19 मार्च 2021

31 मार्च तक स्कूल बंद पर अध्यापक आयेंगे स्कूल कोविड19 की हदायतों का पालन करते करेंगे अपने पेंडिंग काम




31 मार्च तक स्कूल बंद पर अध्यापक आयेंगे स्कूल कोविड19 की हदायतों का पालन करते करेंगे अपने पेंडिंग काम

पंजाब में क्रोना के बढ़ते मामलों को देख कर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं सभी प्रकार की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर अन्य प्रकार की पाबंदियां लगाई गई है। स्कूलों को बंद कर दिया गया है लेकिन अध्यापकों को स्कूलों में आने या न आने को लेकर अभी कोई ऑफिशियल पत्र जारी नहीं किया गया है। कई विश्वविद्यालयों ने भी आज पत्र जारी कर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया  है।


 सूत्रों का मानना है कि सरकार स्कूलों में अध्यापकों को बुलाने के लिए इच्छुक है क्योंकि पंजाब के शिक्षा विभाग का मिशन सत प्रतिशत को कामयाब करने के लिए अध्यापकों का स्कूलों में रहना बहुत जरूरी है अगर अध्यापक स्कूलों में रहेंगे तो वह बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दे सकेंगे जिससे मिशन शत-प्रतिशत सफल होगा।


सरकार का ऐसा भी मानना है कि ऐसे समय में जब सभी विभागों के कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर कार्यरत हैं तो अध्यापकों को भी स्कूलों में आकर बच्चों की बेहतरी के लिए  पैंडिंग काम करने चाहिए।



Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS