05 जून 2021

PGI CHANDIGARH : नर्स भर्ती के लिए करें आवेदन 9 जून तक


Applications are invited for the following post under the Project (VIS649- 201) in the Department of Nephrology. 
Name of the Post  : Staff Nurse  
 Essential Qualification    : B.Sc. Nursing / GNM
Experience : Taking care of Nephrology patients (CAPD, Hemodialysis, CRRT and Vascular Access) and renal transplant recipients.

Salary   :  Rs. 20,000/- p.m 

How to apply : Interested eligible candidates may send their CV to the email hodnephropgi@gmail.com for the above post till 9.6.2021. A virtual interview of top 10 applicants according to their CV will be taken. The date for the same will be informed in due course. 

NETAJI SUBHAS UNIVERSITY Invites applications for teaching faculty

NETAJI SUBHAS UNIVERSITY OF TECHNOLOGY A STATE UNIVERSITY UNDER ACT 06 OF 2018,GOVT. OF NCT OF DELHI (FORMERLY NETAJI SUBHAS INSTITUTE OF TECHNOLOGY) Azad Hind Fauj Marg, Sector – 3, Dwarka, New Delhi – 110 078.

 

Online Applications in the prescribed format, are invited from eligible candidates for direct recruitment to the following faculty positions as per details given below: 




Age limit: 
Name of the Post  Age Limit
Professor.                 55 years 
Associatee Professor 50 years
  Assistant Professor 35 years 

Fees: 
For General/OBC /EWS Category Candidates: 
Registration Fees - Rs. 1,000/- (Rupees One Thousand Only) 
Processingg Fee - Rs. 1,000/- (Rupees One Thousand Only) 
Total - Rs. 2,000/- (Rupees Two Thousand Only)



 For SC/ST/PWD Category Candidates: Registration Fees - Nil 

Processing Fee - Rs. 1,000/- (Rupees One Thousand Only)

 Total - Rs. 1000/- (Rupees One Thousand Only) 

Important links

 Download Official notification for more details here


link for applying online click here

PGI CHANDIGARH ADMISSION : बीएससी कोर्स के लिए मांगे आवेदन

 


CABINET DECISION : 12वीं की परीक्षाएं रद्द,कर्फ्यू की बंदिशों को 14 जून तक बढ़ाया

 हिमाचल प्रदेश में सीबीएसई की तर्ज पर प्रदेश

12वीं कक्षा के विद्यार्थी प्रमोट किए जाएंगे। शनिवार

शाम को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में

आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश स्कूल

शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का

फैसला लिया गया। इस फैसले के अनुसार 12वीं

कक्षा के विद्यार्थियों के अंक निर्धारण के लिए स्कूल

शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के फार्मूले को हिमाचल में

लागू करेगा। इस फार्मूले से अंक मिलने के बाद

संतुष्ट नहीं होने वाले विद्यार्थियों को हालात ठीक होने

के बाद परीक्षा देने का मौका भी प्रदेश सरकार देगी।

वहीं, प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को आगामी आदेशों

तक बंद रखा जाएगा। शनिवार को शिक्षा निदेशालय

ने इस संदर्भ में लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं।

जिला उपनिदेशकों को जारी पत्र में कहा गया है कि

प्रदेश में आगामी आदेशों तक शिक्षण, प्रशिक्षण और

कोचिंग संस्थान बंद रखे जाएंगे। सरकारी सहित

निजी स्कूलों पर भी यह आदेश जारी होंगे। मुख्य

सचिव के बीते दिनों जारी हुए पत्र का हवाला देते हुए

शिक्षा निदेशालय ने यह पत्र जारी किया है। पहले

कैबिनेट की बैठक शनिवार सुबह होनी थी, लेकिन

मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा के निधन के चलते बैठक

टाली गई।


कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों को 14 जून तक

बढ़ाया

हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में लागू कोरोना

कर्फ्यू की बंदिशों को 14 जून तक बढ़ाने का फैसला

लिया है। वहीं प्रदेश में अभी बस सेवाएं शुरू करने

को लेकर फैसला नहीं लिया गया है। अभी बसें नहीं

चलेंगी। वहीं, सप्ताह में पांच दिन दो बजे तक सभी

दुकानें पहले की ही तरह खुलेंगी। बता दें पहले

कैबिनेट की बैठक शनिवार सुबह होनी थी, लेकिन

मुख्य

सचेतक नरेंद्र बरागटा के निधन के चलते बैठक

टाली गई। मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया कि

अस्पतालों से घर लौटे कोविड-19 रोगियों के लिए

टेलीफोन पर परामर्श सुनिश्चित किया जाए। यह भी

निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग सीधे वैक्सीन

उत्पादकों से अधिक टीकों की खरीद के लिए और

विकल्प तलाशेगा।



04 जून 2021

सैनिक स्कूल में टीजीटी की भर्ती: पे स्केल 44900 + अलाउंस

 

बीए एलएलबी के लिए शेड्यूल तय, आवेदन 30 जून तक

 

भारतीय मानक ब्यूरो में भर्ती, नोटिफिकेशन

 वैज्ञानिक-बी के पद पर भर्ती 

भारतीयय मानक ब्यूरो (बीआईएस), उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत एक सांविधिक निकाय है जो कि भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है और देश में मानकीकरण, उत्पाद एवं पद्धति प्रमाणन, सोना/चांदी के आभूषणों को हॉलमार्किंग, प्रयोगशाला परीक्षण करने, इत्यादि के क्षेत्र में गतिविधियों हेतु उत्तरदायी है। बीआईएस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानकीकरण और प्रमाणन के लिए भी उत्तरदायी है। बीआईएस विशिष्ट विषयों और वर्गों में वैज्ञानिक 'बी' के पदों के लिए प्रखर, गतिशील युवाओं को उत्कृष्ट करियर अवसर प्रदान करता है। ये पद सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतनस्तर 10 में हैं और इसके साथ इसमें भत्ते शामिल हैं। वर्तमान में नई दिल्ली में कार्यभार ग्रहण करते समय वेतन लगभग 87,525/- रुपए होगा।



 आयु सीमा: आवेदन की अंतिम तारीख तक उम्मीदवार की आयु 21-30 वर्ष तक हो। अजा, अजजा, अ.पि.व, भूतपूर्व सैनिक और बीआईएस के विभागीय उम्मीदवारों के लिए लागू नियमों के अनुसार छूट होगी। विस्तृत विज्ञापन बीआईएस की वेबसाइट www.bis.gov.in पर दिया गया है।



 उम्मीदवार 05.06.2021 से 25.06.2021 तक बीआईएस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी भी परिस्थिति में आवेदन जमा करने का कोई अन्य माध्यम स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन शुल्क दिनांक 05.06.2021 से 25.06.2021 तक (केवल ऑनलाइन भुगतान माध्यम से), दोनों तिथियों सहित100/-रू है और यह अप्रतिदेय है। अजा, अजजा, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांगजनों और महिला अभ्यर्थियों के द्वारा किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं किया जाएगा। वीआईएस बिना कोई कारण बताए इसे संशोधित /पुनर्निर्धारित/रद्द/स्थगित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। बीआईएस का निर्णय अंतिम होगा और कोई अपील नहीं स्वीकार की जाएगी।






डीएलएड प्रदेश परीक्षा 18 जुलाई को, आवेदन आज से 18 जून तक

हिमाचल कोआपरेटिव बैंक में भर्ती, नोटिफिकेशन जारी आवेदन आनलाईन

 



डाउनलोड नोटिफिकेशन

03 जून 2021

लैक्चरार ( स्कूल न्यू) राजनीतिक विज्ञान व इतिहास भर्ती: अभ्यर्थियों करें दस्तावेज अपलोड ,20 जून तक


 


कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 940 पदों पर भर्तियां रद्द

 

कुल 940 पदों नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से हिमाचल कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती को अचानक रद कर दिया गया है। 


एनएचएम की ओर से पर नियुक्तियां की जानी थी और इसके लिए आवेदन भी मांगे गए थे, लेकिन अब प्रशासनिक कारणों के चलते इन्हें रद कर दिया गया है। 


इससे भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भी असमंजस में है कि लंबे समय बाद कोविड के दौर में भर्तियां निकाली गई थी, लेकिन अचानक इन्हें रद क्यों किया गया।

टीईटी उम्र भर मान्य, फैसला 2011 से होगा लागू

 


केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने घोषणा की है कि सरकार ने में शिक्षक पात्रता परीक्षा योग्यता सर्टिफिकेट की  वैधता अवधि को 7 वर्ष से बढ़ाकर आजीवन करने का निर्णय लिया है। 

पोखरियाल ने कहा कि शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में यह एक सकारात्मक कदम होगा। । यह फैसला  10 साल पहले से लागू किया गया है। 

यानी 2011 के बाद जिनके भी प्रमाण-पत्रों की अवधि पूरी हो चुकी है, वे भी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए पात्र होंगे।शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, यह प्रदेश में भी टेट को आजीवन करने की तैयारी कैबिनेट लेगी फैसला शिमला।


 केंद्र की तर्ज पर हिमाचल में भी शिक्षक पात्रता परीक्षा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की वैधता को आजीवन अनिवार्य कर दिया जाएगा। 5 जून को होने वाली कैबिनेट में होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव को अब अतिम मगूरी मिलेगी

कर्मचारी चयन आयोग ने इस पोस्ट कोड के अभ्यर्थियों के लिए जारी की जरुरी सूचना

 


Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS