20 दिसंबर 2020

एलटी - शास्त्री के 832 पदों को भर्ती के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा रविवार को भाषा अध्यापक व शास्त्री की लिखित परीक्षा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की गई। परीक्षा सुबह व शाम के सत्र में आयोजित की गई। दोनों पोस्ट कोड के लिए 94 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
  भाषा अध्यापक (एलटी) पोस्ट कोड 814 के तहत 229 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा 10 से 12 बजे तक ली गई। 

प्रदेश के 9433 अभ्यार्थियों के लिए 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यही नहीं, हमीरपुर जिला में एक कोरोना पॉजीटिव अभ्यर्थी ने भी एलटी की परीक्षा दी। उसे एंबुलेंस के जरिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया था और वहीं से एंबुलेंस के जरिए वापस ले जाया गया।

शाम को शास्त्री पोस्ट कोड 813 के तहत 603 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा ली गई। इसके लिए सभी जिला मुख्यालयों में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जेबीटी भर्ती 2020-21 , जिला वाईज की अपडेट 

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS