24 अगस्त 2021

HP CABINET DECISION: 4000 शिक्षकों की भर्ती का फैसला, पढ़ें विस्तार से

 


HP CABINET DECISION::

कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों के चार हजार पदों को अनुबंध आधार पर भरने की मंजूरी दी है।



इनमें 1360 पद उच्च शिक्षा (HIGHER EDUCATION ) और 2640 पद प्रारंभिक शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे। इनमें 810 जेबीटी(JBT), 820 कला शिक्षक (DRAWING TEACHER), 870 पीईटी, 561 कॉलेज प्रवक्ता, 214 स्कूल न्यू प्रवक्ता, 250 जेओए(पुस्तकालय), 16 कॉलेज आर्चाय सहित तबला वादकों व योगा शिक्षकों के भी पद भरने का फैसला लिया गया है। 



यह निर्णय लिया गया कि शिक्षकों के विभिन्न पदों पर बैचवाइज भर्ती में तेजी लाई जाए। इसके अलाव चंबा में एक मिडल को हाई स्कूल और दो हाई स्कूलों को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का दर्जा दिया है। कैबिनेट ने मुख्यमंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज में अटल आदर्श विद्यालय भी खोलने का फैसला लिया है।  उधर, बैठक में कोरोना को लेकर कोई बंदिश नहीं लगाने का फैसला लिया गया है। प्रदेश में पहले से लागू कोरोना बंदिशें ही लागू रहेंगी। 



Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS