24 जुलाई 2022

HP JBT TET QUESTION PAPER EXAM HELD ON 24 JULY 2022

 SECTION - I Psychology


1. निम्नलिखित में से कौन-सी समाजीकरण की एक प्रमुख संस्था है ?


  • (A) कम्प्यूटर
  • (B) राजनीतिक दल
  • (C) आनुवंशिकता
  • (D) परिवार


Which one of the following is the primary agency of socialisation?


  • (A) Computer 
  • ( B) Political Parties
  • (C) Heredity
  • (D) Family



2. 16 वर्ष का एक बच्चा, बुद्धि-लब्धि परीक्षण 2. में 75. (IQ) प्राप्त करता है, उसकी मानसिक आयु होगी।


  • (A) 15 वर्ष
  • (B) 13 वर्ष
  • (C) 12 वर्ष
  • (D) 14 वर्ष


A child of sixteen years scores 75 in I.Q. test, his mental age will be years. 

  • (A) 15 years 
  • (B) 13 years
  • (C) 12 years
  • (D) 14 years


3. प्रतिभाशाली विद्यार्थी का गुण होता है- ॥


  • (A) सामान्य बुद्धि का अधिक प्रयोग करते हैं।
  • (B) विषय-वस्तु को समझने में विश्वास रखते हैं।
  • (C) मौलिक चिन्तन करने की प्रवृत्ति - होती है।
  • (D) उपरोक्त सभी


3. Traits of Gifted students are -

  • (A) Use more common sense.
  • (B) Believe in understanding subject matter.
  • (C) Have tendency of abstract thinking.
  • (D) All of the above



4. पियाजे की कौन-सी अवस्था का संबंध अमूर्त एवं तार्किक चिंतन से है ?

  •  (A) संवेदी - पेशीय अवस्था
  • (B) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था
  • (C) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था
  • (D) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

4 Piaget's which stage is related to abstract and logical thinking?

  • (A) Sensorimotor stage
  • (B) Pre-operational stage
  • (C) Formal-operational stage 
  • (D) Concrete-operational stage



5. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल्यांकन सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन में आता है ?


  • (A) केवल रचनात्मक आकलन
  • (B) केवल योगात्मक आकलन
  • (C) न रचनात्मक आकलन न योगात्मक आकलन
  • (D) दोनों रचनात्मक आकलन तथा योगात्मक आकलन

5. Which of the following evaluation comes in the continuous and comprehensive evaluation?

  • (A) Only Formative Assessment
  • (B) Only Summative Assessment
  • (C) Neither Formativen or Summative Assessment
  •  (D) Both Formative Assessment and Summative Assessment

बाल केन्द्रित शिक्षा का समर्थन निम्नलिखित में से किस विचारक द्वारा किया गया ?


  • (A) एरिक इरिकसन
  • (B) चार्ल्स डार्विन
  • (C) बी०एफ० स्किनर
  • (D) जॉन डिवी


6. Child-centred education was advocated by which of the following thinkers?

  • (A) Eric Erikson
  • (B) Charles Darwin
  • (C) B.F. Skinner
  • (D) John Dewey





7. किंडरगार्टन विधि का प्रतिपादन किसने  किया?

  • (A) फ्रेडरिक फ्रोबेल
  • (B) गार्डनर
  • (C) वॉटसन
  • (D) आलपोर्ट


 7. Who propounded the Kindergarten method?


  • (A) Friedrich Frobel
  • (B) Gardner
  • (C) Watson
  • (D) Allport


8. फ्रायड के अनुसार 'इदम्' ..सिद्धान्त..पर आधारित है


  • A) दुःख 
  • (B)डर 
  • (C) वास्तविकता 
  • (D) सुख 

8. According to Freud, 'Id' is based on ................... principal of 

  • A) Sorrow 
  • (B) Fear 
  • (C) Realistic 
  • (D) Pleasure 


9. बुद्धि व सृजनात्मकता में किस प्रकार का संबंध  पाया जाता है


  • (A) शून्य 
  • (B) ऋणात्मक 
  • (C) धनात्मक 
  • (D) कोई भी  नहीं 



What is the relationship between Intelligence and Creativity ?


  • (A) Zero
  • (B) Negative
  • (C) Positive
  • (D) No


10. जीवन का सबसे कठिन काल माना जाता  है

 

  • (A) शैशवावस्था
  • (B) बाल्यव
  • (C) किशोरावस्था
  • (D) प्रौढ़ाव

10. Which stage is considered most difficult period of life? 

  • (A) Infancy
  • (B) Childhood
  • (C) Adolescence
  • (D) Adulthood


11. 'प्रोग्रेसिव मैट्रिसेस' परीक्षण किस मनोवैज्ञानि ने विकसित किया


  • (A) रेवेन 
  • (B) गिलफोर्ड
  • (C)टोलमेन 
  • (D) टर्म


11. Progressive Matrices' test was developed by 


  • (A) Rav
  • (B) Gillfo
  • (C) Tolm
  • (D) Term



12. सीखने की सामग्री के रूप में निरर्थक शब्दों का प्रयोग किस मनोवैज्ञानिक ने किया है?


  • (A) कार्ल रोजर्स
  • (B) विलियम जेम्स
  • (C) एबिंगहॉस
  • (D) फेस्टिंगर


13. भारत में प्रथम मनोविज्ञान की प्रयोगशाला कब स्थापित हुई ?


  • (A) 1920
  • (B) 1916
  • (C) 1911
  • (D) 1930

13. When was first Psychological lab established in India?


  • (A) 1920
  • (B) 1916
  • (C) 1911
  • (D) 1930


14. जब दो विरोधी प्रेरणाएँ एक समय में उत्पन्न हो जाएँ तथा एक समय में ही उसकी संतुष्टि चाहें, उसे कहेंगे 


  • (A) कुंठा
  • (B) द्वंद्व
  • (C) प्रेरणा
  • (D) दबाव

14. When two opposing motivation arise at the same time and want their satisfaction at the same time, is called 


  • (A) Frustration
  • (B) Conflict
  • (C) Motivation
  • (D) Stress

15. 'मनोसामाजिक विकास का सिद्धान्त किसने दिया ?


  • (A) बंदूरा
  • (B) फ्रायड 
  • (C) एरिक्सन
  • (D) युंग


15. Who gave the theory of  'Psychosocial' development ?


  • (A) Bandura
  • (B) Freud
  • (C) Erikson
  • (D) Jung


16. मूर्त, अमूर्त एवं सामाजिक बुद्धि का समप्रत्यय किसके द्वारा दिया गया ?


  • (A) थॉर्नडाइक
  • (B) स्किनर
  • (C) स्टर्न
  • (D) टर्मन

16. Who gave the concept of Concrete, Abstract and Social Intelligence?


  • (A) Thorndike
  • (B) Skinner
  • (C) Stern
  • (D) Terman

17. कौन सा व्यक्तित्व परीक्षण नहीं है?


  • (A) रोर्शा परीक्षण
  • (B) 16 पी०एफ० प्रश्नावली
  • (C) टी०ए०टी०
  • (D) बिने-साइमन स्केल

17. Which is not a Personality Test ?


  • (A) Rorschach Test
  • (B) 16P.F. Questionnaire
  • (C) T.A.T.
  • (D) Binet-Simon Scale

18. बालक का विकास आनुवंशिकता व की अंतः क्रिया का परिणाम होता है।


  • (A) भौतिक विकस
  • (B) मानसिक विकास
  • (C) नैतिक विकास
  • (D) वातावरण

18. Child Development is a product of interaction between Heredity


  • (A) Physical development
  • (B) Mental development.
  • (C) Moral development
  • (D) Environment


19. 'शिक्षार्थी, अधिगम की प्रक्रियाएं व सीखने की परिस्थितियाँ' मुख्य पहलू हैं

  • (A) दर्शन शास्त्र का
  • (B) मनोविज्ञान का
  • (C) गणित का
  • (D) शिक्षा मनोविज्ञान का

19. 'The learner, the learning processes and the learning situations' are main aspects of


  • (A) Philosophy
  • (B) Psychology.
  • (C) Mathematics
  • (D) Education-Psychology


20. विकास एक....प्रक्रिया है।  


  • (A) सीमित
  • (B) सतत्
  • (C) धनात्मक
  • (D) सामान्य

20. Development is a ............ process.


  • (A) Limited
  • (B) Continuous
  • (C) Positive
  • (D) General

21 प्रयोग...... • के परीक्षण की एक विधि है।


  • (A) परिणाम
  • (B) परिकल्पना
  • (C) विश्लेषण
  • (D) विषय

21. Experiment is a method of testing.................


  • (A) Result
  • (B) Hypothesis
  • (C) Analysis
  • (D) Subject


22. जीन पियाजे का बाल विकास का सिद्धान्त किस विकास पर आधारित है ?


  • (A) सामाजिक विकास
  • (B) संज्ञानात्मक विकास 
  • (C) जैविक विकास
  • (D) उपरोक्त सभी

22. On which development is Jean Piaget's theory of child development based?


  • (A) Social development
  • (B) Cognitive development
  • (C) Biological development
  • (D) All of above

23. एक शिक्षिका अपने शिक्षार्थियों के लिए विभिन्न अधिगम शैलियों को ध्यान में रखते हुए, विभिन्न प्रकार के कार्यों का उपयोग करती है, वह प्रभावित है


  • (A) गार्डनर के बहु-बुद्धि सिद्धान्त से
  • (B) कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धान्त से 
  • (C) वाइगोत्सकी के सामाजिक-सांस्कृतिक सिद्धान्त से 
  •  (D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।

23 A teacher makes use of a variety of tasks to cater to the different learning styles of her learners. She is influenced by -


  • (A) Gardner's Multiple Intelligence theory
  • (B) Kohlberg's Moral Development theory
  • (C) Vygotsky's Socio-Cultural theory
  • (D) None of the above


24. मौके पर घट रहे व्यवहारों को उसी क्रम में लिखना .......... कहलाता है।


  • (A) परावर्तक पत्रिका
  • (B) निरीक्षण
  • (C) विवरणात्मक कथाएँ
  • (D) प्रयोग

24. To write down the behaviours that happen on the spot in that order is called -

  • (A) Reflective Journals
  • (B) Observation
  • (C) Narratives
  • (D) Experiment

25. अधिगम, व्यवहार में परिवर्तन को कहते हैं जो कि अपेक्षाकृत परिवर्तन होते हैं।


  • (A) अस्थायी
  • (B) स्थायी
  • (C) नियंत्रित
  • (D) अनियंत्रित

25. Learning is a modification in a behaviour which is relatively ........

  • (A) Temporary
  • (B) Permanent
  • (C) Controlled
  • (D) Uncontrolled

26. शिक्षा का अति महत्वपूर्ण उद्देश्य है


  • (A) आजीविका
  • (B) पढ़ना एवं लिखना सीखना
  • (C) बौद्धिक विकास
  • (D) सर्वांगीण विकास

26. The most important objective of Education is

  • (A) Livelihood
  • (B) Learning writing and reading
  • (C) Intellectual development
  • (D) All round development

27. उपलब्धि, संबंध, शक्ति ...... प्रकार के अभिप्रेरक हैं।


  • (A) जैवकीय
  • (B) वातावरणीय
  • (C) संवेगात्मक
  • (D) मनोवैज्ञानिक


Achievement, relationship, power are............... kind of motives.

  • (A) Biological
  • (B) Environmental
  • (C) Emotional
  • (D) Psychological


SECTION-II English Direction for Q.No. 31 to 33: Pick up the correctly spelt word.

31. 

  • (A) Discipal
  • (B) Disciple
  • (C) Dicsiple
  • (D) Dicsipel


32. 

  • (A) Perform
  • (B) Proform
  • (C) Prefrom
  • (D) Perfrom


33. 

  • (A) Disciplane
  • (B) Disciplaine
  • (C) Discipline
  • (D) Disiplain

HP JBT  TET QUESTION PAPER HELD ON 24 JULY 2022 DOWNLOAD HERE 



Direction for Q.No. 34 to 35 Choose the correct option of indirect form of speech.


34. She says to me, " I was unwell"


  • (A) She said to me that she was unwell.
  • (B) She tells me that she was unwell.
  • (C) She tells to me that she was unwell.
  • (D) She says to me that she was unwell


35. He said to me, "I have a friend in Shimla".


  • (A) He told me that he had a friend in Shimla.
  • (B) He said to me that I have a friend in Shimla.
  • (C) He told me that I have a friend in Shimla.
  • (D) He said to me that he had a friend in Shimla.


Q 36 to 37: choose correct  synonyms for the words in capital letters.

36. COPE

  • (A) Hold
  • (B) Refuse
  • (C) Manage
  • (D) Yield


37. INNATE

  • (A) Learned
  • (B) Inborn
  • (C) Incidental
  • (D) Acquired


Direction for Q.No. 38 to 39: Identify the appropriate alternative from the given options for filling in the blanks.

38.  We...................... serve our parent

  • (A) Must
  • (B) May
  • (C) Should
  • (D) Ought to


39. I .......go there.

  • (A) May not
  • (B) Can not
  • (C) Should not
  • (D) Dare not

Direction for Q.No. 40 to 42: Identify the appropriate options for filling in the blank


40. Five Rupees............... an excessive price for this pe


  • (A) is 
  • (B) are
  • (C) was
  • (D) were


41. Two and two..................four.

  • (A) is 
  • (B) are
  • (C) make
  • (D) makes 

42. Money make the...............go.


  • (A) horse
  • (B) cow
  • (C) mare
  • (D) man


Direction for Q.No. 43 to 44: Choose the word which is the most opposite in meaning to the word printed in CAPTIALS

43. VIRTUE

  • (A) Vide
  • (B) Character
  • (C) Honesty
  • (D) Integrity


44. HOPE


  • (A) Desire
  • (B) Belief 
  • (C) Concern
  • (D) Despair


Direction for Q.No. 45 to 47: Choose the most suitable modal from the given choices for blank space


45. ...........God bless you with wisdom


  • (A) Should
  • (B) Can
  • (C) May
  • (D) Would


46. ...... you speak for two hours at a stretch? 

  • (A) Can
  • (B) Could
  • (C) Should
  • (D) Would


47. We................ obey the Constitution.


  • (A) would
  • (B) should
  • (C) must
  • (D) could


Direction for Q.No. 48 to 49: Identify the appropriate alternative from the given options for filling in the blanks.


48. Where there is a will, there.... a way.


  • (A) was
  • (B) is
  • (C) could
  • (D) should


49. God helps those who.  ...themselves.


  • (A) do
  • (B) create
  • (C) help
  • (D) try



Direction for Q.No. 50 to 51: Choose the correct form of voice.


50. He reads a book.


  • (A) A book is read by him.
  • (B) A book was read by him.
  • (C) A book was read by me.
  • (D) A book is read by me.


51. I will invite him to tea.

  • (A) He will invited to tea by me.
  • (B) He will be invited to tea by me.
  • (C) He will be invited to tea by him.
  • (D) He will invited to tea by him.


Direction for Q.No. 52 to 53: Fill in the blanks with appropriate conjunction for the given questions.


52. Run fast.................. you should miss the train.


  • (A) before
  • (B) as-then
  • (C) lest
  • (D) in order that


53. You are................. a writer..... a teacher.


  • (A) both, also
  • (B) both, and
  • (C) but, not only
  • (D) None of the above



69. शिव का विशेषण क्या है?

  • (A) शिवेश
  • (B) शंकर
  • (C) शैव
  • (D) शैल


70. रिक्तस्थान की पूर्ति करें  : सत्य और अहिंसा का...........   

  • (A) भीषण
  • (B) विकट
  • (C) देशज
  • (D) निकट


71. 'गंगा गए गंगादास, जमुना गए जमुनादास' का अर्थ है

  • (A) अपने अपने घर जाना
  • (B) अपना-अपना काम करना
  • (C) किसी की नहीं सुनना
  • (D) जिसका कोई दृढ़ सिद्धान्त नहीं होता

72. लिंग की दृष्टि से 'दही' क्या है?


  • (A) स्त्रीलिंग
  • (B) पुल्लिंग
  • (C) नपुंसक लिंग
  • (D) उभयलिंग

73. इनमें से कौन भक्तिकाल का कवि नहीं है ?

  • (A) अमीर खुसरो
  • (B) नंददास
  • (C) रसखान
  • (D) नाभादास

74. "लालटेन " शब्द है

  • (A) तत्सम
  • (B) तद्भव
  • (C) देशज
  • (D) विदेशज


75. 'रात-दिन' शब्द में समास बताने के लिए उचित विकल्प का चयन करें


  • (A) द्वन्द्व
  • (B) द्विगु
  • (C) कर्मधारय
  • (D) अव्ययीभाव


76. 'आलस्य' शब्द का विशेषण क्या है?


  • (A) आलस
  • (B) अलस
  • (C) आलसी
  • (D) आलसीपन


77. चुनाव क्षेत्रों का समय-समय पर ...किया जाता है।

  • (A) परीक्षण
  • (B) परिगणन
  • (C) परिसीमन
  • (D) परिमापन 

78. 'के लिए' किस कारक का चिह्न है?


  • (A) कर्म
  • (B) सम्प्रदान
  • (C) संबंध
  • (D) अपादान

79. 'क्ष' ध्वनि किसके अन्तर्गत आती है ?


  • (A) मूल स्वर
  • (B) घोष वर्ण
  • (C) संयुक्त वर्ण 
  • (D) तालव्य

80. 'बेइंसाफी' में प्रयुक्त उपसर्ग है

  • (A) बें
  • (B) इन
  • (C) बे
  • (D) बेइन

81. इनमें कौन-सा स्वर सन्धि का उदाहरण है ?

  • (A) संयोग
  • (B) मनोहर
  • (C) नमस्कार
  • (D) पवन


82. उचित विकल्प चुनिए- "अंगूठा दिखाना" 

  • (A) देने से इन्कार करना
  • (B) अपमान करना
  • (C) हँसी उड़ाना
  • (D) धोखा देना


83. निम्नलिखित में से किसे 'रसराज' कहा जाता है?

  • (A) श्रृंगार
  • (B) वीर
  • (C) शांत
  • (D) वीभत्स

84. हिन्दी की विशिष्ट बोली 'ब्रजभाषा' किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है ?


  • (A) राजभाषा
  • (B) तकनीकी भाषा
  • (C) राष्ट्रभाषा
  • (D) काव्यभाषा



SECTION-IV Mathematics


91. चार अंकों की सबसे छोटी संख्या जो पूर्ण वर्ग 91.


हो, है


(A) 1024


(B) 9801


(C) 1000


(D) 9861


The least four digit number which is a perfect square is -


(A) 1024


(B) 9801


(C) 1000


(D) 9861


92. संख्या 63606 में 6 के स्थानीय मानों का 92. Sum of the place values of 6 in the


योग है


number 63606 is


(A) 60606


hpexam 60606


(B) 6606


(B) 6606


(C) 6066


(C) 6066


(D) 18


(D) 18


-3 से छोटी पर -8 से बड़ी पूर्णांकों की


93. The number of integers less than


संख्या है


-3 but greater than -8 is


(A) 2


(A) 2


(B) 3


(B) 3


(C) 4


494. 2-2+y-2xy का एक गुणनखण्ड है


94. One of the factors


of


-22+y2-2xy is


(A) x-y+z


(A) x-y+z


(B) x+y-z


(B) x+y-z


(C) x+y+z


(C) x+y+z


(D) y+z-x


(D) y+z-x


95.


दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 28 तथा 95. HCF of two numbers is 28 and


उनका लघुत्तम समापवर्त्य 336 है। यदि एक संख्या 112 हो, तो दूसरी संख्या है


their LCM is 336. If one number is 112, then the other number is


(A) 56


(A) 56


(B) 70


(B) 70


(C) 84


(C) 84


(D) 98


(D) 98


96. 0.0016 का वर्गमूल है


96. The square root of 0.0016 is


(A) 0.04


(A) 0.04


(B) 0.004


(B) 0.004


(C) 0.4


(C) 0.4


(D) 0.16

97. 25 विद्यार्थियों में से 72% गणित में रुचि रखते हैं। कितने विद्यार्थी गणित में रुचि नहीं रखते हैं?


(A) 8


(B) 7


(C) 12


(D) 9


97. 72% of 25 students are good in mathematics. How many are not good in mathematics?


(A) 8


(B) 7


(C) 12


(D) 9


98. Find the equivalent fraction of with denominator 7. 15 35


98. 15 35 at get a fum and fry for


हर 7 हो।


(A)를


217 (A)를


5/7 (B) 흑


(B) 57


MIN


(C) MIN


7


(D) WI7


99. 1-tan245° 1+tan245° का मान है


(A) //

(B) 1

(C) 0

(D) -1



99. The value of 1-tan245° 1+tan 45° is

 (A) //

(B) 1

(C) 0

(D) -1




125. किस विटामिन की कमी से रिकेटस हो जाता | है?

  • (A) विटामिन A
  • (B) विटामिन B 
  • (C) विटामिन C
  • (D) विटामिन D

125. Deficiency of which vitamin causes Rickets?

  • (A) Vitamin A
  • (B) Vitamin B
  • (C) Vitamin C
  • (D) Vitamin D

126. इनमें से किस की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती है?


  • (A) प्रधान मंत्री
  • (B) मुख्य चुनाव आयुक्त 
  • (C) उप-राष्ट्रपति
  • (D) राज्यपाल


127. चम्बा राज्य का संस्थापक राजा कौन था ?


  • (A) चम्पेश्वर सिंह
  • (B) मेरू वर्मन
  • (C) साहिल वर्मन
  • (D) सातवाहन


128. हिमाचल प्रदेश का झांझर नृत्य किस जिले से सम्बन्धित है ?


  • (A) काँगड़ा
  • (B) चम्बा
  • (C) शिमला
  • (D) सिरमौर


126. Which of the following is not appointed by the President of India?


  • (A) Prime Minister
  • (B) Chief Election Commissioner
  • (C) Vice President
  • (D) Governor


127. Who was founder King of Chamba State ?


  • (A) Champeshwar Singh
  • (B) Meru Verman
  • (C) Sahil Verman
  • (D) Saatvahan


128. Jhanjhar dance is from which district of Himachal Pradesh?"


  • (A) Kangra
  • (B) Chamba
  • (C) Shimla
  • (D) Sirmaur


(D) 0.16


(D) 6


(D) 6


129. दूध में पाई जाने वाली चीनी क्या है?


  • (A) सुक्रोस
  • (B) फ्रक्टोस
  • (C) ग्लूकोस
  • (D) लैक्टोस

129. What is the name of Sugar found in milk?

  • (A) Sucrose
  • (B) Fructose
  • (C) Glucose
  • (D) Lactose



130. How many total number of bones are there in Human body?


  • (A) 206
  • (B) 205
  • (C) 208
  • (D) 204


130. मानव शरीर में अस्थियों की कुल संख्या कितनी  है?

  • (A) 206
  • (B) 205
  • (C) 208
  • (D) 204


131. When is World Science Day celebrated?

  • (A) 28th February
  • (B) 10th February
  • (C) 10th November
  • (D) 8th March

 131. विश्व विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 28 फरवरी
  • (B) 10 फरवरी
  • (C) 10 नवम्बर
  • (D) 8 मार्च


132. आर्द्रता को मापने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा यंत्र है?


  • (A) बैरोमीटर
  • (B) हाइग्रोमीटर
  • (C) थर्मामीटर
  • (D) हाइड्रोमीटर



132. Which instrument measures Humidity ?


  • (A) Barometer
  • (B) Hygrometer
  • (C) Thermometer.
  • (D) Hydrometer



133. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?

  • (A) 9 जून
  • (B) 11 जुलाई
  • (C) 10 अगस्त 
  • (D) 9 मई


134. भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्त्तव्यों का उल्लेख है


  • (A) संविधान के भाग IV में
  • (B) संविधान के भाग IVA में
  • (C) संविधान के भाग III में
  • (D) संविधान के भाग V में


135. काँगड़ा का प्राचीन नाम था


  • (A) नगरकोट
  • (B) त्रिगर्त
  • (C) पालमपुर
  • (D) बुशहर


133. World population day is celebrated on ? 

  • (A) 9th June
  • (B) 11th July
  • (C) 10th August
  • (D) 9th May


134. Fundamental Duties of Indian citizens are mentioned in


  • (A) Part IV of Constitution
  • (B) Part IV-A of Constitution
  • (C) Part III of Constitution
  • (D) Part V of Constitution


135. Ancient name of Kangra was


  • (A) Nagarkot
  • (B) Trigart
  • (C) Palampur
  • (D) Bushahr



136. Who is the Author of Vande Mataram ?

136. वन्दे मातरम् का लेखक कौन है?

  • (A) महात्मा गांधी
  • (B) बंकिम चन्द्र चटर्जी 
  • (C) रबीन्द्रनाथ टैगोर
  • (D) शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय 


  • (A) Mahatma Gandhi
  • (B) Bankim Chandra Chatterjee
  • (C) Rabindranath Tagore
  • (D) Sharat Chandra Chattopadhyay

137. राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्रि कॉलेज (RIMC) किस राज्य में स्थित है?


  • (A) केरल
  • (B) उत्तराखण्ड
  • (C) हिमाचल प्रदेश
  • (D) महाराष्ट्र


138. असहयोग आंदोलन किसने शुरू किया ?


  • (A) महात्मा गांधी
  • (B) जवाहर लाल नेहरू
  • (C) बाल गंगाधर तिलक
  • (D) सुभाष चन्द्र बोस


139. निम्न में से हिमाचल प्रदेश का सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन-सा है ?


  • (A) ऊना
  • (B) चम्बा
  • (C) बिलासपुर
  • (D) हमीरपुर


140. चमेरा जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है? 

  • (A) सतलुज
  • (B) यमुना
  • (C) व्यास
  • (D) रावी


137 Rashtriya Indian Military College (RIMC) is in which State ?


  • (A) Kerala
  • (B) Uttarakhand
  • (C) Himachal Pradesh :
  • (D) Maharashtra


138. Who started Non-cooperation movement?

  • (A) Mahatma Gandhi
  • (B) Jawahar Lal Nehru
  • (C) Bal Gangadhar Tilak
  • (D) Subhash Chandra Bose


139. Among the following which is the most densely populated district of Himachal Pradesh?


  • (A) Una
  • (B) Chamba
  • (C) Bilaspur
  • (D) Hamirpur


140. Chamera Hydroelectric Project is situated on which River?


  • (A) Satluj
  • (B) Yamuna
  • (C) Beas
  • (D) Ravi





Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS