06 नवंबर 2021

PATWARI BHARTI RESULT: पटवारी भर्ती का फाइनल नतीजा कल , देखें यहां ( DIRECT LINK )




पटवारी भर्ती परीक्षा के नतीजे का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है।वेबसाइट पर सोमवार को पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम अपलोड कर दिया जाएगा। राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। 

 शनिवार को यह परीक्षा परिणाम अपलोड हो जाएगा परंतु ऐसा नहीं हो सका।  इस संबंध में राजस्व विभाग से संपर्क किया, मगर भाई दूज पर महिला कर्मचारियों के अवकाश के कारण यह नहीं हो सका है। 


राजस्व विभाग के सचिव का कहना है कि सोमवार को यह परिणाम अपलोड हो जाएगा। करीब एक हजार से ज्यादा पदों पर पटवारियों की भर्ती की जानी है जिनका प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। इनका रिजल्ट भी तैयार है, मगर अभी उसे अपलोड नहीं किया जा रहा है। इससे पहले पिछले महीने यह रिजल्ट अपलोड होना था।

पटवारी भर्ती का फाइनल नतीजा विभाग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा उम्मीदवार वहां अपना नतीजा चेक कर सकते हैं या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी नतीजा चेक कर सकते हैं।


Army public school Dagshai recruitment of teachers

पशुपालन विभाग में भर्ती हेतु 9 नवंबर से काउंसिलिंग शुरू, पढ़ें जरूरी जानकारी

 

कार्यालय : उप-निदेशक, पशु स्वास्थ्य/प्रजनन, कुल्लू, जिला कुल्लू, हि.प्र. कुल्लू दुुुुुुुुुुुुुुुुआरा बताया गया है कि विज्ञापन दिनांक 28.02.2020 जिसके माध्यम से अलग-अलग वर्ग के 09 पदो को भरने हेतु विज्ञापन दिया गया था, जिसके उपरांत आपने पशुपालन विभाग, कुल्लू, जिला कुल्लू में पशुपालन परिचारक  के पद हेतु आवेदन किया था। 

इस संदर्भ में सूचित किया जाता है कि विभाग द्वारा संयुक्त निदेशक (भेड़ एवं ऊन), हि.प्र., शिमला-5 की अध्यक्षता में काउंसलिंग करने हेतु दिनांक 09.11.2021 की तिथि निर्धारित की गई है। अतः अनुरोध किया जाता है कि जिन प्राथियों के नाम निम्न सूची में दिए गए है, केवल उन्हीं   का ही प्रार्थी अपने समस्त सम्बन्धित  मूल प्रमाणपत्र (original Certificate) लेकर निम्न विचारमानुसार समय से आधा घण्टा पहले कार्यालय, उप-निदेशक, पशु स्वास्थ्य प्रजनन, कुल्लू, जिला कुल्लू में काउंसलिंग ( Caunselling) हेतु पहुंचना सुनिश्चित करें :-

 अन्य पिछड़ा वर्ग
पदों की संख्या : 03
 09.11.2021 प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे  कार्यालय, उप निदेशक, पशु स्वास्थ्य 

 आर्थिक तौर से पिछड़ा वर्ग: 
 पदों की संख्या :  02 
09.11.2021 दोपहर 12:15 बजे से कार्यालय, 1:30 बजे उप निदेशक, पशु स्वास्थ्य  व  प्रजनन, कुल्लू, जिला कुल्लू 

सामान्य वर्ग: 
पदों की संख्या : 04
09.11.2021 दोपहर 2 :30 बजे से सांय 5:00 कार्यालय, उप निदेशक, पशु स्वास्थ्य/ (UR)  बजे प्रजनन, कुल्लू, जिला कुल्लू


05 नवंबर 2021

वन रक्षक भर्ती: लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची, व महत्वपूर्ण जानकारी

 

वन रक्षक लिखित परीक्षा के लिए सूचना सोलन वन वृत्त में वन रक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 07.11.2021 को 3 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी, जिसका विवरण निम्नलिखित है। 


परीक्षा केंद्र का नाम :   आवेदन संख्या
  स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजगढ़ रोड, सोलन 2300001  से 2305950

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बालक) टैंक 2305953 से 2309733 रोड, सोलन। 

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या) माल 2309734 से 2311360 रोड, सोलन 

सभी अभ्यर्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों में 9 बजे प्रातः अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। वन रक्षकों की भर्ती से संबंधित लिखित परीक्षा का समय प्रातः 11 बजे से 12.15 बजे तक निर्धारित किया गया है। 


सभीी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि संबंधित परी

क्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार का इलेक्टोनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल फोन, डिजीटल वॉच, ब्लूटूथ उपकरण इत्यादि नहीं लाएं, क्योंकि इस पर पाबंदी लगाई गई है। यदि अभ्यर्थी के पास किसी तरह का इलेक्टोनिक उपकरण पाया जाता है तो उक्त अभ्यर्थी पर कार्यवाही की जायेगी।

02 नवंबर 2021

HP ELECTION RESULT DECLARED: मंडी लोकसभा सीट से प्रतिभा सिंह ने चुनाव जीता

 

हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट कांग्रेस ने जीत ली है। यहां पार्टी प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने भाजपा कैंडिडेट और कारगिल वॉर के हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह को 8766 वोटों से हराया। प्रतिभा सिंह को कुल 3 लाख 65 हजार 650 और ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह को 3 लाख 56 हजार 884 वोट मिले।

HPBOSE DATESHEET: 18 नवंबर से शुरू होंगी , नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षाएं

 


30 अक्टूबर 2021

28 अक्टूबर 2021

असिस्टेंट प्रोफेसरों के 560 पदों पर भर्ती 2 नवंबर से होगी शुरू

 


 हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में जल्द ही 560 असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद भरे जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इसका प्रपोजल तैयार कर दिया है। रोस्टट के अनुसार एससी, एसटी और ओबीसी की सीटों को भी आवंटित कर दिया गया है। इसका खुलासा दो- तीन दिन में विभाग द्वारा कर दिया जाएगा। आचार संहिता लगने की वजह से प्रोफेसरों के पद भरने की प्रक्रिया को रोकना पड़ा। अब सरकार के आदेशों पर शिक्षा विभाग ने फिर से इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


 इसमें कॉलेज वाइज प्रोफेसर के पद भी तय कर दिए है। फिलहाल 2 नवंबर के बाद कॉलेजों में खाली पदों को भर दिया जाएगा। कमीशन के माध्यम से भरे जाने वाले इन पदों के लिए प्रपोजल कमीशन को भेजा जाएगा। 

शिक्षा सचिव  राजीव शर्मा, ने बताया कि कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 560 पद भरने का प्रोसेस पूरा हो चुका है। प्रपोजल तैयार कर लिया गया है। 2 नवंबर के बाद लोक सेवा आयोग को कमीशन के माध्यम से पद भरने के लिए प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। 


कॉलेजोंं में 1000 पद खाली  प्रदेश के कॉलेजों में करीब एक हजार असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद खाली चल रहे है। इन पदों को भरने की मांगा लगातार की जा रही थी। अब यूजीसी ने संख्या के आधार पर कॉलेजों में पद भरने के निर्देश दिए है।

SHASTRI RECRUITMENT: शास्त्री भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी

 

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS