05 अक्तूबर 2021

हिमाचल चुनाव आयोग ने इन भर्तियों पर लगाई रोक

 


हिमाचल चुनाव विभाग ने प्रदेश में आचार संहिता के चलते पटवारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि नियुक्तियों के जो भी मामले हैं वो उप चुनाव निपटने के बाद ही होंगे। यानि नवंबर में ही अब पटवारियों की भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। 


पटवारियों भी भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने के साथ चुनाव विभाग ने करुणामूलक आधार पर लगने वाली नौकरियों के मामले भी रोक लगा दी है। विभाग का मानना है कि यह सभी नई नियुक्तियां हैं, लिहाजा इन्हें चुनाव के बाद ही भरे जाने को कहा गया है। 


राजस्व विभाग ने चुनाव आयोग से प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी की तर्ज पर पटवारियों की भर्ती करने को मंजूरी मांगी थी, क्योंकि यह प्रक्रिया आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले की चल रही थी लिहाजा राजस्व विभाग चाहता था कि पटवारियों को नियुक्तियां दे दी जाएं। इनका रिजल्ट घोषित हो चुका है और प्रशिक्षण भी पूरा हो गया है। ऐसे में यहां खाली पड़ी तहसीलों में नई नियुक्तियां करने की तैयारी थी चुनाव विभाग ने आचार संहिता के चलते दोनों भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS