22 सितंबर 2020

एसएमसी शिक्षकों से जुड़ी याचिका की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में कल ।

 

एसएमसी शिक्षकों से जुड़ी  याचिका की सुनवाई  सुप्रीम कोर्ट में 24 सितंबर को होगी। 


हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायलय ने एसएमसी शिक्षकों की नियुक्ति को अवैध बताया था। हिमाचल सरकार ने उच्च न्यायालय में ही इसको लेकर पुनर्विचार याचिका दायर की थी, इसे भी कोर्ट ने खारिज कर दिया था।




SMC  शिक्षकों ने अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। पूर्व में जब भाजपा की सरकार थी तब से एसएमसी आधार पर शिक्षकों को नियुक्ति करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। प्रदेश के स्कूलों में काम कर रहे एसएमसी शिक्षक सरकार से स्थायी नीति बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।

TGT BATCHWISE RECRUITMENT: जिला सिरमौर में काउंसलिंग शेड्यूल जारी,


HP TGT RECRUITMENT: DISTT SIRMAUR, SCHEDULE OF COUNSELLING AND BATCHWISE INFORMATION


Schedule/Date of Counseling :- (1) TGT (Arts) : 05-10-2020,(2) TGT (Med & Non-Med) : 06-10-2020 Place : Office of the Dy. Director of Elementary Education Nahan (Sirmour)-HP
Download complete list of TGTS CALLED FOR INTERVIEW AND OFFICIAL NOTIFICATION

21 सितंबर 2020

हमीरपुर में टीजीटी के 463 पदों पर बैचवाईज भर्ती, काउंसलिंग व इस बैच को मिलेगी नौकरी

 टीजीटी बैच वाइज भर्ती हिमाचल में टीजीटी के पदों को बैच वाइज भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है । 

जिला हमीरपुर में 307 टीजीटी आर्ट्स 143 टीजीटी नॉन मेडिकल 13 पद टीजीटी मेडिकल के भरे जाएंगे । टीजीटी कला, नॉन मेडिकल और टीजीटी मेडिकल की बैचवाईज भर्ती के लिए हमीरपुर जिले के उम्मीदवारों के साक्षात्कार 5, 6 और 7 अक्टूबर को लिए जाएंगे । 


इन पदों के लिए केवल वही अभ्यर्थी पात्र हैं जिन्होंने अध्यापक पात्रता परीक्षा पास की है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि 5 अक्टूबर को टीजीटी आर्ट्स 6 अक्टूबर को टीजीटी नॉन मेडिकल और 7 अक्टूबर को टीजीटी मेडिकल के साक्षात्कार लिए जाएंगे। 



उपदेश ने बताया कि टीजीटी कला के सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 2000 के बैच तक ईडब्ल्यूएस में ओबीसी 2003 एससी में 2003 और एसटी वर्ग में 2004 के बैच तक के उम्मीदवारों को बुलाया गया है। सामान्य वर्ग के स्वतंत्रता सेनानियों के स्वजनों  के 2006 बैच, ओबीसी व एससी बी पी एल में 2004 एसटी बी पी एल में 2006 के बैच तक के अभ्यर्थी बुलाए हैं। ओबीसी व   एससी वर्ग के स्वतंत्रता सेनानियों के स्वजनों के न्यूनतम बैच के उम्मीदवारों को पत्र भेजे हैं। 



टीजीटी मेडिकल के सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष  2001 तक ईडब्ल्यूएस ओबीसी 2006 एससी वर्ग 2006 एससी बीपीएल 2010 एसटी वर्ग में 2005 एसटी बीपीएल वर्ग में वर्ष 2010 के बैच तक के उम्मीदवार पात्र हैं



टीजीटी - सास्त्री भर्ती को चुनौती देने वाला केस रद्द

 टीजीटी शास्त्री भर्ती को चुनौती देने वाला केस हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है। इस केस में हाई कोर्ट ने 31 जुलाई को टीजीटी भर्ती और 11 अगस्त को शास्त्री भर्ती के विज्ञापन पर रोक लगाई थी। 


इसके बाद टीजीटी की कमीशन से और बैच वाइज भर्ती रुक गई थी। लेकिन सोमवार को सरकार की ओर से दायर जवाब के बाद हिमाचल हाईकोर्ट ने इस याचिका को निरस्त कर दिया।



 इस मामले में 31 जुलाई को हाईकोर्ट ने टीजीटी के 587 पदों सहित अन्य 24 श्रेणी के तहत भरे जाने वाले विभिन्न श्रेणी के 943 पदों को भर्ती से जुड़े विज्ञापन पर रोक लगा दी थी। इसके बाद बैचवाईज  भर्ती भी रुक गई थी फिर 11 अगस्त को शास्त्री भर्ती पर भी इसी तर्क के आधार पर स्टे लगा दिया गया था। 




टीजीटी भर्ती में प्रार्थी ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार ने बीपीएल श्रेणी को आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग में शामिल कर दिया है जिससे बीपीएल श्रेणी के उम्मीदवारों  के साथ अन्याय हुआ है। बीपीएल श्रेणी के उम्मीदवारों की वार्षिक आय 35000  रखी गई है जबकि आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों की वार्षिक आय चार लाख तक रखी गई है। 


दरअसल राज्य सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को दिए गए इसी 15 परसेंट आरक्षण को मर्ज कर दिया था जबकि sc.st.obc में ऐसा नहीं हुआ था। याचिका निरस्त होने के बाद अब शिक्षकों को अन्य पदों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है जल्द ही बैच वाइज और कमीशन के माध्यम से पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 


पी.डब्ल्यू डी बागवानी में कर्मचारियों के नौ पद सृजित

 


हिमाचल सरकार ने सरकट हाउस व रैस्ट हाउस शुल्क किया रिवाइज, अधिसूचना जारी

QUIZ On Physics (Part -2)

पंजाब नेशनल बैंक में 535 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन आज से

PNB  Recruitment 2020: Punjab National Bank (PNB) has released a notification for recruitment to the post of Specialist Officer (Manager & Senior Manager). all Interested candidates can apply to the posts through the online mode at pnbindia.in.

Punjab National Bank (PNB)

Post Name: Manager & Senior Manager Posts

Vacancies: 535

Last Date: 29 September 2020






How to apply for PNB SO Recruitment 2020
Interested candidates can apply to the posts through the online mode from 8 to 29 September 2020. After submitting the online application, the candidates can take a printout of the application for future reference.

Official notification download here

Official website https://www.pnbindia.in/

20 सितंबर 2020

एनएलसी में 675 पदों पर भर्ती,


एनएलसी भर्ती नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन में  675 पदों पर  भारतीयों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है  । इच्छुक उम्मीदवार जो सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं  20 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
उम्मीदवारों को इन पदों के भरने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क अदा नहीं करना पड़ेगा  उम्मीदवार सबंधित ट्रेड में  आईटीआई पास होना चाहिए  आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर है  ।


HP TGT RECRUITMENT: लाहौल स्पिति में टीजीटी की भर्ती , काउंसलिंग की तारीख तय


टीजीटी रिक्रूटमेंट डिस्ट्रिक्ट लाहौल एंड स्पीति ।

Hp TGT BATCHWISE RECRUITMENT


प्रारंभिक शिक्षा विभाग लाहौल स्पीति में कल अध्यापक, नॉन मेडिकल तथा मेडिकल के पदों को बैच वाइज के आधार पर भरा जाएगा । इसके लिए 25 सितंबर को 10:00 बजे केलंग में   उप निदेशक उच्च शिक्षा विभाग के कार्यालय में साक्षात्कार होंगे
। 

 उप निदेशक  केलंग ने बताया कि योग्य अभ्यर्थी जिन्होंने टेट पास किया है, व जिनके नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज है, वह अभ्यर्थी 25 सितंबर को साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। 


पात्र अभ्यर्थी बायोडाटा सहित सभी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां एवं हिमाचली प्रमाण पत्र व छायाप्रतियों के साथ  पासपोर्ट फोटो अवश्य साथ लाएं।
 
यदि कोई अभ्यर्थी पिछड़ा क्षेत्र भूमिहीन परिवार ,  परिवार जिनका कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है उसका प्रमाण पत्र । 

एनएसएस प्रमाण पत्र , एनसीसी प्रमाण पत्र , राष्ट्रीय स्तर पर खेलों के पदक विजेता,  बीपीएल परिवार जिनकी वार्षिक आय 40 हजार से कम हो या प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार हो का प्रमाण पत्र, विधवा/तलकाशुदा/एकल महिला प्रमाण पत्र एवं अपंगता प्रमाण पत्र जो 40 फीसद से अधिक हो भी साथ लाएं।


QUIZ ON 10+1 Physics Part-1

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS