06 अक्टूबर 2020

नये टैट पास टीजीटी के लिए पात्र नहीं

ऊना में टीजीटी मैडिकल व नान मैडिकल के 230 अभ्यर्थियों ने दिया साक्षात्कार

 

Una में TGT Medical/Non Medical को 230 अभ्यर्थियों ने दिया साक्षात्कार

नॉन मेडिकल के 145 अभ्यर्थियों ने लिया भाग

टीजीटी नॉन मेडिकल के 145 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। इसमें विभिन्न बैच के अभ्यर्थी काऊंसिलंग के लिए पहुंचे थे। इनमें सामान्य श्रेणी में अनारक्षित वर्ग में 1999 बैच के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इसी तरह स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में 2006 बैच, पूर्व सैनिकों के आश्रित श्रेणी में 2004 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में अनारक्षित वर्ग में 2003 बैच, ओबीसी श्रेणी के अनारक्षित वर्ग में 2002 बैच, ओबीसी बीपीएल में 2004 बैच, ओबीसी पूर्व सैनिकों के आश्रित वर्ग में 2006 बैच, एस.सी. अनारक्षित वर्ग में 2006 बैच, एससी बीपीएल वर्ग में 2009 बैच, एससी स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में अपटू डेट, एससी पूर्व सैनिकों के आश्रित वर्ग में 2018 बैच, एसटी अनारक्षित वर्ग में 2007 बैच, एसटी बीपीएल वर्ग में अपटू डेट बैच, एसटी पूर्व सैनिक के आश्रित वर्ग में 2019 बैच के अभ्यर्थी साक्षात्कार देने ऊना आए थे।

मेडिकल के पदों के लिए 85 अभ्यर्थियों ने दिया साक्षात्कार

टीजीटी मेडिकल के पदों के लिए 85 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। इसमें सामान्य श्रेणी में अनारक्षित वर्ग में 2001 बैच, स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में अप टू डेट बैच, पूर्व सैनिकों के आश्रित श्रेणी में 2009, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में अनारक्षित वर्ग में 2006 बैच, ओबीसी श्रेणी के अनारक्षित वर्ग में 2006 बैच, ओबीसी बीपीएल में अपटू डेट बैच, एससी अनारक्षित वर्ग में 2006 बैच, एससी बीपीएल वर्ग में 2010 बैच, एससी स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में अपटू डेट, एससी पूर्व सैनिकों के आश्रित वर्ग में 2017 बैच, एसटी अनारक्षित वर्ग में 2005 बैच, एसटी बीपीएल वर्ग में 2010 बैच, एसटी पूर्व सैनिक के आश्रित वर्ग में 2019 बैच के अभ्यर्थी साक्षात्कार देने पहुंचे थे।

पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए साक्षात्कार कल

पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए तीनों संकायों हेतु साक्षात्कार 7 अक्तूबर को आयोजित होगा। इन पदों के लिए अभ्यर्थी बीए/बीएससी मेडिकल/बीएससी नॉन मेडिकल तथा बीएड उतीर्ण होने के साथ-साथ टैट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

हिमाचल प्रदेश विश्व विद्दालय ने MA की परीक्षाओं में किया बदलाव

 


90 में से 66 पहुंचे टीजीटी नान मैडिकल की काउंसलिंग में

05 अक्टूबर 2020

टीजीटी आर्ट्स में 151 अभ्यर्थियों ने दिया इंटरव्यू

 



2613 अध्यापकों का भविष्य खतरे में, सतपाल सत्ती से मिले शिक्षक

 


हिमाचल कैबिनेट 8 या 9 को, होंगे अहम फैसले

 


शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को खोलने को लेकर जारी किये नये निर्देश


 

हिमाचल प्रदेश में स्कूलों को खोलने का फैसला 9 अक्तूबर को : शिक्षा मंत्री


 हिमाचल प्रदेश में स्कूलों को खोलने को सरकार 9 अक्टूबर को फैसला लेगी ।

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि 9 अक्टूबर को कैबिनेट की मीटिंग में स्कूलों को खोलने पर फैसला लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों मे शारीरिक दूरी का पालन करवाना मुश्किल है । इसलिए पहले चरण में नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है। 

प्रदेश सरकार ने 21 सितंबर से नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को परामर्श लेने के लिए स्‍कूल खोल दिए थे। अभिभावकों की ओर से लिख‍ित में लेकर आने पर ही वह स्‍कूल आ सकते हैं। मौजूदा समय में अध्‍यापक स्‍कूल आ रहे हैं। अब सरकार विद्यार्थियों के लिए रूटीन में स्‍कूल खोलने पर विचार कर रही है। इस पर जल्‍द फैसला लिया जा सकता है।

04 अक्टूबर 2020

आयुर्वेद विभाग हिमाचल में 97 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्दी करें आवेदन

हिमाचल प्रदेश आयुर्वैदिक विभाग में आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 


पदों का विवरण इस प्रकार है: 

 पद का नाम:  आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट 

पदों की कुल संख्या : 97

 category-wise पदों की संख्या

 सामान्य श्रेणी के पदों की संख्या: 45

 एससी   : 21 

एसटी  : 04 

ओबीसी   : 17

ईडब्ल्यूएस:  10


वेतनमान पे बैंड:  5910 - 20200 + 3000 ग्रेड पे

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन:  मान्य प्राप्त संस्थान से 12वीं पास व किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 साल की आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट की ट्रेनिंग या डिप्लोमा इन फार्मेसी । 

, उम्र सीमा:  18 से 45के बीच 1- 1 - 2020 के अनुसार। 

प्लेस एंड डेट ऑफ इंटरव्यू:  डिपार्टमेंट ऑफ़ आयुर्वेदा एसडीए कंपलेक्स आयुर्वेद भवन ब्लॉक नंबर 26 कसुंपटी शिमला 171009 एचपी। DATE OF INTERVIEW WILL BE ANNOUNCED LATER. 



आवेदन करने की अंतिम तिथि :  उम्मीदवारों को 3 नवंबर 2020 तक आवेदन करना है। ट्राईबल एरियाज के लिए अंतिम तिथि 18 नवंबर 2020 रहेगी।



आफिशियल नोटिफिकेशन व प्रोफारमा डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

टीजीटी के पदों के लिए बैचवाईज भर्ती आज से

 



TGT RECRUITMENT DISTT SIRMAOUR OFFICIAL NOTIFICATION SEE HERE 

कृषि विश्वविद्यालय में 72 पदों पर भर्ती FOR OFFICIAL NOTIFICATION CLICK HERE

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS