08 नवंबर 2021

HP TGT RECRUITMENT: काउंसिलिंग में कैसे मिलेंगे 2.5 मार्कस , पढ़ें

 

HP PATWARI RESULT OUT: पटवारी भर्ती का नतीजा घोषित देखें यहां

HP PATWARI RESULT OUT: पटवारी भर्ती का नतीजा घोषित देखें यहां


हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा पटवारी भर्ती 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जिला वाइज रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Patwari Result - Solan (PDF, 2661 KB)

Patwari Result - Kangra (PDF, 4894 KB)

Patwari Result - Sirmaur (PDF, 2412 KB)

Patwari Result - Una (PDF, 2814 KB)

Patwari Result - Mandi (PDF, 4178 KB)

Patwari Result - Settlement Department (PDF, 4489 KB)



OTHER DISTT SEE HERE uploading


Patwari Result - Bilaspur (PDF, 1506 KB)

Patwari Result - Hamirpur (PDF, 4371 KB)

Patwari Result - Chamba (PDF, 3452 KB)

Patwari Result - Kinnaur (PDF, 1378 KB)

Patwari Result - Shimla (PDF, 4784 KB)


Patwari Result - Kullu (PDF, 2085 KB)

HP CABINET DECISION: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के फैसले, स्कूल खुले ।। इन पदों पर भर्ती पढ़ें

  हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय


     


    हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।


     



    बैठक में मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 10 से 15 दिसम्बर, 2021 तक जिला कांगड़ा के धर्मशाला में आयोजित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया। इसमें पांच बैठकें होंगी।


     


    बैठक में तीसरी से 7वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल 10 नवम्बर, 2021 से और पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए इस वर्ष 15 नवम्बर से खोलने का निर्णय लिया गया। बैठक में परिवहन बसों का परिचालन पहले के 50 प्रतिशत मानदण्ड के बजाय पूरी क्षमता के साथ करने का निर्णय भी लिया गया।


     


    मंत्रिमण्डल ने राज्य के विभिन्न भागों में 21 नवम्बर, 2021 से जनमंच आयोजित करने का भी निर्णय लिया।


     


    मंत्रिमण्डल ने भारतीय जनता पार्टी के स्वर्णिम दृष्टिपत्र के कार्यान्वयन की प्रगति की भी समीक्षा की, जिसे वर्तमान राज्य सरकार ने नीति दस्तावेज के रूप में अपनाया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस सम्बन्ध में विस्तृत प्रस्तुति दी।


     


    मंत्रिमण्डल ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का निर्णय लिया, जिसमें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला और क्लस्टर विश्वविद्यालय मण्डी के कुलपतियों तथा सचिव शिक्षा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है, ताकि मण्डी में राज्य विश्वविद्यालय स्थापित करने की रूपरेख तय करने पर कार्य किया जा सके।


     


    मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश राजकीय दन्त महाविद्यालय शिमला के पीजी-एमडीएस विद्यार्थियों की छात्रवृति 1 अपै्रल, 2021 से 5000 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने की मंजूरी दी। अब प्रथम वर्ष के एमडीएस विद्यार्थियों को 35 हजार रुपये के स्थान पर 40 हजार रुपये, द्वितीय वर्ष की विद्यार्थियों को 40 हजार रुपये के स्थान पर 45 हजार रुपये और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को 45 हजार रुपये के स्थान पर 50 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे।


     


    मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश कृषि और बागवानी उत्पाद विपणन (विकास व विनियमन) अधिनियम 2005 की वर्तमान अनुसूची में अधिक मदों को शामिल करने को मंजूरी प्रदान की ताकि प्रदेश में कृषक समुदाय के हित में विविध कृषि और सम्बद्ध क्षेत्र में संभावित विकास हो सके। इससे पहले अधिनियम की मौजूदा सूची में 131 वस्तुएं शामिल की गई थीं। अब इसमें अनाज, दालें, तिलहन, फल, सब्जियों के रेशे, पशुपालन उत्पाद एवं पशुधन, मसाले, औषधीय और सुगन्धित पौधों की प्रजाजियां फूल, गमलों में लगे पौधों और उनके बीज और अन्य उत्पादों सहित 259 वस्तुएं शामिल की गई हैं।    


     


    मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी में राजकीय माध्यमिक पाठशाला चेत को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने और इसके सुचारू संचालन के लिए आवश्यक पदों के सृजन का निर्णय लिया।


     


    मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय के सामान्य प्रशासन विभाग में सेकंडमेंट आधार पर चालकों के 10 पद भरने का निर्णय लिया।


     


    इस अवसर पर राज्य में कोविड-19 स्थिति और कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों के सम्बंध में एक प्रस्तुति भी दी गई। 


     


    मंत्रिमण्डल ने इसके द्वारा पूर्व में लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन की स्थिति की समीक्षा भी की।


     





07 नवंबर 2021

पैरा पंप आपरेटर, पैरा फिटर, मल्टीपर्पज वर्कर्ज की भर्ती के लिए शारीरिक/कौशल परीक्षा का शैडयूल जारी

 

पैरा पंप आपरेटर, पैरा फिटर, मल्टीपर्पज वर्कर्ज के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, उनको शारीरिक/दक्षता परीक्षण हेतु अपने सभी मूल दस्तावेज व उनकी छायाप्रतियों  सहित निम्न तिथियों को जल शक्ति मंडल सुन्नी, तहसील सुन्नी, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश में उपस्थित होने के लिए सूचित किया गया है। उपस्थित न होने के स्थिति में आवेदन रद्द समझा जायेगा।


जिस अभ्यर्थी ने इस कार्यालय में आठवीं व दसवीं कक्षा पास का प्रमाण पत्र श्रेणी/ग्रेड में दिया है उसे संबंधित शिक्षा संस्थान के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक से अपनी श्रेणी/ग्रेड के समतुल्य अंकों की प्रतिशतता (marks in percentage) के सत्यापित प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि इस कार्यालय में शारीरिक/कौशल परीक्षा के दिन प्रस्तुत करनी होगी। 


06 नवंबर 2021

PATWARI BHARTI RESULT: पटवारी भर्ती का फाइनल नतीजा कल , देखें यहां ( DIRECT LINK )




पटवारी भर्ती परीक्षा के नतीजे का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है।वेबसाइट पर सोमवार को पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम अपलोड कर दिया जाएगा। राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। 

 शनिवार को यह परीक्षा परिणाम अपलोड हो जाएगा परंतु ऐसा नहीं हो सका।  इस संबंध में राजस्व विभाग से संपर्क किया, मगर भाई दूज पर महिला कर्मचारियों के अवकाश के कारण यह नहीं हो सका है। 


राजस्व विभाग के सचिव का कहना है कि सोमवार को यह परिणाम अपलोड हो जाएगा। करीब एक हजार से ज्यादा पदों पर पटवारियों की भर्ती की जानी है जिनका प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। इनका रिजल्ट भी तैयार है, मगर अभी उसे अपलोड नहीं किया जा रहा है। इससे पहले पिछले महीने यह रिजल्ट अपलोड होना था।

पटवारी भर्ती का फाइनल नतीजा विभाग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा उम्मीदवार वहां अपना नतीजा चेक कर सकते हैं या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी नतीजा चेक कर सकते हैं।


Army public school Dagshai recruitment of teachers

पशुपालन विभाग में भर्ती हेतु 9 नवंबर से काउंसिलिंग शुरू, पढ़ें जरूरी जानकारी

 

कार्यालय : उप-निदेशक, पशु स्वास्थ्य/प्रजनन, कुल्लू, जिला कुल्लू, हि.प्र. कुल्लू दुुुुुुुुुुुुुुुुआरा बताया गया है कि विज्ञापन दिनांक 28.02.2020 जिसके माध्यम से अलग-अलग वर्ग के 09 पदो को भरने हेतु विज्ञापन दिया गया था, जिसके उपरांत आपने पशुपालन विभाग, कुल्लू, जिला कुल्लू में पशुपालन परिचारक  के पद हेतु आवेदन किया था। 

इस संदर्भ में सूचित किया जाता है कि विभाग द्वारा संयुक्त निदेशक (भेड़ एवं ऊन), हि.प्र., शिमला-5 की अध्यक्षता में काउंसलिंग करने हेतु दिनांक 09.11.2021 की तिथि निर्धारित की गई है। अतः अनुरोध किया जाता है कि जिन प्राथियों के नाम निम्न सूची में दिए गए है, केवल उन्हीं   का ही प्रार्थी अपने समस्त सम्बन्धित  मूल प्रमाणपत्र (original Certificate) लेकर निम्न विचारमानुसार समय से आधा घण्टा पहले कार्यालय, उप-निदेशक, पशु स्वास्थ्य प्रजनन, कुल्लू, जिला कुल्लू में काउंसलिंग ( Caunselling) हेतु पहुंचना सुनिश्चित करें :-

 अन्य पिछड़ा वर्ग
पदों की संख्या : 03
 09.11.2021 प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे  कार्यालय, उप निदेशक, पशु स्वास्थ्य 

 आर्थिक तौर से पिछड़ा वर्ग: 
 पदों की संख्या :  02 
09.11.2021 दोपहर 12:15 बजे से कार्यालय, 1:30 बजे उप निदेशक, पशु स्वास्थ्य  व  प्रजनन, कुल्लू, जिला कुल्लू 

सामान्य वर्ग: 
पदों की संख्या : 04
09.11.2021 दोपहर 2 :30 बजे से सांय 5:00 कार्यालय, उप निदेशक, पशु स्वास्थ्य/ (UR)  बजे प्रजनन, कुल्लू, जिला कुल्लू


05 नवंबर 2021

वन रक्षक भर्ती: लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची, व महत्वपूर्ण जानकारी

 

वन रक्षक लिखित परीक्षा के लिए सूचना सोलन वन वृत्त में वन रक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 07.11.2021 को 3 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी, जिसका विवरण निम्नलिखित है। 


परीक्षा केंद्र का नाम :   आवेदन संख्या
  स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजगढ़ रोड, सोलन 2300001  से 2305950

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बालक) टैंक 2305953 से 2309733 रोड, सोलन। 

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या) माल 2309734 से 2311360 रोड, सोलन 

सभी अभ्यर्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों में 9 बजे प्रातः अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। वन रक्षकों की भर्ती से संबंधित लिखित परीक्षा का समय प्रातः 11 बजे से 12.15 बजे तक निर्धारित किया गया है। 


सभीी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि संबंधित परी

क्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार का इलेक्टोनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल फोन, डिजीटल वॉच, ब्लूटूथ उपकरण इत्यादि नहीं लाएं, क्योंकि इस पर पाबंदी लगाई गई है। यदि अभ्यर्थी के पास किसी तरह का इलेक्टोनिक उपकरण पाया जाता है तो उक्त अभ्यर्थी पर कार्यवाही की जायेगी।

02 नवंबर 2021

HP ELECTION RESULT DECLARED: मंडी लोकसभा सीट से प्रतिभा सिंह ने चुनाव जीता

 

हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट कांग्रेस ने जीत ली है। यहां पार्टी प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने भाजपा कैंडिडेट और कारगिल वॉर के हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह को 8766 वोटों से हराया। प्रतिभा सिंह को कुल 3 लाख 65 हजार 650 और ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह को 3 लाख 56 हजार 884 वोट मिले।

HPBOSE DATESHEET: 18 नवंबर से शुरू होंगी , नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षाएं

 


Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS