20 दिसंबर 2020

गुणात्मक शिक्षा: स्कूलों में शिक्षकों के सैंकड़ों पद खाली

डी.पी.ई. के स्वीकृत 109 में से 23 पद तो अन्य अध्यापकों के 147 पद खाली 

 हर सरकार के कार्यकाल में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन अगर स्कूल में शिक्षक ही पूरे न हों तो कैसी शिक्षा होगी, इसका अंदाजा लगाना कठिन नहीं है। हाई व सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में राजनीति शास्त्री, हिंदी, अंग्रेजी, इकनॉमिक्स, जियोग्राफी, कैमिस्ट्री, फिजिक्स, हिस्ट्री, बायो, संस्कृत, कॉमर्स, कम्प्यूटर शिक्षक व इलैक्टिव पोस्ट के कुल 1274 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 147 पद खाली पड़े हैं, वहीं डी.पी.ई. के विभिन्न स्कूलों में 23 पद खाली पड़े हैं। 

जिला ऊना में 47 हाई स्कूल तो 137 सीनियर सैकेंडरी स्कूल हैं। इन स्कूलों में राजनीति शास्त्र लैक्चरार के कुल 11 पद सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंगरेट कलोह, कुठेय जसवाला, ज्वार, दलोह, ढक्की, नंगल जरियाला, सलोई, नंगल कलां, टकोली व संघनई में खाली हैं। हिंदी लैक्चरार के कुल 22 पद विभिन्न स्कूलों बाथड़ी, ढक्की, गिडपुर मलौन, चुरड़ी, जोह, कुरियाला, जाडला, चितपूर्षी, नंगल जरियाला, प्रोईयां, पूोवाल, सलोह, अजौली, सिंगा, टकोली, धनेट अम्बोटा, गाँदपुर बनेहड़ा, डंगोली, मरवाड़ी, मवा सिंधियां व रैसरी स्कूल में खाली हैं। इंगलिश प्रवक्ता के 3 पद भद्रकाली, प्रोईयां व तलमेहन में खाली हैं ।

इकनॉमिक्स के 3 पद दुलैहड़,घंधरेट व थानाकलां में खाली हैं, जबकि जियोग्राफी के 2 पद धुंदला व भद्रकाली स्कूलों में खाली हैं। इसी प्रकार कैमिस्ट्री लैक्चरार के 5 पद बाथू, बढेड़ राजपूता, धर्मसाल महंता, गौंदपुर बनेहड़ा व पूीवाल में रिक्त हैं। फिजिक्स लैक्चरार के 4 पद बीटन, पंजावर, पोलियां पुरोहितां व टकोली स्कूलों, हिस्ट्री के 2 पद दुलैहड़ व भद्रकाली स्कूलों में, बायो के 3 पद हटली, रिपोह मिसरां वटकोली स्कूलों में तथा संस्कृत के7 पद अरल मुबारिकपुर, दलोह, टकोली, दियाडा, अम्ब व सलोई स्कूलों में खाली हैं। 

 कॉमर्स लैक्चरार के 31 पद खाली जिला ऊना में कॉमर्स लैक्चरार के 31 पद विभिन्न स्कूलों अम्बोटा, अंदौरा, अरलू 2, भद्रकाली 2, बढेड़ा राजपूतां, चलेट, चौकीमन्यार, दुलैहड़, गगरेट, कुठेड़ा जसवाला 2, कलोह 2, कुरियाला 2, कुनेरन, मरवाड़ी, मवा सिंधियां, बसाल 2, गौंदपुर बनेहड़ा, पोलियां पुरोहितां 2, रिपोह मिसरां, सलोई, संतोषगढ़ (बाल), सलोह, पिपलू व पंडोगा स्कूलों में खाली हैं। 


इसी तरह कम्प्यूटर टीचर के 53 पद विभिन्न स्कूलों अम्ब, अरलू, बदौली, बालीवाल, बंगाणा, बसदेहड़ा, बाथड़ी, बीटन, भंजाल, भरवाईं, चाहबाग, चलोला, चुरड़ी, चुरुडू, दलोह, ढक्की, धर्मपुर, धर्मसाल महंता, दौलतपुर चौक, दुलैहड़, घनारी, घंगरेट, गिंडपुर मलौन, गौंदपुर बनेहड़ा, गौंदपुर बूला, गौंदपुर जयचंद, हरोली, जाडला, जोह, कुंगड़त, कुरियाला, कुठेड़ा जसवाला, कलरूही, ललड़ी, लठियाणी, नगनौली, नंगल जरियाला, नंगल कलां, पालकवाह, पंजावर, प्रोईयां, पोलियां बीत, पूबोवाल, रायपुर मैदान, रोड़ा, संघनई, कुनेरन, सनोली, सिंगा, सूरी, ठठल, बढेढ़ा राजपूतां व टकोली स्कूलों में खाली हैं। इसी तरह एक इलैक्टिव पोस्ट भी खाली है। कमयूटर टीचरों के 53 पद खाली जिला ऊना के विभिन्न स्कूलों में खाली पदों पर नजर दौड़ाएं तो सबसे अधिक पद कम्प्यूटर टीचरों के 53 पद खाली हैं।



 इसी तरह कॉमर्स लैक्चरार के 31 पद, जबकि हिंदी लैक्चरार के कुल 22 पद खाली हैं। जिला के स्कूलों में कम्प्यूटर टीचर, कॉमर्स लैक्चरार और हिंदी लैक्चरार के बिना विद्यार्थी कैसे पढ़ाई करेंगे। अनेक अभिभावकों का कहना है कि बेशक इस बार कोरोना काल के चलते स्कूल बंद रहे, लेकिन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करवाने के लिए स्कूलों में अध्यापक पूरे होना आवश्यक है। स्कूलों में शिक्षकों और अन्य स्टाफ के पदों को पूरा रखना चाहिए। जिला ऊना में राजकीय उच्च विद्यालय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को मिलाकर कुल 183 स्कूल हैं। जिला के विभिन्न स्कूलों में डी.पी.ई. के 23 पद, जबकि अन्य अध्यापकों के 147 पदों को मिलकर कुल 170 पद खाली हैं। स्कूलों में खाली पड़े पदों के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है। 
पी.सी. राणा, शिक्षा उपनिदेशक, सैकेंडरी


Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS