यूरोपीय संघ (EU) ने किस देश को शामिल करने की मंजूरी दी है?
yooropeey sangh (EU) ne kis desh ko shaamil karane kee manjooree dee hai?
Which country has been approved to join the European Union (EU)?
- जापान
- यूक्रेन
- पाकिस्तान
- चीन
HP GOVT JOB । PB GOVT JOB । HP TGT BATCH WISE RECRUITMENT HP LT BTACHWISE RECRUITMENT HP JBT BATCH WISE RECRUITMENT HP ANAGANWADI BHARTI HP GRAM ROJGAR SEWAK BHARTI HP POLICE RECRUITMENT
यूरोपीय संघ (EU) ने किस देश को शामिल करने की मंजूरी दी है?
yooropeey sangh (EU) ne kis desh ko shaamil karane kee manjooree dee hai?
Which country has been approved to join the European Union (EU)?
BREAKING NEWS: Death of Prime Minister Narendra Modi's mother
Prime Minister Narendra Modi's mother passed away. Prime Minister Narendra Modi gave this information through social media and said
'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।"
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.twitter.com/yE5xwRogJi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
पंजाब के मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया और कहा
"प्रधानमंत्री @narendramodi की माता जी के निधन की दुखद खबर मिली...एक मां का जिंदगी से जाना जीवन की सबसे बड़ी ना पूरी होने वाली कमी है...
दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं... ईश्वर माता जी को अपने चरणों में निवास दे..."
प्रधानमंत्री @narendramodi की माता जी के निधन की दुखद खबर मिली...एक मां का जिंदगी से जाना जीवन की सबसे बड़ी ना पूरी होने वाली कमी है...
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) December 30, 2022
दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं... ईश्वर माता जी को अपने चरणों में निवास दे...
The National Testing Agency (NTA) has announced to conduct the National Eligibility Test (NET) from February 21 to March 10, 2023. According to the press statement issued by NTA, this examination of 83 subjects will be conducted through Computer Based Test (CBT).
According to University Grants Commission (UGC) Chairman, NTA has been entrusted by UGC to conduct the UGC-NET exam.
UGC NET TIMELINE 2023
Submission of Online Application Form: 29 December 2022 to 17 January 2023
Last date for submission of Examination fee (through Credit Card/ Debit Card/Net :18 January 2023
Banking/UPL Correction in the Particulars in Online Application Form : 19-20 January 2023 (upto
Announcement of City of Exam Centre: First week of the February 2023
Downloading of Admit Card from NTA Website : Second week of the February 2023
Dutes of Examination :21 February 2023 to 10 March 2023
Centre, Date and Shift :As indicated on Admit Card
Display of Recorded Responses and Answer Keys : To be announced later on the website
Official Website of ugc net :
https://ugcnet.nta.nic.in/www.nta.ac.in
Application Fee :
General/ Unreserved : Rs. 1100/-
General-EWS/OBC-NCL : Rs. 550/-
SC/ST/PWD/Third gender : Rs. 275/-
HOW TO APPLY FOR UGC NET 2022
Candidates can apply for UGC-NET December 2022 through the “Online” mode only through the website https://ugcnet.nta.nic.in/.
Only one application is to be submitted by a candidate. In no circumstances, candidates will be allowed to fill more than one Application Form.
Candidates must strictly follow the instructions given in the Information Bulletin and on the NTA website. Candidates not complying with the instructions shall be summarily disqualified
Candidates must ensure that the e-mail address and Mobile Number provided in the Online Application Form are their own or Parents/Guardians only as all information/ communication will be sent by NTA through e-mail on the registered e-mail address or SMS on the registered Mobile Number only.
HELPLINE NUMBER UGC NET DECEMBER 2022I
n case any candidate faces difficulty in applying for UGC NET December 2022, he/she may contact on 011 - 40759000 / 011 - 69227700 or e-mail at ugcnet@nta.ac.in
LINK FOR APPLYING UGC NET DECEMBER 2022: CLICK HERE
UGC NET DECEMBER 2022: OFFICIAL NOTIFICATION DOWNLOAD HERE
Online Recruitment Applications (ORA) are invited from desirous and eligible candidates for recruitment to 10 posts of Medical Officer (Dental), Class-1 (Gazetted) (on contract basis) in the pay scale of (Rs. 15600-3900+ 5400 GP.) Consolidated fixed contractual amount as admissible in the Department of Health & Family Welfare, Himachal Pradesh.
The Central Board of Secondary Education (CBSE) has released the date sheet for the 10th and 12th board exams to be held in the year 2023. The exams of both the classes will start from February 15.
The last paper of class 10 will be held on March 21 and the last paper of class 12 will be held on April 5.
DOWNLOAD CBSE OFFICIAL DATESHEET 10TH CLASS AND 10+2 CLASS HERE
भारत निर्वाचन आयोग ने रोजगार, शिक्षा या अन्य कारणों से गृह नगर से देश में अन्यत्र बसे नागरिकों को रिमोट वोटिंग की सुविधा देने पर काम शुरू किया;
देश में कहीं से भी अपने गृह/मूल निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान करना संभव होगा;
प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिए वापस अपने गृह राज्य/नगर जाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी
आयोग ने प्रोटोटाइप रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (आरवीएम) विकसित की; यह एक रिमोट पोलिंग बूथ से ही 72 तक निर्वाचन क्षेत्रों का मतदान करा सकती है
भारत निर्वाचन आयोग ने प्रोटोटाइप आरवीएम के प्रदर्शन के लिए राजनीतिक दलों को किया आमंत्रित; कानूनी, प्रक्रियात्मक, प्रशासनिक और प्रौद्योगिक चुनौतियों पर राजनीतिक दलों की राय जानने के लिए अवधारणा पत्र जारी किया
प्रौद्योगिकीय तरक्की के युग में प्रवासन (Migration) के आधार पर मतदान के अधिकार से वंचित करना स्वीकार योग्य विकल्प नहीं है। आम चुनाव 2019 में 67.4% मतदान हुआ था और भारत निर्वाचन आयोग 30 करोड़ से अधिक निर्वाचकों द्वारा मतदान करने के अपने अधिकार का प्रयोग नहीं करने और विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान का प्रतिशत अलग-अलग होने को लेकर सजग है। यह माना जाता है कि एक मतदाता द्वारा निवास के नए स्थान में पंजीकरण न कराने और इस तरह, मतदान करने के अधिकार का प्रयोग करने का अवसर गंवाने के अनेक कारण होते हैं। वोटर टर्नआउट में सुधार लाने और निर्वाचन में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रमुख बाधा आंतरिक प्रवासन (घरेलू प्रवासियों) के कारण मतदाताओं द्वारा मतदान न कर पाना भी है जिसका समाधान किया जाना आवश्यक है। हालांकि, देश के भीतर प्रवासन के लिए कोई केंद्रीय डेटाबेस उपलब्ध नहीं है, फिर भी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध आंकड़ों के विश्लेषण से यह पता चलता है कि रोजगार, शादी और शिक्षा से संबंधित प्रवासन समग्र घरेलू प्रवासन का महत्वपूर्ण घटक है। अगर हम समग्र घरेलू प्रवासन को देखें तो ग्रामीण आबादी के बीच बहिर्प्रवासन बड़े पैमाने पर देखा गया है। आंतरिक प्रवासन का लगभग 85% हिस्सा राज्यों के भीतर होता है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद, श्री कुमार चमोली जिले के दुमक गांव के दूरस्थ मतदान केंद्र की अपनी पैदल यात्रा (ट्रैकिंग) से आंतरिक प्रवासन की समस्या से सीधे रूबरू हुए और उन्होंने अपना ध्यान इस बात पर केन्द्रित किया कि प्रवासी मतदाताओं को निवास के उनके वर्तमान स्थान से ही मताधिकार का प्रयोग करने में सक्षम बनाया जाए। इस तरह के सशक्तिकरण को कार्यान्वित करने के लिए कानूनी, वैधानिक, प्रशासनिक और प्रौदयोगिकीय पहल की जरूरत है। आयोग की टीम ने सभी सामाजिक-आर्थिक स्तरों पर प्रवासियों की चुनावी भागीदारी को संभव बनाने के लिए सर्वसमावेशी समाधान ढूंढने और मतदान करने की वैकल्पिक पद्धतियों जैसे कि दो-तरफ़ा प्रत्यक्ष ट्रांजिट पोस्टल बैलट, परोक्षी (प्रॉक्सी) मतदान, विशेष समय-पूर्व मतदान केंद्रों में जल्दी मतदान, डाक मतपत्रों का एकतरफा या दोतरफा इलेक्ट्रॉनिक प्रेषण (ईटीपीबीएस), इंटरनेट आधारित मतदान प्रणाली आदि सभी विकल्पों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।
सभी हितधारकों के लिए विश्वसनीय, सुगम और स्वीकार्य प्रौद्योगिकीय समाधान की तलाश करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयुक्त श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय आयोग और निर्वाचन आयुक्त श्री अरुण गोयल के साथ मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोग ने घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए रिमोट मतदान केंद्रों अर्थात गृह निर्वाचन क्षेत्र के लिए रोजगार/शिक्षा स्थल के मतदान केंद्रों से मतदान करने में सक्षम करने के लिए समय की कसौटी पर खरे उतरे M3 ईवीएम मॉडल के संशोधित संस्करण का उपयोग करने का विकल्प ढूंढा है। इस तरह प्रवासी मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए वापस अपने गृह जिले की यात्रा करने की जरूरत नहीं होगी।
अन्य विषयों के साथ ही घरेलू प्रवासियों को परिभाषित करने, आदर्श आचार संहिता लागू करने, मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, मतदाताओं की पहचान के लिए पोलिंग एजेंटों को सुविधा देने, रिमोट मतदान की प्रक्रिया और पद्धति तथा मतों की गणना में आने वाली चुनौतियों का उल्लेख करते हुए सभी राजनैतिक दलों के बीच एक अवधारणा पत्र परिचालित किया गया है। (https://eci.gov.in/files/file/14714-letter-to-political-parties-on-discussion-on-improving-voter-participation-of-domestic-migrant-using-remote-voting/ )
कानूनी चुनौतियां वे कानून/नियम जिनमें संशोधन किया जाना अपेक्षित है:
प्रवासी मतदाता को परिभाषित करना
रिमोट वोटिंग को परिभाषित करना
| प्रशासनिक चुनौतियां रिमोट वोटरों की गणना करना –स्व-घोषणा ? नियंत्रित परिवेश उपलब्ध कराना–रिमोट लोकेशनों पर मतदान की गोपनीयता सुनिश्चित करना रिमोट वोटिंग बूथों पर पोलिंग एजेंटों की व्यवस्था करना और प्रतिरूपण से बचने के लिए मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करना स्थापित किए जाने वाले बूथों की संख्या और लोकेशन रिमोट मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों की नियुक्ति और उनका पर्यवेक्षण | प्रौद्योगिकीय चुनौतियां रिमोट वोटिंग की पद्धति मतदाताओं का पद्धतियों/बहु-निर्वाचन क्षेत्र रिमोट ईवीएम या किसी अन्य प्रौद्योगिकी से परिचित होना रिमोट बूथों पर डाले गए मतों की गणना और उसे अन्य राज्यों में स्थित रिटर्निंग अधिकारी को प्रेषित करना |
आयोग सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित उद्यम के सहयोग से घरेलू प्रवासी मतदाताओं की भागीदारी को संभव करने के लिए उनके रिमोट लोकेशन अर्थात शिक्षा/रोजगार आदि के प्रयोजन से उनके मौजूदा निवास स्थान से, उनके गृह निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान करने की सुविधा प्रदान करने के लिए एक बहु-निर्वाचन क्षेत्र रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (आरवीएम) को प्रायोगिक तौर पर शुरू करने के लिए तैयार है। ईवीएम का यह संशोधित रूप एक एकल रिमोट पोलिंग बूथ से 72 विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों पर मतदान करा सकता है।
यदि यह पहल कार्यान्वित कर दी जाती है तो यह प्रवासियों के लिए एक बड़ा सामाजिक परिवर्तन लेकर आने की क्षमता रखती है और उन्हें अपनी जड़ों से जुड़े रहने में मददगार होगी, क्योंकि कई बार वे विभिन्न कारणों जैसे कि उनके निवास स्थानों के नियमित तौर पर बदलने, प्रवास क्षेत्र के मुद्दों से सामाजिक और भावनात्मक रूप से पर्याप्त जुड़ाव न होने, अपने गृह/मूल निर्वाचन-क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली से नाम कटवाने की अनिच्छुकता (चूंकि उनका वहां स्थायी निवास/संपत्ति होती है) से अपने कार्यस्थान पर स्वयं को मतदाता के रूप में पंजीकृत करवाने के प्रति अनिच्छुक रहते हैं।
आयोग ने बहु-निर्वाचन क्षेत्र प्रोटोटाइप रिमोट ईवीएम की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन करने के लिए सभी मान्यताप्राप्त 08 राष्ट्रीय और 57 राज्यीय दलों को दिनांक 16.01.2023 को आमंत्रित किया है। इस अवसर पर आयोग की तकनीकी विशेषज्ञ समिति के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। आयोग ने अपेक्षित विधिक परिवर्तनों, प्रशासनिक प्रक्रियाओं में परिवर्तनों और घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए मतदान की पद्धति/आरवीएम/प्रौद्योगिकी, यदि कोई हो, सहित विभिन्न संबंधित मामलों पर मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों से 31.01.2023 तक लिखित मंतव्य देने का भी अनुरोध किया है।
विभिन्न हितधारकों से प्राप्त फीडबैक और प्रोटोटॉइप के प्रदर्शन के आधार पर आयोग रिमोट मतदान पद्धति को क्रियान्वित करने की प्रक्रिया को उपयुक्त तरीके से आगे ले जाएगा।
COVID ALERT HIMACHAL: कालेजों में मास्क जरूरी, जुखाम होने पर क्रोना टैस्ट कराना होगा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने समूह कालेजों में क्रोना से बचाव के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
"It has been noticed by the Govt. that there is sudden spurt of COVID-19 cases globally which may have implication for the State in near future and accordingly, instructions have been issued by the Principal Secretary (Health) to the Govt. of Himachal Pradesh vide Advisory No. NHMHP-IDSP/3/2020-ISDP-17146-7672 dated 23rd December, 2022 to observe COVID appropriate behavior in order to check the spread of COVID-19 in near future.
Therefore, it is advised to take following actions:-
1. People should wear masks especially in public/crowded indoor spaces.
2. Social distancing norms should be observed strictly.
3. Hand Sanitization should be adhered to.
4. People should take precautionary dose of COVID Vaccination.
5. People with influenza (common cold) like symptoms should get tasted for COVID-19 through RTPCR immediately."
जानिए शीतलहर के दौरान क्या करें क्या ना करें
#ColdWave | जानिए #शीतलहर के दौरान क्या करें क्या ना करें 👇 pic.twitter.com/Seb49U7YZf
— NDMA India | राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 🇮🇳 (@ndmaindia) December 27, 2022
Himachal Pradesh Sports Council and Sports Authority of India (SAI) - Khelo India Division under the Ministry of Youth Affairs & Sports (GOI), has initiated the setting up of KHELO INDIA STATE CENTER OF EXCELLENCE (KISCE) in Athletics, Boxing and Judo games at Luhnu Sports Complex, Bilaspur, H.P. Applications from eligible citizens of India are invited for hiring the following manpower:-
Willing candidates may apply with their duly signed applications on the prescribed format accompanied with self-attested copies of all educational qualifications, professional qualifications and experience certificates, alongwith other testimonials, required to support their candidature. Applications (on the prescribed format only) must be submitted to the Secretary, Himachal Pradesh Sports Council, Craig Garden-V, Chotta Shimla-2either in person or through post or online on the official email id of the Department at deputydirectoryss@gmail.com latest by 31.12.2022 till 5.00 PM.
Only short-listed candidates shall be called for the interview. Note:
Detailed information pertaining to the qualification required for each post alonwith terms and conditions and prescribed application form can be downloaded from the Departmental Website at https://himachal.nic.in/index.php?lang=1&dpt_id=241
Remuneration: Remunerationof the candidate against each post will be fixed depending upon his/ her caliber and experience.