06 जनवरी 2022

HP NTT RECRUITMENT: कैबिनेट में मिलेगी ड्राफ्ट को मंजूरी, भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के आसार

 HP NTT RECRUITMENT 2022

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने एनटीटी भर्ती को लेकर ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इस ड्राफ्ट में बहुत से बेरोजगार युवाओं की चिंताओं को दूर कर दिया है। एनटीटी यानी की नर्सरी टीचर बनने के लिए अब एक साल का डिप्लोमा भी मान्य होगा। इसके साथ ही ईसीसीई का डिप्लोमा भी इस भर्ती के लिए मान्य होगा। शिक्षा विभाग ने एनटीटी के ड्राफ्ट को तैयार कर सरकार को भेज दिया है। 

खास बात यह है कि   इस ड्राफ्ट में पहले की तरह ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 30 व डारेक्ट भर्ती के लिए 70 प्रतिशत का मानक तैयार किया गया है।

 ऐसे में एनटीटी ड्राफ्ट में केवल एक ही नियम को संशोधित किया है, जिसमें एनटीटी का डिप्लोमा दो की बजाय अब एक कर दिया गया है। लंबे समय से एनटीटी का इंतजार कर रहे बेरोजगारों को अब राहत मिली है। अब इस साल से एनटीटी की भर्ती शुरू हो जाएंगी, जिससे एनटीटी कोर्स करने वाले हजारों युवाओं को राहत मिलेगी। 


Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS