17 जनवरी 2023

HEAVY SNOW ALERT : हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की चेतावनी

 मौसम पूर्वानुमान के अनुसार किन्नौर  जिले में होने वाले बारिश की आशंका व बर्फबारी के मद्देनजर सभी नागरिको व पर्यटकों को सूचित किया गया है की वह अधिक ऊंचाई वाले इलाको में ट्रैकिंग न करें एवं अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहे और किसी प्रकार का जोखिम न उठाये 



भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, शिमला द्वारा 19, 20 व 23 से 26 जनवरी को मध्यम से भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। इस चेतावनी के मद्देनजर ऊपरी / पहाड़ी भागो में जाने से परहेज रखे, जिसे आप सुरक्षित रह सके। चेतावनी जारी होते हुए भी लोग ऊपरी / पहाड़ी क्षेत्रो में चले जाते है, जिस से वह स्वयं की जान जोखिम में डाल देते हैं ।


इसी प्रकार सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध है कि वह इस सन्देश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाये ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। 


अतः इस सूचना को मद्देनजर रखते हुए अपने अपने क्षेत्रों में उच्च सतर्कता बनाये रखे तथा किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा/ घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर'


8580819827, 9459457587, 01786-223155,51,52,53, 54 एवं 1077 (Toll Free) पर सूचित करें

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS