23 मई 2021

HPTET पात्रता परीक्षा 4 जुलाई से, आनलाइन आवेदन आज से

 


हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से चार जुलाई से संचालित की जाने वाले आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 24 मई से शुरू होगी।

 टेट के आठ विषयों जेबीटी, टीजीटी आर्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, शास्त्री पंजाबी व उर्दू का होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून होगी। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष  ने कहा कि अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में स्वयं ऑनलाइन प्रॉस्पेक्टस में दर्शाए गए निर्देशानुसार शुद्धि कर सकता है।

 19 से 21 जून तक ऑनलाइन शुद्धि होगी। अगर किसी अभ्यर्थी को कैटेगरी व सब कैटेगरी में शुद्धि करवानी हो तो वह बोर्ड कार्यालय में आकर ऑफलाइन आवेदन करवा सकता है। परीक्षा के चार दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर दिए जाएंगे। 

फीस: सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के. लिए 800 रुपये आवेदन शुल्क होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए फीस 500 रुपये होगी। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन में पेमेंट गेटवे लिंक पर क्लिक करने के बाद डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क जमा करवाना होगा।

टेट की डेटशीट:   जेबीटी का टेट चार जुलाई को सुबह 10 से 12.30 बजे तक होगा। शास्त्री विषय में अध्यापक पात्रता परीक्षा दोपहर 2.00 से 4.30 तक होगी। टीजीटी नॉन मेडिकल 10 जुलाई सुबह 10 से 12.30 व भाषा अध्यापक का दोपहर बाद 2.00 से 4.30 तक होगी। टीजीटी आर्ट्स 11 जुलाई को सुबह 10.00 से 12.30 व टीजीटी मेडिकल 2.00 से 4.30 तक, पंजाबी विषय में 18 जुलाई को सुबह 10.00 से 12.30 तक तथा उर्दू विषय में अध्यापक पात्रता परीक्षा दोपहर बाद 2.00 से 4.30 बजे तक होगी। 

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS