25 अगस्त 2020

एसएमसी शिक्षकों की भर्ती, प्रापर चैनल से हुई: धूमल


शिक्षकों की भर्ती आउटसोर्सिंग से नहीं, भर्ती नीति के तहत हो


सरकार का आश्वासन: काम पर लौटे एसएमसी शिक्षक


हिमाचल सरकार के आश्वासन के बाद एसएमसी शिक्षक अब दोबारा काम पर लौट गए हैं। मंत्री मंडल की बैठक में सरकार द्वारा शिक्षकों की नौकरी बचाने के लिए कोर्ट जाने के फैसले से शिक्षक खुश हैं, और शिक्षकों ने सरकार के फैसले का आभार व्यक्त किया है।

पीटीए व पैरा शिक्षक नियमित हो सकते तो एसएमसी शिक्षक क्यों नहीं! : पूर्व मुख्यमंत्री धूमल


PAT व पैरा शिक्षक नियमित हो सकते हैं तो एसएमसी शिक्षक क्यों नहीं ।


 पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि अगर PAT व पैरा शिक्षक नियमित हो सकते हैं तो एसएमसी शिक्षक भी नियमित हो सकते हैं।

 पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि एसएमसी शिक्षकों की हाईकोर्ट से नियुक्ति रद्द होने के मामले वे मानते हैं कि अगर पैट और पीटीए शिक्षक नियमित हो सकते हैं तो एसएमसी शिक्षक भी रेगुलर हो सकते हैं, एसएमसी शिक्षकों की नियुक्ति तो प्रॉपर चैनल से हुई है।



 उन्होंने ने कहा कि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को सरकार ने इन्हें रखने की शक्ति दी थी इसलिए अगर PAT व पैरा शिक्षक नियमित हो सकते हैं तो एसएमसी शिक्षक भी नियमित हो सकते हैं।

HP SHASTRI TET QUESTION PAPER 25/8/2020






HP JBT TET QUESTION PAPER HELD ON 25/8/2020






Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS