन 20 मई तक
कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में आज 339 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथियों में बढ़ोतरी कर दी है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोनावायरस के कारण हिमाचल प्रदेश में सभी साइबर कैफे कर्फ्यू के कारण बंद हैं इसलिए अब उम्मीदवार 20 मई तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: अभी अभी
06 मई 2021
कर्फ्यू के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साक्षात्कार स्थगित
आंगनबाडी
कार्यकर्ताओं के
साक्षात्कार स्थगित
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र
भगवती नगर, टूटू एवं चलोठी में
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व
सहायिकाओं के लिए साक्षात्कार
की तिथि निर्धारित की गई थी।
जिसे अब हिमाचल सरकार द्वारा कर्फ्यू के ऐलान के बाद व सरकारी कार्यालयों बंद रहने के कारण
स्थगित कर दिया गया है। यह
जानकारी बाल
विकास
परियोजना अधिकारी शिमला
शहरी ममता पाल ने दी। उन्होंने
बताया कि साक्षात्कार के लिए
आगामी तिथि कार्यालय खुलने
के बाद निर्धारित की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला में संपर्क
कर
सकते हैं।
कोरोना कर्फ्यू : ढील ज्यादा , सख्ती कम। पढ़ें
बाहरी प्रदेशों के लिए भी बस व टैक्सी सेवा यथावत जारी रहेगी
इंडस्ट्रीज-कंस्ट्रक्शनन वर्क के साथ जरूरी दुकानें दिनभर खुलेंगी
प्रदेशश के भीतर आवाजाही के लिए किसी अनुमति की शर्त नहीं
कंस्ट्रक्शन सामग्री व आपूर्ति वाली दुकानें भी खुली रहेंगी
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 5 मई, 2021 को राज्य में कोविड-19 के नियंत्रण से संबंधित आपदा प्रबंधन की राज्य कार्यकारी समिति द्वारा 7 मई, 2021 की सुबह 6 बजे से 17 मई, 2021 की सुबह 6 बजे तक कोरोना कफ्यू लगाए जाने के संबंध में जारी आदेशों में आंशिक संशोधन किए गए है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और चिकित्सा महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश में कोरोना कफ्यू का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंनेे कहा कि जारी आदेशों के अनुसार पुलिस, गृह रक्षक, नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, आपदा प्रबंधन, कारागार, नगर निगम सेवाएं के साथ आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले कार्यालय बिना किसी प्रतिबंध के खुले रहेंगे। इस सूची में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग को भी शामिल किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि 5 मई, 2021 को जारी आदेशों के बिन्दु संख्या 10 के भाग 4 में राज्य सरकार के आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले विभागों के अतिरिक्त अन्य सभी विभागों को लॉकडाउन के दौरान बंद रखने का उल्लेख है। संशोधित आदेश के अनुसार, लॉकडाउन शब्द को कर्फ्यू पढ़ा जाए।
इसी तरह बिन्दु संख्या 11 में लॉकडाउन के दौरान सामान्य परामर्श के अन्तर्गत प्रयोग किए गए लॉकडाउन शब्द को भी कर्फ्यू पढ़ा जाए। बिन्दू संख्या 14 में दंडात्मक प्रावधान के तहत भी प्रयोग लॉकडाउन शब्द को भी कर्फ्यू पढ़ा जाए।
मुख्यमंत्रीी ने कहा कि सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आम जनता प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करे ताकि कोरोना महामारी के प्रसार को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में राज्य के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अलावा गरीबों और कमजोर वर्गों के लोगों की आर्थिकी को सुदृढ़ करना भी सरकार का उत्तरदायित्व है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Daily update
- अगस्त 17 - अगस्त 24 (2)
- अगस्त 3 - अगस्त 10 (1)
- जून 1 - जून 8 (1)
- मई 25 - जून 1 (1)
- मई 18 - मई 25 (1)
- मई 11 - मई 18 (2)
- मई 4 - मई 11 (1)
- अप्रैल 20 - अप्रैल 27 (2)
- अप्रैल 13 - अप्रैल 20 (2)
- अप्रैल 6 - अप्रैल 13 (3)
- मार्च 30 - अप्रैल 6 (1)
- मार्च 23 - मार्च 30 (3)
- मार्च 16 - मार्च 23 (5)
- मार्च 2 - मार्च 9 (2)
- फ़रवरी 23 - मार्च 2 (1)
- जनवरी 5 - जनवरी 12 (2)
- दिसंबर 29 - जनवरी 5 (2)
- दिसंबर 15 - दिसंबर 22 (1)
- दिसंबर 1 - दिसंबर 8 (1)
- नवंबर 24 - दिसंबर 1 (2)
- सितंबर 29 - अक्टूबर 6 (3)
- सितंबर 22 - सितंबर 29 (2)
- सितंबर 15 - सितंबर 22 (1)
- अगस्त 25 - सितंबर 1 (2)
- अगस्त 18 - अगस्त 25 (1)
- जुलाई 14 - जुलाई 21 (1)
- जुलाई 7 - जुलाई 14 (3)
- जून 30 - जुलाई 7 (2)
- जून 23 - जून 30 (1)
- जून 9 - जून 16 (1)
- जून 2 - जून 9 (2)
- मई 5 - मई 12 (2)
- अप्रैल 28 - मई 5 (3)
- अप्रैल 21 - अप्रैल 28 (1)
- अप्रैल 7 - अप्रैल 14 (1)
- मार्च 31 - अप्रैल 7 (1)
- मार्च 10 - मार्च 17 (2)
- मार्च 3 - मार्च 10 (4)
- फ़रवरी 25 - मार्च 3 (2)
- फ़रवरी 18 - फ़रवरी 25 (1)
- फ़रवरी 4 - फ़रवरी 11 (1)
- जनवरी 28 - फ़रवरी 4 (1)
- जनवरी 21 - जनवरी 28 (1)
- दिसंबर 31 - जनवरी 7 (1)
- दिसंबर 24 - दिसंबर 31 (5)
- नवंबर 26 - दिसंबर 3 (1)
- नवंबर 12 - नवंबर 19 (5)
- नवंबर 5 - नवंबर 12 (4)
- अक्टूबर 29 - नवंबर 5 (1)
- अक्टूबर 22 - अक्टूबर 29 (1)
- अक्टूबर 15 - अक्टूबर 22 (4)
- अक्टूबर 8 - अक्टूबर 15 (3)
- सितंबर 24 - अक्टूबर 1 (1)
- सितंबर 10 - सितंबर 17 (1)
- सितंबर 3 - सितंबर 10 (1)
- अगस्त 27 - सितंबर 3 (1)
- अगस्त 20 - अगस्त 27 (8)
- अगस्त 13 - अगस्त 20 (8)
- जुलाई 9 - जुलाई 16 (5)
- जुलाई 2 - जुलाई 9 (3)
- जून 25 - जुलाई 2 (1)
- जून 18 - जून 25 (2)
- जून 11 - जून 18 (1)
- मई 28 - जून 4 (2)
- मई 21 - मई 28 (2)
- मई 14 - मई 21 (5)
- मई 7 - मई 14 (3)
- अप्रैल 30 - मई 7 (3)
- अप्रैल 23 - अप्रैल 30 (2)
- अप्रैल 16 - अप्रैल 23 (2)
- अप्रैल 9 - अप्रैल 16 (1)
- अप्रैल 2 - अप्रैल 9 (8)
- मार्च 26 - अप्रैल 2 (2)
- मार्च 19 - मार्च 26 (1)
- मार्च 12 - मार्च 19 (2)
- मार्च 5 - मार्च 12 (4)
- फ़रवरी 26 - मार्च 5 (5)
- फ़रवरी 19 - फ़रवरी 26 (10)
- फ़रवरी 12 - फ़रवरी 19 (6)
- फ़रवरी 5 - फ़रवरी 12 (8)
- जनवरी 29 - फ़रवरी 5 (12)
- जनवरी 22 - जनवरी 29 (7)
- जनवरी 15 - जनवरी 22 (10)
- जनवरी 8 - जनवरी 15 (11)
- जनवरी 1 - जनवरी 8 (13)
- दिसंबर 25 - जनवरी 1 (18)
- दिसंबर 18 - दिसंबर 25 (12)
- दिसंबर 11 - दिसंबर 18 (17)
- दिसंबर 4 - दिसंबर 11 (12)
- नवंबर 27 - दिसंबर 4 (10)
- नवंबर 20 - नवंबर 27 (9)
- नवंबर 13 - नवंबर 20 (7)
- नवंबर 6 - नवंबर 13 (4)
- अक्टूबर 30 - नवंबर 6 (1)
- अक्टूबर 23 - अक्टूबर 30 (3)
- अक्टूबर 16 - अक्टूबर 23 (7)
- अक्टूबर 9 - अक्टूबर 16 (9)
- अक्टूबर 2 - अक्टूबर 9 (13)
- सितंबर 25 - अक्टूबर 2 (7)
- सितंबर 18 - सितंबर 25 (9)
- सितंबर 11 - सितंबर 18 (15)
- सितंबर 4 - सितंबर 11 (8)
- अगस्त 28 - सितंबर 4 (7)
- अगस्त 21 - अगस्त 28 (11)
- अगस्त 14 - अगस्त 21 (8)
- अगस्त 7 - अगस्त 14 (6)
- जुलाई 31 - अगस्त 7 (12)
- जुलाई 24 - जुलाई 31 (12)
- जुलाई 17 - जुलाई 24 (8)
- जुलाई 10 - जुलाई 17 (11)
- जुलाई 3 - जुलाई 10 (7)
- जून 26 - जुलाई 3 (11)
- जून 19 - जून 26 (12)
- जून 12 - जून 19 (18)
- जून 5 - जून 12 (6)
- मई 29 - जून 5 (6)
- मई 22 - मई 29 (11)
- मई 15 - मई 22 (5)
- मई 8 - मई 15 (5)
- मई 1 - मई 8 (7)
- अप्रैल 24 - मई 1 (8)
- अप्रैल 17 - अप्रैल 24 (8)
- अप्रैल 10 - अप्रैल 17 (7)
- अप्रैल 3 - अप्रैल 10 (6)
- मार्च 27 - अप्रैल 3 (6)
- मार्च 20 - मार्च 27 (6)
- मार्च 13 - मार्च 20 (12)
- फ़रवरी 27 - मार्च 6 (13)
- फ़रवरी 20 - फ़रवरी 27 (11)
- फ़रवरी 13 - फ़रवरी 20 (6)
- फ़रवरी 6 - फ़रवरी 13 (9)
- जनवरी 30 - फ़रवरी 6 (10)
- जनवरी 23 - जनवरी 30 (8)
- जनवरी 16 - जनवरी 23 (13)
- जनवरी 9 - जनवरी 16 (6)
- जनवरी 2 - जनवरी 9 (12)
- दिसंबर 26 - जनवरी 2 (10)
- दिसंबर 19 - दिसंबर 26 (9)
- दिसंबर 12 - दिसंबर 19 (4)
- दिसंबर 5 - दिसंबर 12 (10)
- नवंबर 28 - दिसंबर 5 (10)
- नवंबर 21 - नवंबर 28 (8)
- नवंबर 14 - नवंबर 21 (16)
- नवंबर 7 - नवंबर 14 (23)
- अक्टूबर 31 - नवंबर 7 (9)
- अक्टूबर 24 - अक्टूबर 31 (6)
- अक्टूबर 17 - अक्टूबर 24 (7)
- अक्टूबर 10 - अक्टूबर 17 (8)
- अक्टूबर 3 - अक्टूबर 10 (4)
- सितंबर 26 - अक्टूबर 3 (6)
- सितंबर 19 - सितंबर 26 (15)
- सितंबर 12 - सितंबर 19 (6)
- सितंबर 5 - सितंबर 12 (12)
- अगस्त 29 - सितंबर 5 (8)
- अगस्त 22 - अगस्त 29 (6)
- अगस्त 15 - अगस्त 22 (16)
- अगस्त 8 - अगस्त 15 (4)
- अगस्त 1 - अगस्त 8 (2)
- जुलाई 25 - अगस्त 1 (3)
- जुलाई 18 - जुलाई 25 (10)
- जुलाई 11 - जुलाई 18 (14)
- जुलाई 4 - जुलाई 11 (11)
- जून 27 - जुलाई 4 (13)
- जून 20 - जून 27 (21)
- जून 13 - जून 20 (23)
- जून 6 - जून 13 (13)
- मई 30 - जून 6 (26)
- मई 23 - मई 30 (17)
- मई 16 - मई 23 (19)
- मई 9 - मई 16 (33)
- मई 2 - मई 9 (19)
- अप्रैल 25 - मई 2 (12)
- अप्रैल 18 - अप्रैल 25 (17)
- अप्रैल 11 - अप्रैल 18 (16)
- अप्रैल 4 - अप्रैल 11 (14)
- मार्च 28 - अप्रैल 4 (22)
- मार्च 21 - मार्च 28 (21)
- मार्च 14 - मार्च 21 (29)
- मार्च 7 - मार्च 14 (26)
- फ़रवरी 28 - मार्च 7 (29)
- फ़रवरी 21 - फ़रवरी 28 (35)
- फ़रवरी 14 - फ़रवरी 21 (29)
- फ़रवरी 7 - फ़रवरी 14 (23)
- जनवरी 31 - फ़रवरी 7 (58)
- जनवरी 24 - जनवरी 31 (37)
- जनवरी 17 - जनवरी 24 (32)
- जनवरी 10 - जनवरी 17 (28)
- जनवरी 3 - जनवरी 10 (29)
- दिसंबर 27 - जनवरी 3 (24)
- दिसंबर 20 - दिसंबर 27 (28)
- दिसंबर 13 - दिसंबर 20 (40)
- दिसंबर 6 - दिसंबर 13 (31)
- नवंबर 29 - दिसंबर 6 (23)
- नवंबर 22 - नवंबर 29 (46)
- नवंबर 15 - नवंबर 22 (31)
- नवंबर 8 - नवंबर 15 (32)
- नवंबर 1 - नवंबर 8 (23)
- अक्टूबर 25 - नवंबर 1 (28)
- अक्टूबर 18 - अक्टूबर 25 (65)
- अक्टूबर 11 - अक्टूबर 18 (48)
- अक्टूबर 4 - अक्टूबर 11 (53)
- सितंबर 27 - अक्टूबर 4 (59)
- सितंबर 20 - सितंबर 27 (53)
- सितंबर 13 - सितंबर 20 (48)
- सितंबर 6 - सितंबर 13 (40)
- अगस्त 30 - सितंबर 6 (19)
- अगस्त 23 - अगस्त 30 (46)
- अगस्त 16 - अगस्त 23 (8)
- अगस्त 9 - अगस्त 16 (5)
- अगस्त 2 - अगस्त 9 (14)
- जुलाई 26 - अगस्त 2 (12)
- जुलाई 19 - जुलाई 26 (16)
- जुलाई 12 - जुलाई 19 (10)
- जनवरी 12 - जनवरी 19 (2)
- जनवरी 5 - जनवरी 12 (1)
- दिसंबर 15 - दिसंबर 22 (1)
- दिसंबर 8 - दिसंबर 15 (2)
- दिसंबर 1 - दिसंबर 8 (4)
- नवंबर 24 - दिसंबर 1 (2)
- नवंबर 17 - नवंबर 24 (13)
- नवंबर 10 - नवंबर 17 (32)
- नवंबर 3 - नवंबर 10 (21)
- अक्टूबर 27 - नवंबर 3 (20)
- अक्टूबर 20 - अक्टूबर 27 (16)
- अक्टूबर 13 - अक्टूबर 20 (21)
- अक्टूबर 6 - अक्टूबर 13 (12)
- सितंबर 29 - अक्टूबर 6 (16)
- सितंबर 22 - सितंबर 29 (22)
- सितंबर 15 - सितंबर 22 (27)
- सितंबर 8 - सितंबर 15 (20)
- सितंबर 1 - सितंबर 8 (18)
- अगस्त 25 - सितंबर 1 (18)
- अगस्त 18 - अगस्त 25 (30)
- अगस्त 11 - अगस्त 18 (20)
- अगस्त 4 - अगस्त 11 (8)
- जुलाई 28 - अगस्त 4 (27)
- जुलाई 21 - जुलाई 28 (15)
- जुलाई 14 - जुलाई 21 (26)
- जुलाई 7 - जुलाई 14 (25)
- जून 30 - जुलाई 7 (16)
- जून 23 - जून 30 (10)
- जून 16 - जून 23 (26)
- जून 9 - जून 16 (35)
- जून 2 - जून 9 (7)
- मई 26 - जून 2 (2)
- मई 19 - मई 26 (2)
- अप्रैल 28 - मई 5 (6)
- अप्रैल 21 - अप्रैल 28 (20)
- अप्रैल 14 - अप्रैल 21 (14)
- अप्रैल 7 - अप्रैल 14 (22)
- मार्च 31 - अप्रैल 7 (20)
- मार्च 24 - मार्च 31 (24)
- मार्च 17 - मार्च 24 (8)
- मार्च 10 - मार्च 17 (23)
- मार्च 3 - मार्च 10 (41)
- फ़रवरी 24 - मार्च 3 (19)
- फ़रवरी 17 - फ़रवरी 24 (7)
- फ़रवरी 10 - फ़रवरी 17 (8)
- फ़रवरी 3 - फ़रवरी 10 (16)
- जनवरी 27 - फ़रवरी 3 (21)
- जनवरी 20 - जनवरी 27 (15)
- जनवरी 13 - जनवरी 20 (19)
- जनवरी 6 - जनवरी 13 (26)
- दिसंबर 30 - जनवरी 6 (29)
- दिसंबर 23 - दिसंबर 30 (14)
- दिसंबर 16 - दिसंबर 23 (20)
- दिसंबर 9 - दिसंबर 16 (12)
- दिसंबर 2 - दिसंबर 9 (14)
- नवंबर 25 - दिसंबर 2 (14)
- नवंबर 18 - नवंबर 25 (5)
- नवंबर 11 - नवंबर 18 (5)
- नवंबर 4 - नवंबर 11 (7)
- अक्टूबर 28 - नवंबर 4 (8)
- अक्टूबर 21 - अक्टूबर 28 (20)
- अक्टूबर 14 - अक्टूबर 21 (16)
- अक्टूबर 7 - अक्टूबर 14 (23)
- सितंबर 30 - अक्टूबर 7 (19)
- सितंबर 23 - सितंबर 30 (27)
- सितंबर 16 - सितंबर 23 (23)
- सितंबर 9 - सितंबर 16 (20)
- सितंबर 2 - सितंबर 9 (15)
- अगस्त 26 - सितंबर 2 (14)
- अगस्त 19 - अगस्त 26 (22)
- अगस्त 12 - अगस्त 19 (17)
- अगस्त 5 - अगस्त 12 (6)
- जुलाई 29 - अगस्त 5 (9)
- जुलाई 22 - जुलाई 29 (11)
- जुलाई 15 - जुलाई 22 (12)
- जुलाई 8 - जुलाई 15 (16)
- जुलाई 1 - जुलाई 8 (10)
- जून 24 - जुलाई 1 (30)
- जून 17 - जून 24 (19)
- जून 10 - जून 17 (13)
- जून 3 - जून 10 (11)
- मई 27 - जून 3 (6)
- मई 20 - मई 27 (8)
- मई 6 - मई 13 (2)